अफ़ग़ानिस्तान की पाकिस्तान पर जीत के बाद फ़ायरिंग, नारेबाज़ी, काबुल में जश्न, क्या बोला तालिबान?

अफ़ग़ानिस्तान क्रिकेट टीम

इमेज स्रोत, ACB

आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप, चेन्नई

पाकिस्तान 282-7 (50 ओवर): बाबार 74 (92), शफ़ीक़ 58 (75); नूर 3-39

अफ़ग़ानिस्तान 286-2 (49 ओवर): ज़ादरान 87 (113), रहमत 77 (84), गुरबाज़ 65 (53), हशमतुल्लाह 48 (45)

अफ़ग़ानिस्तान ने मैच आठ विकेट से जीता

दशकों से तमाम तरह की दुश्वारियों से जूझ रहे अफ़ग़ानिस्तान के नागरिकों को वहाँ की क्रिकेट टीम ने ख़ुश होने का मौक़ा दिया है.

आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप में अफ़ग़ानिस्तान ने सोमवार को चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में पाकिस्तान को आठ विकेट से हरा दिया.

अफ़ग़ानिस्तान ने पाकिस्तान को वनडे क्रिकेट में पहली बार हराया है. अफ़ग़ानिस्तान और पाकिस्तान के बीच संबंध पिछले कई दशकों से विवादित रहे हैं और इसकी प्रतिद्वंद्विता क्रिकेट मैच में भी साफ़ दिखती है.

सोमवार को पाकिस्तान के साथ हुए मैच में अफ़ग़ानिस्तान के इब्राहिम ज़ादरान को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया.

ज़ादरान ने 87 रनों की शानदार पारी खेली थी. ज़ादरान जब प्लेयर ऑफ द मैच लेने आए तो उनसे पूछा गया कि वह इसे किसे समर्पित करेंगे तो उन्होंने कहा कि यह ट्रोफी उन अफ़ग़ान नागरिकों के लिए है, जिन्हें पाकिस्तान से जबरन निकाला जा रहा है.

ज़ादरान ने कहा, ''शुक्र है कि इस मैच में मैंने अच्छा खेला. मैं सकारात्मक रुख़ के साथ खेलना चाहता था. कई बार मैंने और गुरबाज़ ने बेहतरीन साझेदारी की है. हमने साथ में बहुत क्रिकेट खेले हैं. अंडर-16 के दिनों से ही. मैं ख़ुद के लिए और अपने मुल्क के लिए बहुत ख़ुश हूँ. मैं यह मैन ऑफ द मैच उन अफ़ग़ान शरणार्थियों को समर्पित करता हूँ, जिन्हें पाकिस्तान से जबरन निकाला जा रहा है.''

लगभग 17 लाख अफ़ग़ान शरणार्थियों को पाकिस्तान की सरकार ने एक नवंबर तक पाकिस्तान छोड़ने के लिए कहा है. अफ़ग़ानिस्तान ने पाकिस्तान के इस फ़ैसले की आलोचना की है और इसे अस्वीकार्य बताया है.

वर्ल्ड कप
पाकिस्तान को हराने के बाद स्टेडियम में घूमकर दर्शकों का अभिवादन करती अफ़ग़ानिस्तान की क्रिकेट टीम

इमेज स्रोत, Getty Images

इमेज कैप्शन, पाकिस्तान को हराने के बाद स्टेडियम में घूमकर दर्शकों का अभिवादन करती अफ़ग़ानिस्तान की क्रिकेट टीम

अफ़ग़ानिस्तान में कैसा है माहौल?

अफ़ग़ानिस्तान ने इससे पहले पाकिस्तान से सात वनडे खेले थे लेकिन सबमें हार मिली थी.

आठवें मैच में अफ़ग़ानिस्तान को पाकिस्तान को हराने में कामयाबी मिली है. इस वर्ल्ड कप में अफ़ग़ानिस्तान को पाकिस्तान से पहले इंग्लैंड को हरा चुका है.

वर्ल्ड कप में अफ़ग़ानिस्तान की यह तीसरी जीत है. इससे पहले अफ़ग़ानिस्तान ने 2015 में स्कॉटलैंड को हराया था.

पाकिस्तान को हराने के बाद अफ़ग़ानिस्तान इस वर्ल्ड कप टेबल में छठे नंबर पर आ गया है और सबसे नीचे यानी दसवें नंबर पर पिछली वर्ल्ड चैंपियन इंग्लैंड है. पाकिस्तान को हराने से पहले अफ़ग़ानिस्तान दसवें नंबर पर था.

छोड़िए X पोस्ट, 1
X सामग्री की इजाज़त?

इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.

पोस्ट X समाप्त, 1

वर्ल्ड कप

पाकिस्तान पर जीत के बाद अफ़ग़ानिस्तान में ख़ुशी की लहर सी दौड़ गई है.

हबीब ख़ान अफ़ग़ानिस्तान के पत्रकार हैं. उन्होंने ट्विटर पर एक वीडियो क्लिप पोस्ट किया है, जिसमें गनफायर की आवाज़ आ रही है.

इस वीडियो क्लिप को पोस्ट करते हुए हबीब ख़ान ने लिखा है, ''यह कोई फ़्रंटलाइन वॉर ज़ोन नहीं है बल्कि काबुल में पाकिस्तान को हराने का जश्न है. अफ़ग़ानिस्तान ने क्रिकेट वर्ल्ड कप में पाकिस्तान के ख़िलाफ़ ऐतिसाहिक जीत दर्ज की है.''

हबीब ख़ान ने पाकिस्तान पर जीत के जश्न के कई वीडियो क्लिप पोस्ट किए हैं. इन वीडियो क्लिप में अफ़ग़ानिस्तान के अलग-अलग इलाक़ों में लोग जमकर जश्न मनाते दिख रहे हैं.

वर्ल्ड कप

हबीब ख़ान ने एक वीडियो क्लिप एमए चिदंबरम स्टेडियम का शेयर किया है, जिसमें एक अफ़ग़ान नागरिक कह रहा है, ''पाकिस्तान से जीतना वर्ल्ड कप जीतने की तरह है. हमारा मिशन कामयाब हो गया. अब हम ख़ुशी से घर जा सकते हैं.''

पाकिस्तान को हराने के बाद स्टेडियम में अफ़ग़ानिस्तान के स्टार क्रिकेटर राशिद ख़ान भारत के पूर्व क्रिकेटर इरफ़ान पठान के साथ डांस करते दिख रहे हैं.

इसकी तस्वीर शेयर करते हुए हबीब ख़ान ने लिखा है, ''भारत का एक पठान, अफ़ग़ानिस्तान के एक पठान के साथ पाकिस्तान पर जीत का साथ में जश्न मनाता हुआ. पूरे टूर्नामेंट में अफ़ग़ानिस्तान का समर्थन करने के लिए भारत को बहुत शुक्रिया.''

वर्ल्ड कप

अफ़ग़ानिस्तान के क्रिकेटर मोहम्मब नबी ने पाकिस्तान के ख़िलाफ़ मिली जीत का जश्न मनाते हुए एक वीडियो क्लिप शेयर किया है.

इस वीडियो क्लिप के साथ उन्होंने लिखा है, ''बधाई! हमारी टीम को इस जीत का लंबे समय से इंतज़ार था. हमारी जीत हमारी स्किल और टीमवर्क के कारण है.''

अफ़ग़ानिस्तान क्रिकेट टीम की फ़ैन और अफ़ग़ान मॉडल वाज़मा अयूबी ने टीम की बस का एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें अफ़ग़ान क्रिकेटर डांस करते हुए दिख रहे हैं.

वाज़मा ने लिखा है, “मैं डांस करते हुए अपना वीडियो तो यहां पोस्ट नहीं कर सकती हूं, आप हमारी टीम की ये मस्ती देखिए. मैं भी ख़ुशी से बहुत नाची हूं और अगले कुछ दिनों तक नाचती रहूंगी.”

छोड़िए X पोस्ट, 2
X सामग्री की इजाज़त?

इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.

पोस्ट X समाप्त, 2

अफ़ग़ानिस्तान की और भी कई महिलाओं ने एक्स पर क्रिकेटरों के डांस का ये वीडियो शेयर करते हुए लिखा है, “हम तो डांस नहीं कर सकते, आप ये वीडियो देखिए.”

अफ़ग़ानिस्तान के न्यूज़ चैनल टोलो न्यूज़ ने एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें काबुल और खोस्त की सड़कों पर भारी तादाद में लोग जश्न मनाते हुए नज़र आए हैं.

अफ़ग़ानिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने भी एक वीडियो पोस्ट किया है, जिसमें काबुल में लोग जीत का जश्न मना रहे हैं. इस वीडियो में कुछ छोटी बच्चियां भी ख़ुशी से नाचती हुई नज़र आ रही हैं. उछलती हुई ये बच्चियां नारा लगा रही हैं, “ज़िंदाबाद, ज़िंदाबाद, अफ़ग़ानिस्तान ज़िंदाबाद.”

छोड़िए X पोस्ट, 3
X सामग्री की इजाज़त?

इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.

पोस्ट X समाप्त, 3

इस वीडियो में एक युवक कह रहा है, “ये पूरे अफ़ग़ानिस्तान के लिए जश्न का दिन है. ये जीत बताती है हम ख़ुशहाली की तरफ़ बढ़ रहे हैं.”

एक अन्य युवक कहता है, “पूरी अफ़ग़ान क़ौम को जीत की मुबारकबाद. हम बहुत ख़ुश हैं, पूरा देश ख़ुश है. पूरे देश को मुबारकबाद. ज़िंदाबाद अफ़ग़ानिस्तान.”

छोड़िए X पोस्ट, 4
X सामग्री की इजाज़त?

इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.

पोस्ट X समाप्त, 4

टोलो न्यूज़ ने दुकानों और बाज़ारों में मैच देख रहे अफ़गान नागरिकों के वीडियो भी शेयर किए हैं. जीत का जश्न मनाते हुए लोग दिख रहे हैं. आतिशबाज़ी और गोलीबारी की आवाज़ भी सुनी जा सकती है.

चेन्नई में अफ़ग़ान मूल के नागरिकों का जश्न मनाते हुए और डांस करते हुए वीडियो भी सोशल मीडिया पर शेयर किया जा रहा है.

अफ़ग़ानिस्तान में क्रिकेट

इमेज स्रोत, Getty Images

इमेज कैप्शन, चार दशकों से युद्ध से प्रभावित रहे अफ़ग़ानिस्तान में क्रिकेट लोगों के लिए ख़ुशी का ज़रिया रहा है
वर्ल्ड कप

क्या बोला तालिबान?

काबुल पुलिस के प्रवक्ता और तालिबान से जुड़े खालिद ज़ादरान ने एक ट्वीट में कहा है, "हमारी नेशनल क्रिकेट टीम ने ऐतिहासिक जीत हासिल की है. हमने ऐसा जीत हासिल की है, जिसे बहुत से लोगों ने असंभव कहा था. अफ़ग़ानिस्तान की इस जीत का कुछ लोगों के लिए ख़ास संदेश है, कि हम प्रतिद्वंदी हैं और हम आगे बढ़ रहे हैं. हमें देखो, लेकिन हमें परेशान मत करो."

अफ़ग़ानिस्तान में तालिबान सरकार के प्रधानमंत्री कार्यालय के चीफ ऑफ़ स्टाफ़ के एक्स अकाउंट पर भी अफ़ग़ानिस्तान क्रिकेट टीम को मुबारकबाद दी गई है.

पोस्ट किए गए बयान में लिखा गया है, “अफ़ग़ानिस्तान की नेशनल क्रिकेट टीम ने पाकिस्तान को हरा दिया है. नेशनल क्रिकेट टीम, क्रिकेट बोर्ड और सभी अफ़ग़ान नागरिकों को इस जीत की मुबारकबाद.”

छोड़िए X पोस्ट, 5
X सामग्री की इजाज़त?

इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.

पोस्ट X समाप्त, 5

अफ़ग़ानिस्तान के पूर्व राष्ट्रपति हामिद करज़ई ने लिखा, “टीम को पचास ओवर के मुक़ाबले में पाकिस्तान पर जीत की मुबारकबाद. मैं अगले मैचों के लिए आपको बधाई देता हूं.”

वहीं दिल्ली में अफ़ग़ानिस्तान के राजदूत फ़रीद मामुन्दज़ई ने अफ़ग़ानिस्तान को जीत की मुबारकबाद देते हुए लिखा, “चुनौतीपूर्ण समय में ये जीत ने हमारे देश को वो ख़ुशी दी है जिसकी बहुत ज़रूरत थी. खेल हमें एकजुट करते हैं और मुस्कान बिखेरते हैं. भारतीय समर्थकों का शुक्रिया जिन्होंने प्रयार और समर्थन दिया.”

अफ़ग़ानिस्तान का दिल्ली स्थित दूतावास इन दिनों बंद है और तालिबान सरकार ने फ़रीद मामुन्दज़ई को राजदूत स्वीकार नहीं किया है.

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)