विराट कोहली और गौतम गंभीर आईपीएल मैच के बाद मैदान पर क्यों भिड़ गए?

इमेज स्रोत, Social Media
- Author, वात्सल्य राय
- पदनाम, बीबीसी संवाददाता
विराट कोहली और गौतम गंभीर के तेवर क्या बयां कर रहे थे?
कभी 'अच्छे दोस्त' और शानदार 'टीममेट्स' के तौर पर देखे गए और बाद में आईपीएल मैदान पर अपनी 'दुश्मनी' के किस्सों के लिए चर्चा में रहे भारतीय क्रिकेट के ये दो दिग्गज क्या फिर से 'तक़रार' की नई कहानी लिखने जा रहे हैं?
सोशल मीडिया पर कई यूज़र इस सवाल का जवाब जानना चाहते थे.
विराट कोहली की टीम रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और लखनऊ सुपर जायंट्स के बीच सोमवार का मैच ख़त्म होने के बाद जो तस्वीरें दिखीं, ये सवाल उन्हें ही लेकर उठे.
ये तस्वीरें न दिखी होतीं तो शायद इस मैच की उतनी चर्चा भी नहीं होती.
धीमी पिच पर खेला गया ये एक औसत मुक़ाबला था जिसमें बैंगलोर ने पहले खेलते हुए जैसे-तैसे नौ विकेट पर 126 रन बनाए और लखनऊ को सिर्फ़ 108 रन पर ऑल आउटकर 18 रन से मैच जीत लिया.
मैच में खेल का रोमांच उसी वक़्त दम तोड़ने लगा था जब घरेलू मैदान पर खेल रही लखनऊ टीम ने सिर्फ़ 38 रन पर पांच विकेट गंवा दिए थे.
लेकिन, इस मैच की कहानी अभी ख़त्म नहीं हुई थी. गेंद और बल्ले के मुक़ाबले से बड़ा 'तमाशा' बाकी था.
इसमें दोनों टीमों के कई किरदार शामिल थे, लेकिन सबसे ज़्यादा चर्चा जिन तीन नामों की हो रही है, वो हैं विराट कोहली, लखनऊ टीम से खेलने वाले अफ़ग़ानिस्तान के नवीन उल हक़ और गौतम गंभीर.
बात सिर्फ़ खिलाड़ियों के गेंद और बल्ले से प्रदर्शन की हो रही होती तो ये मैच शायद ख़त्म होने के साथ ही भुला दिया जाता.
ऐसा नहीं है कि खिलाड़ियों ने जोश नहीं दिखाया, लेकिन दोनों टीमों में से किसी के खिलाड़ी ने इस मैच में ऐसा प्रदर्शन नहीं किया जो यादगार बन जाता.
लेकिन, अब ये तय है कि ये मैच इतनी आसानी से नहीं भुलाया जाएगा.

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर बनाम लखनऊ सुपर जायंट्स
बैंगलोर ने लखनऊ को 18 रन से हराया
आरसीबी- 126/9 (20 ओवर), फ़ाफ़ डुप्लेसी- 44 रन, नवीन उल हक़ 3/30
एलएसजी-108/10 (19.5 ओवर) के गौतम- 23 रन, जोश हैज़लवुड 2/15
फ़ाफ़ डुप्लेसी मैन ऑफ़ द मैच


इमेज स्रोत, Getty Images
गंभीर, विराट और नवीन पर लगा जुर्माना
हुआ क्या, इसके बारे में पहले कोई आधिकारिक जानकारी सामने नहीं आई थी, लेकिन अब आईपीएल ने आधिकारिक रूप से जानकारी दी है.
मैदान पर नोकझोंक की इस घटना के बाद आईपीएल ने गौतम गंभीर, विराट कोहली और लखनऊ के गेंदबाज़ नवीन-उल-हक़ पर जुर्माना लगाया है.
आईपीएल की तरफ़ से जारी एक बयान में कहा गया है कि गौतम गंभीर ने आईपीएल के नियमों का उल्लंघन किया है और उन पर एक मैच की फ़ीस का जुर्माना लगाया गया है.
आईपीएल ने अपने बयान में कहा है कि विराट कोहली पर भी आईपीएल के नियमों के उल्लंघन के आरोप में 100 फ़ीसदी मैच फ़ीस का जुर्माना लगाया गया है.
बयान में कहा गया है कि गौतम गंभीर और विराट कोहली ने आईपीएल की आचार संहिता के उल्लंघन के आरोप स्वीकार किए हैं.
वहीं गेंदबाज़ नवीन उल हक़ पर मैच फ़ीस का 50 फ़ीसदी जुर्माना लगाया गया है. उन्होंने भी नियमों के उल्लंघन के आरोप को स्वीकार किया है.

इमेज स्रोत, ANI
क्या-क्या लगे अनुमान
पूरे प्रकरण के बाद मैच का प्रसारण कर रहे ब्रॉडकास्टर की कमेंट्री टीम में शामिल पूर्व खिलाड़ियों से लेकर क्रिकेट समीक्षकों और फ़ैन्स ने वीडियो में खिलाड़ियों के हावभाव को देखकर अनुमान लगाने की कोशिश की.
और जो अनुमान लगाए गए, वो कम से कम ये तस्दीक नहीं करते कि सबकुछ 'खेल भावना' का प्रदर्शन था. बल्कि कुछ ने तो इसे 'बेतुका' तक बताया.
पूरे घटनाक्रम के अलग-अलग वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हैं.
ऐसे ही एक वीडियो में पूर्व क्रिकेटर और पूर्व कोच रवि शास्त्री को कहते सुना जा सकता है, "कोई ज़रूरत नहीं है. गेम ख़त्म हो गया. रिज़ल्ट आ गया. दो प्वाइंट मिल गया. क्या बोलना है."
उनसे बात करते हुए पूर्व क्रिकेटर हरभजन सिंह कहते हैं, "ऐसी कोई ज़रूरत नहीं थी."
रवि शास्त्री उनकी बात को आगे बढ़ाते हुए कहते हैं, "कोई ज़रूरत नहीं है. ये लो स्कोरिंग गेम है. ठीक है गर्मागर्मी होती है, वो ग्राउंड पर छोड़ो."
ज़्यादातर वीडियो के ज़रिए घटना के चार हिस्से सामने आते हैं.
ये भी पढ़ें:-

इमेज स्रोत, Getty Images
गंभीर और कोहली का वीडियो
इनमें से सबसे ज़्यादा जिस घटनाक्रम की बात हो रही है, उसमें मैच के बाद विराट कोहली लखनऊ के बल्लेबाज़ काइल मायर्स के साथ चलते हुआ बात करते नज़र आते हैं. तभी गौतम गंभीर आते हैं और मायर्स का हाथ पकड़कर उन्हें अपने साथ ले जाते हैं.
उसके बाद गौतम गंभीर मुड़कर कुछ कहते दिखते हैं और उन्हें केएल राहुल आगे बढ़ने से रोकने की कोशिश करते नज़र आते हैं. लेकिन गंभीर दोबारा कुछ कहते हुए आगे बढ़ते हैं.
वो विराट कोहली के क़रीब पहुंचते हैं. कोहली, गंभीर के कंधे पर हाथ रखते हैं और उन्हें कुछ समझाते दिखते हैं. दोनों हाथ हिलाते हुए कुछ कह रहे हैं.
इसी बीच हेलमेट पहने अमित मिश्रा दोनों के बीच आ जाते हैं और उन्हें अलग करने की कोशिश करते हैं.
इस बीच बैंगलोर के कप्तान फ़ाफ़ डुप्लेसी नज़र आते हैं जो हंसते हुए विराट कोहली को अपने साथ ले जाते हैं.

इमेज स्रोत, Getty Images
विराट और नवीन उल हक़ के बीच क्या हुआ?
इनके बीच विवाद के तीन हिस्से सामने आए हैं. एक कथित विवाद मैच के दौरान का है. लखनऊ की पारी के 16वें ओवर के बाद नवीन उल हक़ और विराट के बीच बहस होती दिखती है.
पिच पर मौजूद अमित मिश्रा और अंपायर बीच-बचाव करते नज़र आते हैं. विराट, अमित मिश्रा और अंपायरों से कुछ कहते दिखते हैं.
एक अन्य वीडियो मैच के बाद का है, जब दोनों टीमों के खिलाड़ी एक-दूसरे से हाथ मिला रहे होते हैं. इस दौरान विराट और नवीन भी हाथ मिलाते हैं. दोनों एक-दूसरे से कुछ कहते हैं और फिर नवीन विराट का हाथ झटक देते हैं. यहां मैक्सवेल बीच-बचाव की मुद्रा में दिखते हैं.
एक अन्य वीडियो में बाउंड्री लाइन के क़रीब विराट कोहली और केएल राहुल बात करते दिखते हैं. नवीन वहां से गुज़रते नज़र आते हैं. केएल राहुल उनसे कुछ कहते हैं, लेकिन वो उनके पास आने के बजाए सिर हिलाकर दूसरी तरफ़ जाते हुए नज़र आते हैं.

इमेज स्रोत, BCCI-TATA/IPL
20 दिन से सुलग रही थी आग?
इस पूरे घटनाक्रम को लेकर ट्विटर पर कुछ यूज़र्स ने दावा किया कि ये कहानी दिखी भले ही सोमवार को लखनऊ में हो, लेकिन क़रीब 20 दिन पहले इसका पहला पन्ना बैंगलोर के चिन्नास्वामी स्टेडियम में लिखा गया था.
10 अप्रैल को ये दोनों टीमें बैंगलोर के चिन्नास्वामी मैदान पर आमने-सामने आई थीं और लखनऊ ने आईपीएल के 16वें सीजन का सबसे सनसनीखेज़ रनचेज़ करते हुए 213 रन बनाकर बैंगलोर को आख़िरी गेंद पर एक विकेट से हराया था.
मैच के बाद लखनऊ के मेंटॉर गौतम गंभीर की मुंह पर उंगली रखी तस्वीर वायरल हुई थी. कई लोगों ने दावा किया कि उन्होंने बैंगलोर के स्टेडियम में मौजूद आरसीबी के फ़ैन्स को चुप रहने की हिदायत दी थी.
सोमवार के मैच में 127 रन का बचाव करते वक़्त विराट कोहली लखनऊ का हर विकेट गिरने के बाद जिस अंदाज़ में जश्न मना रहे थे, कई लोगों ने इसे उनके गंभीर को जवाब के तौर पर देखा.
इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.
पोस्ट X समाप्त, 1
गुरमीत नाम के ट्विटर यूज़र ने दावा किया, "इसीलिए विराट कोहली की दुनिया दीवानी है, किसी का उधार नहीं रखता."
इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.
पोस्ट X समाप्त, 2
हालांकि, विराट कोहली के करियर पर क़रीबी नज़र रखने वाले कई समीक्षकों को मैच के दौरान उनके हाव-भाव में ऐसा कुछ नज़र नहीं आया जो अलग या अनोखा हो.
उनके मुताबिक़, विराट कोहली मैदान पर चार्जअप ही दिखते हैं. ये जोश उनकी पहचान का हिस्सा है.
जीत विराट के लिए दोहरी ख़ुशी का सबब हो सकती थी. यहां सिर्फ़ लखनऊ से 'रिवेंज गेम' जीतने की बात नहीं थी. सोमवार को उनकी पत्नी अनुष्का शर्मा का बर्थडे भी था.
लेकिन, अब जीत और जश्न से ज़्यादा चर्चा उस विवाद की हो रही है जिसके बारे में तमाम लोग सिर्फ़ अटकलें ही लगा रहे हैं.
ये बात अलग है कि ऐसे विवाद और ऐसी अटकलें आईपीएल के लिए कभी अजूबा नहीं रहीं.
अब आईपीएल ने मीडिया एडवाइज़री जार कर कोड ऑफ़ कंडक्ट के उल्लंघन का हवाला दे कर गंभीर, विराट और नवीन पर जुर्माना लगा दिया है.
लेकिन जुर्माने के बावजूद इस घटना को आसानी से भुलाया नहीं जा सकेगा.
ये भी पढ़ें:-
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)













