आईपीएलः चेन्नई सुपर किंग्स को राजस्थान रॉयल्स ने 32 रन से हराया, पॉइंट टेबल में भी नंबर-1 बने

राजस्थान रॉयल्स

इमेज स्रोत, @rajasthanroyals

अपने स्पिनर्स की बदौलत आईपीएल में राजस्थान रॉयल्स ने चेन्नई सुपर किंग्स को 32 रन से हराकर इस सीज़न में धोनी की टीम पर दूसरी बार जीत दर्ज की है.

इस जीत के साथ ही राजस्थान रॉयल्स की टीम पॉइंट टेबल में पहले पायदान पर काबिज हो गई है. वहीं चेन्नई सुपर किंग्स की टीम पहले पायदान से लुढ़क कर अब तीसरे स्थान पर आ गई है.

पहले बल्लेबाज़ी करते हुए राजस्थान रॉयल्स ने 202 रन बनाए, जवाब में चेन्नई सुपर किंग्स की टीम 170 रन ही बना सकी.

203 रनों के लक्ष्य के जवाब में चेन्नई सुपर किंग्स की शुरुआत बहुत धीमी रही. शुरुआती 22 गेंदों में केवल 15 रन बने. हालांकि चौथे ओवर की आख़िरी दो गेंदों पर चौका और छक्का जड़ कर ऋतुराज गायकवाड़ ने बन रहे दबाव को कुछ कम किया.

एडम जैम्पा

इमेज स्रोत, ANI

स्पिनर्स ने चटकाए विकेट

इस बीच एडम जैम्पा ने पावरप्ले के अंतिम ओवर की आख़िरी गेंद पर डेवन कॉवने को आउट कर दिया. सीएसके ने छह ओवरों में केवल 42 रन बनाए.

हालांकि एक छोर से ऋतुराज गायकवाड़ तेज़ी से रन जुटाते रहे लेकिन जैम्पा ने मैच के 10वें ओवर में उन्हें आउट कर सीएसके को बड़ा झटका दिया.

गायकवाड़ ने 29 गेंदों पर 47 रन बनाए. अगले ही ओवर में रविचंद्रन अश्विन ने चेन्नई सुपर किंग्स को डबल झटका दिया.

उन्होंने पहले अजिंक्य रहाणे और फिर एक गेंद बाद ही अंबाति रायुडू को चलता किया. 11 ओवर ख़त्म होने तक चेन्नई का स्कोर चार विकेट पर 73 रन था.

मोइन अली, शिवम दुबे

इमेज स्रोत, Getty Images

200 के स्ट्राइक रेट से दुबे-मोइन की साझेदारी

यहां से मोइन अली और शिवम दुबे ने चौके छक्के लगाने शुरू किए और रन गति को कुछ तेज़ी दी.

13वें ओवर की आख़िरी दो गेंदों पर मोइन अली ने छक्का और फिर चौका लगाया तो अगले ओवर की पहली दो गेंदों पर शिवम दुबे ने अश्विन को लगातार दो छक्के लगाए.

दोनों ने केवल 25 गेंदों पर अर्धशतकीय साझेदारी निभाई.

मोइन और दुबे ने पांचवे विकेट के लिए 200 के स्ट्राइक रेट से अभी अपनी अर्धशतकीय साझेदारी निभाई ही थी कि एडम जैम्पा ने चेन्नई सुपर किंग्स को एक और झटका दिया.

मोइन ने आउट होने से पहले 12 गेंदों पर 23 रन बनाए.

शिवम दुबे

इमेज स्रोत, ANI

शिवम दुबे ने बनाई फ़िफ़्टी

इसके बाद पिच पर जडेजा आए लेकिन राजस्थान रॉयल्स के गेंदबाज़ों ने उन्हें अपने हाथ खोलने का मौक़ा नहीं दिया.

इस बीच शिवम दुबे ने केवल 29 गेंदों पर अपना अर्धशतक पूरा किया. लेकिन आख़िरी ओवर में जीत के लिए चेन्नई सुपर किंग्स को 37 रन चाहिए थे और रन बने केवल चार.

इस तरह इस सीज़न में राजस्थान रॉयल्स ने लगातार दूसरी बार चेन्नई सुपर किंग्स को हरा दिया.

मैच की आखिरी गेंद पर शिवम दुबे 52 रन बना कर आउट हो गए.

यशस्वी जायसवाल

इमेज स्रोत, ANI

राजस्थान रॉयल्स की पारी

यशस्वी जायसवाल और जॉस बटलर की तूफ़ानी पारियों की बदौलत राजस्थान रॉयल्स ने चेन्नई सुपर किंग्स के सामने जीत के लिए 203 रन का लक्ष्य रखा है.

आईपीएल के 37वें मैच में टॉस जीत कर संजू सैमसन के बल्लेबाज़ी लेने के फ़ैसले को इन दोनों बल्लेबाज़ी ने सही साबित किया. दोनों ने राजस्थान रॉयल्स को बहुत तेज़ शुरुआत दी.

आकाश सिंह ने गेंदबाज़ी की शुरुआत की तो जायसवाल ने उनकी गेंदों पर पहले ओवर में ही तीन चौके लगा दिए. दूसरा ओवर तुषार देशपांडे डालने आए पहले ओवर में 14 रन बने तो बटलर ने दूसरे ओवर में दो चौके के साथ 10 रन जुटाए.

तीसरे ओवर में जायसवाल ने फिर तीन चौके और एक छक्का जमाया. इस ओवर में 18 रन बने. तीन ओवरों के बाद स्कोर राजस्थान रॉयल्स का स्कोर 42 रन था.

धोनी ने गेंदबाज़ी में तुरंत बदलाव कर दिया और महीश तीक्षणा को ले आए. तीक्षणा के इस ओवर की एक गेंद जायसवाल की पैड पर लगी, अपील की गई लेकिन अंपायर ने नॉट आउट दिया.

धोनी ने तुरंत रिव्यू ले लिया लेकिन बॉल ट्रैकिंग सिस्टम में दिखा कि गेंद लेग स्टंप्स से बाहर टप्पा खा रही थी, जायसवाल ने राहत की सांस ली. इस ओवर में केवल तीन रन बने.

राजस्थान रॉयल्स

इमेज स्रोत, ANI

यशस्वी जायसवाल की तूफ़ानी पारी

अगले ओवर की दूसरी गेंद पर ही यशस्वी ने छक्के के साथ राजस्थान का स्कोर 50 के पार पहुंचाया. हालांकि इस ओवर में नौ रन ही बने.

पावरप्ले के आख़िरी ओवर में बटलर ने दो चौके लगाए और स्कोर पहुंच गया 10.66 की औसत से 64 रन पर. पावरप्ले तक 10 चौके और दो छक्के लग चुके थे.

धोनी ने पावरप्ले के तुरंत बाद जडेजा को गेंदबाज़ी के लिए लाया और इस ओवर में यशस्वी जायसवाल ने अपना अर्धशतक पूरा किया.

अपनी फ़िफ़्टी के लिए जायसवाल ने केवल 26 गेंदें खेलीं. सात ओवर में स्कोर हो गया 75 रन.

9वें ओवर में रवींद्र जडेजा ने इस सलामी जोड़ी को तोड़ दिया. इस ओवर की दूसरी गेंद को जॉस बटलर ने लॉन्ग ऑन पर उठा कर मारा जिसे शिवम दुबे ने आसानी से लपक लिया. बटलर ने 21 गेंदों पर 27 रन बनाए.

उन्होंने जायसवाल के साथ पहले विकेट के लिए 86 रनों की साझेदारी निभाई.

रवींद्र जडेजा

इमेज स्रोत, ANI

जुरेल ने अंतिम ओवरों में लगाए चौके, छक्के

धोनी इसके बाद 10वां ओवर करने के लिए मोइन अली को लेकर आए लेकिन जायसवाल ने उनकी दूसरी गेंद पर ही छक्का जड़ दिया. इसी ओवर में राजस्थान रॉयल्स ने 100 रन पूरे किए.

हालांकि इसके बाद जडेजा और पथीराना ने रन गति कम कर दी और इसका फ़ायदा उठाया तुषार देशपांडे ने. मैच के 14वें ओवर में तुषार ने पहले कप्तान संजू सैमसन और फिर यशस्वी जायसवाल को चलता किया.

सैमसन ने 17 गेंदों पर केवल 17 रन बनाए तो जायसवाल ने 43 गेंदों पर चार छक्के और आठ चौके की मदद से 77 रन की पारी खेली.

17वें ओवर में तीक्षणा ने शिमरॉन हेटमायार को पवेलियन लौटा दिया. हेटमायर 10 गेंदों पर केवल आठ रन बना सके.

अंतिम ओवरों में ध्रुव जुरेल ने भी छक्के, चौके लगाए और केवल 15 गेंदों पर 34 रनों की पारी खेली. वहीं देवदत्त पडिक्कल 23 रन बना कर नाबाद रहे.

आख़िर राजस्थान रॉयल्स ने 20 ओवरों में पांच विकेट पर 202 रन बनाए.

चेन्नई सुपर किंग्स की ओर से सबसे अधिक तुषार देशपांडे ने दो विकेट लिए. वहीं महीश तीक्षणा सबसे किफायती रहे. उन्होंने चार ओवरों में 24 रन देकर एक विकेट लिए. तो रवींद्र जडेजा ने अपने चार ओवरों में 32 रन देकर जॉस बटलर का महत्वपूर्ण विकेट लिया.

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)