पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर अब्दुल रज़्ज़ाक़ ने ऐश्वर्या राय से मांगी माफ़ी लेकिन क्यों?

पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर अब्दुल रज़्ज़ाक़

इमेज स्रोत, X@Alishaimran111

इमेज कैप्शन, माफी मांगते हुए पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर अब्दुल रज़्ज़ाक़

पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर अब्दुल रज़्ज़ाक़ ने अपनी आपत्तिजनक टिप्पणी के कारण चौतरफ़ा घिर जाने पर बॉलीवुड की जानी-मानी अभिनेत्री ऐश्वर्या से माफ़ी मांग ली है.

अब्दुल रज़्ज़ाक मंगलवार को आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड में पाकिस्तानी टीम के ख़राब प्रदर्शन पर बात कर रहे थे और इसी दौरान उन्होंने ऐश्वर्या राय का नाम लेते हुए टिप्पणी की थी.

रज़्ज़ाक एक पैनल में आईसीसी टी-20 वर्ल्ड कप 2024 पर बात कर रहे थे और इसी दौरान उन्होंने भारत में आयोजित आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप में पाकिस्तान के प्रदर्शन का ज़िक्र करते हुए ऐश्वर्या राय का नाम घसीट लिया था.

अब्दुल रज़्ज़ाक ने ऐश्वर्या राय पर आपत्तिजनक टिप्पणी करते हुए कहा था, ''देखिए मैं बात करता हूँ आपकी नीयत की. मुझे पता था कि मेरा कप्तान जो यूनिस ख़ान है, उसकी नीयत बड़ी अच्छी है. अगर मेरे कप्तान की नीयत अच्छी होती है तो अल्लाह का शुक्र है कि मैंने भी डिलीवर किया."

"यहाँ बड़ी बातें चल रही हैं, पाकिस्तान की और खिलाड़ियों की. ये बात है ही नहीं कि खिलाड़ियों को डिवेलप किया जाए और उन्हें बेहतर बनाया जाए. अगर आपकी सोच ये है कि मैं ऐश्वर्या राय से शादी करूं और वहाँ से सदाचारी बच्चा पैदा हो जाए तो ये कभी नहीं हो सकता.''

अब्दुल रज़्ज़ाक जब ऐसा कह रहे थे तो उनके साथ पाकिस्तान के पूर्व तेज़ गेंदबाज़ उमर गुल और पाकिस्तान क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान शाहिद अफ़रीदी भी मौजूद थे.

जब रज़्ज़ाक ने ऐश्वर्या राय पर टिप्पणी की तो दोनों पूर्व क्रिकेटर ताली मारते हुए हँस रहे थे.

आपत्तिजनक टिप्पणी करते हुए अब्दुल रज़्ज़ाक़

इमेज स्रोत, UGC

इमेज कैप्शन, आपत्तिजनक टिप्पणी करते हुए अब्दुल रज़्ज़ाक़

माफी मांगते हुए क्या कहा?

अब्दुल रज़्ज़ाक अपनी टिप्पणी के कारण निशाने पर आए तो उन्होंने मंगलवार देर शाम एक वीडियो जारी कर माफ़ी मांगी.

माफ़ी मांगते हुए अब्दुल रज़्ज़ाक ने कहा, ''जी मैं हूँ अब्दुल रज़्ज़ाक. कल प्रेस कॉन्फ़्रेंस में क्रिकेट की बात हो रही थी, कोचिंग की बात हो रही थी और हम नीयत की बात कर रहे थे. इसी दौरान मेरी ज़ुबान फिसल गई है और ग़लती से ऐश्वर्या जी का नाम निकल गया."

"मुझे मिसाल कुछ और देनी थी लेकिन ज़ुबान फिसल गई. मैं उनसे इसके लिए सॉरी कहता हूँ. मेरा ऐसा इरादा बिल्कुल नहीं था. मैं उनसे माफ़ी मांगता हूँ.''

छोड़िए X पोस्ट, 1
X सामग्री की इजाज़त?

इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.

पोस्ट X समाप्त, 1

ऐश्वर्या राय

इमेज स्रोत, Getty Images

छोड़कर पॉडकास्ट आगे बढ़ें
कहानी ज़िंदगी की

मशहूर हस्तियों की कहानी पूरी तसल्ली और इत्मीनान से इरफ़ान के साथ.

एपिसोड

समाप्त

शाहिद अफ़रीदी भी ऐश्वर्या पर विवादित टिप्पणी के दौरान ताली बजाने और हँसने के कारण घिर गए.

बाद में अफ़रीदी ने पाकिस्तान के समा टीवी पर स्पष्टीकरण देते हुए कहा कि उन्होंने बिल्कुल ध्यान नहीं दिया था कि रज़्ज़ाक़ ने क्या कहा है और जब वह घर आए तब उस वीडियो क्लिप को देखा.

अफ़रीदी ने कहा, ''वीडियो क्लिप देखने के बाद मुझे बहुत शर्मिंदगी हुई. मैंने रज़्ज़ाक़ से कहा है कि वह इसे लेकर माफ़ी मांगे. यह बिल्कुल भद्दा मज़ाक था और इस तरह का मज़ाक नहीं होना चाहिए."

पाकिस्तान के कई पूर्व क्रिकेटरों ने अब्दुल रज़्ज़ाक़ को उनकी टिप्पणी के लिए आड़े हाथों लिया.

पाकिस्तानी क्रिकेट टीम में टॉप-ऑर्डर के बल्लेबाज़ रहे मोहम्मद यूसुफ़ ने कहा कि वह रज़्ज़ाक़ की टिप्पणी से दुखी हैं.

उन्होंने कहा, ''मैं उम्मीद करता हूँ कि रज़्ज़ाक़ ने जो कुछ भी कहा है, उसके लिए उन्हें शर्मिंदगी होगी और माफ़ी मांगेंगे.''

पाकिस्तान के तेज़ गेंदबाज़ रहे शोएब अख़्तर ने भी रज़्ज़ाक़ की निंदा की है.

शोएब अख़्तर ने कहा, ''किसी भी महिला का इस तरह से अनादर नहीं होना चाहिए. जो प्लेयर रज़्ज़ाक़ के बगल में बैठे थे, उन्हें आपत्ति जतानी चाहिए थी न कि हँसते हुए ताली बजानी चाहिए थी.''

पाकिस्तान के तेज़ गेंदबाज़ रहे शोएब अख्तर

इमेज स्रोत, BBC

पहले भी कर चुके हैं आपत्तिजनक टिप्पणी

यह कोई पहली बार नहीं है जब रज़्ज़ाक ने किसी महिला पर इस तरह की आपत्तिजनक टिप्पणी की है.

इससे पहले सितंबर 2021 में पाकिस्तान इलेक्ट्रॉनिक मीडिया रेगुलेटरी अथॉरिटी ने नीओ न्यूज़ चैनल पर दो लाख रुपए का जुर्माना लगाया था क्योंकि उस चैनल पर पाकिस्तानी महिला क्रिकेटर निदा डार पर रज़्ज़ाक की एक विवादित टिप्पणी प्रसारित की गई थी.

निदा डार पर रज़्ज़ाक़ ने टिप्पणी करते हुए कहा था कि वह महिला से ज़्यादा पुरुष की तरह दिखती है.

निदा डार सामने बैठी थीं और रज़्ज़ाक कह रहे थे, ''इन्हें लगता है कि जो काम मर्द कर सकते हैं, वो ये भी कर सकती हैं और बराबरी करना चाहती है. ऐसे में इनके भीतर की औरतों वाली फीलिंग नहीं बची है. इनसे हाथ मिलाकर देख लीजिए, कहीं से भी औरत वाला हाथ नहीं लगता है.''

इस पर निदा डार कहती हैं, ''हम लोग का ऐसा प्रोफ़ेशन है कि जिम करना होता है क्योंकि ख़ुद को फिट रखना ज़रूरी है.''

सोशल मीडिया पर यह वीडिया क्लिप काफ़ी वायरल हुआ था.

छोड़िए X पोस्ट, 2
X सामग्री की इजाज़त?

इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.

पोस्ट X समाप्त, 2

शिवसेना(उद्धव ठाकरे गुट) की नेता और राज्यसभा सांसद प्रियंका चतुर्वेदी ने ऐश्वर्या राय पर आपत्तिजनक टिप्पणी करने वाले पाकिस्तानी क्रिकेटर और उनका साथ देने वाले क्रिकेटरों की आलोचना की है.

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर उन्होंने लिखा, "ख़ुद को पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर बताने वाले कुछ लोगों ने ऐश्वर्या राय के बारे में भद्दी टिप्पणियां कीं. ये सभी जो इन टिप्पणियों पर हँस रहे थे और ताली बजा रहे थे, उन्होंने ऐसा कर अपनी ख़राब परवरिश को सबके सामने रखने का काम किया है. उनकी भद्दी टिप्पणियों के बावजूद ऐश्वर्या राय का कद बरकरार है.”

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)