आईपीएल 2023: ईशान किशन और सूर्यकुमार का धमाल, मुंबई इंडियन्स ने पंजाब किंग्स को हराया

इमेज स्रोत, Getty Images

- मुंबई इंडिन्यस बनाम पंजाब किंग्स
- मुंबई इंडियन्स ने पंजाब किंग्स को छह विकेट से हराया
- पंजाब किंग्स: 214/3, लियम लिविंगस्टोन 82 रन, पीयूष चावला 2/29
- मुंबई इंडियन्स: /4, ईशान किशन 75 रन, सैम करन 2/34
- ईशान किशन मैन ऑफ़ द मैच

मुंबई इंडियन्स के बल्लेबाज़ पंजाब किंग्स के ख़िलाफ़ मुंबई के वानखेडे स्टेडियम में नहीं कर पाए थे, वो उन्होंने मोहाली में कर दिखाया.
पंजाब किंग्स ने मुंबई में इस टीम के सामने 215 रन की चुनौती पेश की थी और 13 रन से जीत हासिल की थी.
अपने घरेलू मैदान पर भी पंजाब ने मुंबई के ख़िलाफ़ 20 ओवर में 214 रन बनाए और मुंबई को एक बार फिर 215 रन की चुनौती दी.
इस बार मुंबई ने आसानी से ये लक्ष्य हासिल कर लिया. मुंबई ने सात गेंद बाकी रहते जीत हासिल की. तिलक वर्मा 26 और टिम डेविड 19 रन बनाकर नाबाद रहे.

इमेज स्रोत, Getty Images
मुंबई की धमाकेदार जीत में ओपनर ईशान किशन (75 रन) और सूर्य कुमार यादव (66 रन) की बेहतरीन पारियों और उनके बीच हुई शतकीय साझेदारी का रोल सबसे अहम रहा.
राजस्थान के ख़िलाफ़ मुंबई की जीत के हीरो टिम डेविड और तिलक वर्मा भी पंजाब के गेंदबाज़ों की ख़बर लेने में पीछे नहीं रहे.
ईशान और सूर्य कुमार यादव की जोड़ी ने पंजाब किंग्स के हर गेंदबाज़ की जमकर ख़बर ली.
सूर्यकुमार यादव 16वें ओवर की पहली गेंद पर नाथन एलिस का शिकार बने. उन्होंने 31 गेंद पर 66 रन बनाए. सूर्यकुमार यादव ने अपनी पारी में आठ चौके और दो छक्के लगाए.
सूर्यकुमार यादव आउट हुए तो मुंबई इंडियन्स को 29 गेंद में 45 रन बनाने थे. अगले ही ओवर में अर्शदीप सिंह ने एक और सेट बल्लेबाज़ ईशान किशन को आउट कर दिया. ईशान ने 41 गेंद में 75 रन बनाए. उन्होंने सात चौके और चार छक्के जमाए.
ईशान आउट हुए तो मुंबई को 23 गेंद में 37 रन बनाने थे. इसके बाद टिम डेविड और तिलक वर्मा ने मोर्चा संभाला और सिर्फ 2.4 ओवर में 38 रन जोड़कर मुंबई को जीत दिला दी.
मुंबई की शुरुआत अच्छी नहीं रही. कप्तान रोहित शर्मा बिना खाता खोले आउट हो गए. उनका विकेट ऋषि धवन को मिला.
लेकिन दूसरे ओपनर ईशान किशन ने टीम को रोहित शर्मा की नाकामी नहीं खलने दी. उन्होंने कैमरून ग्रीन के साथ 33 गेंद में 54 रन और सूर्यकुमार यादव के साथ सिर्फ़ 55 गेंद में 116 रन जोड़ दिए.

इमेज स्रोत, ANI
पंजाब की पारी
लियम लिविंगस्टोन की नाबाद आतिशी पारी के दम पर पंजाब किंग्स ने 20 ओवर में 214 रन बनाए.
लियम लिविंगस्टोन ने 42 गेंदों पर सात चौकों और चार छक्कों की मदद से नाबाद 82 रन बनाए. उन्होंने जितेश शर्मा के साथ चौथे विकेट के लिए 8.4 ओवरों में 119 रन जोड़े. इस जोड़ी ने आखिरी पांच ओवर में 69 रन जोड़े.
जितेश शर्मा ने 27 गेंदों में नाबाद 49 रन बनाए. उन्होंने पांच चौके और दो छक्के जमाए.
पंजाब के बल्लेबाज़ों की इस जोड़ी ने मुंबई के जोफ़्रा आर्चर को खासतौर पर निशाने पर लिया.
पंजाब ने जोफ़्रा आर्चर के दूसरे ओवर में 21 रन जुटाए. ये पंजाब की पारी का 13वां ओवर था. इसमें जितेश शर्मा ने तीन चौके लगाए. एक चौका लेग बाई का मिला.
19वें ओवर में लिविंगस्टोन ने आर्चर की गेंद पर लगातार तीन छक्के लगाए.

इमेज स्रोत, Getty Images
मुंबई इंडियन्स की लचर गेंदबाज़ी और खराब फील्डिंग ने भी पंजाब किंग्स के बल्लेबाज़ों की खूब मदद की.
मुंबई के फील्डर्स ने जितेश शर्मा और पंजाब किंग्स के कप्तान शिखर धवन के कैच टपकाए. धवन ने इसका फ़ायदा उठाकर 30 रन बनाए. मैथ्यू शॉर्ट ने पंजाब के लिए 26 गेंद पर 27 रन बनाए.
मुंबई के लिए पीयूष चावला ने 29 रन देकर दो विकेट लिए. अरशद ख़ान ने 48 रन देकर एक विकेट हासिल किया. जोफ़्रा आर्चर मुंबई के सबसे महंगे गेंदबाज़ रहे. उन्होंने चार ओवर में 56 रन बनाए.
ये भी पढ़ें
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)












