आईपीएलः दिल्ली कैपिटल्स फिर हारे, सनराइज़र्स हैदराबाद 9 रन से जीता

इमेज स्रोत, Getty Images
आईपीएल के 40वें मैच में सनराइज़र्स हैदराबाद ने दिल्ली कैपिटल्स को 9 रन से हरा कर इस सीज़न की अपनी तीसरी जीत हासिल की है.
इसके साथ ही मार्करम की टीम ने लगातार तीन मैच से हो रही हार का सिलसिला ख़त्म किया. साथ ही इस जीत के साथ पॉइंट टेबल में यह टीम अब नवें से आठवें स्थान पर पहुंच गई.
पहले बल्लेबाज़ी करते हुए सनराइज़र्स हैदराबाद ने 197 रन बनाए. जवाब में दिल्ली की टीम 188 रन ही बना सकी और यह मुक़ाबला 9 रन से हार गई.
दिल्ली कैपिटल की शुरुआत अच्छी नहीं हुई और कप्तान डेविड वॉर्नर बग़ैर खाता खोले भुवनेश्वर कुमार की गेंद पर बोल्ड हो गए.
हालांकि इसके बाद फिल साल्ट और मिचेल मार्श ने शतकीय साझेदारी निभाई और टीम का स्कोर 113 रन पर पहुंचाया.
शतकीय साझेदारी
दोनों ने दूसरे विकेट के लिए 112 रन जोड़े जो इस आईपीएल में दिल्ली की टीम की ओर से किसी भी विकेट की सबसे बड़ी साझेदारी है. साथ ही यह सनराइज़र्स हैदराबाद के ख़िलाफ़ आईपीएल में दिल्ली कैपिटल्स की ओर से सबसे बड़ी साझेदारी का रिकॉर्ड भी है.
12वें ओवर में मयंक मार्कंडेय ने अपनी ही गेंद पर एक मुश्किल कैच पकड़ कर फिल साल्ट को पवेलियन लौटाया और यह साझेदारी तोड़ी.
साल्ट ने केवल 35 गेंदों पर 59 रन बनाए. साल्ट के आउट होने के बाद लगभग हर ओवर में विकेट गिरने का सिलसिला शुरू हो गया.
13वें ओवर में अभिषेक शर्मा ने मनीष पांडे को स्टंप आउट कर दिल्ली कैपिटल्स को दूसरा झटका दिया
14वें ओवर में अकील हुसैन ने मिचेल मार्श को कप्तान मार्करम के हाथों कैच आउट करवा कर दिल्ली कैपिटल्स को सबसे बड़ा झटका दिया. मार्श 39 गेंदों पर 63 रन बनाकर आउट हुए.
16वें ओवर में मयंक मार्कंडेय ने प्रियम गर्ग को भी चलता कर दिया और 17वें ओवर में नटराजन ने सरफ़राज़ ख़ान को बोल्ड कर छठा झटका दिया.
हालांकि इसके बाद दिल्ली कैपिटल्स का कोई और बल्लेबाज़ नहीं आउट हुआ और अक्षर पटेल ने 14 गेंदों पर 29 रन बनाए लेकिन ये काफ़ी नहीं था और दिल्ली कैपिटल्स की टीम 9 रन से हार गई.

इमेज स्रोत, ANI
सनराइज़र्स हैदराबाद की पारी में चमके अभिषेक
इससे पहले अभिषेक शर्मा और क्लासेन के अर्धशतकों की बदौलत सनराइज़र्स हैदराबाद ने दिल्ली कैपिट्ल्स के सामने जीत के लिए 198 रनों का लक्ष्य रखा.
अभिषेक शर्मा ने 36 गेंदों पर 67 रन बनाए वहीं क्लासेन ने केवल 27 गेंदों पर 53 रनों की नाबाद पारी खेली.
आईपीएल के इस 40वें मैच में सनराइज़र्स हैदराबाद ने टॉस जीत कर पहले बल्लेबाज़ी का फ़ैसला किया.
अभिषेक शर्मा ने मयंक अग्रवाल के साथ पारी की शुरुआत की. दोनों ने पहले विकेट के लिए 21 रन जोड़े. इस स्कोर पर मयंक अग्रवाल को ईशांत शर्मा ने विकेट के पीछे फिल साल्ट के हाथों कैच आउट कराया.
मयंक ने केवल पांच रन बनाए. दूसरी छोर से अभिषेक लगातार चौके बरसा रहे थे.
सनराइज़र्स हैदराबाद का दूसरा विकेट पांचवे ओवर में राहुल त्रिपाठी के रूप में गिरा. राहुल ने केवल 10 रनों का योगदान दिया.
पावरप्ले के छठे ओवर में अभिषेक शर्मा ने ईशांत शर्मा की गेंदों पर चार चौके लगाए जिससे टीम का स्कोर 62 रन पर पहुंच गया.
सातवें ओवर की आख़िरी गेंद पर अभिषेक ने कुलदीप यादव की गेंद पर छक्के से अपना अर्धशतक केवल 25 गेंदों पर पूरा किया.

इमेज स्रोत, ANI
क्लासेन की क्लासिक पारी
मैच के 10वें ओवर में मिशेल मार्श ने सनराइज़र्स हैदराबाद को दोहरा झटका दिया. उन्होंने कप्तान एडन मार्करम और हैरी ब्रूक के विकेट चटकाए.
इस टूर्नामेंट के इस सीज़न में पहले शतकवीर रहे ब्रूक अपना खाता भी नहीं खोल सके.
12वें ओवर में अभिषेक शर्मा 67 रन बना कर आउट हो गए.
इसके बाद हेनरिच क्लासेन की तेज़ पारी शुरू हुई और उन्होंने केवल 25 गेंदों पर अपना अर्धशतक पूरा किया और 53 रन बना कर अंत तक आउट नहीं हुए.
सनराइज़र्स हैदराबाद ने अंतिम पांच ओवरों में 62 रन जुटाए और स्कोर को 20 ओवर में छह विकेट पर 197 पर पहुंचाया.
दिल्ली कैपिट्ल्स की ओर से मिशेल मार्श सबसे सफल गेंदबाज़ रहे, उन्होंने अपने चार ओवरों में केवल 27 रन देकर चार विकेट लिए.
वहीं ईशांत शर्मा और अक्षर पटेल को एक एक विकेट मिले.
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)


















