आईपीएल 2023: आखिर तक रोमांचक रहे मैच में लखनऊ की जीत, हारा राजस्थान

इमेज स्रोत, ANI
लखनऊ सुपर जायन्ट्स ने जयपुर में खेले गए एक रोमांचक मुक़ाबले में राजस्थान रॉयल्स को 10 रन से हरा दिया.
लखनऊ ने राजस्थान के सामने जीत के लिए 155 रन का लक्ष्य रखा था. इसके जवाब में राजस्थान की टीम 20 ओवर में छह विकेट पर 144 रन बना सकी.
हार के बाद भी राजस्थान की टीम प्वाइंट टेबल में पहले नंबर पर बनी हुई है. हालांकि, अब लखनऊ के खाते में भी छह मैच से आठ अंक हैं लेकिन रन रेट के आधार पर राजस्थान आगे है.
लखनऊ के मार्कस स्टोइनिस को मैन ऑफ़ द मैच चुना गया. उन्होंने 21 रन बनाए और दो विकेट लिए.
राजस्थान रॉयल्स के कप्तान संजू सैमसन ने कहा, "ये स्कोर बड़ा नहीं था और हमें जीत हासिल करनी चाहिए थी लेकिन उन्होंने (लखनऊ ने) अच्छी गेंदबाज़ी की."
संजू ने कहा, "हमें आने वाले मैचों में अच्छा खेल दिखाना होगा."
वहीं, लखनऊ के कप्तान केएल राहुल ने भी अपनी टीम के गेंदबाज़ों की तारीफ की.
राहुल ने कहा कि उनकी टीम के गेंदबाज़ों ने ज़्यादा अच्छी बॉलिंग की. जीत की वजह यही रही.
राजस्थान रॉयल्स की पारी का बड़ा हिस्सा लखनऊ सुपर जायन्ट्स की पारी का 'एक्शन रिप्ले' जैसा नज़र आया.
जोस बटलर और यशस्वी जायसवाल की ओपनिंग जोड़ी आईपीएल-2023 में तेज़ शुरुआत के लिए मशहूर हो चुकी है लेकिन जयपुर में ये दोनों बल्लेबाज़ भी रन बनाने में वैसे ही संघर्ष करते दिखे जैसे लखनऊ के ओपनर मुश्किल में दिखे थे.
जायसवाल ने लखनऊ के ओपनर केएल राहुल का कैच टपकाया था तो लखनऊ के नवीन उल हक़ ने आवेश ख़ान की गेंद पर जायसवाल को मौका दिया. वो तब 22 रन पर थे.
पावर प्ले में राजस्थान के ओपनर्स ने 47 यानी लखनऊ से 10 रन ज़्यादा जोड़े लेकिन 10 ओवर ख़त्म हुए राजस्थान का स्कोर था 73 रन.

इमेज स्रोत, Getty Images
राजस्थान की ओपनिंग जोड़ी को 12वें ओवर में मार्कस स्टोइनिस ने तोड़ा. उन्होंने यशस्वी जायसवाल को आवेश ख़ान के हाथों कैच कराया. उन्होंने 35 गेंदों में 44 रन बनाए.
अगले ओवर में बटलर के साथ रन लेने में हुई गलतफहमी के चलते राजस्थान के कप्तान संजू सैमसन रन आउट हो गए. वो चार गेंद में दो ही रन बना सके.
14वें ओवर में स्टोइनिस ने बटलर को रवि बिश्नोई के हाथों कैच करा दिया. बटलर ने 41 गेंदों पर 40 रन बनाए.
शिमरॉन हेटमायर भी जयपुर में कमाल नहीं दिखा सके. वो पांच गेंद में सिर्फ़ दो रन बनाकर आवेश ख़ान का शिकार बने.
राजस्थान की टीम जब मुश्किल में दिखने लगी तब देवदत्त पड्डिकल ने मोर्चा संभाला और 18वें ओवर में स्टोइनिस की गेंद पर तीन चौके लगाए. इस ओवर में 13 रन बने.
राजस्थान को आखिरी दो ओवर में 29 रन बनाने थे. लखनऊ के कप्तान केएल राहुल ने गेंद नवीन उल हक़ को थमाई.
रन देने में कंजूस साबित होते रहे नवीन को रियान पराग ने निशाने पर लिया और उनकी चौथी गेंद पर छक्का लगाया. लेकिन इस ओवर में राजस्थान के बल्लेबाज़ 10 रन ही बना सके.

इमेज स्रोत, ANI
आखिरी ओवर में क्या हुआ?
आखिरी ओवर में राजस्थान को जीत के लिए 19 रन बनाने थे.
आखिरी ओवर आवेश ख़ान डालने आए. उनकी पहली ही गेंद पर पराग ने चौका जड़ा. दूसरी गेंद पर एक रन बना. अब चार गेंदों में 14 रन की ज़रूरत थी.
ओवर की तीसरी गेंद पर आवेश ख़ान ने पड्डिकल को विकेटकीपर पूरन के हाथों कैच करा दिया. इम्पैक्टर प्लेयर के तौर पर उतरे पड्डिकल ने 21 गेंद पर 26 रन बनाए.
अगली गेंद पर ध्रुव जुरेल गेंद को बाउंड्री से बाहर भेजने की कोशिश में आउट हो गए. बाउंड्री पर दीपक हुड्डा ने शानदार कैच पकड़ा.
ओवर की पांचवीं गेंद पर आर अश्विन ने दो रन बनाए. आखिरी गेंद पर अश्विन सिर्फ़ एक रन बना सके और लखनऊ ने 10 रन से जीत हासिल कर ली.

इमेज स्रोत, Getty Images
लखनऊ की पारी
इसके पहले लखनऊ सुपर जायन्ट्स ने 20 ओवर में सात विकेट पर 154 रन बनाए.
लखनऊ की ओर से 20 ओवरों में सिर्फ़ 18 बाउंड्री (13 चौके और पांच छक्के) लगीं.
टॉस जीतकर राजस्थान ने लखनऊ को पहले बल्लेबाज़ी के लिए बुलाया. ट्रेंट बोल्ट ने अपने पहले ओवर में लखनऊ के कप्तान केएल राहुल को कोई रन नहीं बनाने दिया.
इसी के साथ सोशल मीडिया पर राहुल के 'ट्रोल' भी सक्रिय हो गए.
इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.
पोस्ट X समाप्त
दूसरे ओवर में मायर्स और राहुल ने संदीप शर्मा की गेंद पर एक एक चौका जमाया और ओवर में कुल 12 रन जोड़े लेकिन तीसरे ओवर में बोल्ट ने रन की रफ़्तार पर फिर रोक लगाई और सिर्फ़ दो रन दिए.
राहुल के बल्ले से रन नहीं निकल रहे थे तो राजस्थान के फील्डर उन पर मेहरबान थे. चौथे ओवर में यशस्वी जायसवाल ने राहुल का कैच छोड़ा. तब वो छह रन पर थे. इसी ओवर में राजस्थान ने लखनऊ के कप्तान को रन आउट करने का मौका भी गंवाया.
छह ओवर यानी पावर प्ले खत्म होने पर लखनऊ के खाते में सिर्फ 37 रन थे. आठवें ओवर में होल्डर गेंदबाज़ी पर आए. उनकी चौथी गेंद पर मायर्स ने छक्का जमाकर लखनऊ के स्कोर को पचास रन के पार पहुंचाया. इस ओवर में राहुल ने भी एक चौका जमाया.

इमेज स्रोत, Getty Images
रन बनाना रहा मुश्किल
चहल का दूसरा और लखनऊ की पारी नवां ओवर ऐसा था, जब लगा कि मायर्स और राहुल की जोड़ी गियर बदलने को तैयार है. इस ओवर में दोनों ने कुल 18 रन जोड़े.
10 ओवर के बाद लखनऊ का स्कोर था बिना नुक़सान 79 रन.
लखनऊ की गाड़ी रनों रफ़्तार पकड़ने का संकेत ही दे रही थी कि 11वें ओवर में जैसन होल्डर ने केएल राहुल को जोस बटलर के हाथों कैच कराया. राहुल 32 गेंद में 39 रन बनाकर आउट हुए. पहला विकेट गिरा तो लखनऊ का स्कोर था 82 रन.
आयुष बडोनी को तीसरे नंबर पर भेजने का दांव काम नहीं आया. बडोनी चार गेंद में सिर्फ़ एक रन बनाकर बोल्ट का शिकार बने.
मायर्स एक छोर थामे हुए थे. 13वें ओवर में उन्होंने हाफ सेंचुरी पूरी की. 50 रन तक पहुंचने में उन्होंने 40 गेंदें खेलीं.
अगले ओवर में दीपक हूडा को आर अश्विन ने पैवेलियन भेज दिया. वो चार गेंद में सिर्फ दो रन बना सके. 14वें ओवर में लखनऊ के सौ रन पूरे हुए. अश्विन ने इसी ओवर में मायर्स को बोल्ड कर दिया. वो 42 गेंद में 51 रन बनाकर आउट हुए. चौथा विकेट गिरा तो लखनऊ का स्कोर था 104 रन.
मार्कस स्टोइनिस ने 16 गेंद में 21 रन बनाए. वो आखिरी ओवर में संदीप शर्मा की गेंद पर आउट हुए. लखनऊ की पारी के 150 रन 20वें ओवर में पूरे हुए.
निकोलस पूरन आखिरी ओवर में 29 (20 गेंद) के निजी स्कोर पर रन आउट हुए. आखिरी गेंद पर युद्धवीर सिंह एक रन बनाकर रन आउट हुए.
राजस्थान के लिए अश्विन ने 23 रन देकर दो विकेट लिए. बोल्ट, संदीप शर्मा और जैसन होल्डर को एक एक विकेट मिला.
ये भी पढ़ें
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमेंफ़ेसबुक, ट्विटर,इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)












