भारत ने ऑस्ट्रेलिया को 99 रन से हराया, सिरीज़ पर किया कब्ज़ा

इमेज स्रोत, Getty Images
ऑस्ट्रेलिया के ख़िलाफ़ मौजूदा सिरीज़ को अगर वर्ल्ड कप की तैयारी परखने का कोई पैमाना माना जाए तो कहा जा सकता है कि भारतीय टीम दुनिया हिलाने को तैयार है.
बारिश से प्रभावित मैच में भारतीय टीम ने ऑस्ट्रेलिया को 99 रन से हराकर तीन मैचों की सिरीज़ पर कब्ज़ा कर लिया है.
भारत ने मोहाली में खेले गए पहले वनडे में पांच विकेट जीत हासिल की थी. सिरीज़ का आखिरी मैच 27 सितंबर को राजकोट में खेला जाएगा.
इंदौर में खेले गए दूसरे वनडे मैच में भारतीय गेंदबाज़ों और बल्लेबाज़ों ने शानदार प्रदर्शन किया. वर्ल्ड कप के लिए कसौटी पर माने जा रहे श्रेयस अय्यर शतक जमाकर मैन ऑफ़ द मैच बने. सूर्य कुमार यादव और आर अश्विन ने भी अपना दमखम साबित कर सेलेक्टर्स और आलोचकों को प्रभावित करने का प्रयास किया.
भारत ने बीते हफ़्ते एशिया कप जीतकर अपने दमखम का सुबूत दिया था. दो दिन पहले ही भारतीय टीम वनडे रैंकिंग में पहले पायदान पर पहुंची है.
ऑस्ट्रेलिया को 400 रन की चुनौती देने वाली भारतीय टीम ने मेहमान टीम के दो बल्लेबाज़ों को सस्ते में आउट कर दिया. शुरुआती दोनों विकेट प्रसिद्ध कृष्णा ने लिए.
मैथ्यू शॉर्ट नौ रन बनाकर आउट हुए तो स्टीव स्मिथ खाता भी नहीं खोल सके. नौ ओवर के बाद बारिश की वजह से खेल रोकना पड़ा. तब तक ऑस्ट्रेलिया ने नौ ओवर में दो विकेट पर 56 रन बनाए थे.
बारिश के बाद खेल शुरू हुआ तो ऑस्ट्रेलिया को डकवर्थ लुइस नियम के आधार पर 33 ओवर में 317 रन बनाने का लक्ष्य मिला. लेकिन ऑस्ट्रेलिया की टीम 28.2 ओवर में 217 रन पर ऑलआउट हो गई.
आर अश्विन ने ऑस्ट्रेलिया को 13वें ओवर में तीसरा झटका दिया. उन्होंने 15वें ओवर में मेहमान टीम को लगातार दो झटके दिए. अश्विन ने मार्कस लाबुशेन (27 रन), डेविड वॉर्नर (53 रन) और जोश इंग्लिश (6 रन) के विकेट लिए.
इसके बाद रवींद्र जडेजा ने मोर्चा संभाला. उन्होंने पहले एलेक्स कैरी (14 रन) और फिर एडम जंपा (5 रन) को बोल्ड किया. कैमरन ग्रीन (19 रन) रन आउट हो गए.
ऑस्ट्रेलिया का आठवां विकेट 140 रन पर गिर गया था. इसके बाद जोश हैज़लवुड और सीन एबॉट ने नवें विकेट के लिए 77 रन जोड़ दिए.
इस जोड़ी को मोहम्मद शमी ने तोड़ा. उन्होंने हैज़लवुड (23 रन) को आउट किया. रवींद्र जडेजा ने 29वें ओवर में एबॉट (54 रन, 36 गेंद) को आउटकर ऑस्ट्रेलिया की पारी 217 रन पर समेट दी.
बल्ले में है दम

इमेज स्रोत, Getty Images
इसके पहले इंदौर में रविवार को ओपनर शुभमन गिल और श्रेयस अय्यर ने ऑस्ट्रेलिया के गेंदबाज़ों की ख़बर लेते हुए शानदार शतक जमाए.
कप्तान केएल राहुल ने भी हाथ दिखाए और आखिरी ओवरों में 'स्काई' के उपनाम से मशहूर सूर्य कुमार यादव ने छक्कों की बरसात करते हुए दिखाया कि वनडे फॉर्मेट में भी वो रन बना सकते हैं.
भारत के लिए श्रेयस अय्यर ने 105 और शुभमन गिल ने 104 रन बनाए. इनके बीच हुई 200 रन की साझेदारी के दम पर भारतीय टीम 50 ओवर में पांच विकेट पर 399 रन बनाने में कामयाब रही.
ये वनडे में ऑस्ट्रेलिया के ख़िलाफ़ भारत का सबसे बड़ा स्कोर है.
कप्तान केएल राहुल ने 38 गेंद में 52 रन बनाए. सूर्य कुमार यादव ने 37 गेंद में नाबाद 72 रन बनाए.
उन्होंने अपनी पारी में छह चौके और छह छक्के जड़े. उनका स्ट्राइक रेट 194.59 का रहा.
ऑस्ट्रेलिया के सबसे महंगे गेंदबाज़ कैमरन ग्रीन रहे. उन्होंने 10 ओवर में दो विकेट लिए लेकिन 103 रन खर्च कर दिए.

इमेज स्रोत, Getty Images
गिल-श्रेयस ने किया कमाल
ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर भारतीय टीम को बल्लेबाज़ी का न्योता दिया.
ऋतुराज गायकवाड़ चौथे ही ओवर में आउट हो गए. वो जोश हैज़लवुड का शिकार बने. गायकवाड़ सिर्फ़ आठ रन बना सके.
लेकिन, इसके बाद ऑस्ट्रेलिया की टीम को राहत सिर्फ़ तब मिली जब 10वें ओवर में बारिश आई और थोड़ी देर के लिए खेल रोकना पड़ा.
चोट से वापसी कर रहे श्रेयस अय्यर पिछले मैच में सस्ते में आउट हो गए थे. इस बार वो मौका भुनाने के इरादे में थे.
दूसरे छोर पर मौजूद गिल ऑस्ट्रेलिया के गेंदबाज़ों को बता रहे थे कि आखिर वो वनडे बल्लेबाज़ों की रैंकिंग में दूसरे नंबर पर क्यों हैं?
गिल ने सिर्फ 37 गेंदों पर हाफ सेंचुरी पूरी कर ली. अय्यर ने 50 रन तक पहुंचने में 41 गेंदें खेलीं.
लेकिन शतक पूरा करने में आगे श्रेयस अय्यर रहे. उन्होंने 86 गेंदों में शतक पूरा किया. ये उनका तीसरा वनडे शतक था.
इसके बाद वो ज़्यादा नहीं टिके. शतक पूरा करते ही वो सीन एबॉट को कैच थमा बैठे लेकिन ये कैच क्लीन नहीं था. दो गेंद बाद वो एबॉट की गेंद पर ही आउट हो गए.
गिल ने 92 गेंदों में शतक पूरा किया. वो 104 रन बनाकर कैमरन ग्रीन का शिकार बने.
इसके बाद कप्तान केएल राहुल ने ईशान किशन के साथ चौथे विकेट के लिए 33 गेंद में 59 रन जोड़ दिए.
ईशान किशन 18 गेंद में 31 रन बनाकर आउट हुए लेकिन रनों की रफ़्तार नहीं रुकी. असल धमाका अभी बाकी था.

इमेज स्रोत, Getty Images
सूर्य कुमार यादव की आतिशी पारी
टीम में अपनी जगह पक्की करने के दबाव के साथ क्रीज पर आए सूर्य कुमार यादव ने कप्तान राहुल के साथ मिलकर छठे विकेट के लिए 52 रन की साझेदारी की.
इस दौरान सूर्य कुमार यादव ने वो खेल दिखाया जो लंबे वक़्त तक याद किया जाएगा.
सूर्यकुमार यादव ने कैमरन ग्रीन के आठवें ओवर में छक्कों की बरसात कर दी. ओवर की पहली चार गेंदों पर उन्होंने छक्के जमाए.
पहला छक्का लॉन्ग लेग पर जड़ा. दूसरी गेंद को फाइन लेग के ऊपर से बाहर भेजा. तीसरा छक्का कवर्स के ऊपर से और चौथा डीप मिडविकेट के ऊपर से जड़ा.
सूर्य कुमार यादव ने सिर्फ़ 24 गेंदों में 50 रन पूरे कर लिए. ये उनकी लगातार दूसरी हाफ सेंचुरी है.
इस साल मार्च में सूर्यकुमार यादव ऑस्ट्रेलिया के ख़िलाफ़ लगातार तीन मैचों में खाता खोले बिना आउट हो गए थे. वेस्ट इंडीज़ के ख़िलाफ़ सिरीज़ में भी वो बड़ा स्कोर बनाने में नाकाम रहे थे. तभी से आलोचक वनडे फॉर्मेट में उनकी जगह को लेकर सवाल उठाते रहे हैं.
हालांकि, दो मैचों से सूर्य कुमार यादव जिस अंदाज़ में बल्लेबाज़ी कर रहे हैं, उससे लगता है कि वो बल्ले के जरिए जवाब देना चाहते हैं.
पिछले मैच में उन्होंने 49 गेंदों में 50 रन की पारी खेली थी.
सूर्यकुमार यादव के साथ इंदौर में नाबाद 44 रन जोड़ने वाले रवींद्र जडेजा नौ गेंद में 13 रन बनाकर नाबाद रहे.
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)













