आईपीएल के दूसरे सबसे बड़े स्कोर के आगे नहीं टिके पंजाब किंग्स, लखनऊ सुपर जायंट्स 56 रन से जीता

इमेज स्रोत, ANI
लखनऊ सुपर जायंट्स ने पंजाब किंग्स के सामने आईपीएल के इतिहास का दूसरा सबसे बड़ा स्कोर खड़ा किया और पहले बल्लेबाज़ी करते हुए 257 रन बनाए.
पंजाब किंग्स की टीम लक्ष्य का पीछा करते हुए 201 रन बना कर ऑल आउट हो गई और यह मैच 56 रन से हार गई.
पंजाब किंग्स की पारी की शुरुआत अच्छी नहीं रही और कप्तान शिखर धवन और दूसरे सलामी बल्लेबाज़ प्रभसिमरन जल्दी जल्दी आउट हो गए.
धवन ने केवल एक रन बनाए वहीं प्रभसिमरन ने केवल 9 रन बनाए.
चार ओवर तक दोनों सलामी बल्लेबाज़ पवेलियन लौट चुके थे.
इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.
पोस्ट X समाप्त, 1
हालांकि इसके बाद पंजाब किंग्स की ओर से सिकंदर रज़ा और अर्थव तायडे ने अर्धशतकीय साझेदारी निभाई.
अर्थव तायडे ने 26 गेंदों पर अपना अर्धशतक पूरा किया और आउट होने से पहले 36 गेंदों पर 66 रन बनाए. वहीं सिकंदर रज़ा ने भी 22 गेंदों पर 36 रनों की पारी खेली लेकिन ये दोनों बल्लेबाज़ बहुत कम रने के अंतर पर जल्दी आउट हो गए.
इसके बाद लियाम लिविंग्स्टन (14 गेंद पर 23 रन), जीतेश शर्मा (10 गेंदों पर 24 रन) और सैम करन (11 गेंद पर 21 रन) ने कुछ देर संघर्ष किया लेकिन पंजाब किंग्स की पूरी टीम मैच में एक गेंद बाकी रहते आउट हो गई और लखनऊ सुपर जायंट्स की टीम को एक बड़ी जीत हासिल हुई.
मैच में लखनऊ की ओर से 'प्लेयर ऑफ़ द मैच' रहे स्टॉयनिस ने ऑलराउंड प्रदर्शन किया. उन्होंने पहले लखनऊ सुपर जायंट्स की ओर से 72 रनों की सबसे बड़ी पारी खेली उसके बाद गेंदबाज़ी में भी शिखर धवन का सबसे महत्वपूर्ण विकेट लिया.
वहीं नवीन उल-हक़ ने तीन तो यश ठाकुर ने चार विकेट लिए जबकि रवि बिश्नोई को दो विकेट मिले.
इस जीत के साथ ही लखनऊ सुपर जायंट्स की टीम आईपीएल के इस सीज़न के पॉइंट टेबल में दूसरे स्थान पर आ आ गई. वहीं पंजाब किंग्स की टीम छठे पायदान पर बरकरार है.

इमेज स्रोत, ANI
लखनऊ सुपर जायंट्स की ऐतिहासिक पारी
इससे पहले लखनऊ सुपर जायंट्स ने इस सीज़न का सबसे बड़ा और आईपीएल के इतिहास का दूसरा सबसे बड़ा स्कोर बनाते हुए पंजाब किंग्स के सामने जीत के लिए 258 रनों का लक्ष्य रखा.
आईपीएल में सबसे बड़े टीम स्कोर का रिकॉर्ड 263 रन है जो रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के नाम है.
इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.
पोस्ट X समाप्त, 2
लखनऊ की ओर से मेयर्स और स्टॉयनिस ने तेज़ अर्धशतक बनाए. वहीं बदोनी और पूरन ने की तूफ़ानी बल्लेबाज़ी.
टॉस जीत कर पंजाब किंग्स के कप्तान शिखर धवन का केएल राहुल से पहले बल्लेबाज़ी करने को कहा.
पंजाब किंग्स की ओर से गुरनूर बराड़ ने पहला ओवर डाला और पहली ही गेंद पर केएल राहुल आउट बैकवर्ड पॉइंट लेग पर कैच आउट होने से बचे.
पहले ओवर में गुरनूर बराड़ ने केवल दो रन ही बनने दिए. दूसरा ओवर अर्शदीप डालने आए और उनकी इस ओवर में काइल मेयर्स ने चार चौके लगाए.
इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.
पोस्ट X समाप्त, 3
इसके बाद एक तरफ़ काइल मेयर्स तो दूसरी ओर केएल राहुल ने शॉर्टस खेलने शुरू किए और केवल 19 गेंदों पर 41 रन जुटा लिए थे.
चौथे ओवर की पहली गेंद पर रबाडा ने एक फुलर डाला और केएल राहुल ने इसे अच्छे से पढ़ते हुए लॉन्ग ऑन के बाहर छक्के के लिए भेजा.
रबाडा ने इसके बाद बैकऑफ़ द लेंथ गेंद डाल कर राहुल को बैकफुट पर खेलने के लिए मजबूर किया. राहुल ने कट शॉट खेली और शाहरुख़ ख़ान ने शॉर्ट थर्ड मैन पर कैच लपकने में कोई ग़लती नहीं की.
अगला ओवर सिकंदर रज़ा को दिया गया. मेयर्स ने रज़ा के इस ओवर में दो छक्के, एक चौका समेत 17 रन बनाए और अपना अर्धशतक भी पूरा किया.

इमेज स्रोत, Getty Images
केवल 20 गेंदों पर मेयर्स का अर्धशतक
मेयर्स ने केवल 20 गेंदों पर अपनी फ़िफ़्टी पूरी की. आईपीएल में यह उनका चौथा अर्धशतक है.
मेयर्स अर्धशतक पूरा कर के तुरंत आउट हो गए. उन्हें मैच के छठे ओवर में रबाडा ने कप्तान शिखर धवन के हाथों कैच आउट करवा कर लखनऊ सुपर जायंट्स को दूसरा झटका दिया.
मेयर्स ने 24 गेंदों पर चार छक्के और सात चौके की मदद से 54 रन बनाए. यानी मेयर्स ने अपनी पारी में 52 रन छक्के, चौके से पूरा किया और केवल दो रन दौड़ कर लिए.
लखनऊ सुपर जायंट्स ने पावरप्ले के छह ओवरों में दो विकेट पर 12.33 की औसत से 74 रन जोड़े.

इमेज स्रोत, ANI
स्टॉयनिस, बदोनी की इस सीज़न में लखनऊ के लिए सबसे बड़ी साझेदारी
इसके बाद पिच पर मार्कस स्टॉयनिस और आयुष बदोनी की जोड़ी ने भी रनों की बरसात की और औसत 12 से नीचे नहीं जाने दिया.
दोनों बल्लेबाज़ों ने तीसरे विकेट के लिए 89 रनों की साझेदारी निभाई. यह इस सीज़न में लखनऊ सुपर जायंट्स की किसी भी विकेट के लिए सबसे बड़ा साझेदारी है.
14वें ओवर की तीसरी गेंद पर आउट होने से पहले बदोनी ने 24 गेंदों पर 43 रन बनाए. बदोनी के बाद निकोलस पूरन आए और लिविंग्स्टन की गेंद पर लगातार तीन चौके जड़े.
14वें ओवर में भले ही बदोनी का विकेट गिरा लेकिन इस ओवर में 19 रन बने.

इमेज स्रोत, ANI
16वें ओवर में 200 बन बन गए
16वें ओवर में मार्कस स्टॉयनिस ने 31 गेंदों पर अपना अर्धशतक पूरा किया. इस ओवर के ख़त्म होने तक लखनऊ ने स्कोरबोर्ड पर 200 रन टांग दिए थे.
17वें ओवर में स्टॉयनिस और पूरन के बीच अर्धशतकीय साझेदारी भी पूरी हुई. अर्शदीप सिंह के इस ओवर में 16 रन बने.
18वें ओवर में रबाडा की गेंद पर पूरन ने दो छक्के जड़े और 19 रन बने. 19वें ओवर में सैम करन ने स्टॉयनिस को आउट कर दिया. उन्होंने 40 गेंदों पर 72 रन बनाए.
वहीं लखनऊ सुपर किंग्स ने 20वें ओवर में 20 रन बनाए और पंजाब किंग्स के सामने जीत के लिए 258 रनों का लक्ष्य रखा.
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)














