आठ साल बाद विराट कोहली का वर्ल्ड कप में शतक, भारत ने बांग्लादेश को सात विकेट से हराया

इमेज स्रोत, Getty Images
विराट कोहली के शतक की बदौलत भारत ने वर्ल्ड कप 2023 में बांग्लादेश को सात विकेट से हरा दिया.
बांग्लादेश के 257 रन के लक्ष्य को भारत ने 42वें ओवर हासिल करते हुए इस वर्ल्ड कप में लगातार चौथी जीत हासिल की.
विराट कोहली ने छक्के के साथ भारत को जीत दिलाई. कोहली ने 97 गेंदों पर नाबाद 103 रन बनाए. उन्होंने अपनी शतकीय पारी के दौरान छह चौके और चार छक्के जमाए.
यह वर्ल्ड कप में विराट कोहली का तीसरा शतक है. वहीं चेज़ करते हुए वर्ल्ड कप में कोहली का पहला शतक है.
इस लेख में Google YouTube से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले Google YouTube cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.
पोस्ट YouTube समाप्त

आठ साल बाद आया विराट का शतक
विराट कोहली ने वर्ल्ड कप में आठ साल बाद शतक जमाया है.
वर्ल्ड कप में विराट ने अपना पिछला शतक 2015 में पाकिस्तान के ख़िलाफ़ जमाया था. वहीं विराट का वर्ल्ड कप में पहला शतक बांग्लादेश के ख़िलाफ़ ही 2011 में आया था.
यह वनडे में विराट कोहली का 48वां शतक भी है.
अपनी इस पारी के दौरान विराट ने वर्ल्ड कप में 1200 रन भी पूरे किए. अपनी इस पारी के दौरान विराट कोहली क्रिकेट में सबसे तेज़ 26 हज़ार रन पूरे करने वाले बल्लेबाज़ भी बने.

गिल का वर्ल्ड कप में पहला अर्धशतक
इससे पहले सलामी बल्लेबाज़ शुभमन गिल ने वर्ल्ड कप में पहला अर्धशतक (53 रन) बनाया वहीं रोहित शर्मा ने 48 रनों की पारी खेली.
रोहित शर्मा और शुभमन गिल ने भारतीय पारी की दमदार शुरुआत की और पहले विकेट के लिए 88 रनों की साझेदारी निभाई.
शुभमन गिल को मेंहदी हसन मिराज ने आउट किया. वहीं रोहित शर्मा को हसन महमूद ने आउट किया. अपनी 40 गेंदों की पारी में रोहित ने दो छक्के और सात चौके जमाए.
भारतीय पारी में केएल राहुल ने नाबाद 34 रन बनाए वहीं श्रेयस अय्यर ने 19 रन बनाए.
अब भारत का अगला मुक़ाबला 22 अक्टूबर को पॉइंट टेबल में नंबर- 1 टीम न्यूज़ीलैंड के साथ है.

इमेज स्रोत, Getty Images
बांग्लादेश की पारी में चमके लिटन, तनज़ीद और मोहम्दुल्लाह
इससे पहले अपने सलामी बल्लेबाज़ों लिटन दास, तनज़ीद हसन और मोहम्मदुल्लाह की पारियों की बदौलत बांग्लादेश ने आठ विकेट पर 256 रन बनाए.
लिटन दास ने 62 गेंदों पर अर्धशतक जमाया. वहीं तनज़ीद हसन ने 41 गेंदों पर वर्ल्ड कप का अपना पहला अर्धशतक पूरा किया.
टॉस जीत कर पहले बल्लेबाज़ी करने का फ़ैसला तब तक सही लग रहा था जब तक विकेट पर यह सलामी जोड़ी टिकी हुई थी.
तब तक बांग्लादेश छह की औसत से बल्लेबाज़ी कर रहा था.
मैच के 15वें ओवर में कुलदीप यादव ने यह जोड़ी तोड़ दी. इन दोनों ने पहले विकेट के लिए 93 रन जोड़े.

इमेज स्रोत, Getty Images
भारतीय गेंदबाज़ों ने किया दमदार प्रदर्शन
जैसे ही यह जोड़ी टूटी भारतीय गेंदबाज़ बांग्लादेशी बल्लेबाज़ों पर हावी हो गए.
उन्होंने एक तरफ़ रन गति पर अंकुश लगाया तो दूसरी ओर लगातार अंतराल पर विकेट चटकाए.
93 के स्कोर पर पहला विकेट आउट होने के बाद अगले 44 रन बनाने में बांग्लादेश ने तीन विकेटें गंवा दी.
इनमें से दो बल्लेबाज़ों नजमुल होसैन और लिटन दास को रवींद्र जडेजा ने पवेलियन लौटाया.
रवींद्र जडेजा भारत के लिए सबसे सफल गेंदबाज़ रहे. उन्होंने अपने 10 ओवर में केवल 3.80 की इकोनॉमी से गेंदबाज़ी की और दो विकेटें लीं.
बांग्लादेश की पारी में इसके बाद मुश्फ़िक़ुर रहीम ने 38 रनों और मोहम्मदुल्ला ने 46 रनों का अहम योगदान दिया.
जसप्रीत बुमराह भारत की ओर से दूसरे सफल गेंदबाज़ रहे. उन्होंने ने 4.10 की इकोनॉमी से गेंदबाज़ी की और विकेटकीपर मुश्फ़िक़ुर रहीम के साथ साथ मोहम्मदुल्ला का विकेट लिया.
इन दोनों के अलावा मोहम्मद सिराज ने भी दो विकेट लिए. वहीं कुलदीप यादव ने 10 ओवर में 47 रन देकर एक विकेट हासिल किया तो शार्दुल ठाकुर भी एक विकेट लिए.

इमेज स्रोत, Getty Images
हार्दिक पंड्या की चोट पर बोले कप्तान रोहित
मैच के 9वें ओवर में रोहित शर्मा ने हार्दिक पंड्या को गेंद थमाई. उनके सामने लिटन दास बल्लेबाज़ी कर रहे थे.
पहली गेंद पर कोई रन नहीं बना. दूसरी गेंद पर लिटन दास ने कवर की दिशा में चौका जमाया.
तीसरी गेंद को लिटन ने स्ट्रेट ड्राइव के लिए खेला और फिर चौका जड़ा.
इसी गेंद को रोकने की कोशिश में पंड्या चोटिल हो गए. हार्दिक ने लिटन की इस स्ट्रेट ड्राइव पर गेंद को अपने जूते से रोकने की कोशिश की लेकिन ऐसा लगा कि उनका टखना मुड़ गया.
मैदान में फ़िजियो आए और थोड़ी देर की कोशिश के बाद हार्दिक उठ खड़े हुए चलने की कुछ कोशिश की लेकिन लंगड़ाते हुए दिखे. कुछ देर बाद ही वे मुश्किलों से लंगड़ाते हुए मैदान के बाहर चले गए.
इस ओवर की बाकी बची तीन गेंदें विराट कोहली ने डाली.
मैच के बाद कप्तान रोहित शर्मा ने हार्दिक पंड्या की चोट के बारे में बताया कि शुक्रवार को इसका आकलन करेंगे, जिसके बाद आगे फ़ैसला लिया जाएगा.
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)












