वर्ल्ड कप से पहले पाकिस्तान को पीछे छोड़ भारत नंबर- 1, क्या बोल रहे फ़ैन्स?

इमेज स्रोत, ANI
बीती रात भारतीय क्रिकेट टीम ने मोहाली में ऑस्ट्रेलिया को हरा कर आईसीसी की वनडे रैंकिंग में पहली पोजीशन हासिल कर ली.
भारतीय टीम इसके साथ ही वनडे, टी20 और टेस्ट यानी क्रिकेट के तीनों फ़ॉर्मेट की आईसीसी रैंकिंग में एक साथ पहले पायदान पर क़ाबिज हो गई.
11 साल पहले अगस्त 2012 में दक्षिण अफ़्रीक़ी क्रिकेट टीम ने यही कारनामा किया था.
वनडे रैंकिंग में भारत के 116 अंक हो गए हैं तो पाकिस्तान (115) दूसरे पायदान और ऑस्ट्रेलिया 111 अंकों के साथ तीसरे स्थान पर बरकरार है.
कई फैन भारतीय टीम की इस कामयाबी को वनडे वर्ल्ड कप 2023 से ठीक पहले एक शगुन के रूप में देख रहे हैं. भारत वनडे वर्ल्ड कप का मेजबान देश है. वर्ल्ड कप अगले महीने के पहले हफ़्ते से शुरू होने जा रहा है.
इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.
पोस्ट X समाप्त, 1
टीम इंडिया के हौसले बुलंद
पाकिस्तान की टीम आगामी वर्ल्ड कप से ठीक पहले चोटिल खिलाड़ियों की दिक्कत से जूझ रही है तो नंबर- 1 के पायदान से खिसकना कहीं न कहीं टीम के मनोबल पर भी असर डाल सकता है.
कंगारुओं पर यह जीत इस लिए भी मायने रखती है क्योंकि जिस भारतीय टीम ने ऑस्ट्रेलिया की नियमित टीम को हराया उसमें कप्तान समेत चार नियमित खिलाड़ी मौजूद नहीं थे.
रोहित शर्मा समेत उपकप्तान हार्दिक पंड्या, पूर्व कप्तान विराट कोहली, एशिया कप के फ़ाइनल में छह विकेट लेकर टीम को ट्रॉफ़ी दिलाने वाले मोहम्मद सिराज और 'प्लेयर ऑफ़ द टूर्नामेंट' रहे कुलदीप यादव टीम में मौजूद नहीं थे.
इस दौरान वर्ल्ड कप के लिए भारतीय टीम का एलान हुआ. भारतीय टीम ने एशिया कप जीता और बीती रात जब ऑस्ट्रेलिया से मुक़ाबला हुआ तो मोहम्मद शमी ने पांच विकेट लिए वहीं सूर्यकुमार यादव के बल्ले से भी अर्धशतकीय पारी निकली. लिहाजा वर्ल्ड कप के दौरान मैदान में उतरने वाली टीम का चयन मैनेजमेंट की माथापच्ची का विषय बनना तय है.
हालांकि मोहम्मद शमी को अंतिम एकादश में रखने की वकालत तो पहले से हो रही है लेकिन इस मैच के बाद सोशल मीडिया पर भी इसे लेकर प्रतिक्रिया आई.

इमेज स्रोत, ANI
मोहम्मद शमी को मिले मौक़ा
इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.
पोस्ट X समाप्त, 2
पत्रकार ज़िया उस सलाम ने एक्स पर लिखा, "वक़्त आ गया है कि शमी को उनका अधिकार दिया जाए. वनडे में वो केवल 80 मैचों में सौ विकेट लेने वाले गेंदबाज़ हैं. यह क्रिकेट के दिग्गज़ गेंदबाज़ों डेल स्टेन, वक़ार यूनिस, ग्लेन मैग्रा, शोएब अख़्तर और ब्रेट ली से कहीं तेज़ सौ विकेट का रिकॉर्ड है. लाजवाब!"
वहीं एक अन्य यूज़र एबी अभिषेक ने आंकड़े बताते हुए लिखा, "मोहम्मद शमी का करियर औसत 25.4 है जबकि 27.3 का स्ट्राइक रेट. जिन मैचों में शमी खेल उसमें बुमराह (औसत 30.5 और स्ट्राइक रेट 38.2), कुलदीप (औसत 31.5 और स्ट्राइक रेट 35.3), शार्दुल ठाकुर (औसत 50.5 और स्ट्राइक रेट 42.8), हार्दिक पंड्या (औसत 25.4 और स्ट्राइक रेट 28.2), मोहम्मद सिराज (औसत 18.9 और स्ट्राइक रेट 20.9) के आंकड़े देखिए."
इसी तरह लोग टी20 के बाद वनडे में सूर्यकुमार यादव के प्रदर्शन को लेकर भी बातें कर रहे हैं.

इमेज स्रोत, ANI
सोशल मीडिया पर क्या लिख रहे लोग?
भारत के पास इस वनडे सिरीज़ में दो और मुक़ाबले हैं, वहीं टूर्नामेंट से पहले उसे अभ्यास मैच भी खेलना है. वनडे सिरीज़ अगर भारत जीत जाता है तो उसकी आईसीसी रैंकिंग में नंबर-1 की बादशाहत बरकरार रहेगी. लेकिन हारने की सूरत में पाकिस्तान एक बार फिर नंबर- 1 पर आ जाएगा.
भारत के नंबर एक बनने के बाद इरफ़ान पठान समेत भारत के पूर्व क्रिकेटरों ने सोशल नेटवर्क साइट एक्स पर अपनी अपनी प्रतिक्रियाएं देते हुए टीम को बधाई दी. वहीं पाकिस्तान से नंबर- 1 का ताज पाने पर कई मीम शेयर किए गए.
पाकिस्तान जब नंबर- 1 टीम बनी थी तो बाकायदा इसे लेकर बाबर आज़म ने अपनी प्रतिक्रिया दी थी. शोएब अख़्तर ने टीम को बधाई दी, लेकिन जब रैंकिंग से फिसले तो किसी ने भी प्रतिक्रिया नहीं दी.
पाकिस्तान की मीडिया में भी इसे लेकर न के बराबर ख़बरें चलीं. हां, सोशल मीडिया पर कुछ लोग ज़रूर लिख रहे हैं.
एक यूज़र ने लिखा, "एक या दो मैच आपकी रैंकिंग या पोजिशन तय नहीं करतीं. भारत एशिया कप से पहले तीसरे या चौथे पायदान पर था और अब वो टॉप पर हैं. आपकी सोच के मुताबिक़, जब पाकिस्तान नंबर- 1 था तब क्या भारतीय टीम एक आम टीम थी?"
इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.
पोस्ट X समाप्त, 3
एक यूज़र ने लिखा, "बधाई हो टीम इंडिया. आप नंबर- 1 बनने के क़ाबिल हैं."
वहीं एक अन्य यूज़र ने लिखा, "पाकिस्तान के कुछ क्रिकेट एक्सपर्ट सही राय नहीं देते, उन्होंने पाकिस्तान के नंबर- 1 बनने पर बहुत ख़ुशी जताई. वो केवल कुछ हफ़्ते नंबर- 1 पर रहे. अगर आप बीते 10-15 सालों पर नज़र दौड़ाएं तो इसके ज़्यादातर समय में भारत नंबर- 1 टीम रही है. समय समय पर वरिष्ठ खिलाड़ी अगले को मौक़ा देने के लिए मैच में नहीं होते हैं."

इमेज स्रोत, ANI
बाबर आज़म के मुरीद
हालांकि इसमें कोई दो राय नहीं कि वनडे हो या टेस्ट केवल रैंकिंग से मैच का नतीजा तय नहीं होता और यही कारण है कि कई एक्सपर्ट ने बीती रात के मैच पर तो टिप्पणी की और सूर्य कुमार यादव की तारीफ़ के साथ साथ वर्ल्ड कप की तैयारियों को लेकर अपनी टिप्पणी दी लेकिन रैंकिंग के बारे में कुछ नहीं बोले.
इन जानकारों में कमेंटेटर हर्ष भोगले भी शामिल हैं.
वो लिखते हैं, "यह देखकर अच्छा लगा कि हर मैच के साथ भारत और तैयार दिख रहा है."
इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.
पोस्ट X समाप्त, 4
इधर गौतम गंभीर से जब एक कार्यक्रम के दौरान पूछा गया कि इस वर्ल्ड कप में किस पर सबसे अधिक नज़र रहेगी तो उन्होंने पाकिस्तान के कप्तान बाबर आज़म का नाम लिया.
उन्होंने कहा, "बाबर आज़म के पास हर क्वालिटी है जो इस वर्ल्ड कप में जान ला दे. मेरा मानना है कि रोहित शर्मा, विराट कोहली, केन विलियम्सम, डेविड वार्नर, जो रूट जैसे खिलाड़ी हैं लेकिन बाबर आज़म के पास अलग लेवल की क्वालिटी है."

इमेज स्रोत, ANI
पाकिस्तान के पास फ़िर नंबर- 1 बनने का मौक़ा
एशिया कप जीतने के बावजूद आईसीसी की वनडे रैंकिंग में भारत दूसरे जबकि फ़ाइनल में नहीं पहुंचने पर भी पाकिस्तान पहले पायदान पर मौजूद था.
दूसरी तरफ़ भारत और ऑस्ट्रेलिया दोनों के पास नंबर- 1 टीम बनने का मौक़ा था.
ऑस्ट्रेलिया ने दक्षिण अफ़्रीका के ख़िलाफ़ सिरीज़ में वो मौक़ा गंवा दिया. वहीं अब वो भारत के साथ तीन मैचों की वनडे सिरीज़ का पहला मैच मोहाली में हार गया.
ऑस्ट्रेलिया 111 अंकों के साथ तीसरे स्थान पर बरकरार है और अब वर्ल्ड कप से पहले आईसीसी रैंकिंग में ऑस्ट्रेलिया नंबर- 1 टीम नहीं बन पाएगा, चाहे वह इस सिरीज़ के अगले दोनों मैच ही क्यों न जीत जाए.
अगर भारत ने इस सिरीज़ को 2-1 से जीता तो वनडे रैंकिंग में उसके 116 अंक और 3-0 से जीतने की सूरत में 118 अंक हो जाएंगे.
वहीं अगर ऑस्ट्रेलिया ने अगले दोनों मैच जीत लिए तो पाकिस्तान और भारत के बराबर अंक हो जाएंगे लेकिन पाक टीम आईसीसी वनडे रैंकिंग का नंबर-1 ताज फिर से हासिल कर लेगी.
कॉपी: अभिजीत श्रीवास्तव
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)












