विराट कोहली के शतक की क्यों हो रही इतनी चर्चा?

#ViratKohli, विराट कोहली, केएल राहुल, रोहित शर्मा, #INDvsBAN

इमेज स्रोत, Getty Images

    • Author, अभिजीत श्रीवास्तव
    • पदनाम, बीबीसी संवाददाता

विराट कोहली के दमदार शतक और पूरी टीम के ऑलराउंड प्रदर्शन की बदौलत भारत ने बांग्लादेश को सात विकेट से हराकर वर्ल्ड कप में लगातार चौथी जीत दर्ज की.

बांग्लादेश ने पहले बल्लेबाज़ी की, सलामी जोड़ी ने 93 रनों की साझेदारी निभाई. अभी नए बल्लेबाज़ ने पिच पर क़दम रखे ही थे कि रवींद्र जडेजा ने उन्हें वापस जाने के लिए मजबूर कर दिया.

फिर बांग्लादेश के सबसे सफल बल्लेबाज़ लिटन दास को भी जडेजा ने पवेलियन लौटा दिया.

एक समय बड़े स्कोर की ओर बढ़ रही बांग्लादेश की टीम जडेजा के मध्यक्रम में लगाई गई सेंध की वजह से केवल 256 रन ही बना सकी.

इस छोटे स्कोर और टीम इंडिया के फ़ॉर्म को देखते हुए मुक़ाबला तभी भारत के पक्ष में मान लिया गया था. और रोहित शर्मा, शुभमन गिल के बाद पिच पर उतरे विराट कोहली ने इसे सच भी साबित कर दिया.

कोहली, जडेजा

इमेज स्रोत, ANI

कोहली ने जड्डू को सॉरी बोला

विराट कोहली ने दमदार शतक जड़ा और 'प्लेयर ऑफ़ द मैच' चुने गए.

जब कोहली माइक पर आए तो उन्होंने सबसे पहले रवींद्र जडेजा को सॉरी कहा. वोे बोले, "आपसे इसे ('प्लेयर ऑफ़ द मैच' को) चुराने के लिए माफ़ी चाहूंगा."

कोहली बोले, "मेरी शुरुआत बहुत अच्छी रही और पिच भी शानदार थी. जब भी मौक़ा मिलता मैं गैप में बाउंड्री लगा रहा था."

साथ ही उन्होंने कहा, "मैंने वर्ल्ड कप में कुछ अर्धशतक जमाए हैं, इस बार मैच को ख़त्म करना चाहता था. जब 'फ़्री हिट्स' पर शॉट लगाने के साथ शुरुआत की तब मैंने शुभमन से भी कहा था कि वो थोड़ा शांत हो सकते हैं."

गिल ने इस मैच के दौरान वर्ल्ड कप में अपना पहला अर्धशतक बनाया. हालांकि वो इसके तुरंत बाद आउट हो गए.

कप्तान रोहित ने भी जडेजा के गेंदबाज़ी और फ़ील्डिंग की तारीफ़ की पर बोले, शतक तो शतक ही होता है, आप उसे नहीं पछाड़ सकते.

विराट कोहली

कोहली के शतक पर क्या हो रही है चर्चा?

रोहित जिस शतक की बात कर रहे थे उसे लेकर मैच के दौरान कमेंटेटर भी चर्चा कर रहे थे. हालांकि वहां चर्चा ये हो रही थी कि विराट सिंगल क्यों नहीं ले रहे.

तब विराट 92 पर खेल रहे थे. उन्हें शतक के लिए आठ रन बनाने थे, तो भारत को जीत के लिए भी इतने ही रन चाहिए थे. ऐसे में विराट ने कई मौके पर सिंगल रन छोड़ते देखे गए.

मैच के बाद जहां सोशल मीडिया पर इसकी चर्चा शुरू हो गई वहीं क्रिकेटर मैथ्यू हेडेन और चेतेश्वर पुजारा ने भी ईएसपीएन क्रिकइन्फ़ो पर इसे लेकर बात की.

हेडेन ने कहा, "हम ये नहीं जानते कि नेट रन रेट भी मायने रखते हैं." हालांकि वे यह बोले कि मुझे इस पर कोई आपत्ति नहीं है.

वहीं चेतेश्वर पुजारा ने कहा, "सिंगल्स न लेने से तब तक कोई परेशानी नहीं है जब तक इसका असर टीम पर नहीं पड़ता है."

उन्होंने कहा, "अगर नॉक आउट की रेस में नेट रन रेट की वजह से आप पिछड़ते हैं तब इसकी बड़ी कीमत चुकानी पड़ सकती हैं. आप वो बड़ा स्कोर (शतक) पूरा करना चाहते हैं लेकिन ये भी चाहते हैं कि टीम को इसकी कीमत नहीं चुकानी पड़े."

विराट कोहली

विराट के सिंगल्स नहीं लेने पर केएल राहुल क्या बोले?

मैच के बाद विराट के साथ दूसरे छोर पर खड़े केएल राहुल ने इस बारे में बात की और कहा कि यह उनका विचार था कि विराट सिंगल्स न लें और अपना शतक पूरा करने की कोशिश करें.

पर साथ ही राहुल ने ये भी बताया कि जब उन्होंने विराट से ऐसा करने को कहा तो वो इसे लेकर असमंजस की स्थिति में थे.

केएल राहुल ने बताया, "विराट थोड़े कन्फ़्यूज थे. मुझसे बोले कि ये अच्छा नहीं लगेगा कि मैं सिंगल्स न लूं. ये वर्ल्ड कप है. मैं ऐसा नहीं दिखना चाहता कि मैं केवल रिकॉर्ड पूरा करना चाहता हूं. तब मैंने फिर कहा कि मैं सिंग्ल्स नहीं लूंगा."

अंतिम ओवरों में कम से कम ऐसे पांच मौक़े ज़रूर आए जब विराट ने सिंगल्स नहीं लिए, या कहें कि केएल राहुल ने उन्हें सिंग्लस नहीं लेने दिए.

पर मैच के बाद सोशल मीडिया नेटवर्क एक्स पर इसे लेकर #selfish ट्रेंड करने लगा.

वहीं एक यूज़र ने केएल राहुल का वो वीडियो शेयर किया जिसमें ऊपर लिखी बातें वो (केएल) कह रहे हैं.

विराट कोहली, केएल राहुल

विराट के नायाब रिकॉर्ड

विराट कोहली ने नाबाद 103 रन बनाए. वर्ल्ड कप में यह उनका तीसरा शतक है जो आठ साल बाद आया है.

साथ ही यह वनडे में विराट का 48वां शतक भी है. वे अब सचिन तेंदुलकर के सर्वाधिक शतकों के रिकॉर्ड से बस एक क़दम दूर हैं.

अपनी इस पारी के दौरान विराट ने वर्ल्ड कप में 1,200 रन पूरे किए. तो क्रिकेट के सभी फ़ॉर्मेट में सबसे तेज़ 26 हज़ार रन बनाने वाले बल्लेबाज़ भी बने.

विराट ने लंबे अरसे बाद वर्ल्ड कप में शतक जमाया है. यह वर्ल्ड कप में उनका केवल तीसरा शतक है. उन्हें 'प्लेयर ऑफ़ द मैच' चुना गया.

यह वनडे में 40वां मौक़ा है जब विराट कोहली को 'प्लेयर ऑफ़ द मैच' चुना गया है. हालांकि अभी वे सचिन तेंदुलकर (62) और सनत जयसूर्या (48) से काफ़ी पीछे हैं.

छोड़िए X पोस्ट
X सामग्री की इजाज़त?

इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.

पोस्ट X समाप्त

बांग्लादेश की बल्लेबाज़ी के दौरान जब हार्दिक पंड्या चोटिल हुए तो उस ओवर की बाकी बची हुई तीन गेंदें विराट कोहली ने डाली. इसके साथ ही विराट कोहली ने किसी वनडे में छह साल बाद गेंदबाज़ी की.

अपने करियर के 285 मैचों में यह ऐसा केवल 49वां वनडे है जब विराट ने कम से कम एक गेंद डाली.

इस पारी में विराट ने कोई विकेट तो नहीं लिए पर अब तक वनडे में वो चार विकेटें ले चुके हैं.

वर्ल्ड कप में विराट दूसरी बार गेंदबाज़ी कर रहे थे. इससे पहले 2015 वर्ल्ड कप में उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के ख़िलाफ़ गेंद थामी थी.

हार्दिक पंड्या

इमेज स्रोत, Getty Images

हार्दिक पंड्या की चोट पर रोहित ने दिया अपडेट

बांग्लादेश की बल्लेबाज़ी के दौरान नौवां ओवर डालने के लिए रोहित शर्मा ने हार्दिक पंड्या को गेंद थमाई.

इस ओवर में की तीसरी गेंद पर बल्लेबाज़ लिटन दास ने स्ट्रेट ड्राइव से चौका जड़ा. पंड्या ने गेंद को अपने जूते से रोकने की कोशिश की लेकिन ऐसा लगा कि उनका टखना मुड़ गया.

मैदान में फ़िजियो आए और थोड़ी कोशिश के बाद हार्दिक उठे, चलने की कुछ कोशिश की लेकिन लंगड़ाते हुए दिखे. कुछ ही देर बाद मुश्किलों से लंगड़ाते हुए उन्हें मैदान के बाहर ले जाया गया. इसके बाद हार्दिक मैदान में दोबारा नहीं उतरे.

मैच के बाद कप्तान रोहित शर्मा ने हार्दिक पंड्या को लगी चोट के बारे में बताया कि शुक्रवार को इसका आकलन किया जाएगा.

रोहित बोले, "हार्दिक की चोट फ़िलहाल ज़्यादा गंभीर नज़र नहीं आ रही है. उम्मीद है कि वह जल्द ही वापसी करेंगे. हालांकि हम कल एक बार फिर से उनकी चोट का आकलन करेंगे, उसके बाद आगे का फ़ैसला लेंगे."

Mushfiqur Rahim, मुश्फ़िक़ुर रहीम

इमेज स्रोत, ANI

बांग्लादेश का फ़ीका प्रदर्शन

भारत अपने घरेलू मैदान पर 25 साल बाद बांग्लादेश से मुक़ाबला कर रहा था.

दोनों टीमों ने भारत की सरज़मीं पर 1998 में मैच खेला था.

इतने लंबे अरसे बाद खेले गए इस मैच में बांग्लादेश के हक़ में केवल टॉस और शुरुआती कुछ ओवर रहे.

पहला विकेट गिरने के साथ ही भारतीय टीम मैच में इस कदर हावी हो गई बांग्लादेश मुक़ाबले में कहीं दिखा ही नहीं.

दोनों देशों के ख़िलाफ़ वर्ल्ड कप में यह पांचवां मुक़ाबला था.

पहली बार दोनों टीमें 2007 वर्ल्ड कप में भिड़ी थीं. पोर्ट ऑफ़ स्पेन में खेले गए उस मुक़ाबले को बांग्लादेश ने जीता था. हालांकि उसके बाद टीम इंडिया, बांग्लादेश से कभी हारी नहीं.

वैसे यह मुक़ाबला बांग्लादेश की टीम के लिए भी वर्ल्ड कप में एक रिकॉर्ड बना गया.

यह मुश्फ़िक़ुर रहीम का 33वां वर्ल्ड कप मैच था. मुश्फ़िक़ुर 2007 से वर्ल्ड कप खेल रहे हैं.

अब मुश्फ़िक़ुर रहीम बांग्लादेश की ओर से सबसे अधिक वर्ल्ड कप मैच खेलने वाले क्रिकेटर बन गए हैं.

newzealand, न्यूज़ीलैंड

इमेज स्रोत, ANI

टूर्नामेंट की नंबर-1 टीम से है अगला मुक़ाबला

अब आने वाले रविवार (22 अक्टूबर, 2023) को भारत इस टूर्नामेंट की सबसे दमदार टीम न्यूज़ीलैंड से मुक़ाबला करेगा.

पॉइंट टेबल में न्यूज़ीलैंड नंबर-1 पर तो भारत दूसरे पायदान पर काबिज है.

अपने घरेलू मैदान पर न्यूज़ीलैंड के ख़िलाफ़ भारत का वनडे में रिकॉर्ड बहुत ही अच्छा रहा है.

दोनों टीमें यहां अब तक 38 मैच खेली हैं. इनमें भारत ने क़रीब 76 फ़ीसद यानी 29 मैच जीते हैं.

पर वनडे वर्ल्ड कप में खेले गए आठ मैचों में न्यूज़ीलैंड पांच जीत के साथ आगे है और जब पिछली बार दोनों टीमें 26 साल पहले भारत में खेले गए वर्ल्ड कप में भिड़ी थीं तब भी नतीजा न्यूज़ीलैंड के पक्ष में ही आया था.

हालांकि इस साल भारत में खेले गए सभी तीन मैच टीम इंडिया ने जीते हैं और रोहित की टीम अभी जिस अंदाज में खेल रही है उसे हराना आसान भी नहीं दिख रहा.

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)