पाकिस्तान के खिलाड़ी भारत के साथ मैच में आठ विकेट पर ही ऑलआउट कैसे हुए

इमेज स्रोत, Getty Images
बारिश से प्रभावित एशिया कप में भारत और पाकिस्तान के बीच सुपर-4 मुक़ाबले का मैच आख़िरकार रिज़र्व डे में पूरा हुआ.
नतीजा पाकिस्तान के लिए बेहद शर्मनाक़ रहा.
कोलंबो के आर प्रेमदासा स्टेडियम में सोमवार को रिज़र्व डे में पाकिस्तान का कोई भी गेंदबाज़ विकेट नहीं ले सका और कोई बल्लेबाज़ पिच पर टिक नहीं सका.
पाकिस्तान को सिर्फ़ 128 रन के स्कोर पर आउट कर भारत ने 228 रन से मैच जीता और पाकिस्तान के ख़िलाफ़ वनडे क्रिकेट में अब तक की अपनी सबसे बड़ी जीत दर्ज की.
इससे पहले साल 2008 में भारत ने पाकिस्तान को बांग्लादेश के मीरपुर में 140 रनों से हराया था.
भारत ने दो विकेट के नुक़सान पर 356 रन बनाए थे. पाकिस्तान की टीम इसके जवाब में 32 ओवर में 8 विकेट पर 128 रन ही बना सकीं.
पाकिस्तान का कोई भी बल्लेबाज़ भारतीय गेंदबाज़ों के सामने नहीं टिक सका.
फ़ख़र ज़मा ने 50 गेंदों का सामना किया और सिर्फ़ 27 रन बनाए. उनके बाद सिर्फ़ आग़ा ख़ान और इफ़्तिख़ार अहमद ही विकेट पर कुछ टिके और दोनों बल्लेबाज़ों ने 23-23 रन बनाए.
कप्तान बाबर आज़म भी 24 गेंदों का सामना कर सिर्फ़ 10 रन ही बना सके. बाक़ी सभी कोई भी बल्लेबाज़ दहाईं पार नहीं कर सका.

इमेज स्रोत, Getty Images
8 विकेट पर कैसे ऑलआउट हुआ पाकिस्तान
भारतीय स्पिनर कुलदीप यादव ने बेहतरीन गेंदबाज़ी की. उन्होंने पाँच विकेट लिए और पाकिस्तान के किसी भी बल्लेबाज़ को टिकने का मौक़ा नहीं दिया.
शार्दुल ठाकुर, जसप्रीत बुमराह और हार्दिक पंड्या ने एक-एक विकेट लिए.
हालांकि पाकिस्तान के आठ विकेट ही गिरे थे और पारी में अभी 18 ओवर बाक़ी थे लेकिन पाकिस्तान की टीम ऑल आउट हो गई क्योंकि उसके दो खिलाड़ी चोटिल थे और मैदान में बैटिंग के लिए नहीं उतर सकते थे.
बारिश से थमा मैच जब रिज़र्व डे में सोमवार को दोबारा शुरू हुआ तो मांसपेशियों में ‘चोट से परेशान’ पाकिस्तान के पेसर हारिस रऊफ़ मैदान में नहीं उतरे.
रऊफ़ को कितनी चोट लगी है ये स्पष्ट नहीं है लेकिन पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने एक बयान में बताया है कि एहतियात के तौर पर उनका एमआरआई किया गया है, जिसमें ‘टियर’ का पता नहीं चला है.
हालाँकि रऊफ़ को मेडिकल टीम की निगरानी में रखा गया है.
वहीं पाकिस्तान के एक और पेसर नसीम शाह भी ‘चोटिल’ होने की वजह से बल्लेबाज़ी करने नहीं उतरे.
दो खिलाड़ियों के बल्लेबाज़ी के लिए उपलब्ध ना होने की वजह से पाकिस्तान की टीम आठ विकेट गिरने के साथ ही ऑल आउट हो गई और मैच भारत ने जीत लिया.
एशिया कप के ग्रुप स्टेज में भारत और पाकिस्तान के बीच पहला मुक़ाबला भी बारिश से धुल गया था.
लेकिन तब पाकिस्तान के गेंदबाज़ों के सामने भारतीय बल्लेबाज़ संघर्ष करते नज़र आए थे.

इमेज स्रोत, Getty Images
पाकिस्तान ने बुलाए बैक-अप गेंदबाज़
अपने दो अहम तेज़ गेंदबाज़ों के चोटिल होने के बाद पाकिस्तान ने ज़मान ख़ान और शाहनवाज़ दाहानी को उनकी जगह बुलाया है.
हारिस और नसीम को फ़िलहाल मेडिकल पेनल की निगरानी में रखा जाएगा.
आईसीसी वर्ल्ड कप आ रहा है और इसी के मद्देनज़र पाकिस्तान अपने दो अहम गेंदबाज़ों की फ़िटनेस को लेकर कोई कोई ख़तरा नहीं उठाना चाहता.
अगर नसीम और हारिस को अगले सात दिनों के लिए मैच से बाहर होना पड़ा तब ही पाकिस्तान उनकी जगह इन दोनों गेंदबाज़ों को टीम में शामिल करने की गुज़ारिश एसीसी टेक्निकल समिति से करेगा.
कयास लगाए जा रहे हैं कि हारिस और नसीम गुरुवार को श्रीलंका के ख़िलाफ़ पाकिस्तान के सुपर-4 मुक़ाबले से बाहर हो सकते हैं.
भारत से हार के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस में बात करते हुए पाकिस्तान के हेड कोच ग्रांट ब्रैडबर्न ने कहा, “हम नसीम साह और हारिस रऊफ़ को लेकर सावधानी बरत रहे हैं. कल हम फिर उनकी सेहत का आकलन करेंगे. उन्हें बल्लेबाज़ी के लिए उतारकर उनकी चोट को और ख़राब करने का कोई मतलब नहीं था.”
भारत के सामने बेअसर पाकिस्तान

इमेज स्रोत, @imkuldeep18
इस बार भारत की बल्लेबाज़ी और गेंदबाज़ी के सामने पाकिस्तान की टीम बिल्कुल बेरंग नज़र आई.
भारत ने पहले बल्लेबाज़ी करते हुए 356 रनों का बड़ा स्कोर बनाया.
भारत की तरफ़ से विराट कोहली और केएल राहुल दोनों ही शतक बनाकर नाबाद रहे और तीसरे विकेट के लिए रिकॉर्ड 233 रनों की साझेदारी की.
ये एशिया कप में अब तक की सबसे बड़ी साझेदारी भी है.
भारतीय बल्लेबाज़ों के सामने पाकिस्तान का पेस अटैक बेअसर रहा.
भारतीय ओपनरों ने धुआंधार बल्लेबाज़ी करते हुए पहले पाकिस्तान के तेज़ गेंदबाज़ों को पटरी से उतार दिया.
पाकिस्तान के घातक गेंदबाज़ शाहीन शाह अफ़रीदी दस ओवर में सिर्फ़ एक विकेट ही ले सके और उन्होंने 79 रन ख़र्च किए.
भारत के ख़िलाफ़ एशिया कप के पहले मुक़ाबले में अफ़रीदी ने चार विकेट लिए थे और भारतीय बल्लेबाज़ उनके सामने खेलते हुए संघर्ष करते नज़र आए थे.
लेकिन इस बार भारतीय सलामी बल्लेबाज़ों ने शुरुआती ओवरों में ही शाहीन के अटैक को बेअसर कर दिया था.
भारतीय बल्लेबाज़ों ने पाकिस्तान के फिरकी गेंदबाज़ों की भी ख़ूब ख़बर ली.
इफ़्तिख़ार अहमद के 5.4 ओवरों में ही भारत ने 52 रन बना दिए. वहीं शादाब ख़ान ने 10 ओवर में 71 रन ख़र्च किए.
पाकिस्तान के तेज़ गेंदबाज़ हारिस रऊफ़ सिर्फ़ 5 ओवर ही फेंक सके और वो पाकिस्तान की तरफ़ से सबसे किफ़ायती गेंदबाज़ रहे.

इमेज स्रोत, Getty Images
'शर्मनाक़ है पाकिस्तान की हार'

इमेज स्रोत, Shoaib Akhtar
पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर शोएब अख़्तर ने पाकिस्तान की हार को अपमानजनक बताया है.
उन्होंने अपने यूट्यूब चैनल पर एक कॉमेंट पोस्ट किया है, जिसमें बताया कि पाकिस्तान के लोग बारिश की दुआ कर रहे थे ताकि जान छूट जाए.
शोएब अख़्तर ने कहा, ''यह निराशाजनक है कि बैटिंग पिच पर पाकिस्तान ने टॉस जीतकर गेंदबाज़ी का फ़ैसला लिया. यह मेरी समझ से परे थे. भारत ने पाकिस्तान को चारों खाने चित कर दिया. भारत ने गेंदबाज़ी और बल्लेबाज़ी में शानदार प्रदर्शन किया. विराट कोहली एक महान क्रिकेटर हैं. हमारे लड़कों को समझना होगा कि विराट खेलता है तो लंबा जाता है. कुलदीप को तो टीम से बाहर करना ही चाहिए. कुलदीप ने फिर से दिखा दिया. मेरे ख़्याल से फ़ाइनल में दोनों टीमों को पहुँचना है और असली मैच यहीं होगा.''
अख़्तर ने कहा, ''पाकिस्तान की टीम में निर्णय लेने की क्षमता होनी चाहिए. कब बल्लेबाज़ी चुनना है और कब गेंदबाज़ी इसकी समझ होनी चाहिए. ऐसी ग़लती अहम मैच में नहीं करनी चाहिए.''
पाकिस्तान के क्रिकेट प्रसंशक नाराज़, कुछ ने बढ़ाया टीम का हौसला

इमेज स्रोत, Getty Images
पाकिस्तान की शर्मनाक़ हार के बाद पाकिस्तान के क्रिकेट प्रसंशक भी निराश और नाराज़ हैं.
हालाँकि कई प्रसंशकों ने सोशल मीडिया पर राय ज़ाहिर करते हुए ये भी कहा कि ये पाकिस्तान की टीम का दिन नहीं था.
पाकिस्तान की निराशाजनक हार के बाद कई क्रिकेट प्रेमियों ने टीम का हौसला बढ़ाने की कोशिश भी की है.
शेहमीर नियाज़ी नाम के एक यूज़र ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर लिखा, “तुम जीतो या हारो, हमें तुम से प्यार है. हमें पूरी यक़ीन है कि इंशाअल्लाह जीत हमारी होगी, एक बुरे प्रदर्शन से टीम को जज नहीं किया जाता.”
वहीं मारूफ़ ज़ाज़ई ने लिखा, “पूरे मैच के दौरान पाकिस्तान क्रिकेट टीम कहीं से भी नंबर-वन टीम की तरह नहीं खेल रही थी. एकतरफ़ा और भारत के प्रभुत्व वाला मुक़ाबला रहा. बाबर और उनकी टीम को दबाव से निपटना सीखना होगा.”
इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.
पोस्ट X समाप्त
वहीं एक अन्य पाकिस्तानी यूज़र ने लिखा, “कितना शर्मनाक गेम था ये, ना कोई आक्रामकता, हर खिलाड़ी में जीत के इरादे की कमी. संभवतः सबसे ख़राब भारत-पाकिस्तान मुक़ाबला.”
पाकिस्तान की क्रिकेट टीम कुछ दिन पहले तक वनडे रैकिंग में नंबर एक पर थी. भारत के हाथों मिली हार के बाद कई प्रसंशकों ने टीम का हौसला भी बढ़ाया.
मरयम ने एक्स पर लिखा, “आपकी शानदार कप्तानी टीम को रैकिंग में नंबर एक पर लेकर आई. आपकी कप्तानी में ही हमने अधिकतर मैच जीते और इतिहास बनाया. मैं सिर्फ़ आपके लिए क्रिकेट देखती हूँ. आप सबसे बेहतरीन कप्तान हैं और इंशाअल्लाह आपकी कप्तानी में हम एशिया कप और वर्ल्ड कप दोनों जीतेंगे.”
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)












