इमेज कैप्शन, भारत ने अपनी टीम में दो बदलाव किए हैं. हार्दिक पांड्या चोट की वजह से बाहर हैं. उनकी जगह सूर्य कुमार यादव को जगह दी गई है. शार्दुल ठाकुर की जगह मोहम्मद शमी को मौका मिला है.
न्यूज़ीलैंड की पारी
इमेज स्रोत, Getty Images
इमेज कैप्शन, भारत के तेज़ गेंदबाज़ मोहम्मद सिराज ने टीम को चौथे ओवर में पहली कामयाबी दिलाई. उन्होंने न्यूज़ीलैंड के ओपनर डेवॉन कॉनवे को श्रेयर अय्यर के हाथों कैच करा दिया. वो खाता भी नहीं खोल सके. सिराज किफायती रहे. उन्होंने 10 ओवर में 45 रन देकर एक विकेट लिया.
इमेज स्रोत, Getty Images
इमेज कैप्शन, वर्ल्ड कप 2023 में अपना पहला मैच खेल रहे मोहम्मद शमी ने पहली ही गेंद पर कामयाबी हासिल की. शमी ने विल यंग को बोल्ड कर दिया. यंग ने 27 गेंद पर 17 रन बनाए.
इमेज स्रोत, Getty Images
इमेज कैप्शन, न्यूज़ीलैंड की टीम ने पहले दो विकेट सिर्फ़ 19 रन पर गंवा दिए. इसके बाद रचिन रवींद्र और डेरिल मिचेल ने पारी संवारी. इन दोनों ने 13वें ओवर में न्यूज़ीलैंड का स्कोर 50 रन के पार पहुंचा दिया. 21वें ओवर में टीम के 100 रन पूरे हो गए.
इमेज स्रोत, Getty Images
इमेज कैप्शन, रचिन रवींद्र ने 56 गेंद में हाफ सेंचुरी पूरी कर ली. उन्होंने 97 गेंदों में मिचेल के साथ तीसरे विकेट के लिए 100 रन की साझेदारी पूरी की.
इमेज स्रोत, Getty Images
इमेज कैप्शन, डेरिल मिचेल ने 60 गेंद में हाफ सेंचुरी पूरी की. उन्होंने रचिन रवींद्र के साथ मिलकर 31वें ओवर में न्यूज़ीलैंड का स्कोर 150 रन के पार पहुंचा दिया.
इमेज स्रोत, Getty Images
इमेज कैप्शन, भारत को तीसरी कामयाबी मोहम्मद शमी ने दिलाई. उन्होंने 34वें ओवर में रचिन रवींद्र को शुभमन गिल के हाथों कैच कराया. रचिन ने 87 गेंदों पर 75 रन बनाए. उन्होंने मिचेल के साथ तीसरे विकेट के लिए 159 रन जोड़े.
इमेज स्रोत, Getty Images
इमेज कैप्शन, स्पिनर कुलदीप यादव ने भारत को चौथी कामयाबी दिलाई. उन्होंने टॉम लैथम को आउट किया. लैथम ने पांच रन बनाए.
इमेज स्रोत, Getty Images
इमेज कैप्शन, न्यूज़ीलैंड की पारी के हीरो डेरिल मिचेल ने 100 गेंदों पर अपना शतक पूरा किया.
इमेज स्रोत, Getty Images
इमेज कैप्शन, कुलदीप यादव ने ग्लेन फिलिप्स को आउटकर भारत को पांचवीं कामयाबी दिलाई. फिलिप्स ने 26 गेंद में 23 रन बनाए. कुलदीप ने 10 ओवर में 73 रन देकर दो विकेट लिए.
इमेज स्रोत, Getty Images
इमेज कैप्शन, जसप्रीत बुमराह ने 47वें ओवर में मार्क चैपमैन (6 रन) को विराट कोहली के हाथों कैच कराया. अगले ओवर में शमी ने मिशेल सैंटनर (1 रन) और मैट हेनरी (0 रन) को लगातार गेंदों पर बोल्ड किया. बुमराह ने 10 ओवर में 45 रन देकर एक विकेट लिया. शमी ने 50वें ओवर में मिचेल को कोहली के हाथों कैच कराया. मिचेल ने 130 रन बनाए. ओवर की आखिरी गेंद पर लॉकी फर्ग्यूसन रन आउट हो गए.
इमेज स्रोत, Getty Images
इमेज कैप्शन, न्यूज़ीलैंड की टीम ने 50 ओवर में 273 रन बनाए. भारत के सबसे कामयाब गेंदबाज़ मोहम्मद शमी रहे. शमी ने 10 ओवर में 54 रन देकर पांच विकेट लिए. उन्हें मैन ऑफ़ द मैच चुना गया.
भारत की पारी
इमेज स्रोत, Getty Images
इमेज कैप्शन, भारतीय कप्तान रोहित शर्मा और ओपनर शुभमन गिल ने भारतीय टीम को तेज़ शुरुआत दिलाई है. इन दोनों पारी के आठवें ओवर में टीम का स्कोर पचास रन के पार पहुंचा दिया.
इमेज स्रोत, Getty Images
इमेज कैप्शन, भारतीय कप्तान रोहित शर्मा 40 गेंद में 46 रन बनाकर लॉकी फर्ग्यूसन की गेंद पर बोल्ड हो गए. उन्होंने अपनी पारी में चार चौके और चार छक्के लगाए. फर्ग्यूसन ने अपने अगले ओवर में शुभमन गिल को आउट कर दिया. गिल ने 31 गेंद में 26 रन बनाए.
इमेज स्रोत, Getty Images
इमेज कैप्शन, खराब रोशनी की वजह से भारतीय पारी के 16वें ओवर में खेल रोकना पड़ा. तब भारत का स्कोर था दो विकेट पर 100 रन
इमेज स्रोत, Getty Images
इमेज कैप्शन, श्रेयस अय्यर अच्छी लय में दिख रहे थे लेकिन वो बड़ी पारी नहीं खेल सके. श्रेयस ने 29 गेंदों पर 33 रन बनाए. उन्हें ट्रेंट बोल्ट ने आउट किया. श्रेयस ने विराट कोहली के साथ 52 रन जोड़े.
इमेज स्रोत, Getty Images
इमेज कैप्शन, श्रेयस अय्यर के आउट होने के बाद क्रीज़ पर आए केएल राहुल ने विराट कोहली के साथ चौथे विकेट के लिए 54 रन जोड़े. राहुल 27 रन बनाकर मिचेल सैंटनर की गेंद पर आउट हुए.
इमेज स्रोत, Getty Images
इमेज कैप्शन, शानदार फॉर्म में चल रहे विराट कोहली ने 60 गेंद में अपना अर्धशतक पूरा किया.
इमेज स्रोत, Getty Images
इमेज कैप्शन, वर्ल्ड कप में पहला मैच खेल रहे सूर्य कुमार यादव क्रीज पर ज़्यादा वक़्त नहीं बिता सके. वो सिर्फ़ दो रन बना सके. विराट कोहली के साथ रन लेने में हुई ग़लतफहमी में वो आउट हो गए. 34वें ओवर में पांचवां विकेट गिरा तो भारत का स्कोर था 191 रन.
इमेज स्रोत, Getty Images
इमेज कैप्शन, सूर्य कुमार यादव के आउट होने के बाद रवींद्र जडेजा ने विराट कोहली का अच्छा साथ निभाया. दोनों के बीच 78 रन की साझेदारी हुई.
इमेज स्रोत, Getty Images
इमेज कैप्शन, विराट कोहली 95 रन बनाकर आउट हुए.
इमेज स्रोत, Getty Images
इमेज कैप्शन, रवींद्र जडेजा ने 48वें ओवर की आखिरी गेंद पर चौका जमाकर भारत को जीत दिला दी. जडेजा 39 और मोहम्मद शमी एक रन बनाकर नाबाद रहे.