ऑस्ट्रेलिया से वनडे सिरीज़ के आख़िरी मैच में भारत की हार के ये कारण

इमेज स्रोत, GETTY IMAGES
- Author, संजय किशोर
- पदनाम, वरिष्ठ खेल पत्रकार, बीबीसी हिंदी के लिए
भारतीय क्रिकेट टीम का ख़्वाब अधूरा रह गया. रोहित शर्मा एंड कंपनी तीसरे और आख़िरी वनडे मैच में ऑस्ट्रेलिया को हराकर इतिहास नहीं रच पाई है.
वनडे में भारत पहली बार कंगारुओं का क्लीन स्वीप कर सकती थी.
पाँच अक्टूबर से भारत में ही शुरू हो रहे आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप को ध्यान में रखते हुए कंगारुओं के व्हाइटवॉश से भारतीय टीम का मनोबल आसमान में होता मगर ऐसा हो न सका. बावजूद इसके, भारत कम-से-कम 2-1 से सिरीज़ जीतने में कामयाब रहा.
राजकोट के सौराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में सिरीज़ के तीसरे वनडे मैच में ऑस्ट्रेलियाई कप्तान पैट कमिंस ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज़ी करने का फ़ैसला किया.
पहले दो मैचों में आराम दिए जाने के बाद भारत के कप्तान रोहित शर्मा, विराट कोहली और कुलदीप यादव फिर से टीम में शामिल थे.
शुभमन गिल, शार्दुल ठाकुर, मोहम्मद शमी और हार्दिक पांड्या को आराम दिया गया जबकि रविचंद्रन अश्विन की जगह वॉशिंगटन सुंदर को मौक़ा दिया गया. ईशान किशन वायरल के शिकार थे.
वहीं ऑस्ट्रेलिया की टीम में मिचेल मार्श और ग्लेन मैक्सवेल की वापसी हुई और तनवीर संघा को डेब्यू करने का मौक़ा मिला.
ऑस्ट्रेलिया का सॉलिड टॉप ऑर्डर

इमेज स्रोत, GETTY IMAGES
सिरीज़ में पहली बार ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज़ शुरू से ही आक्रामक नज़र आए. भारतीय आक्रामक की बागडोर सँभालने वाले जसप्रीत बुमराह ख़ास तौर पर उनके निशाने पर थे.
डेविड वॉर्नर ने जल्द ही 32 गेंदों पर सिरीज़ का तीसरा अर्धशतक पूरा किया. वे 34 गेंदों पर 56 रन बनाकर नौवें ओवर में आउट हो गए. प्रसिद्ध कृष्ण ने भारत को पहली सफलता दिलाई. पहले दस ओवरों में 90 रन बनाए. बुमराह ने पहले चार ओवर में 45 रन खर्च किए.
भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने दसवें ओवर में स्पिनर को गेंद थमायी लेकिन मिशेल मार्श और स्टीव स्मिथ ने ताबड़तोड़ बल्लेबाज़ी जारी रखी.
मार्श ने 45 गेंदों में अपना अर्धशतक पूरा किया. ऑस्ट्रेलिया ने 22वें ओवर में रविंद्र जडेजा की गेंद पर डीप मिड-विकेट पर छक्का जमा कर स्मिथ ने स्कोर 150 पार पहुँचा दिया. मार्श और स्मिथ के बीच 137 रनों की साझेदारी हुई. 27वें ओवर में 200 के पार के बाद लगा कि स्कोर 400 जा सकता है. 32 ओवर तक स्कोर 242 तक पहुँच गया था और सिर्फ़ दो विकेट गिरे थे.
गेंदबाज़ों ने कंगारुओं पर लगाया लगाम

इमेज स्रोत, GETTY IMAGES
मगर फिर भारतीय गेंदबाज़ रन गति रोकने में थोड़े कामयाब रहे और अंतिम 20 ओवरों में 122 रन दिए और आख़िरी दस में सिर्फ 66 रन दिए.
गर्मी और उमस इतनी ज़्यादा थी कि अंपायरों को 28वें ओवर के दौरान जल्दी ड्रिंक्स ब्रेक लेना पड़ा. गर्मी के कारण 61 रन पर बल्लेबाज़ी कर रहे स्टीव स्मिथ को कुछ राहत पाने के लिए डग-आउट से कुर्सी मांगनी पड़ी.
राजकोट की गर्मी से परेशान मार्श चार रन से शतक से चूक गए. 84 गेंद पर 96 रन की पारी में 13 चौके और 3 छक्के मारे. स्मिथ ने 61 गेंद पर 74 रन बनाए.
ऑस्ट्रेलिया ने 32वें और 43वें ओवर के बीच 11 ओवरों में 57 रन पर चार विकेट खो दिए थे. हालाँकि, दूसरे छोर पर मार्नस लाबुशेन ने संयम बनाए रखा.
नंबर चार पर आए लाबुशेन ने 58 गेंदों में नौ चौकों की मदद से 72 रनों की पारी खेली, जिससे ऑस्ट्रेलिया ने अंतिम ओवर में 350 का आंकड़ा पार किया.
मिचेल मार्श, मार्नस लाबुशेन, स्टीवन स्मिथ और डेविड वार्नर के आक्रामक अर्धशतकों की बदौलत ऑस्ट्रेलिया ने निर्धारित 50 ओवर्स में 7 विकेट पर 352 रन बनाए.
महंगी शुरुआत के बाद, जसप्रीत बुमराह ने अपने आखिरी पांच ओवरों में केवल 30 रन दिए और तीन विकेट चटकाए.वैसे कुलदीप यादव को सिर्फ़ 6 ओवर गेंदबाज़ी करने का मौक़ा मिला जबकि उन्होंने 2 विकेट लिए. उनसे चार ओवर क्यों नहीं कराए गए, ये सवाल भी उठ रहा है. यह हाल तब है जब इस साल वनडे में सबसे ज़्यादा विकेट उन्होंने ही लिए हैं.
मैक्सवेल का कहर

इमेज स्रोत, GETTY IMAGES
लक्ष्य बहुत बड़ा था. कप्तान रोहित शर्मा ने अनियमित ओपनर वॉशिंगटन सुंदर के साथ पारी की शुरुआत की. रोहित ने ज़बरदस्त खेल दिखाया और 57 गेंद पर 81 रन बनाए मगर ग्लेन मैक्सवेल ने अपनी ही गेंद पर लपक लिया.
मैक्सवेल ने सुंदर, रोहित और विराट कोहली का विकेट लेकर भारत पर दबाव बढ़ा दिया. विराट ने 56 रन बनाए. 171 रन पर तीन विकेट गिर चुके थे. इसके बाद भारत लक्ष्य ये दूर चलता गया.
वॉशिंगटन सुंदर से पारी की शुरुआत कराई. प्रयोग असफल रहा. चौथे नंबर पर श्रेयस अय्यर और पाँचवें नंबर पर केएल राहुल को भेजा गया. राहुल 26 और अय्यर ने 48 रन बनाए. सूर्य कुमार यादव छठे नंबर पर आकर 8 रन बना पाए. उसके बाद रविंद्र जडेजा ही थोड़ा टिक पाए और 35 रनों की पारी खेली. ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाज़ों ने टीम इंडिया को 2 गेंद रहते 286 रनों पर समेट दिया. ऑस्ट्रेलिया 66 रन से विजयी रहा. ग्लेन मैक्सवेल ने 40 रन देकर चार विकेट लिए.
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)












