अफ़ग़ानिस्तान से हार पर भड़के पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर, वसीम अकरम बोले- निहारियां खाओ

इमेज स्रोत, Getty Images
आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप में सोमवार को अफ़ग़ानिस्तान ने पाकिस्तान को चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में आठ विकेट से हरा दिया.
पाकिस्तान ने अब तक कुल पाँच मैच खेले हैं और तीन में हार मिली है. पाकिस्तान को भारत, ऑस्ट्रेलिया और अफ़ग़ानिस्तान से हार का सामना करना पड़ा है. तीसरी हार के बाद पाकिस्तान के लिए सेमीफ़ाइनल की राह मुश्किल हो गई है.
ऑस्ट्रेलिया और भारत से हार के बाद से ही पाकिस्तान की टीम अपने घर में निशाने पर थी लेकिन अफ़ग़ानिस्तान से हार ने पाकिस्तान के क्रिकेट प्रशंसकों के ज़ख़्म पर नमक छिड़क दिया है.
पाकिस्तान क्रिकेट टीम के कप्तान बाबर आज़म, कोच मिकी ऑर्थर और पाकिस्तानी क्रिकेट बोर्ड से तीखे सवाल पूछे जा रहे हैं. पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर भी अपनी टीम की जमकर आलोचना कर रहे हैं.

पाकिस्तान ने अफ़ग़ानिस्तान को 283 रन का लक्ष्य दिया था, जिसे अफ़ग़ानिस्तान ने दो विकेट खोकर 49 ओवर में हासिल कर लिया.
इस जीत के साथ ही अफ़ग़ानिस्तान आईसीसी वर्ल्ड कप टेबल में छठे नंबर पर आ गया है.
इससे पहले अफ़ग़ानिस्तान सबसे नीचे था. अब अंक तालिका में इंग्लैंड सबसे नीचे यानी दसवें नंबर पर है. इस वर्ल्ड कप में अफ़ग़ानिस्तान ने पाकिस्तान के अलावा इंग्लैंड को भी पटखनी दी है. अफ़ग़ानिस्तान ने अब तक पाँच मैच खेले हैं और दो में जीत मिली है.
वनडे क्रिकेट में अफ़ग़ानिस्तान ने पाकिस्तान को पहली बार हराया है. इससे पहले दोनों टीमें सात बार भिड़ी थीं और सबमें अफ़ग़ानिस्तान को हार मिली थी.
वर्ल्ड कप में यह अफ़ग़ानिस्तान की तीसरी जीत है. इस टूर्नामेंट में पाकिस्तान और इंग्लैंड को हराने के पहले 2015 के वर्ल्ड कप में अफ़ग़ानिस्तान ने स्कॉटलैंड को हराया था.


इमेज स्रोत, Getty Images

ग़ुस्से में शोएब अख़्तर
पाकिस्तान के प्रदर्शन को देखते हुए टीम की ये हार बहुत हैरान करने वाली नहीं है. लेकिन पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटरों का कहना है कि पाकिस्तन की टीम लय से बिल्कुल बाहर है और पिछले कुछ सालों में पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड का जिस तरह संचालन हुआ है, उसका असर भी टीम के प्रदर्शन पर पड़ रहा है.
पाकिस्तान के पूर्व तेज़ गेंदबाज़ शोएब अख़्तर ने कहा, “अफ़ग़ानिस्तानी हमारे भाई हैं और हमने भाइयों से मार खाई, ये ठीक है. मैं गुरबाज़ के लिए इब्राहिम के लिए बहुत ख़ुश हूँ. उन्होंने वर्ल्ड क्रिकेट में अपने आप को साबित कर दिया है.”
शोएब अख़्तर ने कहा कि अफ़ग़ानिस्तान क्रिकेट टीम ने बेहद मुश्किल हालात का सामना करते हुए ये मुकाम हासिल किया है.
उन्होंने कहा, “अफ़ग़ानिस्तान वाले बेचारे पचास साल से किन हालात में हैं, ना इंफ्रास्ट्रक्चर है, मुश्किल हालात से दो साल गुज़रे हैं, इस सबके बीच अफ़ग़ानिस्तान आता है और 8 विकेट से पाकिस्तान को हरा देता है. अफ़ग़ानिस्तान ने पाकिस्तान को बताया है कि क्रिकेट कैसे खेला जाता है.”
क्रिकेट का विश्लेषण करते हुए शोएब अख़्तर ने अफ़ग़ानिस्तान और पाकिस्तान के हालात की भी तुलना की और कहा, “अफ़ग़ानिस्तान की इकोनॉमी हमसे बेहतर हो रही है, करेंसी हमसे बेहतर हो रही है और अब क्रिकेट भी हमसे बेहतर है. मैं अफ़गानिस्तान के प्रदर्शन से बहुत ख़ुश हूँ. आपमें जोश है, जज़्बा है और आपमें सबसे बेहतर बात ये है कि आप सही व्यक्ति को सही जगह लगाते हैं.”
शोएब अख़्तर ने पाकिस्तान की टीम की हालत के लिए क्रिकेट बोर्ड को ज़िम्मेदार ठहराते हुए कहा कि क्रिकेट के प्रबंधन में ऐसे लोगों को रखा जा रहा है, जिन्हें क्रिकेट का कोई अनुभव नहीं है.
उन्होंने कहा, “इस टीम में ऐसा क्रिकेटर कौन है, जिसे देखकर कोई प्रेरित होगा और क्रिकेट खेलने आएगा. मैं पाकिस्तान के लिए खेला हूं और इस तरह से हारते हुए देखकर दिल ख़ून के आंसू रोता है. इस टीम में जीत का जज़्बा ही नहीं है.”
अफ़ग़ानिस्तान से हारने के बाद पाकिस्तान की टीम के लिए सेमीफ़ाइनल में पहुँचने की राह मुश्किल हो गई है. वर्ल्ड कप में आगे बढ़ने के लिए अब टीम को अगले सभी मुक़ाबले जीतने पड़ सकते हैं.


इमेज स्रोत, ANI
वसीम अकरम बोले- हमारे खिलाड़ी आठ-आठ किलो खा रहे
वर्ल्ड कप में पहुँचने से कुछ महीने पहले तक पाकिस्तान की क्रिकेट टीम वनडे रैकिंग में नंबर एक पर थी. पूर्व तेज़ गेंदबाज़ वसीम अकरम ने टीम की इस रैकिंग पर सवाल उठाये और कहा कि टीम का प्रदर्शन ऐसा नहीं रहा है कि वो नंबर वन कहा जा सके.
पाकिस्तान के स्पोर्ट्स चैनल ए स्पोर्ट्स पर विश्लेषण करते हुए वसीम अकरम ने कहा, “हम पिछले 6-8 महीनों से सुन रहे थे कि पाकिस्तान की टीम नंबर वन है. ये कैसी नंबर वन है? मैं अफ़ग़ानिस्तान की टीम के रुख़ और काबिलियत से बहुत प्रभावित हूँ. उनकी क्रिकेट हर दिन बेहतर हो रही है. पहले उन्होंने वर्ल्ड चैंपियन को हराया और अब हमें हरा दिया.”
वसीम अकरम ने टीम की फिटनेस का मुद्दा उठाते हुए कहा, “हमारी टीम का दो साल से फिटनेस टेस्ट नहीं हुआ है. लड़कों के मुंह देखो, लगता है आठ-आठ किलो खा रहे हैं, निहारियां खा रहे हैं. कोई फिटनेस होती है, उसके लिए फिटनेस टेस्ट होता है. हम दो साल से कह रहे हैं फिटनेस टेस्ट कराओ, लेकिन कोई सुनता ही नहीं है. ”
वहीं पूर्व क्रिकेटर मोईन अली ने कहा, “टीम की फिटनेस को लेकर कोई प्लानिंग नहीं है. फ़ील्डिंग बेहद ख़राब रही है. पाकिस्तान ने श्रीलंका का दौरा किया, जहाँ टीम ड्रेन आउट हो गई. हमारे खिलाड़ी थके हुए नज़र आ रहे हैं.”


इमेज स्रोत, Getty Images
शोएब मलिक ने भी कहा कि टीम की मौजूदा हालात के लिए प्रबंधन ज़िम्मेदार है. उन्होंने कहा, “अब ये साबित हो गया है कि हम अच्छी टीमों से मुक़ाबला करने के लिए तैयार नहीं है. हमारा मैनेजमेंट ख़राब हो चुका है और जिस तरह बोर्ड को चलाया जा रहा है उसका असर अब क्रिकेट पर साफ़ नज़र आ रहा है.”
अफ़ग़ानिस्तान की टीम मुक़ाबले में हर तरह से पाकिस्तान पर हावी रही. एक तरफ़ जहां पाकिस्तान के बल्लेबाज़ों को अफ़ग़ानिस्तान के फिरकी गेंदबाज़ों को खेलने में दिक्क़त हुई वहीं दूसरी तरफ़ अफ़ग़ानिस्तान के बल्लेबाज़ विकेट पर ऐसे अड़े की पाकिस्तान का कोई गेंदबाज़ कुछ नहीं कर सका.
विश्लेषण करते हुए पाकिस्तान क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान मिस्बाह उल हक़ ने कहा, “अफ़ग़ानिस्तान की स्पिन गेंदबाज़ी की क्वॉलिटी बहुत बेहतर थी. पाकिस्तान के बल्लेबाज़ों को सिंगल निकालने के लिए भी मेहनत करनी पड़ी.''
''अफ़ग़ानिस्तान का आत्मविश्वास बढ़ा हुआ था. राशिद ख़ान को भले विकेट ना मिला हो लेकिन उसने कोई आसान गेंद नहीं फेंकी, एक सिंगल निकालने के लिए भी बल्लेबाज़ों को मेहनत करनी पड़ी. वहीं पाकिस्तान के स्पिन गेंदबाज़ों से अफ़ग़ानिस्तान के बल्लेबाज़ों को कोई दिक्क़त नहीं हुई, उन्होंने बहुत आसानी से रन बनाये. पाकिस्तान अफ़ग़ानिस्तान के बल्लेबाज़ों पर प्रेशर नहीं बना सका. गेंदबाज़ी में शुरू से ही पाकिस्तान पर दबाव बनता चला गया.”
मिस्बाह उल हक़ ने कहा, “अगर टी-20 में एक ओवर में छह रन गेंदबाज़ खर्च कर रहा है, कोई बात नहीं लेकिन पचास ओवर के मैच में इनिंग्स के मिडिल में आप एक ओवर में 6 रन दे रहे हैं, तो ये ठीक नहीं है. इसका मतलब है गेंदबाज़ी बेकार है.”


इमेज स्रोत, Getty Images
बाबर आज़म निराश
वहीं पूर्व क्रिकेटर रमीज़ राजा ने अपने यूट्यूब चैनल पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा, “पाकिस्तान के लिए वर्ल्ड कप में अफ़ग़ानिस्तान से हार एक सख़्त चोट है. बाबर आज़म इस हार के बाद बुझे-बुझे थे.”
उन्होंने कहा, “पाकिस्तान को इतनी बड़ी हार कभी नहीं मिली है, लेकिन अफ़ग़ानिस्तान इस जीत का हक़दार था. चेन्नई की पिच पर आठ विकेट से जीतना, इससे बेहतर प्रदर्शन नहीं हो सकता. इससे बेहतर प्रदर्शन अफ़ग़ानिस्तान की क्रिकेट टीम ने कभी नहीं किया होगा. अफ़ग़ानिस्तान अगर अपनी बैटिंग का स्तर यही रखेगा तो इनके आगे बढ़ने की संभावना और ज़्यादा हो जाती है.”
पाकिस्तान की टीम वर्ल्ड चैंपियन रही है और अपनी घातक गेंदबाज़ी के लिए जानी जाती रही है. रमीज़ राजा ने कहा कि अफ़ग़ानिस्तान की टीम में पाकिस्तान को लेकर कोई डर नहीं था.

इमेज स्रोत, Getty Images
उन्होंने कहा, “अफ़ग़ानिस्तान की टीम में पाकिस्तान की गेंदबाज़ी या उसकी प्रतिष्ठा का कोई ख़ौफ़ नहीं था. वो बेख़ौफ़ होकर खेले और एक मिनट के लिए भी नहीं लगा कि टीम लय से बाहर है. गुरबाज़ ने जिस अंदाज़ में ओपनिंग की और पहले विकेट के लिए 130 रन क साझेदारी की, उससे ही अफ़ग़ानिस्तान की जीत का आधार तय हो गया था.”
अफ़ग़ानिस्तान के युवा गेंदबाज़ नूर अहमद ने तीन विकेट लिए. उन्होंने अब्दुल्लाह शफीक़ को एलबीडब्लू आउट किया. कप्तान बाबर आज़म और मोहम्मद रिज़वान को कैच करवाया. उन्होंने पाकिस्तान के तीन शीर्ष बल्लेबाज़ों को आउट किया.
नूर की तारीफ़ करते हुए रमीज़ राजा ने कहा, “18 साल के स्पिनर नूर की गेंदबाज़ी का सामना कोई पाकिस्तानी बल्लेबाज़ नहीं कर सका. ये उनका पहला वर्ल्ड कप है. नूर ने बेख़ौफ़ अंदाज़ में गेंदबाज़ी की और पाकिस्तान की धज्जियां उड़ा दीं. बाबर आज़म को नूर ने सही वक़्त पर आउट किया. इस युवा गेंदबाज़ ने दिखाया है कि अफ़ग़ानिस्तान में किस तरह का टैलेंट आ रहा है.”
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)












