श्रेयस अय्यर और ईशान किशन को बीसीसीआई ने सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट से क्यों किया बाहर

श्रेयस अय्यर और ईशान किशन

इमेज स्रोत, ANI

इमेज कैप्शन, श्रेयस अय्यर और ईशान किशन

श्रेयस अय्यर और ईशान किशन को बोर्ड ऑफ कंट्रोल फोर क्रिकेट इन इंडिया यानी बीसीसीआई ने अपने सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट लिस्ट से बाहर कर दिया है.

बुधवार की शाम बीसीसीआई ने सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट की लिस्ट जारी की थी.

हालांकि पहले से ही यह बात कही जा रही थी कि ईशान किशन और श्रेयस अय्यर बीसीसीआई के सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट से बाहर हो सकते हैं.

दोनों क्रिकेटर इंडियन प्रीमियर लीग यानी आईपीएल में अपने फ्रेंचाइजी का हिस्सा रहेंगे. दोनों अपनी टीमों से स्टार बल्लेबाज़ रहे हैं.

आईपीएल में खिलाड़ियों की नीलामी से पहले ही दोनों खिलाड़ियों को उनकी टीमों ने रीटेन कर लिया था.

श्रेयस अय्यर और ईशान किशन

इमेज स्रोत, ANI

इमेज कैप्शन, श्रेयस अय्यर और ईशान किशन

बीसीसीआई कॉन्ट्रैक्ट से बाहर होने के मायने?

आईपीएल कॉन्ट्रैक्ट में रहना इनके लिए काफ़ी लाभकारी है लेकिन बीसीसीआई के कॉन्ट्रैक्ट से बाहर होना आर्थिक और इन खिलाड़ियों के क्रिकेट करियर के लिए किसी बड़े झटके से कम नहीं है.

आईपीएल साल में महज़ दो महीने होते हैं. इसके अलावा घरेलू क्रिकेट में दर्शकों की बहुत दिलचस्पी होती नहीं है.

ईशान किशन के नाम वनडे क्रिकेट में सबसे तेज़ दोहरा शतक मारने का रिकॉर्ड है और श्रेयस अय्यर 2023 के आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप में भारत के तीसरे बड़े स्कोरर थे.

श्रेयस अय्यर ने 14 टेस्ट मैच खेले हैं और 811 रन बनाए हैं. श्रेयस ने 59 वनडे मैच खेले हैं और 2383 रन बनाए हैं. वनडे में श्रेयस का अधिकतम स्कोर 128 है. वो करीब 49 की औसत से खेलते हैं.

मीडिया रिपोर्ट्स में ऐसा कहा जाता रहा है कि दोनों खिलाड़ियों ने बीसीसीआई की गाइडलाइन की अनदेखी की थी. हालांकि इस बारे में आधिकारिक तौर पर कोई जानकारी नहीं दी गई है.

कुछ हफ़्ते पहले ही बीसीसीआई के सचिव जय शाह ने एक पत्र लिखा था, जिसमें कहा कि सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट में शामिल खिलाड़ी रेड बॉल क्रिकेट (रणजी और टेस्ट क्रिकेट) के बदले आईपीएल को प्राथमिकता नहीं दे सकते हैं.

क्रिकेट

इमेज स्रोत, ANI

इमेज कैप्शन, ईशान किशन और श्रेयस अय्यर

बीसीसीआई कॉन्ट्रैक्ट का फ़ायदा क्या होता है

सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट में शामिल क्रिकेटर ही बीसीसीआई की सुविधाओं का फ़ायदा उठा पाते हैं. इनमें नेशनल क्रिकेट एकेडमी की सुविधाएं भी शामिल हैं.

नेशनल क्रिकेट एकेडमी चोट लगने की सूरत में किसी भी खिलाड़ी के लिए काफ़ी अहम होता है.

सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट में शामिल क्रिकेटर का इंश्योरेंस कवर होता है.

मोहम्मद शमी के मामले में इसे देख सकते हैं. शमी अभी चोटिल हैं लेकिन बीसीसीआई के सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट में होने की वजह से उन्हें सारी सुविधाएं मिल रही हैं. उनका मेडिकल खर्च भी बीसीसीआई ही उठा रहा है.

बीसीसीआई के सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट में शामिल खिलाड़ी

क्रिकेट

ग्रेड ए प्लस (सात करोड़ रुपए): रोहित शर्मा, विराट कोहली, जसप्रीत बुमराह और रविंद्र जडेजा.

क्रिकेट

ग्रेड ए (पाँच करोड़ रुपए): आर अश्विन, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, केएल राहुल, शुभमन गिल और हार्दिक पंड्या.

क्रिकेट

ग्रेड बी (तीन करोड़ रुपए): सूर्य कुमार यादव, ऋषभ पंत, कुलदीप यादव, अक्षर पटेल और यशस्वी जायसवाल

क्रिकेट

ग्रेड सी (एक करोड़ रुपए): रिंकू सिंह, तिलक वर्मा, ऋतुराज गायकवाड़, शार्दुल ठाकुर, शिवम दुबे, रवि बिश्नोई, जितेश शर्मा, वॉशिंगटन सुंदर, मुकेश कुमार, संजू सैमसन, अर्शदीप सिंह, केएस भारत, प्रसिद्ध कृष्ण, आवेश ख़ान और रजत पाटीदार.

तेज़ गेंदबाज़ कॉन्ट्रैक्ट: आकाश दीप, विजयकुमार वयशक, उमरान मलिक, यश दयाल और विद्वत कावेरप्पा.

ईशान किशन और श्रेयस अय्यर

इमेज स्रोत, Getty Images

इमेज कैप्शन, ईशान किशन और श्रेयस अय्यर

ईशान किशन को मिले हैं कम मौक़े

छोड़कर पॉडकास्ट आगे बढ़ें
कहानी ज़िंदगी की

मशहूर हस्तियों की कहानी पूरी तसल्ली और इत्मीनान से इरफ़ान के साथ.

एपिसोड

समाप्त

ईशान किशन पिछले कुछ समय से लगातार टीम इंडिया के साथ ट्रैवेल करते रहे हैं लेकिन उन्हें किसी मैच में खेलने का मौक़ा तभी मिलता है, जब एक या उससे अधिक नियमित खिलाड़ी उपलब्ध नहीं होते हैं.

कहा जा रहा है कि ईशान किशन इसी मशक़्क़त और अनिश्चितता की वजह से मानसिक थकान से जूझ रहे हैं.

उनकी मानसिक थकान की चर्चा तब शुरू हुई जब उन्होंने दक्षिण अफ़्रीका के साथ टेस्ट सिरीज़ से ख़ुद को अलग कर लिया था.

ईशान किशन ने बीसीसीआई से ब्रेक के लिए कहा था. उन्होंने कहा था कि वह पिछले एक साल से लगातार ट्रैवल कर रहे हैं, ऐसे में ब्रेक चाहिए.

इस मामले में टीम मैनेजमेंट ने चयनकर्ताओं से बात की थी और उनका अनुरोध स्वीकार कर लिया गया था.

तीन जनवरी 2023 से ईशान किशन हर भारतीय दल में शामिल रहे हैं लेकिन उन्हें खेलने का मौक़ा बहुत कम मिला. पिछले साल वर्ल्ड कप में उन्हें शुरू के केवल दो मैच में खेलने का मौक़ा मिला.

शुभमन गिल डेंगू से ठीक होकर वापस लौटे तो वह प्लेइंग इलेवन से बाहर हो गए थे. वहीं विकेटकीपर के तौर पर केएल राहुल को तवज्जो मिली.

उसके बाद ईशान किशन ने ऑस्ट्रेलिया के साथ टी-20 सिरीज़ में तीन मैच खेले और दो में अर्द्धशतक बनाए थे.

दक्षिण अफ़्रीका में ईशान किशन टी-20 सिरीज़ के हिस्सा थे लेकिन टीम प्रबंधन ने जीतेश शर्मा को प्राथमिकता दी थी. किशन साउथ अफ़्रीका के साथ टेस्ट सिरीज़ का हिस्सा थे लेकिन उन्होंने ब्रेक लेने का फ़ैसला किया था.

पिछले साल नौ फ़रवरी से 22 मार्च तक ऑस्ट्रेलिया गई भारतीय टीम के भी ईशान किशन हिस्सा थे.

ऑस्ट्रेलिया के साथ सभी चार टेस्ट मैच में ईशान किशन नहीं खेल पाए क्योंकि टीम प्रबंधन ने केएस भारत को चुना. इसके साथ तीन वनडे मैच में उन्हें केवल एक में खेलने का मौक़ा मिला था.

ईशान किशन

इमेज स्रोत, Getty Images

इमेज कैप्शन, ईशान किशन

ईशान किशन को जब मिला मौक़ा, प्रदर्शन कैसा रहा

ईशान किशन ने मुंबई इंडियंस के लिए पूरा आईपीएल सीजन खेला था.

साल 2021 के मध्य में ईशान किशन ने डेब्यू किया तब से टीम इंडिया के नियमित खिलाड़ी के रूप में शामिल रहे लेकिन उन्हें अब तक महज़ 27 वनडे और 32 टी-20 मैच खेलने का मौक़ा मिला है.

उन्हें कभी-कभार ही एक के बाद एक मैच मिला है. उनकी भूमिका भी टीम प्रंबधन बदलता रहा. कभी उन्हें बैकअप ओपनर के रूप में लिया गया तो कभी स्पेशलिस्ट कीपर के रूप में.

ईशान किशन कभी भी किसी भी फॉर्मैट में कीपर और ओपनर के तौर पर पहली पंसद नहीं रहे.

शायद इसी वजह से ईशान किशन ने मानसिक थकान का हवाला देकर ब्रेक लेने का अनुरोध किया.

ईशान किशन को जब भी मौक़ा मिला, उन्होंने निराश नहीं किया.

जब टीम इंडिया शिखर धवन की ओपनिंग से आगे बढ़ी, तो उन्होंने बांग्लादेश के ख़िलाफ़ वनडे में दोहरा शतक मारा.

इसके बावजूद ईशान किशन को शिखर धवन की जगह नहीं मिली. इस जगह के लिए शुभमन गिल पसंदीदा बने.

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक़ दक्षिण अफ़्रीका के साथ टेस्ट सिरीज़ से ब्रेक लेने के बाद ईशान किशन दुबई में पार्टी करते दिखे थे. इसे ही अनुशासनहीनता के रूप में देखा जा रहा है.

हालाँकि राहुल द्रविड़ ख़ुद अनुशासनहीनता की बात नकार चुके हैं.

मीडिया रिपोर्ट्स में यह भी दावा किया गया था कि ईशान किशन वर्ल्ड कप के बाद ऑस्ट्रेलिया के साथ टी-20 सिरीज़ नहीं खेलना चाहते थे लेकिन उनके अनुरोध को बीसीसीआई ने स्वीकार नहीं किया था.

कहा जा रहा है कि ईशान किशन ने ट्रैवेल से थकने की बात कही थी और परिवार के साथ समय गुज़ारना चाहते थे लेकिन वह दुबई में पार्टी करते दिखे. एक दावा यह भी किया जा रहा है कि ईशान किशन दुबई में अपने भाई का जन्मदिन मनाने गए थे.

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)