रहमानुल्लाह गुरबाज़: अहमदाबाद में अफ़ग़ान क्रिकेटर की दरियादिली हुई वायरल, लोगों ने क्यों कहा 'फ़रिश्ता' आया

गुरबाज़

इमेज स्रोत, Getty Images

भारत में जारी क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 अपने रोचक समापन की ओर बढ़ गया है और चार टीमें सेमीफ़ाइनल में पहुंच चुकी हैं.

वर्ल्ड कप में कुछ बड़े अपसेट देखने में आए और कुछ ऐसी घटनाएं भी हुईं जिनकी वजह से वर्ल्ड कप सुर्ख़ियां में बना रहा.

इस वर्ल्ड कप में अफ़ग़ानिस्तान की टीम के प्रदर्शन ने सबको हैरान कर दिया.

अफ़ग़ानिस्तान की टीम ने इंग्लैंड, पाकिस्तान और श्रीलंका जैसी पूर्व विश्व चैंपियन टीमों को हराकर इतिहास रच दिया.

लेकिन इस समय अफ़ग़ानिस्तान के क्रिकेटर रहमानुल्लाह गुरबाज़ अपनी मेहरबानी और भलाई के काम की वजह से सोशल मीडिया पर चर्चा में बने हुए हैं.

रहमानुल्लाह गुरबाज़ का वायरल वीडियो

वायरल वीडियो

इमेज स्रोत, VIRAL VIDEO/SOCIAL MEDIA

टाइम्स ऑफ़ इंडिया की रिपोर्ट के अनुसार दिवाली से एक रात पहले अहमदाबाद में थलतेज टेकरा के पास दूरदर्शन केंद्र के क़रीब एक व्यक्ति फ़ुटपाथ पर सोए लोगों में पैसे बांट रहा था.

अहमदाबाद के आरजे लव शाह उस समय वहां से गुज़र रहे थे. उन्होंने देखा कि एक व्यक्ति सोते हुए लोगों के सिरहाने पर पैसे रख रहा है.

उन्होंने पता किया तो मालूम हुआ कि यह व्यक्ति अफ़ग़ानिस्तान के क्रिकेटर रहमानुल्लाह गुरबाज़ हैं. लव शाह ने एक वीडियो अपलोड किया है जिसमें गुरबाज़ कुछ लोगों के साथ बातचीत कर रहे हैं और सोते हुए लोगों के पास कुछ रखते हुए नज़र आ रहे हैं.

गुरबाज़ के जाने के बाद लव शाह वहां गए और देखा कि फ़ुटपाथ पर सोते हुए कई लोगों के पास पांच सौ रुपये का भारतीय नोट रखा था.

उसके बाद ये वीडियो सोशल मीडिया प्लेटफ़ॉर्म पर वायरल हो रहा है और लोग इस पर अपनी राय दे रहे हैं.

ध्यान रहे कि अफ़ग़ानिस्तान की टीम अपना आख़िरी लीग मैच खेलने के लिए अहमदाबाद में थी.

सोशल मीडिया पर उनके इस काम की प्रशंसा

शशि थरूर

इमेज स्रोत, @ShashiTharoor

छोड़कर पॉडकास्ट आगे बढ़ें
कहानी ज़िंदगी की

मशहूर हस्तियों की कहानी पूरी तसल्ली और इत्मीनान से इरफ़ान के साथ.

एपिसोड

समाप्त

कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम के एक्स हैंडल से एक पोस्ट में लिखा गया, “अफ़ग़ानिस्तान से आया एक फ़रिश्ता. अफ़ग़ानिस्तान के राज्य हेरात में आने वाले भूकंप के बाद पैसे जमा करने से लेकर अब विदेशी धरती पर अपनी हमदर्दी का प्रदर्शन करने में लगे हैं. गुरबाज़ हम सबका हौसला बढ़ा रहे हैं.”

कांग्रेस के संसद सदस्य शशि थरूर ने भी इस वीडियो को पोस्ट किया और लिखा, “अफ़ग़ानिस्तान के बैट्समैन

रहमानुल्लाह गुरबाज़ का यह काम अद्भुत है. यह किसी भी सेंचुरी से बड़ा कारनामा है जो वह कभी स्कोर करेंगे. मुझे विश्वास है कि वह कई सेंचुरियां स्कोर करेंगे.”

एक और यूज़र रौशन राय ने लिखा के यही वजह है कि अफ़ग़ान खिलाड़ियों को भारत में इतना प्यार मिलता है. दिवाली के त्योहार में देखा जाने वाला यह बेहतरीन लम्हा है.”

राजेंद्र खंभात नामी यूज़र ने लिखा एक पवित्र आत्मा और एक अच्छा इंसान होने के लिए किसी का धर्म क्या है, यह बात महत्व नहीं रखता. “हम उम्मीद करते हैं कि हमारे कुछ नेता इससे सबक लेंगे. अफ़ग़ानिस्तान के बल्लेबाज़ रहमानुल्लाह गुरबाज़ ने हमेशा के लिए भारतीय नागरिकों के दिलों में जगह बना ली है.”

इसी तरह एक अन्य यूज़र मोहम्मद अफ़ज़ाल ज़रग़ोनी ने ट्वीट किया और लिखा - अफगानिस्तान से आया एक फरिश्ता.

उन्होंने लिखा, "आरजे लव शाह ने रहमानुल्लाह गुरबाज़ को अहमदाबाद में अपने के पास चुपचाप प्यार बिरेखते देखा..."

रहमानुल्लाह गुरबाज़ कौन हैं?

गुरबाज़

इमेज स्रोत, Getty Images

इक्कीस साल के रहमानुल्लाह गुरबाज़ अफ़ग़ानिस्तान टीम के दाएं हाथ के ओपनिंग बल्लेबाज़ और विकेटकीपर हैं.

उन्होंने साल 2019 में टी 20 और सन 2021 में अफ़ग़ानिस्तान की वन डे टीम में डेब्यू किया.

वह आईपीएल में पंजाब किंग्स और लखनऊ सुपरजाइंट्स जैसी टीमों के लिए भी खेल चुके हैं.

गुरबाज़ ने 43 टी 20 इंटरनेशनल और 35 वन डे मैच खेले हैं. उन्होंने एक दिवसीय मैचों में पांच सेंचुरियां बनाई हैं.

इस वर्ल्ड कप में उन्होंने नौ मैचों में 280 रन बनाए जिसमें दो अर्द्धशतक शामिल हैं.

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)