ऐश्वर्या राय से पनामा पेपर्स लीक मामले में ED ने क्या सवाल किए? - प्रेस रिव्यू

इमेज स्रोत, Getty Images
पनामा पेपर लीक मामले में सोमवार को ऐश्वर्या राय बच्चन से प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने 5 घंटे से अधिक समय तक पूछताछ की. ऐश्वर्या से उनकी तथाकथित कंपनियों और बैंक अकाउंट्स के बारे में सवाल हुए.
'दैनिक भास्कर' सूत्रों के हवाले से लिखता है कि ED ने ऐश्वर्या से पूछा कि उन्होंने '50 हज़ार डॉलर में ख़रीदी कंपनी महज़ 1500 डॉलर में क्यों बेच दी? अमिताभ बच्चन की बहू बनने के बाद कंपनियों को बंद क्यों कर दिया गया?'
ED ने सोमवार को उनसे दिल्ली के लोकनायक भवन में पूछताछ की. ED के अधिकारी ऐश्वर्या के लिए सवालों की लिस्ट पहले ही तैयार कर चुके थे.
वो शाम 7:30 बजे ED ऑफिस से रवाना हुईं. उन्होंने ED के सामने केस से जुड़े कुछ दस्तावेज़ भी जमा किए हैं.
साल 2016 में ब्रिटेन में पनामा की लॉ फ़र्म के 1.15 करोड़ टैक्स दस्तावेज़ लीक हुए थे. इसमें दुनियाभर के बड़े नेताओं, कारोबारियों और बड़ी हस्तियों के नाम सामने आए थे. इन लोगों पर टैक्स की हेराफेरी का आरोप है जिसको लेकर टैक्स अथॉरिटी जांच में जुटी है.

इमेज स्रोत, Getty Images
भारत की बात करें तो क़रीब 500 लोगों के नाम सामने आए थे. इसमें बच्चन परिवार का नाम भी शामिल है.
अख़बार एक रिपोर्ट के आधार पर लिखता है कि अमिताभ बच्चन को 4 कंपनियों का डायरेक्टर बनाया गया था. इनमें से तीन बहामा में थीं जबकि एक वर्जिन आइलैंड्स में. इन्हें 1993 में बनाया गया था. इन कंपनियों की कैपिटल 5 हज़ार से 50 हज़ार डॉलर के बीच थी, लेकिन ये कंपनियां उन जहाज़ों का कारोबार कर रही थीं, जिनकी क़ीमत करोड़ों में थी.
ऐश्वर्या को पहले एक कंपनी का डायरेक्टर बनाया गया था. बाद में उन्हें कंपनी का शेयर होल्डर घोषित कर दिया गया. कंपनी का नाम अमिक पार्टनर्स प्राइवेट लिमिटेड था. इसका हेडक्वार्टर वर्जिन आइलैंड्स में था.
ऐश्वर्या के अलावा उनके माता-पिता और भाई भी कंपनी में उनके पार्टनर थे. यह कंपनी 2005 में बनाई गई थी. तीन साल बाद यानी 2008 में कंपनी बंद हो गई थी.
बेअदबी मामले के बिल को राष्ट्रपति की अनुमति के लिए पंजाब का पत्र

इमेज स्रोत, Getty Images
पंजाब के उप-मुख्यमंत्री सुखजिंदर सिंह रंधावा ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह को पत्र लिखकर उन दो विधेयकों पर राष्ट्रपति की सहमति लेने के लिए कहा है जिसमें बेअदबी मामले के दोषी को आजीवन कारावास देने का प्रावधान है.
'द इंडियन एक्सप्रेस' अख़बार के मुताबिक़, पंजाब की विधानसभा ने साल 2018 में इन विधेयकों को पारित किया था.
पत्र में रंधावा ने लिखा है कि 'पवित्र ग्रंथ की बेअदबी पंजाब में एक अहम मुद्दा बन चुका है' और 'भारतीय दंड संहिता-1860 के मौजूदा प्रावधान की धारा 295 और 295-ए के तहत तीन साल तक की सज़ा हो सकती है जो कि इस स्थिति से निपटने के लिए नाकाफ़ी है.'
उन्होंने लिखा है कि पंजाब विधानसभा ने साल 2018 में इसी में संशोधन पास किया था जिसके तहत श्री गुरु ग्रंथ साहिब, श्रीमद् भागवत गीता, पवित्र क़ुरान और बाइबल को अगर कोई नुक़सान पहुंचाता है तो उसे आजीवन कारावास की सज़ा दी जा सकती है.
भारत की सीमा पर S-400 मिसाइल तैनात की गई

इमेज स्रोत, Getty Images
'दैनिक जागरण' अख़बार लिखता है कि भारतीय वायु सेना ने पंजाब सेक्टर में पहले S-400 एयर डिफ़ेंस मिसाइल सिस्टम को तैनात कर दिया है.
अख़बार लिखता है कि सरकारी सूत्रों ने समाचार एजेंसी एएनआई को बताया है कि पंजाब सेक्टर में पहली खेप की तैनाती की जा रही है. यह पाकिस्तान और चीन दोनों के हवाई हमलों से देश को बचाने में सक्षम है.
इस महीने की शुरुआत में ही रूस में निर्मित ताक़तवर एयर डिफ़ेंस सिस्टम S-400 की सप्लाई भारत में शुरू हो गई थी.
रूसी राष्ट्रपति पुतिन के हाल में हुए भारत दौरे के दौरान इसकी सप्लाई जल्द करने का भरोसा दिया गया था. अगले साल इसकी दूसरी खेप भी मिलने की संभावना है.
इस तरह की कुल 5 यूनिट भारत को मिलनी है. चीन और पाकिस्तान के ख़तरे को देखते हुए भारत को S-400 की बहुत ज़रूरत थी. हालांकि अमेरिका इस सौदे का शुरुआत से विरोध कर रहा है.
रोहिणी कोर्ट ब्लास्ट मामले का अभियुक्त वैज्ञानिक ख़तरे से बाहर

इमेज स्रोत, Twitter
दिल्ली में रोहिणी कोर्ट ब्लास्ट मामले के अभियुक्त वैज्ञानिक भारत भूषण कटारिया आसानी से पुलिस की गिरफ़्त में नहीं आ पाए थे.
'अमर उजाला' अख़बार के मुताबिक़, पुलिस ने क़रीब एक हज़ार घंटे की सीसीटीवी फ़ुटेज खंगाली. इसके बाद पुलिस उन तक पहुंची.
वहीं दूसरी ओर डीआरडीओ के वैज्ञानिक सोमवार शाम तक अस्पताल में भर्ती थे. तबीयत ख़तरे से बाहर बताई जा रही है. हालांकि अभियुक्त एम्स के डॉक्टरों की निगरानी में हैं. ब्लास्ट के अभियुक्त के ख़ुदकुशी करने की कोशिश के बाद दिल्ली पुलिस की जांच रुक गई है.
अभियुक्त भारत भूषण ने गिरफ़्तारी की शाम शनिवार को ही हैंडवॉश पीकर ख़ुदकुशी करने की कोशिश की थी.
स्पेशल सेल के पुलिस अधिकारियों के अनुसार रोहिणी कोर्ट ब्लास्ट को सुलझाने के लिए क़रीब एक हज़ार घंटे की सीसीटीवी फ़ुटेज खंगाली गई. सीसीटीवी फ़ुटेज में अभियुक्त क़रीब 10 जगह क़ैद हुआ है.
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)














