यशस्वी जायसवाल: आईपीएल की सनसनी के लिए खुलेगा भारतीय टीम का दरवाज़ा?

इमेज स्रोत, ANI
- Author, विधांशु कुमार
- पदनाम, खेल पत्रकार, बीबीसी हिंदी के लिए
राजस्थान रॉयल्स के ओपनर यशस्वी जायसवाल ने आईपीएल के 1000वें मैंच में मुंबई इंडियन्स के ख़िलाफ़ 62 गेंदों पर 124 रन की पारी खेलकर धूम मचा दी. जायसवाल ने अपने बल्ले से मुंबई के हर गेंदबाज़ की धुलाई की और कप्तान रोहित शर्मा का हर गेमप्लान फेल कर दिया.
उनके बल्ले से 16 चौके और आठ छक्के निकले. उनकी पारी के दम पर राजस्थान की टीम 20 ओवर में सात विकेट पर 212 रन बनाने में कामयाब रही.
जायसवाल ने अपने बल्ले का जलवा पहले ही ओवर से दिखाना शुरू कर दिया.
मुंबई के लिए कैमरून ग्रीन मैच का पहला ओवर डाला. इस ओवर की चौथी गेंद पर छक्का जमाकर जायसवाल ने खाता खोला. जोफ्रा आर्चर दूसरा ओवर लेकर आए. मुंबई को उनसे बहुत उम्मीद थी लेकिन जायसवाल ने उन्हें भी ज़्यादा सम्मान नहीं दिया. यशस्वी जायसवाल ने जोफ़्रा के पहले ओवर की दूसरी गेंद पर छक्का जमाया.
इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.
पोस्ट X समाप्त
आईपीएल क्या इन्हें भारतीय टीम में प्रवेश दिलाएगा
आईपीएल में शानदार प्रदर्शन भारतीय टीम में प्रवेश के लिए एक तरह से शॉर्ट कट होता है. कई खिलाड़ियों ने इस लीग में दमदार प्रदर्शन कर राष्ट्रीय चयनकर्ताओं का ध्यान अपनी ओर खींचा है.
एक ज़माना था जब रणजी ट्रॉफ़ी और ईरानी ट्रॉफ़ी को ये मुकाम हासिल था. किसी अनकैप्ड खिलाड़ी को टीम में आने के लिए पहले रणजी ट्रॉफ़ी में शानदार प्रदर्शन करना होता था.
फिर ईरानी ट्रॉफी जो पहले रणजी चैंपियन बनाम शेष भारत की टीम के बीच खेला जाता था उसमें खेल कर चयनकर्ताओं को प्रभावित करना होता था.
इसमें देश के बेहतरीन और फॉर्म में होने वाले खिलाड़ी खेलते थे और सेलेक्टर्स को एक मैच में सबको देखने का मौका मिलता था.
हालांकि रणजी ट्रॉफ़ी अभी भी देश का सर्वोच्च चार दिवसीय टूर्नामेंट है लेकिन आईपीएल ने टी-20 में सेलेक्टर्स को युवा प्रतिभाओं को परखने का अनोखा मंच दिया है.
आईपीएल में शानदार प्रदर्शन कर टीम में आने वाले खिलाड़ियों की बड़ी लिस्ट में जसप्रीत बुमराह, ऋषभ पंत, हार्दिक और कुणाल पांड्या, ऋतुराज गायकवाड़, शिवम दुबे और राहुल त्रिपाठी शामिल हैं.
लगभग हर साल किसी ना किसी नई प्रतिभा को भारतीय टीम के लिए खेलने का मौका ज़रूर मिलता है.
इस बार भी आईपीएल में कई युवा खिलाड़ियों ने धूम मचाई है लेकिन अब तक जिस अनकैप्ड खिलाड़ी की सबसे ज़्यादा चर्चा हो रही है वो हैं राजस्थान रॉयल्स के युवा ओपनर यशस्वी जायसवाल.
जायसवाल ने चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ़ आक्रामक अर्धशतक लगाकर सबका ध्यान अपनी ओर खींच लिया है.

इमेज स्रोत, ANI
चेन्नई के ख़िलाफ़ गरजा बल्ला, धोनी ने की तारीफ़
एक अच्छे युवा खिलाड़ी की निशानी होती है कि वो अपने सीनियर्स से हमेशा सीखने की कोशिश करता है. जयसवाल ने भी पारी से पहले रॉबिन उथप्पा से कुछ बातचीत की और उन्होंने कहा, 'आप अपना नैचुरल गेम खेलें यानी आक्रामक बैटिंग पर ही भरोसा रखें.'
यशस्वी ने किया भी कुछ ऐसा ही और पारी की पहली दो गेंदों पर चौका जड़ दिया. फिर आकाश सिंह के तीसरे ओवर में उन्होंने तीन चौके और एक छक्का जमा दिया.
यशस्वी की तरफ़ से बाउंड्रीज़ की ऐसी बरसात हो रही थी कि दर्शक ये भी भूल गए कि दूसरी छोर पर कोई और नहीं बल्कि 'जॉस द बॉस' जॉस बटलर बैटिंग कर रहे थे.
कमेंट्री बॉक्स में केविन पीटरसन ने भी यशस्वी जयसवाल की तारीफ़ करते हुए कहा, "विश्व क्रिकेट में ऐसे किसी बल्लेबाज़ की कल्पना नहीं की जा सकती जो जॉस बटलर के साथ बैटिंग कर रहा हो और उनसे भी ज्यादा अग्रेसिव हो. लेकिन इस पारी में जयसवाल ने ऐसा कर दिखाया है."
और यशस्वी की तेज़ बैटिंग की तारीफ़ हो भी क्यों ना? 86 रन की पहले विकेट की साझेदारी में बटलर ने एक तिहाई से भी कम 27 रन जोड़े थे. बटलर के ऑउट होने के बाद भी जयसवाल नहीं रुके.
उन्होंने 26 गेंदों में ही अपनी फ़िफ़्टी पूरी कर ली थी और 43 बॉल पर 77 रन बनाकर तुषार देशपांडे की गेंद पर आउट हुए. उन्होंने अपनी पारी में 8 चौकै और 4 छक्के लगाए और 179 की स्ट्राइक रेट से रन बनाए.
उनकी पारी की मदद से राजस्थान ने पहली बार जयपुर में 200 से ज्यादा रन बनाए और मैच 32 रनों से जीत लिया.
मैच के बाद चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने भी यशस्वी जायसवाल की पारी की तारीफ़ की और कहा कि रॉयल्स ने पार स्कोर से ज्यादा बनाया था जो कि चेन्नई की हार का कारण बना.
उन्होंने कहा कि पारी की शुरुआत में जिस तरह यशस्वी ने आक्रामक बैटिंग की उसने मैच का रुख राजस्थान की ओर कर दिया.
जायसवाल की इस शानदार पारी के बाद साउथ अफ़्रीका के पूर्व कप्तान ग्रेम स्मिथ से पूछा गया कि क्या वो भारतीय टीम का दरवाज़ा खटखटा रहे हैं?
स्मिथ ने कहा, "भारत में बहुत टैलेंट है लेकिन यशस्वी कुछ ख़ास हैं. टीम में आने के लिए उन्हें और कुछ नहीं करना पड़ेगा बस ऐसी ही पारियां लगातार खेलनी होंगी."

इमेज स्रोत, ANI
शानदार फ़ॉर्म
मौजूदा आईपीएल से पहले सैय्यद मुश्ताक अली टूर्नामेंट में यशस्वी ने मुंबई को टॉफ़ी जिताने में बड़ी भूमिका निभाई.
नौ पारियों में उन्होंने 33 की औसत और 142 की स्ट्राइक रेट से 266 रन बनाए जिसने मुंबई पारी की मज़बूत नींव रखने में मदद की.
इसके अलावा उन्होंने 15 फर्स्ट क्लास मैचों में 1845 रन बनाए हैं जिसमें उनका सर्वाधिक 265 का स्कोर भी शामिल है.
वहीं आईपीएल 2023 में अब तक आठ पारियों में यशस्वी जयसवाल ने 38 की औसत से 304 रन बनाए हैं. उन्होंने इस दौरान 3 अर्धशतक लगाए हैं और उनका स्ट्राइक रेट 147.57 का रहा है.
सीज़न में सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में वो छठे स्थान पर है और आगे उन्हें अपनी पोज़ीशन और मज़बूत करने की उम्मीद है.

इमेज स्रोत, ANI
तकनीक में बदलाव
पूर्व क्रिकेटर और कमेंटेटर दीप दासगुप्ता मानते हैं कि यशस्वी जयसवाल ने अपनी तकनीक में हल्का सा बदलाव किया है जिसने उनकी बल्लेबाज़ी को ज्यादा निखारा है.
हाल ही में एक वेबसाइट को दिए इंटरव्यू में उन्होंने कहा, "पिछले सीज़न में गेंद खेलने से पहले उनका ट्रिगर मूवमेंट बहुत ज्यादा होता था जिसकी वजह से वो थोड़ा अनस्टेबल हो जाते थे और तेज़ गेंदबाज़ी को खेलने में उन्हें देरी हो जाती थी."
उन्होंने कहा, "इस सीज़न में हम देख रहे हैं कि उन्होंने शॉर्ट खेलने से पहले की मूवमेंट को बहुत कम कर दिया है जिसकी वजह से वो सीधे बल्ले से खेल पा रहे हैं और फास्ट बोलर्स के खिलाफ भी बेहतर टाइमिंग कर रहे हैं."

इमेज स्रोत, Getty Images
जयसवाल की चुनौती
अब तक यशस्वी जायसवाल को ऐसा बल्लेबाज़ माना जाता रहा है जो पॉवरप्ले में ताबड़तोड़ बैटिंग कर सकता है और बाद में वे थोड़े धीमे पड़ जाते हैं.
यशस्वी को पॉवरप्ले स्पेशलिस्ट की छवि से उबर कर पूरी पारी में दबदबा दिखाने की काबिलियत रखने वाले खिलाड़ी बनने की ज़रूरत है.
21 साल के यशस्वी के पास अभी समय है और एक्स्पर्ट्स के अनुसार वो अभी अपने पीक पर नहीं पंहुचे हैं.
यानी यशस्वी जायसवाल ऐसे खिलाड़ी हैं जो अभी अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट के लिए तैयार हो रहे हैं और जल्दी ही टीम में जगह बना भी सकते हैं.
इसके लिए, जैसा कि स्मिथ ने कहा, उन्हें बस बड़ी पारियां खेलते रहनी होंगी.
ये भी पढ़ेंः-
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)
















