आईपीएलः रोमांचक मैच में छक्कों की बरसात हुई और धोनी की चेन्नई सुपर किंग्स जीत गई

धोनी, dhoni, rcb, csk, cskvrcb, cskvsrcb, rcbvcsk, cskvsrcb

इमेज स्रोत, ANI

आईपीएल 2023 में चेन्नई सुपर किंग्स ने रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर को 8 रन से हराकर इस सीज़न की अपनी तीसरी जीत हासिल की है. इस मैच में छक्कों की बरसात हुई और कुल 33 छक्के देखने को मिले.

चेन्नई सुपर किंग्स ने पहले बल्लेबाज़ी करते हुए 226 रन बनाए, जवाब में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की टीम 218 रन बनाई और मैच 8 रन से हार गई.

लक्ष्य का पीछा करने उतरी रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की टीम की शुरुआत अच्छी नहीं रही.

पूर्व कप्तान विराट कोहली दुर्भाग्यशाली रहे. पहले ओवर की आख़िरी गेंद पर आकाश सिंह की गेंद विराट कोहली के पैड और बूट से टकरा कर विकेट से जा टकराई.

विराट केवल छह रन बना कर आउट हो गए.

इसके बाद पिच पर आए महिपाल लोमरोर मैच के दूसरे ओवर में तुषार देशपांड की गेंद पर कवर पॉइंट पर खड़े ऋतुराज गायकवाड़ को गेंद थमा बैठे.

मैक्सवेल

इमेज स्रोत, ANI

डुप्लेसी, मैक्सवेल में मचाया धमाल

इसके बाद मैच में वो टर्निंग देखा गया जहां यह मुक़ाबला पूरी तरह आरसीबी के पक्ष में जाता हुआ दिखा.

तीसरे ओवर से पिच पर कप्तान फाफ डुप्लेसी का साथ देने ग्लेन मैक्सवेल उतरे. मैदान में उतरते ही मैक्सवेल ने अपने इरादे जता दिए और आकाश सिंह के इस ओवर में दो छक्के जड़े.

इसके बाद मैक्सवेल और डुप्लेसी हर ओवर में छक्के चौके जड़ने लगे और केवल 48 गेंदों पर शतकीय साझेदारी निभा दी.

इस दौरान कप्तान डुप्लेसी ने मैच के 9वें ओवर में अपना अर्धशतक केवल 23 गेंदों पर पूरा किया तो मैक्सवेल ने 10वें ओवर में केवल 24 गेंदों पर पचास रन पूरे किए.

आख़िरकार 13वें ओवर की पहली गेंद पर महीश तीक्षणा ने मैक्सवेल को आउट कर यह साझेदारी तोड़ी.

मैक्सवेल ने 36 गेंदों पर आठ छक्कों की मदद से 76 रन बना कर आउट हुए.

डुप्लेसी

इमेज स्रोत, ANI

मैक्सवेल के आउट होने के बाद ठीक अगले ओवर में ही कप्तान डुप्लेसी भी 33 गेंदों पर 62 रन बना कर मोइन अली की गेंद पर आउट हो गए.

मैक्सवेल और डुप्लेसी दोनों के कैच धोनी ने लपके.

दिनेश कार्तिक आए. तीन चौके, एक छक्का लगाया. 14 गेंद पर 28 रन बना कर मैच के 17वें ओवर में आउट हो गए.

इसके बाद अगले दो ओवरों में लगातार दो विकेटें आउट हुईं.

जो रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर मैक्सवेल और डुप्लेसी के पिच पर रहते लगातार 12 से ऊपर के रन रेट से खेल रही थी, 19 ओवरों के बाद उसका रन रेट 10.94 हो गया और उसे आख़िरी ओवर में जीतने के लिए 19 रन बनाने थे.

इस ओवर को पथिराना डालने आए और आख़िरकार चेन्नई यह मैच 8 रन से जीत गई.

शिवम दुबे

इमेज स्रोत, ANI

चेन्नई सुपर किंग्स की पारी

इससे पहले डेवन कॉनवे, शिवम दुबे और अजिंक्य रहाणे और मोइन अली की ज़ोरदार बल्लेबाज़ी हुई और चेन्नई सुपर किंग्स ने रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के सामने जीत के लिए 227 रनों का लक्ष्य रखा.

अपनी 226 रनों की पारी में चेन्नई के बल्लेबाज़ों ने 17 छक्के लगाए.

टॉस जीत कर पहले बल्लेबाज़ी के लिए उतरी चेन्नई सुपर किंग्स ने पहला विकेट जल्द ही गंवा दिया.

ऋतुराज गायकवाड़ और डेवन कॉनवे ने चेन्नई की पारी की शुरुआत की. शुरुआती दो ओवरों में 16 रन बने.

मैच के तीसरे ओवर की दूसरी गेंद पर ऋतुराज गायकवाड़ आउट हो गए. मोहम्मद सिराज की फुल लेंथ गेंद को उन्होंने पुल किया और लॉन्ग लेग पर वेन पर्नेल ने उसे आसानी से लपक लिया.

इसके साथ ही चेन्नई सुपर किंग्स का स्कोर 16 रन पर एक विकेट हो गया.

अजिंक्य रहाणे

इमेज स्रोत, ANI

रहाणे 200 के स्ट्राइक रेट से खेले

इसके बाद पिच पर अजिंक्य रहाणे आए और उन्होंने शुरू में संभल कर खेला लेकिन जल्द ही उनका बल्ला बोलने लगा.

उन्होंने पांचवे ओवर में छक्का लगाया. फिर पर्नेल के ओवर में छक्के और चौके जड़े. दूसरी छोर से कॉनवे भी छक्के चौके बरसा रहे थे.

आख़िरकार वानिंदु हसरंगा ने मैच के 10वें ओवर में अजिंक्य रहाणे को बोल्ड कर यह जोड़ी तोड़ दी.

रहाणे ने 20 गेंदों पर 37 रन बनाए. दूसरे विकेट के लिए उन्होंने डेवन कॉनवे के साथ 74 रनों की साझेदारी निभाई.

इसके बाद पिच पर शिवम दुबे आए. इसी ओवर में कॉनवे ने अपना अर्धशतक पूरा किया. इसके लिए उन्होंने 32 गेंदें लीं.

10 ओवर में चेन्नई सुपर किंग्स ने दो विकेट पर 97 रन बनाए तो आधे से अधिक रन कॉनवे के बल्ले से निकले थे.

डेवन कॉनवे

इमेज स्रोत, ANI

कॉनवे के 83 रन में छह छक्के

दुबे और कॉनवे ने तीसरे विकेट के लिए ताबड़तोड़ रन जुटाने शुरू किए और केवल 27 गेंदों पर अर्धशतकीय साझेदारी पूरा किया.

इसके बाद दोनों ने ज़बरदस्त बल्लेबाज़ी की. दोनों चौके-छक्के बरसा रहे थे तभी 16वें ओवर में हर्षल पटेल ने कॉनवे को बोल्ड कर दिया.

कॉनवे ने आउट होने से पहले केवल 45 गेंदों पर छह छक्के और इतने ही चौके की मदद से 83 रन बनाए.

तीसरे विकेट की साझेदारी में उन्होंने शिवम दुबे के साथ 80 रन जोड़े.

कॉनवे के आउट होने पर अंबाति रायुडू पिच पर आए.

शिवम दुबे

इमेज स्रोत, ANI

दुबे ने केवल 25 गेंदों पर पचास जड़े

17वें ओवर की पहली गेंद पर शिवम दुबे ने अपना अर्धशतक छक्के से पूरा किया. उनका अर्धशतक केवल 25 गेंदों पर बना.

इस दौरान उन्होंने पांछ छक्के और दो चौके लगाए लेकिन एक और छक्का लगाने की कोशिश में दुबे आउट हो गए.

पर्नेल की गेंद पर उनका कैच सिराज ने लपका. दुबे ने 27 गेंदों पर 52 रन बनाए.

18वें ओवर में अंबाति रायुडू छह गेंदों पर 14 रन बना कर आउट हो गए.

चेन्नई ने 18वें ओवर की आख़िरी गेंद पर 200 रन पूरे कर लिए.

19वें ओवर में 10 रन बने और 20वें ओवर में रवींद्र जडेजा आउट हो गए तो पिच पर धोनी आए और इस ओवर की पांचवी गेंद पर एक रन बनाए.

इसके साथ ही चेन्नई सुपर किंग्स ने 20 ओवरों के बाद 6 विकेट पर 226 रन बनाए.

45 गेंदों पर 83 रनों की पारी खेलने वाले चेन्नई सुपर किंग्स के ओपनर डेवन कॉन्वे को 'प्लेयर ऑफ़ द मैच' चुना गया.

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)