वर्ल्ड कप: शमी ने झटके सात विकेट, न्यूज़ीलैंड को 70 रन से हराकर 12 साल बाद फ़ाइनल में पहुंचा भारत

इमेज स्रोत, Getty Images
मोहम्मद शमी के सात विकेटों की बदौलत वर्ल्ड कप के सेमीफ़ाइनल में न्यूज़ीलैंड को 70 रनों से हरा कर भारत 12 साल बाद फ़ाइनल में पहुंचा.
सेमीफ़ाइनल में भारत ने रिकॉर्ड 397 रन बनाए. जवाब में न्यूज़ीलैंड की पूरी टीम 327 रनों पर आउट हो गई. यह इस वर्ल्ड कप में भारत की लगातार 10वीं जीत भी है.
भारत की ओर से सबसे अधिक मोहम्मद शमी ने सात विकेट लिए तो न्यूज़ीलैंड की पारी में सबसे बड़ा स्कोर डेरेल मिचेल ने बनाया. उन्होंने 119 गेंदों पर 134 रन बनाए. वहीं कप्तान केन विलियम्सन ने 69 और ग्लेन फिलिप ने 41 रन बनाए.
न्यूज़ीलैंड की पारी के दौरान कप्तान केन विलियम्सन ने डेरेल मिचेल के साथ 181 रनों की साझेदारी निभाई.
इस दौरान डेरेल मिचेल ने केवल 85 गेंदों पर अपना शतक पूरा किया. मिचेल का इस वर्ल्ड कप में यह दूसरा शतक है. उन्होंने भारत के ख़िलाफ़ ही इस वर्ल्ड कप का अपना पहला शतक बनाया था.
जब ये दोनों बल्लेबाज़ पिच पर थे तब ऐसा लग रहा था कि अगर ये कुछ देर और पिच पर ठहरे तो मैच भारत की पकड़ से निकल सकता है.

इमेज स्रोत, Getty Images
मोहम्मद शमी ने लिए सात विकेट
आखिरकार शमी ने मैच के 33वें ओवर में यह जोड़ी तोड़ दी. उन्होंने कीवी कप्तान केन विलियम्सन को आउट कर भारत को बड़ी सफलता दिलाई.
इसी ओवर में शमी ने टॉम लैथम को पवेलियन लौटा दिया और एक बार फिर भारतीय टीम और प्रशंसकों में नई जान फूंक दी.
हालांकि इसके बाद ग्लेन फिलिप्स और डेरेल मिचेल ने पांचवे विकेट के लिए 75 रनों की साझेदारी निभाकर एक बार फिर मैच को न्यूज़ीलैंड की तरफ मोड़ने का पूरा प्रयास किया.
इस जोड़ी को जसप्रीत बुमराह ने मैच के 43वें ओवर में तोड़ा.
न्यूज़ीलैंड ने सधे हुए अंदाज में अपनी बल्लेबाज़ी की शुरुआत की पर छठे ओवर में उसके ओपनर डेवन कॉनवे को मोहम्मद शमी ने आउट कर दिया. दो ओवर बाद ही शमी ने दूसरे ओपनर रचिन रवींद्र को भी पवेलियन लौटा दिया.
भारत की ओर से मोहम्मद शमी ने सात तो जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज और कुलदीप यादव ने एक-एक विकेट लिए.
मोहम्मद शमी ने सभी टॉप ऑर्डर के बल्लेबाज़ों डेवन कॉनवे, रचिन रवींद्र, केन विलियम्सन, डेरेल मिचेल, टॉम लैथम के विकेट लिए.

इमेज स्रोत, Getty Images
न्यूज़ीलैंड के सामने रिकॉर्ड 398 रनों की चुनौती
इससे पहले भारत ने वर्ल्ड कप के फ़ाइनल में पहुंचने के लिए न्यूज़ीलैंड के सामने रिकॉर्ड 397 रनों का पहाड़ खड़ा किया है.
यह किसी भी टीम का वर्ल्ड कप के सेमीफ़ाइनल में सबसे बड़े स्कोर का वर्ल्ड रिकॉर्ड भी है.
2015 के वर्ल्ड कप में ऑस्ट्रेलिया ने सिडनी में खेले गए सेमीफ़ाइनल में 328 रनों के रिकॉर्ड स्कोर खड़ा किया था. उस सेमीफ़ाइनल में ऑस्ट्रेलियाई टीम भारतीय टीम का सामना कर रही थी.
बहरहाल आज की भारतीय पारी में विराट कोहली ने वन डे में अपना 50वां शतक जमाया तो श्रेयस अय्यर ने भी शतकीय पारी खेली. वहीं कप्तान रोहित शर्मा और शुभमन गिल ने बेहतरीन अर्धशतक बनाए.
टॉस जीत कर पहले बल्लेबाज़ी का फ़ैसला करने वाली भारतीय टीम इस मैच में अलग ही रंग में दिखी.
रोहित शर्मा ने अपने चिरपरिचित अंदाज में विस्फोटक बल्लेबाज़ी की और शुभमन गिल के साथ पहले विकेट के लिए 71 रन जोड़े.
रोहित शर्मा ने केवल 29 गेंदों पर 47 रन बनाए. अपनी इस पारी के दौरान रोहित ने चार चौके और इतने ही छक्के भी जड़े. इसके साथ ही वर्ल्ड कप में सबसे अधिक 50 छक्का लगाने का रिकॉर्ड उन्होंने अपने नाम कर लिया.

इमेज स्रोत, Getty Images
कोहली ने तोड़ा सचिन के शतकों का रिकॉर्ड
इसके बाद पिच पर आए विराट कोहली ने पहले शुभमन गिल के साथ 93 रन जोड़े और फिर श्रेयस अय्यर के साथ मिलकर 163 रनों की साझेदारी निभाई.
इस दौरान शुभमन गिल ने अपना अर्धशतक पूरा किया लेकिन मैच के 23वें ओवर में मांसपेशियों में खिंचाव की वजह से उन्हें चोटिल होने की वजह से पवेलियन लौटना पड़ा. गिल ने तब तक 65 गेंदों पर 79 रन बनाए.
भारतीय पारी में विराट कोहली ने वन डे में अपना 50वां शतक जमाया. इसके साथ ही उन्होंने वनडे क्रिकेट में सचिन तेंदुलकर के 49 सेंचुरी के रिकॉर्ड को अपने नाम कर लिया.
विराट कोहली ने जब सचिन तेंदुलकर का रिकॉर्ड तोड़ा तब ख़ुद सचिन तेंदुलकर भी स्टेडियम में मौजूद थे.
विराट ने 59 गेंदों में अपना अर्धशतक और 106 गेंद में शतक पूरा किया.
इसी दौरान उन्होंने किसी एक वनडे वर्ल्ड कप में सबसे ज़्यादा रन बनाने के सचिन तेंदुलकर के रिकॉर्ड को भी तोड़ दिया. सचिन ने 2003 के वर्ल्ड कप में 673 रन बनाए थे. अब विराट के नाम इस वर्ल्ड कप में 711 रन हो चुके हैं.
विराट ने अपनी इस पारी में 113 गेंदों पर 117 रन बनाए.

इमेज स्रोत, Getty Images
विराट के बाद श्रेयस अय्यर ने भी अपना शतक पूरा किया. उन्होंने केवल 70 गेंदों पर 105 रनों की पारी खेली.
वहीं केएल राहुल ने 20 गेंदों पर नाबाद 39 रन बनाए तो सूर्यकुमार यादव केवल 1 रन बना कर आउट हुए.
आखिरी ओवर में जब सूर्यकुमार यादव आउट हुए तो पिच पर शुभमन गिल उतरे और उन्होंने अपने 79 के स्कोर में एक रन का इजाफ़ा किया. गिल अंत तक 80 रन बना कर नाबाद रहे.
इसके साथ ही भारत ने न्यूज़ीलैंड के सामने जीत के लिए 398 रनों का विशाल लक्ष्य खड़ा किया.
न्यूज़ीलैंड की तरफ से टिम साउथी ने तीन विकेट लिए तो ट्रेंट बोल्ट को एक विकेट मिला.
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)












