वर्ल्ड कप: भारतीय गेंदबाज़ी पर क्यों भिड़े वसीम अकरम और पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर हसन रज़ा

वसीम अकरम, हसन रज़ा

इमेज स्रोत, Getty Images

भारतीय गेंदबाज़ों पर सवाल उठाने वाले पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर हसन रज़ा पर ख़ुद उनके ही कप्तान रह चुके वसीम अकरम ने तीखी प्रतिक्रिया दी है.

वसीम अकरम ने उनसे कहा है कि, "आप क्यों दुनिया के सामने हमारा अपमान कर रहे हैं."

वसीम ने साथ ही यह भी कहा कि "भारतीय गेंदबाज़ अच्छा कर रहे हैं तो उनकी तारीफ़ होनी चाहिए."

दरअसल हसन रज़ा का एक बयान सोशल मीडिया पर वायरल है जिसमें वो वर्ल्ड कप के दौरान भारतीय गेंदबाज़ों के शानदार प्रदर्शन पर सवाल उठा रहे हैं.

अकरम ने कहा है उन्हें (हसन रज़ा को) पाकिस्तान को दुनिया के आगे शर्मिंदा नहीं कराना चाहिए. हसन रज़ा ने 1996 से 2005 के बीच पाकिस्तान के लिए सात टेस्ट और 16 वनडे खेले हैं. उन्होंने टेस्ट में डेब्यू वसीम अकरम की कप्तानी में ही की थी.

वायरल बयान

हसन रज़ा की फ़ाइल फ़ोटो

इमेज स्रोत, Getty Images

इमेज कैप्शन, हसन रज़ा की फ़ाइल फ़ोटो

हसन रज़ा का जो बयान वायरल है, वो उन्होंने वर्ल्ड कप के दौरान श्रीलंका पर भारत की दमदार जीत के बाद एक टीवी चैनल पर बातचीत के दौरान दिया.

उस मैच में भारत ने श्रीलंका को सिर्फ़ 55 रन पर आउट कर दिया था और 302 रन से जीत दर्ज की थी.

हसन रज़ा ने कहा, "हम देख रहे हैं शमी जैसे बॉलर या सिराज जैसे बॉलर, ऐसा लग रहा है कि एक टाइम पर हम एलन डोनाल्ड को खेलते थे, मखाया एनटिनी को खेलते थे, वो बॉलिंग करते थे साउथ अफ़्रीका में."

"जब हम जाते थे तो वहां पर गेंद में एक तरफ़ शाइन (चमक) होती थी तो दूसरी तरफ़ विदाउट शाइन (बिना चमक) होती थी. बॉल रिवर्स होता था, सीम स्विंग होता था."

छोड़िए X पोस्ट, 1
X सामग्री की इजाज़त?

इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.

पोस्ट X समाप्त, 1

हसन रज़ा के आरोप

हसन रज़ा ने मोहम्मद शमी के प्रदर्शन का ज़िक्र करते हुए दावा किया कि "शायद भारतीय टीम को बाकी टीमों से अलग गेंद मिल रही है."

उन्होंने आईसीसी और बीसीसीआई को कठघरे में खड़ा करने की कोशिश की और गेंद की जांच कराने की मांग की.

उन्होंने कहा, "यहां मुझे लग रहा है कि शायद बॉल भी चेंज हो जाता है सेकेंड इनिंग में. जिस तरह की बॉल आईसीसी दे रहा है या बीसीसीआई दे रहा है. कहीं न कहीं मुझे लग रहा है कि ये बॉल भी चेक करानी चाहिए."

शमी ने श्रीलंका के ख़िलाफ़ 18 रन देकर पांच विकेट लिए थे और 'प्लेयर ऑफ़ द मैच' चुने गए थे.

वसीम अकरम क्या बोले?

हसन रज़ा के बयान पर तीखी प्रतिक्रियाएं सामने आई हैं.

पाकिस्तान के पूर्व कप्तान वसीम अकरम ने सबसे कड़ी प्रतिक्रिया दी है. अकरम का बयान भी सोशल मीडिया पर वायरल है.

वसीम अकरम ने एक चैनल से बातचीत के दौरान कहा, "मैं बीते कुछ दिन से इस बारे में पढ़ रहा हूं."

उन्होंने पंजाबी में कहा, "अपनी बेइज्जती तो करानी ही है, हमारी मत कराओ सारी दुनिया में."

वसीम अकरम, हसन रज़ा

इमेज स्रोत, Getty Images

वसीम ने बताया- "मैच में गेंदें कैसे चुनी जाती हैं"

किसी मैच के दौरान बॉल चुनने के तरीके की जानकारी देते हुए अकरम ने कहा, "ये बहुत सिंपल बात है, अंपायर आता है मैच से पहले, जो टॉस जीतती है, 12 गेंद का एक डिब्बा होता है, चार अंपायर हैं, रेफरी है, पता नहीं और भी बंदे होते हैं, 12 गेंद में से, अगर मैं पहले बॉलिंग कर रहा हूं तो मैं बॉल पिक करूंगा, (गेंद में से) ये मेरी फर्स्ट ऑप्शन है, ये मेरी सेकेंड ऑप्शन है. दोनों बॉल अंपायर रखेगा. फिर वो आठ गेंद दूसरे ड्रेसिंग रूम में ले जाता है. उनके साथ बहुत से लोग होते हैं, वहां भी वो (दूसरी टीम) दो गेंद पिक करते हैं."

"इसके बाद वो चौथे अंपायर को वो गेंदें पकड़ा देते हैं कि ये पहले विकल्प इस टीम के हैं, तो दूसरी टीम के ये हैं. उस कमरे में रेफ़री और अन्य लोग भी होते हैं."

छोड़िए X पोस्ट, 2
X सामग्री की इजाज़त?

इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.

पोस्ट X समाप्त, 2

उन्होंने कहा, "ये कहा जा रहा है, ख़ासकर हमारे देश में कि बाकी किसी टीम से स्विंग नहीं हो रहा तो ये भी सोचना चाहिए कि भारतीय गेंदबाजों ने शायद कुछ ज़्यादा सीखा हो. हो सकता है कि वो अभी ज़्यादा बेहतर हों."

अकरम ने कहा, "उनकी तारीफ़ की जानी चाहिए."

इस कार्यक्रम में अकरम के साथ पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर मिस्बाह उल हक और शोएब मलिक भी मौजूद थे, उन्होंने भी भारतीय गेंदबाज़ों की तारीफ़ की.

मोहम्मद शमी

इमेज स्रोत, Getty Images

पाकिस्तानी दिग्गज़ भारतीय गेंदबाज़ों पर फिदा

शोएब मलिक ने कहा, "जब किसी इंसान को कामयाबी मिलती है तो हम उसकी तारीफ़ नहीं करते. उससे सीखने की कोशिश नहीं करते, हमारी पहली सोच नेगेटिव होती है."

भारत ने अब तक वर्ल्ड कप में सात मैच खेले हैं और सातों में जीत हासिल की है. भारत के दमदार प्रदर्शन में तेज़ गेंदबाज़ों के उम्दा प्रदर्शन को बड़ा श्रेय दिया जा रहा है.

भारत के लिए मोहम्मद शमी ने तीन मैचों में 14 विकेट लिए हैं. जसप्रीत बुमराह ने सात मैचों में 15 और मोहम्मद सिराज ने सात मैचों में नौ विकेट लिए हैं.

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)