पाकिस्तान और अफ़ग़ानिस्तान का मैच, चेन्नई की पिच पर पूर्व क्रिकेटर्स के सवाल

वर्ल्ड कप

इमेज स्रोत, Getty Images

वर्ल्ड कप के एक अहम मैच में आज पाकिस्तान और अफ़ग़ानिस्तान के बीच चेन्नई में मैच होना है.

भारत और फिर ऑस्ट्रेलिया के हाथों मिली हार के बाद पाकिस्तान की क्रिकेट टीम काफ़ी दबाव में है.

वहीं अफ़ग़ानिस्तान ने मौजूदा चैम्पियन इंग्लैंड को हराकर प्रतियोगिता का एक बड़ा उलटफेर पहले ही कर दिया था.

लेकिन इसके बावजूद अफ़ग़ानिस्तान की टीम अभी अंक तालिका में सबसे नीचे है.

उसने चार मैचों में से सिर्फ़ एक में जीत हासिल की है.

अगर पाकिस्तान की बात करें, तो पाकिस्तान ने चार में से दो मैचों में जीत हासिल की है.

लेकिन आख़िर के दो मैचों में उसे बुरी पराजय का सामना करना पड़ा है.

वर्ल्ड कप
विश्व कप

इमेज स्रोत, Getty Images

भारत से मिली हार के बाद ही पाकिस्तान की टीम बड़ी आलोचना का सामना कर रहे थे, तो अगले ही मैच में ऑस्ट्रेलिया ने भी पाकिस्तान को बुरी तरह पीट दिया.

पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर और विशेषज्ञ टीम की आलोचना में कोई कमी नहीं कर रहे हैं.

टीम के खिलाड़ियों, मौक़े पर प्रदर्शन न कर पाना, तेज़ गेंदबाज़ों का कोई प्रभाव न छोड़ पाना और स्पिनर्स को लेकर परेशानी- इन सब मोर्चों पर पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर्स ने अपनी टीम को आड़े हाथों मिला है.

अगर आँकड़ों की बात करें, तो अफ़ग़ानिस्तान के ख़िलाफ़ मैच में पाकिस्तान का पलड़ा भारी लगता है.

लेकिन जो चीज़ें पाकिस्तान को परेशान कर सकती है, वो है चेन्नई की पिच.

क्या हुआ था भारत और अफ़ग़ानिस्तान के बीच मैच में

दरअसल पाकिस्तान और अफ़ग़ानिस्तान का मैच चेन्नई की उसी पिच पर होना है, जहाँ भारत ने अपना पहला मैच ऑस्ट्रेलिया के ख़िलाफ़ खेला था.

ये इस वर्ल्ड कप में भारत का पहला मैच था.

चेन्नई में हुए इस मैच में ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज़ी चुनी.

वर्ल्ड कप

इमेज स्रोत, Getty Images

लेकिन उसके विकेट गिरते रहे और ऑस्ट्रेलिया की टीम 199 रन बनाकर आउट हो गई.

भारत के स्पिनरों कुलदीप यादव, रवींद्र जडेजा और आर अश्विन ने मिलकर ऑस्ट्रेलिया के छह बल्लेबाज़ों को आउट किया.

जडेजा ने तीन और कुलदीप यादव ने दो विकेट लिए, जबकि अश्विन ने एक विकेट लिया.

स्पिन करती विकेट पर जसप्रीत बुमराह ने भी दो विकेट लिए.

भारत को 200 रनों का लक्ष्य मिला. ऐसा लगा कि ये भारत के लिए बहुत आसान रहेगा.

लेकिन भारत ने सिर्फ़ दो रन पर तीन विकेट गँवा दिए थे.

कप्तान रोहित शर्मा, ईशान किशन और श्रेयस अय्यर बिना कोई रन बनाए पवेलियन लौट चुके थे.

लेकिन फिर विराट कोहली और केएल राहुल ने 165 रनों की साझेदारी करके भारत को जीत की स्थिति में पहुँचा दिया.

भारत ने आख़िरकार आसानी से ये मैच जीत लिया. सिर्फ़ चार विकेट के नुक़सान पर भारत ने ये लक्ष्य हासिल कर लिया.

केएल राहुल ने 97 और विराट कोहली ने 85 रन बनाए.

विश्व कप

इमेज स्रोत, Getty Images

पाकिस्तान की क्या है चिंता

छोड़कर पॉडकास्ट आगे बढ़ें
कहानी ज़िंदगी की

मशहूर हस्तियों की कहानी पूरी तसल्ली और इत्मीनान से इरफ़ान के साथ.

एपिसोड

समाप्त

अब पाकिस्तान और अफ़ग़ानिस्तान का ये मैच उसी पिच पर होने जा रहा है, जिस पर भारत और ऑस्ट्रेलिया का मैच हुआ था.

रविवार को एक टीवी कार्यक्रम के दौरान जब आकाश चोपड़ा ने पूर्व पाकिस्तानी क्रिकेटर शोएब अख़्तर से पूछा कि चेन्नई की घूमती पिच पर क्या होगा.

तो शोएब ने ये माना कि स्पिन करती पिच पाकिस्तान के लिए मुश्किल पैदा कर सकती है.

एक तो ये समस्या है कि पाकिस्तान के पास क्वालिटी स्पिनर्स की कमी है और दूसरी ओर अफ़ग़ानिस्तान की टीम में कई अच्छे स्पिनर हैं.

राशिद ख़ान के अलावा मुजीब-उर-रहमान भी अफ़ग़ानिस्तान के पास हैं.

दोनों खिलाड़ी स्पिन लेती विकेट पर काफ़ी घातक साबित हो सकते हैं.

शोएब अख़्तर ने टीवी प्रोग्राम के दौरान हँसते हुए ये भी कह दिया कि आप लोग जानबूझकर पाकिस्तान को इस पिच पर खिला रहे हो.

पूर्व पाकिस्तानी क्रिकेटर मोहम्मद हफ़ीज़ ने भी चेन्नई की पिच को लेकर सवाल उठाया है.

एक टीवी कार्यक्रम के दौरान उन्होंने कहा- वो जो पिच ऑस्ट्रेलिया और इंडिया के पहले मैच में इस्तेमाल हुई है, वो आज भी इस्तेमाल नहीं हुई है. तो वो किसी काम के लिए बचा कर रखी हुई है.

उन्होंने कहा कि जब पाकिस्तान का मैच आएगा, तो आपको अंदाज़ा हो जाएगा कि वो किस पिच पर होगा.

मोहम्मद हफ़ीज़ ने इशारों-इशारों में पिच को लेकर आईसीसी और बीसीसीआई पर भी सवाल उठा दिए.

विश्व कप

इमेज स्रोत, Getty Images

पूर्व पाकिस्तानी क्रिकेटर रमीज राजा ने तो यहाँ तक कह दिया कि इस मैच में अफ़ग़ानिस्तान का पलड़ा भारी है.

उन्होंने कहा कि अफ़ग़ानिस्तान के पास तीन बेहतरीन स्पिनर हैं, जबकि पाकिस्तान स्पिन के ख़िलाफ़ खेलने में संघर्ष कर रहा है.

रविवार को चेन्नई में नेट प्रैक्टिस में शादाब ख़ान काफ़ी पसीना बहाते दिखे.

माना जा रहा है कि चेन्नई की विकेट को देखते हुए पाकिस्तान भी तीन स्पिनर्स को मौक़ा दे सकता है.

पाकिस्तान का इस वर्ल्ड कप में अब तक का सफ़र

पहले मैच में पाकिस्तान ने नीदरलैंड्स को 81 रनों से हराया

(पाकिस्तान- 286, नीदरलैंड्स- 205)

पाकिस्तान ने दूसरे मैच में श्रीलंका को छह विकेट से हराया

(श्रीलंका- 344/9, पाकिस्तान-345/4)

तीसरे मैच में पाकिस्तान को भारत ने सात विकेट से मात दी

(पाकिस्तान- 191, भारत- 192/3)

पाकिस्तान चौथे मैच में ऑस्ट्रेलिया से 62 रनों से हार गया

(ऑस्ट्रेलिया- 367/9, पाकिस्तान- 365)

वर्ल्ड कप

इमेज स्रोत, Getty Images

अफ़ग़ानिस्तान का इस वर्ल्ड कप में अब तक का सफ़र

पहले मैच में अफ़ग़ानिस्तान को बांग्लादेश ने छह विकेट से हराया

(अफ़ग़ानिस्तान- 156, बांग्लादेश- 158/4)

दूसरे मैच में अफ़ग़ानिस्तान भारत से आठ विकेट से हार गया

(अफ़ग़ानिस्तान- 272/8, भारत- 273/2)

तीसरे मैच में अफ़ग़ानिस्तान ने इंग्लैंड को 69 रनों से मात दी

(अफ़ग़ानिस्तान- 284, इंग्लैंड- 215)

चौथे मैच में अफ़ग़ानिस्तान को न्यूज़ीलैंड ने 149 रनों से मात दी

(न्यूज़ीलैंड- 288/6, अफ़ग़ानिस्तान- 139)

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)