पाकिस्तान के कप्तान बाबर आज़म को भाया हैदराबादी हलीम, शेफ़ चाहते हैं अब टीम इंडिया चखाए 'स्वाद'

डिनर करती पाकिस्तान की टीम

इमेज स्रोत, Ramesh Kumar

    • Author, दिलनवाज़ पाशा
    • पदनाम, बीबीसी संवाददाता

वर्ल्ड कप खेलने के लिए भारत आई पाकिस्तान की टीम ने शनिवार को हैदराबाद में आउटिंग की और रेस्त्रां में खाने का आनंद लिया. रविवार को टीम ने तीन घंटे अभ्यास भी किया.

पाकिस्तान क्रिकेट टीम ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया है जिसमें टीम आउटिंग करती और रेस्त्रां में खाने का आनंद लेती दिख रही है.

पाकिस्तान की क्रिकेट टीम शनिवार को डिनर करने के लिए अपने होटल से क़रीब चालीस किलोमीटर दूर ‘ज्वेल ऑफ निज़ाम’ रेस्त्रां पहुंची जो गोलकोंडा रिज़ार्ट में स्थित है.

पाकिस्तान की टीम ने इस डिनर के लिए रिज़ॉर्ट में पहले से ही बुकिंग की थी. रेस्त्रां में टीम के लिए ख़ास मेन्यू तैयार किया गया था.

टीम के डिनर के दौरान मौजूद रहे रिज़ॉर्ट के मैनेजर रमेश कुमार ने बीबीसी को बताया पाकिस्तानी खिलाड़ियों को ‘सिकंदरी रान’ सबसे पसंद आई. ये ख़ास डिश है, जिसमें बेबी लैंब की पूरी टांग को शेफ़ कार्विंग करके ट्रॉली में पेश करता है.

पाकिस्तान टीम के लिए तैयार विशेष मेन्यू

इमेज स्रोत, Jewel Of Nizam

इमेज कैप्शन, पाकिस्तान टीम के लिए तैयार विशेष मेन्यू

रमेश के मुताबिक़ पाकिस्तान के क्रिकेटरों ने 'पत्थर गोश्त' की बहुत तारीफ़ की. ये एक ख़ास डिश होती है जिसे पत्थर पर पकाया जाता है.

हालांकि टीम के डिनर के दौरान सबसे ज़्यादा डिमांड 'हैदराबाद के हलीम' की रही.

छोड़िए X पोस्ट
X सामग्री की इजाज़त?

इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.

पोस्ट X समाप्त

बाबर आज़म

इमेज स्रोत, @babarazam258

बाबर आज़म की पसंद

रमेश कुमार ने बताया कि पाकिस्तानी खिलाड़ियों ने हलीम को सबसे ज़्यादा पसंद किया और बाबर आज़म, रिज़वान और शाहीन समेत अधिकतर खिलाड़ियों ने दोबारा हलीम मांगा.

पाकिस्तान की टीम के लिए सफेद प्याज से तैयार की गई स्वीट डिश 'अनोखी खीर' पेश की गई. रमेश के मुताबिक़ इसे भी खिलाड़ियों ने काफ़ी पसंद किया.

पाकिस्तान खिलाड़ियों ने डिनर के दौरान स्टाफ़ से बात भी की. कई खिलाड़ियों ने हैदराबाद के निज़ाम परिवार के बारे में जानने में भी रूचि दिखाई.

कई खिलाड़ियों ने सवाल किया कि हैदराबाद के निज़ाम का परिवार अब कहां है और क्या करता है.

डिनर के दौरान पाकिस्तानी खिलाड़ियों ने हल्का फुल्का हंसी मज़ाक भी किया.

टीम जब डिनर करके लौट रही थी तो रिज़ॉर्ट में रुके कुछ गेस्ट ने खिलाड़ियों के ऑटोग्राफ़ भी लिए.

भारत और पाकिस्तान के बीच वर्ल्ड कप में 14 अक्तूबर को अहमदाबाद में मुक़ाबला होगा. इस मुक़ाबले को लेकर दोनों ही देशों के फैंस में ज़बरदस्त उत्साह है.

पाकिस्तान टीम की मेजबानी करने वाले रमेश कुमार और उनके साथी भी इससे अलग नहीं हैं. पाकिस्तान के खिलाड़ियों की जमकर खातिरदारी करने वाले रमेश कुमार और उनके सहयोगी चाहते हैं कि मैदान पर टीम इंडिया मेहमानों पर कोई रियायत न करे.

पाकिस्तान की टीम ने रविवार को अभ्यास किया

इमेज स्रोत, TheRealPCB

इमेज कैप्शन, पाकिस्तान की टीम ने रविवार को अभ्यास किया

भारत रैंकिंग में पाकिस्तान से आगे

हाल के दिनों तक पाकिस्तान की क्रिकेट टीम वनडे में दुनिया की नंबर एक टीम थी. लेकिन एशिया कप ख़राब प्रदर्शन के बाद टीम रैकिंग में खिसक गई.

पाकिस्तान की क्रिकेट टीम सात साल बाद 27 सितंबर को भारत पहुंची हैं. यहां टीम का ज़बरदस्त स्वागत भी हुआ है.

अब तक तीन युद्ध लड़ चुके भारत और पाकिस्तान में जहां हर मोर्चे पर प्रतिद्वंदिता है वहीं क्रिकेट की प्रतद्विंदता का स्तर बिलकुल ही अलग है.

दोनों देशों के बीच क्रिकेट मुक़ाबले का फैंस बेसब्री से इंतेज़ार करते हैं. मैच क़रीब आते-आते माहौल भी गर्म होता जाता है.

पाकिस्तान की टीम जब भी भारत में आती है, टीम से जुड़ी हर चीज़ चर्चा में रहती है और उसके मुक़ाबलों को लेकर भी उत्सुकता बढ़ी रहती है.

डिनर करने जाते पाकिस्तानी खिलाड़ी

इमेज स्रोत, Ramesh Kumar

'मैदान पर हो भारत की जीत'

क्या डिनर के दौरान भारत के साथ मुक़ाबले को लेकर पाकिस्तान के क्रिकेटरों ने कुछ बात की? रमेश कहते हैं, क्रिकेट की बात कम ही हुई, खाने की बात ज्यादा हुई.

पाकिस्तान की टीम की मेज़बानी करने वाले रमेश जहां टीम के खिलाड़ियों के व्यवहार से बेहद ख़ुश हैं, वहीं मैच में वो जीत भारत की ही चाहते हैं.

वो चाहते हैं कि अब टीम इंडिया मेहमानों को खेल के मैदान में 'हार का स्वाद' चखाए. यही चाहत खाना तैयार करने वाले शेफ़ की भी है.

रमेश शाहीन आफ़रीदी और बाबर आज़म के फैन हैं और दोनों खिलाड़ियों ने साथ में तस्वीर खिंचाने के लिए उन्हें निराश नहीं किया.

ज्वेल ऑफ़ निज़ाम रेस्त्रां के मेन्यू में बीफ़ के आइटम नहीं है. जो मेन्यू पेश किया गया था उसमें मछली, चिकन और मटन के कई आइटम थे. पाकिस्तानी खिलाड़ियों ने नॉन वेज आइटम ही पसंद किए.

शाहीन

इमेज स्रोत, Ramesh Kumar

वहीं समाचार एजेंसी पीटीआई की एक रिपोर्ट के मुताबिक़ विश्व कप खेलने के लिए भारत आने वाली किसी भी टीम के मेन्यू में बीफ़ के आइटम नहीं होंगे.

रेस्त्रा में डिनर से पहले पाकिस्तान की टीम ने किसी ख़ास आइटम की मांग नहीं की थी लेकिन प्रॉन और सीफूड को कम रखने के लिए टीम की तरफ़ से कहा गया था.

हैदराबाद के खाना यूं तो बहुत मसालेदार होता है लेकिन पाकिस्तान की टीम के लिए मसाला ज़रा हल्का रखा गया था.

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)