भारतीय टीम ने रचा इतिहास, क्रिकेट के तीनों फ़ॉर्मेट में बनी नंबर- 1 टीम

वर्ल्ड कप 2023 से ठीक पहले भारतीय क्रिकेट टीम ने इतिहास रच दिया है. भारतीय टीम एक साथ वनडे, टेस्ट और टी-20 की आईसीसी रैंकिंग में नंबर- 1 टीम बन गई है.

लाइव कवरेज

कीर्ति दुबे and संदीप राय

  1. भारतीय टीम ने रचा इतिहास, क्रिकेट के तीनों फ़ॉर्मेट में बनी नंबर- 1 टीम

    क्रिकेट के तीनों फ़ॉर्मेट में भारत बना नंबर- 1

    इमेज स्रोत, ANI

    वर्ल्ड कप 2023 से ठीक पहले भारतीय क्रिकेट टीम वनडे की आईसीसी रैंकिंग में नंबर- 1 टीम बन गई है.

    भारतीय क्रिकेट टीम ने ऑस्ट्रेलिया को मोहाली वनडे में पांच विकेट से हराते ही यह मुकाम हासिल किया है.

    इसके साथ ही भारतीय टीम ने इतिहास रच दिया है.

    अब भारतीय टीम क्रिकेट के तीनों फ़ॉर्मेट टेस्ट, वनडे और टी20 में एक साथ नंबर- 1 रैंकिंग पर क़ाबिज़ हो गई है.

    यह पहला मौक़ा है जब भारत को क्रिकेट के तीनों फ़ॉर्मेट में एक साथ नंबर- 1 टीम बनने का गौरव हासिल हुआ है.

    वहीं भारतीय टीम दुनिया की ऐसी दूसरी टीम है जिसने यह मुक़ाम हासिल किया है. इससे पहले अगस्त 2012 में दक्षिण अफ़्रीक़ी क्रिकेट टीम ने यही कारनामा किया था.

    छोड़िए X पोस्ट
    X सामग्री की इजाज़त?

    इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

    चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.

    पोस्ट X समाप्त

    पाकिस्तान को पीछे छोड़ा लेकिन...

    एशिया कप जीतने के बावजूद आईसीसी की वनडे रैंकिंग में भारत दूसरे जबकि फ़ाइनल में नहीं पहुंचने पर भी पाकिस्तान पहले पायदान पर मौजूद था.

    दूसरी तरफ़ भारत और ऑस्ट्रेलिया दोनों के पास नंबर- 1 टीम बनने का मौक़ा था.

    ऑस्ट्रेलिया ने दक्षिण अफ़्रीका के ख़िलाफ़ सिरीज़ में वो मौक़ा गंवा दिया. वहीं अब वो भारत के साथ तीन मैचों की वनडे सिरीज़ का पहला मैच मोहाली में हार गया.

    दूसरी तरफ़ भारत ने यह मुक़ाबला जीत कर अपनी रैंकिंग पॉइंट 116 कर लिए और पाकिस्तान (115) को पीछे छोड़ते हुए नंबर- 1 टीम बन गया. ऑस्ट्रेलिया 111 अंकों के साथ तीसरे स्थान पर बरकरार है.

    अब वर्ल्ड कप से पहले आईसीसी रैंकिंग में ऑस्ट्रेलिया नंबर- 1 टीम नहीं बन पाएगा, चाहे वह इस सिरीज़ के अगले दोनों मैच ही क्यों न जीत जाए.

    वहीं अगर ऑस्ट्रेलिया ने अगले दोनों मैच जीत लिए तो पाकिस्तान और भारत के बराबर अंक हो जाएंगे लेकिन पाक टीम आईसीसी वनडे रैंकिंग का नंबर-1 ताज फिर से हासिल कर लेगी.

    अगर भारत ने इस सिरीज़ को 2-1 से जीता तो वनडे रैंकिंग में उसके 116 अंक और 3-0 से जीतने की सूरत में 118 अंक हो जाएंगे.

  2. मोहाली वनडेः भारत ने ऑस्ट्रेलिया को 5 विकेट से हराया

    भारतीय खिलाड़ी

    इमेज स्रोत, ANI

    मोहाली में खेले जा रहे वनडे मैच में भारत ने ऑस्ट्रेलिया कोच पांच विकेट से हरा दिया है. भारत ने जीत के लिए ज़रूरी 277 रनों के मुकाबले 281 रन बना दिए.

    भारत ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाज़ी चुनी थी और धारदार गेंजबाज़ी से मोहम्मद शमी ने पांच विकेट झटके.

    बल्लेबाजी करने उतरी ऑस्ट्रेलियाई टीम ने 50 ओवरों में 276 रन बनाकर ऑल आउट हो गई और भारत को जीतने के लिए 277 रनों का लक्ष्य रखा था.

    भारत की तरफ़ मोहम्मद शमी ने ज़ोरदार गेंदबाज़ी करते हुए पांच विकेट झटके.

    ऑस्ट्रेलिया की तरफ़ से डेविड वॉर्नर ने 52 और जॉन इंग्लस ने 45 रन बनाए.

    शमी

    इमेज स्रोत, ANI

    277 रनों का पीछा करने उतरी भारतीय टीम को ऋितुराज गायकवाड़ और बेहतरीन फॉर्म में चल रहे शुभमन गिल ने भारत को अच्छी शुरुआत दी.

    गायकवाड़ ने 71 और शुभमन गिल ने 74 रन बनाए. श्रेयस अय्यर के सस्ते में आउट होने के बाद केएल राहुल और ईशान किशन ने भारतीय पारी संभाली.

    ईशान के आउट होने के बाद सूर्यकुमार यादव मैदान पर उतरे. उन्होंने राहुल का बखूबी साथ दिया लेकिन टार्गेट पूरा होने से कुछ देर पहले ही 50 रन बनाकर आउट हो गए.

    ऑस्ट्रेलिया और भारत के बीच तीन वनडे मैचों की सिरीज़ हो रही है. मोहाली में इस सिरीज़ का पहला मैच खेला गया.

    तीन वनडे मैचों की सिरीज़ का अगला मैच रविवार को राजकोट में होगा.

  3. चंद्रयान: इसरो ने कहा प्रज्ञान, विक्रम से नहीं मिल रहा कोई सिग्नल, दोनों एक्टिवेट नहीं हुए तो क्या होगा?

  4. सुप्रीम कोर्ट ने कहा- दिल्ली में ग्रीन पटाखों सहित हर तरह के पटाखों पर बैन होगा

    पटाखे

    इमेज स्रोत, Getty Images

    दिल्ली में दिवाली के बाद बढ़ते प्रदूषण को ध्यान में रखते हुए सुप्रीम कोर्ट ने ग्रीन पटाखों सहित हर तरह के पटाखों पर बैन लगा दिया है.

    कोर्ट ने कहा कि हम दिलावी का जश्न ‘हैप्पी दिवाली’ बोल कर भी मना सकते हैं.

    बीबीसी के सहयोगी पत्रकार सुचित्र मोहंती के अनुसार, जस्टिस एएस बोपन्ना की अध्यक्षता वाली सुप्रीम कोर्ट की एक पीठ ने शुक्रवार को अपने आदेश में ग्रीन पटाखों में बेहतर फॉर्मूलेशन के साथ बिक्री की इजाज़त वाली याचिका को ख़ारिज कर दिया.

    कोर्ट ने दिल्ली सरकार के पटाखों को लेकर तय किए गए नियमों में हस्तक्षेप करने से इनकार कर दिया है.

    कोर्ट ने कहा कि जिन राज्यों में पटाखे बैन नहीं है, तय फॉर्मूलेशन के साथ ग्रीन पटाखे वहां बेचे जाएं. लेकिन दिल्ली में किसी भी तरह के पटाखे की बिक्री की इजाज़त नहीं दी जाएगी.

  5. रमेश बिधूड़ी: बीजेपी सांसद जिनका विवादों से पुराना रिश्ता रहा है

  6. कनाडा की सरकार ने वहां रह रहे हिंदुओं की सुरक्षा को लेकर क्या कहा

    मंदिर

    इमेज स्रोत, Getty Images

    कनाडा की सरकार ने कहा है कि एक वायरल वीडियो में हिंदू कनाडाई लोगों को देश छोड़ने के लिए कहना अपमानजनक और घृणास्पद है, इस तरह की हरकतों की देश में कोई जगह नहीं है.

    कनाडा के सार्वजनिक सुरक्षा विभाग ने कहा है कि ऐसे वीडियो को शेयर करना आपत्तिजनक और घृणास्पद है. यह सभी कनाडाई लोगों और देश के मूल्यों का अपमान है.

    विभाग ने कहा, "कनाडा में नफ़रत की कोई जगह नहीं है. हम हर कनाडाई से अपील करते हैं कि एक दूसरे का सम्मान करें और क़ानून पर यकीन रखें."

    इससे पहले कनाडा के सांसद चंद्र आर्या ने वीडियो बयान जारी करते हुए कहा था कि "एक वीडियो के वायरल होने के बाद से कनाडा में रहने वाले हिंदू समुदाय के बीच डर फैल गया है. कुछ लोग सिखों और हिंदुओं को बांटने की कोशिश कर रहे हैं. हिंदू लोग घबराएं नहीं लेकिन सावधान रहें."

    छोड़िए X पोस्ट
    X सामग्री की इजाज़त?

    इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

    चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.

    पोस्ट X समाप्त

    ये वीडियो ऐसे समय सामने आया है जब कनाडा के पीएम जस्टिन ट्रूडो ने कहा है कि उनके पास विश्वसनीय सबूत हैं जो इशारा करते हैं कि भारत के एजेंट हरदीप सिंह निज्जर की हत्या में शामिल हो सकते हैं.

    भारत ने इन आरोपों को पूरी तरह ख़ारिज करते हुए इसे बेतुका बताया है.

    इस आरोप के बाद दोनों देशों में राजनयिक तनाव बढ़ता जा रहा है. सोमवार को कनाडा ने भारत के एक राजनयिक को निकाल दिया. बदले में भारत ने भी कनाडा के एक राजनयिक को निकाला.

    गुरुवार को भारत के विदेश मंत्रालय ने बताया कि कनाडा के वीज़ा सेंटर के कर्मचारियों की सुरक्षा के कारण भारत की वीज़ा सर्विस फ़िलहाल रोक दी गई है. साथ ही भारत ने कनाडा के उच्चायोग के स्टाफ़ को कम करने के लिए भी कहा है.

  7. आज का कार्टून: बीप बीप...

  8. बीजेपी सांसद रमेश बिधूड़ी के लोकसभा में विवादित बयान पर क्या बोले अखिलेश यादव

    अखिलेश यादव

    इमेज स्रोत, ANI

    संसद के नए भवन में पांच दिन के लिए बुलाए गए विशेष सत्र के दौरान गुरुवार को लोकसभा में बीजेपी सांसद रमेश बिधूड़ी की ओर से बसपा सांसद दानिश अली के लिए अपशब्द कहे जाने पर सपा नेता अखिलेश यादव ने तीखी प्रतिक्रिया दी है.

    अखिलेश यादव ने रमेश बिधूड़ी पर 'चुनाव लड़ने से प्रतिबंध' लगाए जाने की मांग की है.

    समाचार एजेंसी को दिए बयान में अखिलेश यादव ने कहा, "लोग केवल चेहरे से ही नहीं पहचाने जाते हैं, बल्कि अपनी ज़बान से भी पहचाने जाते हैं. भारतीय जनता पार्टी के केवल एक नेता के ऐसे विचार नहीं हैं. अगर हम पुराना इतिहास उठाकर देखें तो बहुत से ऐसे नेता मिलेंगे जिन्होंने न जाने कितनी असंसदीय भाषा में टिप्पणियां की हैं."

    "हमारा देश सेक्युलर और लोकतांत्रिक है और लोकसभा में इस तरह की भाषा का इस्तेमाल करना कहां तक उचित है? इनको हमेशा हमेशा के लिए पाबंदी लगा देनी चाहिए ताकि ये कभी चुनाव न लड़ पाएं. ऐसी पाबंदी लोकसभा को इन पर लगानी चाहिए."

    "दुनिया हमारे लोकतंत्र को बहुत करीब से देख रही है कि सरकार क्या फैसला लेती है. नई लोकसभा में भारतीय जनता पार्टी का परिचय होना क्या बताता है? पहले तो एक बिल के माध्यम से एक महा झूठ पेश किया और फिर उन्हीं के लीडर की ये भाषा? शायद नई दिशा में भारत को ले जानाचाहते हैं. हमें उम्मीद है कि देश की जनता देख रही है और वो इसका जवाब देगी."

    छोड़िए X पोस्ट
    X सामग्री की इजाज़त?

    इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

    चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.

    पोस्ट X समाप्त

  9. दानिश अली से मिलने पहुंचे राहुल गांधी, मुलाक़ात के बाद क्या बोले दोनों नेता

    दानिश अली और राहुल गांधी

    इमेज स्रोत, @RahulGandhi

    बसपा सांसद दानिश अली को संसद में अपशब्द कहे जाने के विवाद के बीच राहुल गांधी शुक्रवार शाम उनसे मिलने पहुंचे.

    दानिश अली के ऑफ़िस ने कहा है कि राहुल गांधी और केसी वेणुगोपाल दानिश अली के घर पहुंचे.

    इस मुलाक़ात के बाद दानिश अली और राहुल गांधी ने “नफ़रत के बाज़ार में मोहब्बत की दुकान” का मुहावरा दुहराया.

    राहुल गांधी ने भी इस मुलाक़ात की तस्वीर अपने ट्विटर पर साझा की है और लिखा, “नफ़रत के बाज़ार में मोहब्बत की दुकान.”

    गुरुवार को संसद में चंद्रयान की सफलता को लेकर चर्चा हो रही थी और इसी दौरान बीच बहस में बीजेपी सांसद बिधूड़ी ने दानिश अली को धार्मिक पहचान के आधार पर अपशब्द बोले और धमकी दी, जिसका वीडियो वायरल हो गया.

    हालांकि संसद की कार्यवाही से बिधूड़ी के अपशब्दों को हटा दिया गया है और बीजेपी ने कारण बताओ नोटिस जारी किया है.

    छोड़िए X पोस्ट
    X सामग्री की इजाज़त?

    इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

    चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.

    पोस्ट X समाप्त

    दानिश अली से राहुल गांधी ने क्या कहा?

    मुलाक़ात के बाद दानिश अली ने पत्रकारों से कहा, "राहुल जी कल सदन में नहीं थे, मेरा मोबाइल भी बंद था, मेरी किसी से भी बात नहीं हुई है."

    "वो खाली एकजुटता प्रदर्शित करने के लिए मेरा हौसला बढ़ाने के लिए वो यहां आए कि अकेला मत समझिए, इस देश का हर वो व्यक्ति जो लोकतंत्र में विश्वास रखता है, वो आपके साथ खड़ा है."

    "राहुल गांधी ने कहा कि इसे दिल पर मत लीजिए और अपनी सेहत का ख्याल रखिए."

  10. रमेश बिधूड़ी के बयान की ओर इशारा करते हुए क्रिकेटर इरफ़ान पठान ने क्या कहा?

    इरफान

    इमेज स्रोत, ANI

    पूर्व भारतीय क्रिकेटर इरफ़ान पठान ने लोकसभा में दक्षिण दिल्ली के सांसद रमेश बिधूड़ी के बयान की ओर इशारा करते हुए ट्वीट किया है.

    गुरुवार को लोकसभा में बिधूड़ी ने बीएसपी सांसद दानिश अली के ख़िलाफ़ अपशब्द कहे थे.

    अपने ट्वीट में इरफ़ान पठान ने इन सासंदों का नाम तो नहीं लिया लेकिन इस ओर इशारा ज़रूर किया है.

    उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफ़ॉर्म एक्स (ट्वीटर) पर लिखा, “अगर उकसाना बंद नहीं होता तो ये फ़ैशन बन जाएगा.”

    एक लाइन की इस टिप्पणी के साथ ही उन्होंने पार्लियामेंट हैशटैग का इस्तेमाल किया.

    हैशटैग पार्लियामेंट करने से संकेत मिलता है कि पठान संसद के भीतर हुई किसी टिप्पणी पर ही ये ट्वीट कर रहे थे.

    क्या हुआ था संसद में

    गुरुवार को संसद में चंद्रयान की सफलता को लेकर चर्चा हो रही थी और इसी दौरान बीच बहस में बीजेपी सांसद बिधूड़ी ने दानिश अली को धार्मिक पहचान के आधार पर अपशब्द बोले और धमकी दी, जिसका वीडियो वायरल हो गया.

    इसके बाद बीजेपी के वरिष्ठ नेता राजनाथ सिंह ने उनकी तरफ़ से खेद प्रकट किया. दानिश अली ने सांसद पर कार्रवाई करने की मांग की है.

    जबकि सपा नेता अखिलेश यादव, बसपा अध्यक्ष मायावती समेत कई लोगों ने संसद में अपशब्दों को लेकर कड़ी प्रतिक्रिया दी है.

    समाचार एजेंसी पीटीआई ने सूत्रों के हवाले से कहा कि बीजेपी ने रमेश बिधूड़ी को कारण बताओ नोटिस जारी किया है.

    छोड़िए X पोस्ट, 1
    X सामग्री की इजाज़त?

    इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

    चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.

    पोस्ट X समाप्त, 1

    वीडियो पर कई नेताओं की प्रतिक्रियाएं आ चुकी हैं.

    लोकसभा स्पीकर ओम बिरला ने भी बिधूड़ी के बयान पर कहा है कि अगर ऐसा व्यवहार दोबारा किया गया तो सख़्त कार्रवाई होगी.

    वहीं दानिश अली ने समाचार एजेंसी पीटीआई से बात करते हुए कहा, ''ये हेट स्पीच का मामला है. अब तक ये संसद से बाहर होता रहा है. मगर कल बीजेपी सांसद ने सदन के अंदर हेट स्पीच दी है. बीजेपी सांसद ये सब संघ की शाखा में सीख रहे हैं या पीएम मोदी के नए भारत की नई प्रयोगशाला में ये सीख रहे हैं?''

    छोड़िए X पोस्ट, 2
    X सामग्री की इजाज़त?

    इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

    चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.

    पोस्ट X समाप्त, 2

    एआईएमआईएम के नेता असदुद्दीन ओवैसी ने एक्स पर लिखा, ''मेरा सुझाव है कि नरेंद्र मोदी इस वीडियो को जल्द अरबी में डब करें और अपने हबीबियों को भेजें.’

    ओवैसी ने आरोप लगाते हुए लिखा, “इस वीडियो में "चौंकाने वाला" कुछ नहीं है. भाजपा एक अथाह खाई है, इसलिए हर दिन एक नया निचला स्तर मिल जाता है. मुझे भरोसा है कि इनके ख़िलाफ़ कोई कार्रवाई नहीं होगी. संभावना है कि आगे इन्हें भाजपा दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष बनाया जाएगा. आज भारत में मुसलमानों के साथ वैसा ही सुलूक हो रहा है, जैसा हिटलर के जर्मनी में यहूदियों के साथ किया जाता था.”

    रमेश बिधूड़ी का जो वीडियो वायरल हो रहा है उसमें पीछे बीजेपी के दो नेता भी बैठे दिख रहे हैं.

    इस वीडियो में देखा जा सकता है कि रमेश बिधूड़ी जब आपत्तिजनक शब्दों का इस्तेमाल कर रहे थे, तब बीजेपी सांसद डॉ हर्षवर्धन भी उनके पीछे बैठे मुस्कुराते हुए दिख रहे थे.

    सोशल मीडिया पर कुछ लोगों ने इस पर आपत्ति जताते हुए डॉ हर्षवर्धन पर सवाल उठाए हैं.

    अब डॉ हर्षवर्धन ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा, ''मैंने देखा कि ट्विटर पर मेरा नाम ट्रेंड कर रहा है. लोकसभा में दो सांसदों का एक-दूसरे के ख़िलाफ़ असंसदीय भाषा इस्तेमाल किए जाने के मामले में मेरा नाम घसीटा जा रहा है.''

    छोड़िए X पोस्ट, 3
    X सामग्री की इजाज़त?

    इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

    चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.

    पोस्ट X समाप्त, 3

    टीएमसी सांसद महुआ मोइत्रा ने बिधूड़ी के भाषण का वीडियो शेयर किया है.

    महुआ ने लिखा, “इस वीडियो में बिधूड़ी उग्रवादी, आतंकवादी समेत कई आपत्तिजनक शब्दों का इस्तेमाल सांसद के लिए कर रहे हैं. गरिमा के रखवाले स्पीकर ओम बिरला और विश्वगुरु पीएम नरेंद्र मोदी और बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा - कृपया कार्रवाई करें.”

  11. दिनभरः कनाडा पर अमेरिका, भारत को छूट नहीं

  12. बसपा सांसद दानिश अली ने लोकसभा में अपने भाषण में क्या कुछ कहा था?

    दानिश अली

    इमेज स्रोत, SANSAD TV

    बीजेपी सांसद रमेश बिधूड़ी ने गुरुवार को लोकसभा में बसपा सांसद दानिश अली के लिए आपत्तिजनक शब्दों का इस्तेमाल किया.

    रमेश बिधूड़ी की कही बातों को संसद की कार्यवाही से हटा दिया गया है और लोकसभा स्पीकर ओम बिरला ने चेतावनी दी है कि अगर ऐसा व्यवहार दोबारा हुआ तो बिधूड़ी पर सख़्त कार्रवाई की जाएगी.

    सोशल मीडिया पर शेयर किए जा रहे वीडियो में सुना जा सकता है कि जब बिधूड़ी आपत्तिजनक शब्दों का इस्तेमाल कर रहे थे, तब स्पीकर की कुर्सी पर बैठे कोडिकुन्नील सुरेश ने दानिश अली को बैठने के लिए कहा था.

    दोनों नेताओं के बीच बहस का मुद्दा था चंद्रयान-3 की सफलता का श्रेय लेने की बातें.

    बिधूड़ी के बोलने से कुछ वक़्त पहले दानिश अली ने लोकसभा में अपनी बातें रखी थीं. इस भाषण में दानिश अली ने वैज्ञानिक चेतना पर बात करते हुए पीएम मोदी पर भी तंज कसा था.

    आगे पढ़िए लोकसभा में अपने भाषण में दानिश अली ने क्या कुछ कहा था?

    ''मैं देश के समस्त वैज्ञानिक बिरादरी को बधाई देने के लिए खड़ा हूं. मुझे इस बात का फ़ख़्र है कि मैं नई संसद में वैज्ञानिक बिरादरी को बधाई देने के लिए खड़ा हूं.

    गवर्नेंस एक लगातार चलने वाली प्रक्रिया है. अपनी आदत के तहत मैं लगातार सदन में बैठने की कोशिश करता हूं. लेकिन आज मुझे अफसोस हुआ, जब इस बधाई संदेश में भी शुरुआत राजनीति से हो रही है. इस सदन के उपनेता ने शुरुआत की. दूसरी तरफ से भी उस तरह की राजनीतिक टिप्पणियां हुईं. लेकिन आज ये पल जब इस देश के सभी वैज्ञानिकों को बधाई देने में, जिन्होंने हमारा सीना चौड़ा किया- मैं भी पीछे नहीं रहना चाहता. मेरे क्षेत्र के भी कई बच्चों का चंद्रयान के लॉन्चिंग पैड में योगदान रहा है.

    इस सदन में कल महिला आरक्षण बिल भी पास किया और चंद्रयान की सफल लैंडिंग में महिला वैज्ञानिकों का बड़ा योगदान रहा है. मैं पढ़ रहा था कि तमिलनाडु की एक बहन फातिमा गरीब परिवार से आती थीं और उनका इसमें बहुत योगदान रहा. देश के पहले प्रधानमंत्री नेहरू, मौलाना अबुल कलाम आज़ाद ने जो शिक्षा के संस्थान खोले, उनका नतीजा आज हम देख रहे हैं. लेकिन यहां पर जो बात हो रही थी कि ये सिर्फ़ इसी सरकार में संभव हुआ है.

    मैं आदरणीय पीएम मोदी को बधाई देना चाहता हूं कि वो इतने लकी प्रधानमंत्री हैं कि पिछले प्रधानमंत्रियों के डाले हुए दाने, बोए हुए बीज की फसल आज उनको काटने का मौक़ा मिल रहा है. ये अच्छी बात है. लेकिन ये भी सच्चाई है कि इसरो का आठ फीसदी बजट कम हुआ है. ये किसी से छिपा नहीं है.

    हमने देखा कि पिछले दिनों इस सरकार में जिस तरह की नियुक्तियां हो रही हैं, मंडी के आईआईटी डायरेक्टर का वीडियो वायरल हुआ. जिसमें वो बता रहे थे कि हिमाचल में बाढ़ इसलिए आई कि नॉनवेज खाने का चलन बढ़ गया, आपदा आ रही है. ये कैसी अवैज्ञानिक बातें हो रही हैं और इन लोगों के ख़िलाफ़ कार्रवाई नहीं हो रही है.

    वैज्ञानिक बिरादरी को बढ़ावा देना चाहिए. पोखरण टेस्ट की बात हुई, 1974 में हुआ. बाद में वाजपेयी जी के नेतृत्व में पोखरण-2 हुआ....लेकिन ये तैयारी देवगौड़ा सरकार के दौरान से ही जारी रहा है.''

  13. क्रिकेट वर्ल्ड कप में जीतने वाली टीम को कितने रुपये मिलेंगे?

    वर्ल्डकप ट्रॉफी

    इमेज स्रोत, Getty Images

    क्रिकेट वर्ल्डकप में जीतने वाली टीम को कितने रुपये मिलेंगे? इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल यानी आईसीसी ने इस बारे में जानकारी दी है.

    आईसीसी ने विजेता टीम और अन्य टीमों को मिलने वाली पुरस्कार राशि की घोषणा की है.

    आईसीसी के एक बयान के अनुसार- विजेता टीम को ट्रॉफ़ी के साथ 40 लाख डॉलर यानी क़रीब 33 करोड़ रुपये दिए जाएंगे.

    इसके अलावा रनर अप टीम के लिए 20 लाख डॉलर यानी क़रीब 16.5 करोड़ रुपये निर्धारित किए गए हैं.

    इसी तरह टूर्नामेंट के सेमी फ़ाइनल में हारने वाले दो टीमों को आठ-आठ लाख डॉलर यानी क़रीब साढ़े छह करोड़ रुपये दिए जाएंगे.

    ग्रुप स्टेज से बाहर होने वाली छह टीमों में से हर टीम को एक लाख डॉलर यानी 82.29 लाख रुपये दिए जाएंगे.

    हर ग्रुप स्टेज मैच में विजेता टीमों को 40 हज़ार डॉलर यानी 33.18 लाख रुपये पुरस्कार के रूप में दिए जाएंगे.

    इस टूर्नामेंट के दौरान कुल एक करोड़ डॉलर यानी क़रीब 82.95 करोड़ रुपये की पुरस्कार राशि बाँटी जाएगी.

    क्रिकेट वर्ल्ड कप के 13वें संस्करण के टूर्नामेंट में 10 टीमें हिस्सा ले रही हैं. इस टूर्नामेंट का फ़ाइनल मैच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा.

    आईसीसी

    इमेज स्रोत, Getty Images

    आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप-2023 की मेजबानी के लिए भारत तैयार है.

    46 दिनों तक होने जा रहे इस टूर्नामेंट में दुनिया के 10 देश हिस्सा ले रहे हैं.

    5 अक्टूबर से शुरू होने जा रहे इस टूर्नामेंट का फ़ाइनल मुक़ाबला 19 नवंबर को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा.

    मेज़बान भारत अपना पहला मैच आठ अक्टूबर को ऑस्ट्रेलिया के ख़िलाफ़ चेन्नई में खेलेगा.

    46 दिनों तक चलने वाली प्रतियोगिता के लिए 10 शहरों के स्टेडियम चुने गए हैं.

    ये स्टेडियम इन 9 राज्यों आंध्र प्रदेश, गुजरात, हिमाचल प्रदेश, दिल्ली, तमिलनाडु, उत्तर प्रदेश, महाराष्ट्र, कर्नाटक और पश्चिम बंगाल में हैं.

  14. संसद में अपशब्द बोलने वाले सांसद रमेश बिधूड़ी को बीजेपी ने जारी किया नोटिस

    रमेश बिधूड़ी

    इमेज स्रोत, FB/RAMESH

    संसद में बीजेपी सांसद रमेश बिधूड़ी की ओर से बीएसपी सांसद दानिश को कहे गए अपशब्दों कहने और चौतरफा दबाव के बाद बीजेपी ने अपने सांसद को कारण बताओ नोटिस जारी किया है.

    गुरुवार को लोकसभा में चंद्रयान की सफलता पर बोलते हुए रमेश बिधूड़ी ने दानिश अली को अपशब्द कहे थे.

    समाचार एजेंसी पीटीआई ने सूत्रों के हवाले से बताया है कि बीजेपी ने दक्षिण दिल्ली के बीजेपी सांसद से असंसदीय शब्दों के इस्तेमाल पर जवाब मांगा है.

    केंद्रीय मंत्री राजनाथ सिंह ने बिधूड़ी की टिप्पणी पर खेद व्यक्त किया है.

    सोशल मीडिया पर बिधूड़ी का जो वीडियो वायरल हो रहा है, उसमें बीजेपी सांसद डॉ हर्षवर्धन भी पीछे बैठे दिख रहे थे.

    सोशल मीडिया पर लोगों ने डॉ हर्षवर्धन पर सवाल उठाए तो उन्होंने सफ़ाई पेश की.

    डॉ हर्षवर्धन ने लिखा, ''हमारे वरिष्ठ नेता राजनाथ सिंह ने दोनों तरफ़ से अक्षम्य भाषा के इस्तेमाल किए जाने की निंदा पहले ही कर दी है.''

  15. ब्रेकिंग न्यूज़, मोहाली वनडे: ऑस्ट्रेलिया ने भारत के सामने रखा 277 रनों का लक्ष्य, शमी ने झटके पांच विकेट

    ऑस्ट्रेलिया

    इमेज स्रोत, Getty Images

    मोहाली में खेले जा रहे वनडे मैच में ऑस्ट्रेलिया ने भारत के सामने 277 रनों का लक्ष्य रखा है.

    50 ओवर में ऑस्ट्रेलिया की टीम 276 रन बनाकर ऑल आउट हो गई.

    ऑस्ट्रेलिया की तरफ़ से सबसे ज़्यादा 52 रन डेविड वॉर्नर, जॉस इंग्लश ने 45 रन बनाए बनाए.

    भारत के मोहम्मद शमी ने मैच में पांच विकेट लिए.

    भारत ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाज़ी चुनी थी.

    ऑस्ट्रेलिया और भारत के बीच तीन वनडे मैचों की सिरीज़ हो रही है. मोहाली में इस सिरीज़ का पहला मैच खेला जा रहा है.

  16. रमेश बिधूड़ी के बसपा सांसद को अपशब्द कहने के मामले में मायावती क्या बोलीं?

    मायावती

    इमेज स्रोत, Getty Images

    संसद में बीजेपी सांसद रमेश बिधूड़ी के बसपा सांसद दानिश अली को लेकर कहे अपशब्द के मामले में पार्टी प्रमुख मायावती का बयान आया है.

    सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर मायावती ने लिखा, ''दिल्ली से भाजपा सांसद का बसपा सांसद दानिश अली के ख़िलाफ़ सदन में आपत्तिजनक टिप्पणी को स्पीकर ने रिकॉर्ड से हटाकर उन्हें चेतावनी भी दी है. वरिष्ठ मंत्री ने सदन में माफ़ी मांगी. लेकिन पार्टी की ओर से उनके ख़िलाफ़ अभी तक समुचित कार्रवाई नहीं करना, दुखद और दुर्भाग्यपूर्ण है.''

    दानिश अली यूपी के अमरोहा से बसपा सांसद हैं.

    गुरुवार को लोकसभा में चंद्रयान-3 की सफलता पर बात करते हुए बीजेपी सांसद रमेश बिधूड़ी ने दानिश अली के ख़िलाफ़ आपत्तिजनक शब्दों का इस्तेमाल किया था.

    इस वाकये का वीडियो टीएमसी सांसद महुआ मोइत्रा ने सोशल मीडिया पर शेयर किया.

    वीडियो पर कई नेताओं की प्रतिक्रियाएं आ चुकी हैं.

    लोकसभा स्पीकर ओम बिरला ने भी बिधूड़ी के बयान पर कहा है कि अगर ऐसा व्यवहार दोबारा किया गया तो सख़्त कार्रवाई होगी.

    वहीं दानिश अली ने समाचार एजेंसी पीटीआई से बात करते हुए कहा, ''ये हेट स्पीच का मामला है. अब तक ये संसद से बाहर होता रहा है. मगर कल बीजेपी सांसद ने सदन के अंदर हेट स्पीच दी है. बीजेपी सांसद ये सब संघ की शाखा में सीख रहे हैं या पीएम मोदी के नए भारत की नई प्रयोगशाला में ये सीख रहे हैं?''

    छोड़िए X पोस्ट
    X सामग्री की इजाज़त?

    इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

    चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.

    पोस्ट X समाप्त

  17. रमेश बिधूड़ी के अपशब्द कहने का मामला: ओवैसी बोले- 'मोदी वीडियो को अरबी में डब करवाएं'

    असदुद्दीन ओवैसी

    इमेज स्रोत, ANI

    संसद भवन की नई इमारत में विशेष सत्र के दौरान बसपा सांसद दानिश अली के खिलाफ़ बीजेपी सांसद रमेश बिधूड़ी के कहे अपशब्दों पर एआईएमआईएम के नेता असदुद्दीन ओवैसी की प्रतिक्रिया आई है.

    सोशल मीडिया प्लेटफ़ॉर्म एक्स पर उस वीडियो को साझा करते हुए ओवैसी ने लिखा, ''मेरा सुझाव है कि नरेंद्र मोदी इस वीडियो को जल्द अरबी में डब करें और अपने हबीबियों को भेजें.’

    सोशल मीडिया पर अब वायरल वीडियो में बीजेपी सांसद रमेश बिधूड़ी को दानिश अली के लिए अपशब्द बोलते हुए सुना जा सकता है.

    ओवैसी ने आरोप लगाते हुए लिखा, “इस वीडियो में "चौंकाने वाला" कुछ नहीं है. भाजपा एक अथाह खाई है, इसलिए हर दिन एक नया निचला स्तर मिल जाता है. मुझे भरोसा है कि इनके ख़िलाफ़ कोई कार्रवाई नहीं होगी. संभावना है कि आगे इन्हें भाजपा दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष बनाया जाएगा. आज भारत में मुसलमानों के साथ वैसा ही सुलूक हो रहा है, जैसा हिटलर के जर्मनी में यहूदियों के साथ किया जाता था.”

    वहीं दानिश अली ने लोकसभा स्पीकर ओम बिरला को भी चिट्ठी लिखकर कार्रवाई की मांग की है.

    समाचार एजेंसी एएनआई से बात करते हुए दानिश अली ने कहा, ''जब मेरे जैसे चुने हुए व्यक्ति की स्थिति आज देश में ये है तो एक आम आदमी की स्थिति क्या होगी. मुझे उम्मीद है कि मेरे साथ न्याय होगा. स्पीकर साहब कार्रवाई करेंगे. नहीं तो मैं भरे मन से इस सदन को छोड़ने पर भी विचार कर रहा हूं.''

    छोड़िए X पोस्ट
    X सामग्री की इजाज़त?

    इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

    चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.

    पोस्ट X समाप्त

  18. रमेश बिधूड़ी ने जिन बसपा सांसद दानिश अली के ख़िलाफ़ संसद में आपत्तिजनक शब्द इस्तेमाल किए, वो क्या बोले?

    दानिश अली

    इमेज स्रोत, SANSAD TV

    बीजेपी सांसद रमेश बिधूड़ी ने जिन बसपा सांसद के ख़िलाफ़ संसद में आपत्तिजनक शब्दों का इस्तेमाल किया था, अब उन सांसद कुंवर दानिश अली की प्रतिक्रिया आई है.

    समाचार एजेंसी एएनआई से बात करते हुए दानिश अली ने कहा, ''जब मेरे जैसे चुने हुए व्यक्ति की स्थिति आज देश में ये है तो एक आम आदमी की स्थिति क्या होगी. मुझे उम्मीद है कि मेरे साथ न्याय होगा. स्पीकर साहब कार्रवाई करेंगे. नहीं तो मैं भरे मन से इस सदन को छोड़ने पर भी विचार कर रहा हूं. ये एक सभ्य समाज में बर्दाश्त नहीं किया जा सकता. क्या हम इसलिए चुनकर आते हैं. क्या देश को आज़ादी इसलिए दिलवाई गई थी? जब हमारे प्रतिनिधि चुनकर जाएंगे तो क्या उनको ये सुनने को मिलेगा.''

    दानिश अली कहते हैं, ''हम संसद की नई बिल्डिंग में गए हैं. महिलाओं के आरक्षण के लिए संसद का विशेष सत्र बुलाया गया. ये कब लागू होगा, इस पर नहीं जाना चाहूंगा. मुझे तो ऐसा लग रहा है कि क्या ये विशेष सत्र एक चुने हुए सांसद की कम्युनिटी से लिंक करके उस पर इस तरह का हमला करना... मैं सोच भी नहीं सकता. इन्होंने मुझे, मेरे समर्थकों को ही नहीं, पूरे देश को शर्मसार किया है.''

    वो बोले- अब देखना ये है कि रमेश बिधूड़ी के ख़िलाफ़ उनकी पार्टी कोई कार्रवाई करती है या नहीं. या ये देश इंतज़ार करे कि कब उनका प्रमोशन करके केंद्रीय मंत्रिमंडल में शामिल किया जाएगा.

    बीजेपी पर आरोप लगाते हुए दानिश अली कहते हैं- ''बीजेपी नेताओं में ये कॉम्पिटिशन हो गया है कि आप ऐसा कीजिए, ऐसे बयान दीजिए. पहले संसद के बाहर होता था, अब संसद के अंदर मारने की धमकियां दी जा रही हैं.''

    दानिश अली ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर बिधूड़ी का वीडियो शेयर करते हुए लिखा, ''क्या आरएसएस की शाखाओं और नरेंद्र मोदी जी की प्रयोगशाला में यही सिखाया जाता है? आपका कैडर जब एक चुने हुए सांसद को भरी संसद में…जैसे शब्दों से अपमानित करने में कोई कसर नहीं छोड़ता तो वो आम मुसलमानों के साथ क्या करता होगा? यह सोच कर भी रूह काँप जाती है.''

    इसके अलावा दानिश अली ने लोकसभा स्पीकर ओम बिड़ला को भी चिट्ठी लिखकर कार्रवाई की मांग की है.

    दानिश अली
    छोड़िए X पोस्ट
    X सामग्री की इजाज़त?

    इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

    चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.

    पोस्ट X समाप्त

    दानिश अली

    इमेज स्रोत, ANI

    प्रिविलेज कमेटी से जांच कराने की मांग

    दानिश अली ने लोकसभा स्पीकर ओम बिरला के नाम भेजी एक चिट्ठी में रमेश बिधूड़ी के खिलाफ़ कार्रवाई के लिए रूल्स 227 के तहत प्रिविलेज कमेटी को भेजने की मांग की है.

    उन्होंने रमेश बिधूड़ी के ख़िलाफ़ लोकसभा में कार्यवाही से संबंधित रूल्स 222, 226, 227 के तहत नोटिस दिया है.

    दानिश अली ने स्पीकर को लिखा कि 'चंद्रयान की सफलता को लेकर लोकसभा में बहस के दौरान रमेश बिधूड़ी ने अपमानजनक और अपशब्द कहे, जिसमें उन्हें सदन के अंदर ‘आतंकवादी’ कहा.'

    उन्होंने पत्र में लिखा कि ‘सबसे दुर्भाग्यपूर्ण बात ये है कि ये सब संसद के नए भवन में और स्पीकर के रूप में आपके नेतृत्व में हुआ जोकि इस महान देश के अल्पसंख्यक सदस्य और संसद के चुने हुए सदस्य के तौर पर मेरे लिए दिल तोड़ने वाला वाकया था.’

    उन्होंने लोकसभा अध्यक्ष से इस मामले की जांच, पड़ताल और रिपोर्ट करने की मांग की है.

  19. एशियाई गेम्स: अरुणाचल प्रदेश के खिलाड़ियों को चीन ने नहीं दिया वीज़ा, भारत ने सख्त आपत्ति जताई

    अरिंदम बागची

    इमेज स्रोत, ANI

    चीन ने 19वें एशियन गेम्स में अरुणाचल प्रदेश के खिलाड़ियों को वीज़ा देने से इनकार कर दिया है.

    भारत के विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अरिंदम बागची ने कहा कि भारतीय नागरिकों के साथ जातीय या इलाक़ाई आधार पर भेदभाव वाले बर्ताव को भारत दृढ़ता से अस्वीकार करता है और उसका लंबे समय से यही स्टैंड रहा है.

    बागची ने कहा, “हमारे कुछ खिलाड़ियों को लेकर चीन की ओर से जानबूझकर और चुनिंदा तरीके से बाधा पैदा करने के खिलाफ़ हमने कड़ा विरोध दर्ज कराया है.”

    छोड़िए X पोस्ट, 1
    X सामग्री की इजाज़त?

    इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

    चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.

    पोस्ट X समाप्त, 1

    केंद्रीय मंत्री किरेन रिजिजू ने भी ट्वीट कर चीन के इस कदम की निंदा की है.

    उन्होंने ट्वीट किया, "अरुणाचल प्रदेश से हमारे वुशु एथलीट्स को चीन ने हांगज़ो में हो रहे एशियन गेम्स में शामिल होने के लिए वीज़ा नहीं दिया, मैं इसकी कड़ी निंदा करता हूं."

    छोड़िए X पोस्ट, 2
    X सामग्री की इजाज़त?

    इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

    चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.

    पोस्ट X समाप्त, 2

    चीन के हांगज़ो में 19वां एशियाई गेम्स हो रहा है जिसमें अरुणाचल प्रदेश से आने वाले भारतीय खिलाड़ियों को प्रवेश देने से चीन ने इनकार कर दिया.

    अरुणाचल प्रदेश के जिन खिलाड़ियों को प्रवेश देने से इनकार किया गया है वो वुशु खिलाड़ी हैं.

    इन्हें मेज़बान देश चीन से क्लीयरेंस नहीं मिली.

    भारत ने इसे 'एशियाई गेम्स की भावनाओं का उल्लंघन बताया है.

    चीन अरुणाचल प्रदेश पर अपना दावा करता रहा है. हाल ही में चीन ने एक नया नक्शा जारी किया था, इसमें एक बार फिर अरुणाचल प्रदेश को चीनी सीमा में दिखाया गया था.

    भारत ने चीन के दावे को ख़ारिज किया था.

  20. बीजेपी सांसद रमेश बिधूड़ी की संसद में आपत्तिजनक भाषा पर घिरे डॉ हर्षवर्धन ने क्या कहा?

    रमेश बिधूड़ी

    इमेज स्रोत, YT/AAP

    बीजेपी सांसद रमेश बिधूड़ी के संसद में आपत्तिजनक शब्दों को इस्तेमाल करने का मामला तूल पकड़ रहा है.

    रमेश बिधूड़ी ने गुरुवार को बसपा सांसद दानिश अली के ख़िलाफ़ अभद्र शब्दों का इस्तेमाल किया था.

    टीएमसी सांसद महुआ मोइत्रा ने रमेश बिधूड़ी का वीडियो शेयर किया है.

    इस वीडियो में देखा जा सकता है कि रमेश बिधूड़ी जब आपत्तिजनक शब्दों का इस्तेमाल कर रहे थे, तब बीजेपी सांसद डॉ हर्षवर्धन भी उनके पीछे बैठे मुस्कुराते हुए दिख रहे थे.

    सोशल मीडिया पर कुछ लोगों ने इस पर आपत्ति जताते हुए डॉ हर्षवर्धन पर सवाल उठाए हैं.

    अब डॉ हर्षवर्धन ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा, ''मैंने देखा कि ट्विटर पर मेरा नाम ट्रेंड कर रहा है. लोकसभा में दो सांसदों का एक-दूसरे के ख़िलाफ़ असंसदीय भाषा इस्तेमाल किए जाने के मामले में मेरा नाम घसीटा जा रहा है.''

    छोड़िए X पोस्ट
    X सामग्री की इजाज़त?

    इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

    चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.

    पोस्ट X समाप्त

    वो बोले, ''हमारे वरिष्ठ नेता राजनाथ सिंह ने दोनों तरफ़ से अक्षम्य भाषा के इस्तेमाल किए जाने की निंदा पहले ही कर दी है.''

    डॉ हर्षवर्धन ने लिखा, ''सोशल मीडिया पर मेरे ख़िलाफ़ लिखने वाले अपने मुस्लिम दोस्तों से मैं पूछना चाहता हूं कि क्या उनको वाक़ई लगता है कि मैं किसी समुदाय की संवेदनाओं को ठेस पहुंचाने वाले वाली भाषा का इस्तेमाल करने वालों के साथ होऊंगा?''

    वो कहते हैं कि मेरी छवि को धूमिल करने की कोशिश की जा रही है

    डॉ हर्षवर्धन ने लिखा, ''30 साल के अपने राजनीतिक करियर में मैंने लाखों मुस्लिम भाई, बहनों के साथ काम किया है. बचपन भी चांदनी चौक के फाटक तेलियां इलाक़े में मुस्लिम दोस्तों के साथ खेलते हुए गुज़रा.''

    वो कहते हैं, ''मैं चांदनी चौक से सांसदी का चुनाव जीता और अगर सभी समुदाय मेरा साथ ना देते तो ये संभव ना होता. मुझे दुख हो रहा है कि कुछ लोग मेरा नाम इसमें घसीट रहे हैं. सच ये है कि इतने हल्ले में मुझे ढंग से सुनाई नहीं दिया कि कहा क्या गया था.''

    डॉ हर्षवर्धन बोले- मैं अपनी ज़िंदगी को अपने उसूलों के साथ जीता हूं.