IPL: दिल्ली बेदम, भज्जी बोले वॉर्नर को घर भेजो, हार्दिक के बढ़े प्लेऑफ़ की ओर क़दम

इमेज स्रोत, Getty Images
- Author, अभिजीत श्रीवास्तव
- पदनाम, बीबीसी संवाददाता
आईपीएल में शनिवार को दो मैच खेल गए. पहले मुक़ाबले में गुजरात टाइटंस की टीम ने बड़ी आसानी से कोलकाता नाइट राइडर्स को सात विकेट से हराया और पॉइंट टेबल में एक बार फिर पहले पायदान पर पहुंच गई.
हार्दिक की टीम ने आठ में से केवल दो मैच गंवाए हैं और किसी भी अन्य टीम के मुक़ाबले सबसे अधिक छह मुक़ाबले जीते हैं. आगे उसके मैच दिल्ली कैपिटल्स जैसी इस टूर्नामेंट में सबसे निचले पायदन पर चल रही टीम के साथ है. लिहाज़ा वो पिछले साल की तरह ही बहुत तेज़ी से प्लेऑफ़ की ओर क़दम बढ़ा रही है.
वहीं दूसरे मैच में दिल्ली कैपिटल्स की टीम मुक़ाबले में अच्छा तो खेली लेकिन 9 रन से आख़िरकार हार गई. इसी के साथ ही पॉइंट्स टेबल में वो सबसे निचले पायदान पर अपना क़ब्ज़ा बरकरार रखे हुए है.
मैच के बाद डेविड वॉर्नर ने हार के कारणों को गिनाया तो कमेंट्री कर रहे पूर्व क्रिकेटर टर्बनेटर हरभजन सिंह और यूसुफ़ पठान ने साफ़ लफ़्ज़ों में वॉर्नर को कप्तानी से हटाने की मांग उठा दी.
जब अंतिम ओवर में अक्षर छक्के लगा रहे थे तब संजय मांजरेकर ने भी कहा कि क्या उन्हें बल्लेबाज़ी करने और ऊपर नहीं भेजा जाना चाहिए था?
अक्षर पटेल को बहुत नीचे बल्लेबाज़ी के लिए उतारने की आलोचना यूसुफ़ पठान ने भी की. उन्होंने ट्वीट किया, "अक्षर पटेल को ऊपर भेजने से दिल्ली कैपिटल्स चूक गई. वे इस सीज़न में अच्छी लय में चल रहे हैं."

इमेज स्रोत, Getty Images
'वॉर्नर को घर भेजना चाहिए'
मैच के बाद बातचीत के दौरान वॉर्नर ने भी कहा कि हम अक्षर को पहले भेजने के बारे में सोच सकते हैं.
वहीं इस मैच के बारे में बात कर रहे हरभजन सिंह बोले, "डेविड वॉर्नर को घर भेजना चाहिए और अक्षर पटेल को कप्तान बनाना चाहिए. वॉर्नर केवल एक काम अच्छा कर रहे हैं, वो अक्षर पटेल से बस अंग्रेज़ी अच्छी बोल रहे हैं."
टर्बनेटर बोले, "मैच के बाद अंग्रेज़ी सुनने का हमें शौक नहीं है. ये हम सब मैच में देख रहे हैं कि क्या हुआ. आपके बल्ले से जो नहीं हो रहा है उस पर ज़रा फ़ोकस करिए. अक्षर पटेल को ऊपर भेजिए, नहीं तो उन्हें कप्तान बनाइए. बड़े नामों पर मत जाइए, काम पर जाइए."
वहीं इमरान ताहिर बोले, "अगर आप वॉर्नर को इतना पैसे देकर लाए हैं और कप्तान बनाए हैं तो उनका प्रदर्शन भी वैसा ही चाहिए."
वहीं हरभजन बोले, "वॉर्नर के जल्दी आउट होने से ही दिल्ली केवल 9 रन से हारी. अगर ये ज़्यादा देर तक पिच पर टिकते तो दिल्ली 50-60 रन से हार जाती. ये गेंदें ख़राब करते हैं. 50 गेंद खेल कर 50 बनाते हैं. इसका क्या फ़ायदा, टीम में सिर्फ़ अंग्रेज़ी बोलने के लिए तो नहीं रखा गया है."

इमेज स्रोत, ANI
इस मुक़ाबले में वॉर्नर शून्य पर बोल्ड हुए. इस सीज़न में उनके बल्ले से रन तो बेशक 306 निकले हैं लेकिन उनका स्ट्राइक रेट 118.60 का रहा है. उनके बल्ले से अब तक केवल एक ही छक्का लगा है.
दूसरी ओर अक्षर पटेल ने इस मैच में 14 गेंदों पर 29 रन बनाए और नाबाद रहे. अब तक इस सीज़न में अक्षर ने 142.56 के स्ट्राइक रेट से 211 रन बनाए हैं. साथ ही 11 छक्के भी जड़े हैं. साथ ही अक्षर ने 7.07 की इकोनॉमी से सात विकेटें भी ली हैं.
हरभजन ने कहा कि दिल्ली की टीम सबसे नीचे चल रही है और उसका सबसे बड़ा कारण वॉर्नर को बताया.
दिल्ली की टीम आईपीएल के इस सीज़न में आठ में से केवल दो मैच जीती है और पॉइंट्स टेबल में सबसे नीचे 10वें पायदान पर है.
पढ़ें मैच रिपोर्टः आईपीएलः दिल्ली कैपिटल्स फिर हारे, सनराइज़र्स हैदराबाद 9 रन से जीता

इमेज स्रोत, ANI
गुजरात के तरकश में कई तीर
गुजरात टाइटंस न केवल आईपीएल की वर्तमान विजेता टीम है बल्कि इस सीज़न के पॉइंट्स टेबल में भी टॉप पर है.
इस टीम के पास शुरू से लेकर आख़िर तक जहां बल्ले से प्रदर्शन करने वाले एक से बढ़ कर एक बल्लेबाज़ हैं वहीं हाथ में गेंद थाम कर विकेट चटकाने वालों की यहां भरमार है.
मैच में गुजराट टाइटंस की ओर से सबसे शानदार पारी खेली विजय शंकर ने जिन्होंने शुरुआती 12 गेंदों पर केवल 12 रन बनाए थे लेकिन अगली 12 गेदों पर उन्होंने 39 रन बना डाले.
24 गेंदों पर नाबाद 51 रन बनाने वाले विजय शंकर ने मैच के बाद बताया, "जब मैं ख़राब फॉर्म से जूझ रहा था तब विराट कोहली मुझे सलाह देने पहुंचे और अपने कीमती सुझाव दिए. इससे मेरी बैटिंग में निखार आया."
इस मैच में जहां बल्ले से शुभमन गिल (49 रन), विजय शंकर (नाबाद 51 रन) और डेविड मिलर (नाबाद 32 रन) ने कमाल किया. वहीं गेंद से मोहम्मद शमी, नूर मोहम्मद और जॉस लिटिल ने ज़ोरदार प्रदर्शन किया.

इमेज स्रोत, SOCIAL MEDIA
अपना 100वां आईपीएल मैच खेल रहे राशिद ख़ान इस मुक़ाबले में फीके रहे. उन्होंने चार ओवरों में 54 रन लुटाए तो जॉस लिटिल और नूर अहमद जैसे युवा गेंदबाज़ों ने कमाल संभाली.
इन्होंने अपने आठ ओवरों में केवल 46 रन देकर चार विकेटें लीं. इनके साथ ही एवरग्रीन मोहम्मद शमी ने भी तीन विकेटें लीं. इन तीन गेंदबाज़ों ने कुल मिलाकर 36 डॉट गेंदें भी डालीं.
हार्दिक पंड्या के लिए मोहम्मद शमी हमेशा से विकेट चटकाने वाले गेंदबाज़ रहे हैं. इस मैच में भी उन्होंने तीन विकेटें लीं.
सबसे बढ़कर टीम के पास हार्दिक पंड्या जैसे कप्तान हैं, जो हर परिस्थिति में जीतना जानते हैं. मैच के बाद वे बोले भी कि उन्हें पता था कि 180 का स्कोर इस पिच पर किसी भी दिन बनाया जा सकता है.
उनके पास सकारात्मक सोच के साथ अपने खिलाड़ियों को रोटेट करने की बेहतरीन क्षमता भी है. लिहाज़ा आगे आने वाले मैचों में उनकी कप्तानी में और भी निखार दिखने की पूरी संभावना है.
इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.
पोस्ट X समाप्त, 1
केकेआर को क्या हुआ?
आईपीएल में 150वां मैच खेल रहे आंद्रे रसेल का यह बर्थडे भी था और उन्होंने 19 गेंदों पर 34 रनों की एक अच्छी पारी खेली और गेंदबाज़ी के दौरान एक विकेट भी लिया. साथ ही अफ़ग़ानिस्तान के क्रिकेटर रहमानुल्लाह गुरबाज़ ने भी सात छक्के लगाए और केवल 39 गेंदों पर 81 रन बनाए.
इन दोनों के अलावा किसी और के बल्ले से रन नहीं निकले और मिडिल ऑर्डर पूरी तरह से फ़्लॉप साबित हुआ. शार्दुल ठाकुर शून्य, कप्तान नीतीश राणा (4 रन), वेंकटेश अय्यर (14 गेंद पर 11 रन) और रिंकू सिंह (20 गेंदों पर 19 रन) सभी फीके रहे.
जिस केकेआर ने शार्दुल ठाकुर और रिंकू सिंह के धमाकेदार प्रदर्शन की बदौलत आईपीएल के इस सीज़न की दमदार शुरुआत की थी, वो उसके बाद से पांच मैच हार चुकी है और पॉइंट्स टेबल में टॉप से लुढ़क कर सातवें पायदान पर पहुंच गई है.
गुजरात टाइटंस के ख़िलाफ़ ही रिंकू सिंह ने अंतिम ओवर में लगातार पांच छक्के लगा कर टीम को जीत दिलाई थी लेकिन शनिवार को केकेआर की टीम 13 गेंद बाकी रहते सात विकेट से हार गई, आख़िर इस हार की वजह क्या बनी?
इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.
पोस्ट X समाप्त, 2
ख़ुद कप्तान नीतीश राणा ने मैच के बाद हार के कारण गिनाए. उन्होंने कहा कि इस मुक़ाबले में उनकी टीम ने 20-25 रन कम बनाए.
मैच के दौरान केकेआर की फ़ील्डिंग भी औसत ही रही और कैच भी छूटे.
नीतीश बोले, "जब तक हम खेल के सभी तीन क्षेत्रों में अच्छा प्रदर्शन नहीं करेंगे, तब तक नतीजा हमारे पक्ष में नहीं होगा."
कप्तान नीतीश राणा ने मैच के दौरान बड़ी साझेदारी की कमी की ओर भी इशारा किया.

इमेज स्रोत, ANI
दो मैच, दो अहम पार्टनरशिप लेकिन नतीजा उल्टा रहा
जहां कोलकाता नाइट राइडर्स के लिए एक बड़ी साझेदारी का न होना उनके बड़े स्कोर न बनाने के कारणों में से रहा, वहीं शतकीय साझेदारी निभाने के बावजूद दिल्ली कैपिटल्स की टीम उसे जीत में नहीं बदल सकी.
दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान डेविड वॉर्नर के आउट होने के बाद दूसरे विकेट के लिए 'प्लेयर ऑफ़ द मैच' रहे मिचेल मार्श और फिल साल्ट ने 112 रनों की साझेदारी निभाई लेकिन इनके आउट होते ही दिल्ली की टीम बिखर गई.
तीसरे विकेट के लिए तीन रन की साझेदारी हुई तो चौथे के लिए 10 रन की, पांचवे विकेट के लिए 15 रन तो छठे के लिए केवल आठ रन की साझेदारी हुई.
हालांकि सातवें विकेट के लिए 40 रन ज़रूर जुड़े लेकिन तब तक देर हो चुकी थी और सनराइज़र्स हैदराबाद के गेंदबाज़ों ने बेहद कसी हुई गेंदबाज़ी की.
सनराइज़र्स हैदराबाद की ओर से मयंक मार्कंडेय ने न केवल मार्श और साल्ट की शतकीय साझेदारी को तोड़ा बल्कि अपने चार ओवरों में केवल 20 रन ही खर्चे और दो विकेटें भी लीं.
डेथ ओवर्स में टी नटराजन और भुवनेश्वर कुमार ने भी कसी हुई गेंदबाज़ी की और रन नहीं बनने दिए.
इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.
पोस्ट X समाप्त, 3
उधर गुजरात टाइटंस की टीम की ओर से तीन अहम साझेदारी उनकी जीत का आधार बनीं. पहले विकेट के लिए 41 रनों की साझेदारी हुई तो दूसरे के लिए 50 रन जुटे.
वहीं चौथे विकेट के लिए विजय शंकर और डेविड मिलर ने 87 रनों की नाबाद साझेदारी कर टीम को जीत दिलाई.

इमेज स्रोत, Getty Images
अभिषेक का ऑलराउंडर प्रदर्शन
आईपीएल हमेशा से नए और युवा क्रिकेटर्स देने के लिए चर्चित रहा है. इस सीज़न में भी रिंकू सिंह, यशस्वी जायसवाल की प्रदर्शन की चर्चा ज़ोरों पर है.
इस कतार में सनराइज़र्स हैदराबाद के जिस भारतीय बल्लेबाज़ की तारीफ़ करनी होगी वो हैं इस मैच में सबसे बड़ी पारी खेलने वाले अभिषेक शर्मा.
उन्होंने 38 गेंदों पर 67 रन बनाए. जब तक वे पिच पर रहे उनके बल्ले से चौके निकलते ही रहे. अपनी इस पारी के दौरान अभिषेक ने 12 चौके और एक छक्का जड़ा, यानी 54 रन तो बाउंड्री से ही बनाए.
जब सनराइज़र्स हैदराबाद की टीम गेंदबाज़ी करने उतरी तब उन्होंने अपनी स्पिन से मनीष पांडे को छकाया और वे स्टंप आउट हो गए.
22 साल के अभिषेक शर्मा ने न केवल तेज़ गेंदबाज़ी को खेलने के अपने हुनर का प्रदर्शन किया बल्कि कट, पुल, स्ट्रेट ड्राइव जैसे शॉट्स लगाए. स्पिन गेंदबाज़ी भी अच्छी खेली और टीम को एक मज़बूत आधार दिया.
इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.
पोस्ट X समाप्त, 4
अभिषेक शर्मा ने पिछले सीज़न में ही अपनी बल्लेबाज़ी का हुनर दिखाया था. चेन्नई के ख़िलाफ़ उन्होंने 75 रनों की यादगार पारी खेली थी.
हालांकि इस सीज़न में उनके बल्ले से अब तक बहुत रन नहीं निकले हैं. सीज़न के पहले मैच में ट्रेंट बोल्ट ने उन्हें शून्य पर बोल्ड कर दिया तो अगले दो मैच वे प्लेइंग इलेवन से बाहर रहे.
चौथे मैच में उनकी टीम में वापसी हुई और उन्होंने चौथे पोजिशन पर 32 रनों की तेज़ पारी खेली. कोलकाता नाइट राइडर्स के ख़िलाफ़ उस मुक़ाबले में हैरी ब्रूक ने इस आईपीएल सीज़न का पहला शतक जमाया था और हैदराबाद ने वो मैच जीता था.
चेन्नई सुपर किंग्स के ख़िलाफ़ अगले मैच में उन्होंने फिर पारी की शुरुआत की और 34 रन बनाए. अब इस पारी में उनके बल्ले से 67 रन निकले हैं.
इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.
पोस्ट X समाप्त, 5
आईपीएल का एक हज़ारवां मुक़ाबला
शनिवार को खेलने वाली टीमें दिल्ली कैपिटल्स को अब अपना अगला मुक़ाबला गुजराट टाइटंस के ख़िलाफ़ खेलना है तो सनराइज़र्स की टीम कोलकाता नाइट राइडर्स से भिड़ेगी.
वहीं आज यानी 30 अप्रैल, 2023 को आईपीएल का 1000वां मैच खेला जाने वाला है.
रविवार को पहला मुक़ाबला, जो कि आईपीएल का 999वां मैच होगा, चेन्नई सुपर किंग्स और पंजाब किंग्स के बीच खेला जाएगा.
इसके बाद पांच बार के चैंपियन मुंबई इंडियंस और 2008 के विजेता राजस्थान रॉयल्स के बीच आईपीएल का हज़ारवां मुक़ाबला खेला जाएगा.
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)


















