वर्ल्ड कपः भारत ने रोका न्यूज़ीलैंड का विजय रथ, चार विकेट से हराया, कोहली ने बनाए 95 रन

#VIRATKOHLI

इमेज स्रोत, Getty Images

वर्ल्ड कप 2023 में विराट कोहली के शानदार 95 रनों की पारी की बदौलत भारत ने न्यूज़ीलैंड को चार विकेट से हराकर जमाया जीत का 'पंजा'.

इस जीत के साथ ही भारत अंक तालिका में नंबर- 1 पर जा पहुंचा है.

अब भारत के पांच मैचों में 10 अंक हो गए हैं जबकि न्यूज़ीलैंड इतने ही मैचों में चार जीत के साथ दूसरे पायदान पर है.

न्यूज़ीलैंड ने पहले बल्लेबाज़ी करते हुए भारत के सामने 274 रनों का लक्ष्य रखा था जिसे भारत ने 12 गेंद बाकी रहते हासिल कर लिया.

भारत की ओर से विराट कोहली के अलावा रोहित शर्मा ने 46 रन जबकि श्रेयस अय्यर ने 33 रनों का योगदान दिया. वहीं रवींद्र जडेजा 39 रन बनाकर अंत तक आउट नहीं हुए.

भारत की बल्लेबाज़ी के दौरान 16वें ओवर में कोहरे के कारण मैच रोकना पड़ा

इमेज स्रोत, Getty Images

इमेज कैप्शन, भारत की बल्लेबाज़ी के दौरान 16वें ओवर में कोहरे के कारण मैच रोकना पड़ा

जब कोहरे के कारण रोकना पड़ा मैच

भारतीय बल्लेबाज़ी के दौरान 16वें ओवर में कोहरे की वजह से ख़राब रोशनी होने के बाद अंपायरों को मैच रोकना पड़ा था. हालांकि कुछ ही देर बाद मुक़ाबला दोबारा शुरू हो गया.

मैच दोबारा शुरू होने के बाद श्रेयस अय्यर और विराट कोहली के बीच तीसरे विकेट के लिए अर्धशतकीय साझेदारी पूरी हुई.

हालांकि मैच के 22वें ओवर में यह जोड़ी टूट गई. ट्रेंट बोल्ट की गेंद को श्रेयस अय्यर ने डीप स्क्वायर लेग पर उठा कर खेला, डेवन कॉनवे ने कैच करने में कोई ग़लती नहीं की.

अय्यर ने 29 गेंदों पर 33 रनों की पारी खेली.

अय्यर के बाद पिच पर सूर्यकुमार यादव आए लेकिन वो 2 रन बनाकर रन आउट हो गए.

छोड़िए YouTube पोस्ट
Google YouTube सामग्री की इजाज़त?

इस लेख में Google YouTube से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले Google YouTube cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है. YouTube सामग्री में विज्ञापन हो सकते हैं.

पोस्ट YouTube समाप्त

भारत की तेज़ शुरुआत

न्यूज़ीलैंड के 274 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरे सलामी बल्लेबाज़ों कप्तान रोहित शर्मा और शुभमन गिल ने भारत को तेज़ शुरुआत दी.

दोनों ने 9वें ओवर में भारत का स्कोर 50 रन के पार पहुंचाया. 11 ओवर तक भारत ने बग़ैर नुकसान 71 रन बना लिए थे.

हालांकि 12वें ओवर की पहली गेंद पर रोहित शर्मा आउट हो गए. उन्होंने 40 गेंदों पर चार चौके और इतने ही छक्कों की मदद से 46 रन बनाए.

उधर शुभमन गिल अपनी इस पारी के दौरान वनडे में सबसे तेज़ दो हज़ार रन बनाने वाले बल्लेबाज़ बने.

गिल ने केवल 38 पारियों में दो हज़ार का आंकड़ा पार किया. उन्होंने हाशिम अलमा के (40 पारी) रिकॉर्ड को पीछे छोड़ा.

14वें ओवर की दूसरी गेंद पर शुभमन गिल भी आउट हो गए. उन्हें लोकी फ़र्ग्यूसन ने चलता किया.

डेरेल मिचेल

इमेज स्रोत, Getty Images

इमेज कैप्शन, डेरेल मिचेल ने 130 रनों की पारी खेली

न्यूज़ीलैंड की पारी

टॉस जीत कर रोहित शर्मा ने पहले न्यूज़ीलैंड को पहले बल्लेबाज़ी के लिए उतारा.

न्यूज़ीलैंड की पारी की शुरुआत डेवन कॉनवे और विल यंग ने की.

जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद सिराज ने गेंदबाज़ी का मोर्चा संभाला.

दोनों ने शुरू से ही विकेट टू विकेट गेंदबाज़ी की और न्यूज़ीलैंड के बल्लेबाज़ों के लिए रन बनाने मुश्किल कर दिए.

इसका नतीजा यह हुआ कि डेवन कॉनवे मैच के चौथे ओवर में बग़ैर खाता खोले मोहम्मद सिराज की गेंद पर आउट हो गए. न्यूज़ीलैंड के पहला विकेट केवल 9 रन पर आउट हुआ.

कॉनवे शून्य पर आउट हुए

इमेज स्रोत, Getty Images

इमेज कैप्शन, कॉनवे शून्य पर आउट हुए

न्यूज़ीलैंड की धीमी शुरुआत

बुमराह और सिराज इसके बाद भी बहुत सटीक गेंदबाज़ी करते रहे और शुरुआती छह ओवरो में न्यूज़ीलैंड के केवल 13 रन बने.

आठवें ओवर में मोहम्मद शमी ने यंग को बोल्ड आउट कर दिया. यंग ने 27 गेंदों पर 17 रनों की पारी खेली.

10 ओवर तक न्यूज़ीलैंड के स्कोर दो विकेट पर 34 रन ही बने.

रचिन रवींद्र

इमेज स्रोत, Getty Images

इमेज कैप्शन, रचिन रवींद्र

जडेजा ने रवींद्र का कैच टपकाया

11वें ओवर में शमी की गुडलेंथ गेंद को रचिन रवींद्र ने बैकवर्ड पॉइंट पर उछाल कर खेला, गेंद सीधे वहां खड़े भारत के सबसे शानदार फ़ील्डर रवींद्र जडेजा के हाथों में गई लेकिन वो कैच नहीं पकड़ सके.

रचिन को जीवनदान मिला और उन्होंने इसका जबरदस्त फ़ायदा उठाया.

डेरेल मिचेल और रवींद्र की जोड़ी इसके बाद पिच पर जम गई और दोनों ने धीरे धीरे हाथ खोलने भी शुरू किए.

दोनों ने पहले अर्धशतकीय और फिर शतकीय साझेदारी निभाई.

भारत

इमेज स्रोत, Getty Images

इमेज कैप्शन, रचिन रवींद्र और डेरेल मिचेल ने तीसरे विकेट के लिए

रचिन, मिचेल की शतकीय साझेदारी

मैच के 23वें ओवर में रचिन रवींद्र ने अपना अर्धशतक पूरा किया.

25वें ओवर में दोनों के बीच शतकीय साझेदारी पूरी हुई.

27वें ओवर में डेरेल मिचेल ने अपना अर्धशतक पूरा किया.

आखिरकार 34वें ओवर में मोहम्मद शमी ने रचिन रवींद्र को लॉग ऑन पर शुभमन गिल के हाथों कैच करवा कर यह जोड़ी तोड़ी.

दोनों ने तीसरे विकेट के लिए 159 रन जोड़े.

न्यूज़ीलैंड

मिचेल का वर्ल्ड कप में पहला शतक

37वें ओवर में कुलदीप ने नए बल्लेबाज़ टॉम लैथम को एलबीडब्ल्यू आउट किया. वनडे में कुलदीप ने तीसरी बार लैथम का विकेट लिया.

41वें ओवर में डेरेन मिचेल ने इस वर्ल्ड कप में अपना पहला शतक जमाया.

45वें ओवर में कुलदीप ने ग्लेन फिलिप को भी आउट कर दिया.

47वें ओवर में बुमराह ने मार्क चैपमैन को चलता किया.

48वें ओवर में मोहम्मद शमी ने मिचेल सैंटनर को बोल्ड कर पवेलियन लौटाया, अगली ही गेंद पर उन्होंने मैट हेनरी को भी बोल्ड कर दिया.

इसके साथ ही न्यूज़ीलैंड की टीम ने 50 ओवर में 273 रन बनाए.

मोहम्मद शमी

इमेज स्रोत, Getty Images

शमी ने फिर लिया पंजा

इस वर्ल्ड कप में मोहम्मद शमी को पहली बार खेलने का मौक़ा मिला और वे ही इस मैच में भारत की ओर से सबसे सफल गेंदबाज़ भी रहे. उन्होंने एक बार फिर पांच विकेट लिए.

ठीक एक महीने पहले (22 सितंबर, 2023 को) ऑस्ट्रेलिया के ख़िलाफ़ भी पांच विकेट लिए थे.

यह केवल तीसरा मौक़ा है जब मोहम्मद शमी ने वनडे में पांच विकेट लिए हैं.

अपना 95वां वनडे खेल रहे मोहम्मद शमी 176 विकेट ले चुके हैं.

अपनी इसी पारी के दौरान शमी ने वनडे में इरफ़ान पठान के 173 विकेट के रिकॉर्ड को पीछे छोड़ दिया.

अब शमी भारत की ओर से वनडे में सबसे अधिक विकेट लेने वाले 9वें गेंदबाज़ बन गए हैं.

शमी के अलावा कुलदीप यादव दो विकेट लिए. वहीं बुमराह और सिराज को एक एक विकेट मिले.

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)