बृजभूषण के आरोपों पर बोले पहलवान- 'राजनीति से पहले बेटियों का सम्मान'

इमेज स्रोत, ANI
दिल्ली के जंतर-मंतर पर पिछले सात दिनों से ओलंपिक चैंपियन पहलवान, भारतीय कुश्ती महासंघ के अध्यक्ष और बीजेपी सांसद बृजभूषण शरण सिंह के ख़िलाफ़ विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं.
बृजभूषण सिंह पर महिला पहलवानों के साथ कथित तौर पर यौन उत्पीड़न का आरोप है.
पहलवानों का कहना है कि सिर्फ़ एफ़आईआर दर्ज होने से वे प्रदर्शन बंद नहीं करेंगे.
उनका कहना है कि जब तक बृजभूषण सिंह की गिरफ्तारी नहीं होती, तब तक वे घर नहीं जाएंगे.
इसी बीच ओलंपिक मेडलिस्ट बजरंग पुनिया ने आरोप लगाया कि पहलवानों पर प्रदर्शन रोकने के लिए दबाव बनाया जा रहा है.
शुक्रवार रात उन्होंने इंस्टाग्राम पर लाइव करते दिखाया कि कैसे खिलाड़ी अंधेरे में बैठे हैं.
लाइव में उन्होंने कहा, "यह है पुलिस की हक़ीक़त. पुलिस ऐसा व्यवहार कर रही है, जैसे खिलाड़ी आतंकवादी हों. मेरी एसीपी से बात हुई है. वो कह रहा है कि जो करना है कर लो."
"न खाना आने दे रहे हैं, न पानी आने दे रहे हैं, बिजली काट दी और गेट बंद कर दिए. ये दिल्ली पुलिस का व्यवहार है."
बजरंग पुनिया ने कहा कि जो लोग गद्दे लेकर आए थे उन्हें पुलिस ने मारकर भगा दिया. एसीपी ने कहा कि अगर धरना करना है तो सड़क पर ही सोना पड़ेगा.
लाइव में देखा जा सकता था कि महिला पहलवान रात के अंधेरे में बैठकर खाना खा रहे थे.

इमेज स्रोत, ANI
छठे दिन दर्ज हुई एफ़आईआर
जंतर-मंतर पर पहलवानों के प्रदर्शन के छठे दिन दिल्ली पुलिस ने बृजभूषण सिंह के ख़िलाफ़ दो एफ़आईआर दर्ज की.
दिल्ली के डीसीपी प्रणव तायल ने समाचार एजेंसी एएनआई को बताया है कि महिला पहलवानों की शिकायत पर बृजभूषण शरण सिंह के ख़िलाफ़ कनॉट प्लेस पुलिस स्टेशन में दो मामले दर्ज किए गए हैं.
उनके अनुसार, पहली एफ़आईआर एक नाबालिग़ पीड़िता की शिकायत पर दर्ज की गई है. इस मामले में उनके ख़िलाफ़ पॉक्सो क़ानून और भारतीय दंड संहिता की धाराओं के तहत मुक़दमा हुआ है.
डीसीपी तायल के अनुसार, दूसरी एफ़आईआर वयस्क महिलाओं की शिकायत पर दर्ज की गई है.

इमेज स्रोत, ANI
आरोपों पर क्या बोले बृजभूषण सिंह
शनिवार को मीडिया से बात करते हुए बृजभूषण शरण सिंह ने कहा कि एक ही परिवार और एक ही अखाड़ा उनके ख़िलाफ़ धरना प्रदर्शन कर रहा है.
उन्होंने कहा, "एक ही परिवार और एक ही अखाड़ा क्यों ये कर रहा है. हरियाणा के दूसरे खिलाड़ी क्यों नहीं कर रहे हैं. हिमाचल, महाराष्ट्र, मध्य प्रदेश, केरल, कर्नाटक, तमिलनाडु, बंगाल, असम और देश के अन्य प्रांतों के खिलाड़ी क्यों नहीं प्रदर्शन कर रहे हैं."
"12 साल से लगातार इनके साथ यौन उत्पीड़न होता है, केवल इनके साथ होता है. वो यौन उत्पीड़न देश के अन्य खिलाड़ियों के साथ क्यों नहीं होता है. एक अखाड़ा, एक परिवार यह कर रहा है, बाक़ी हरियाणा के 90 प्रतिशत खिलाड़ी, 90 प्रतिशत गार्जियन बृजभूषण के साथ हैं क्योंकि मैंने ईमानदारी के साथ काम किया है."

बृजभूषण सिंह ने कहा कि खिलाड़ियों के पीछे एक उद्योगपति और कांग्रेस का हाथ है जो उन्हें और उनकी पार्टी को बदनाम करने की कोशिश कर रहे हैं.
उन्होंने कहा, "जब इनकी मांग मान ली गई, एफआईआर दर्ज हो गई, उसके बाद भी क्यों नहीं जा रहे हैं. अब क्यों मोदी जी के ख़िलाफ़ बोल रहे हैं, क्यों खेल मंत्रालय के ख़िलाफ़ बोल रहे हैं."
"पप्पू यादव, केजरीवाल, सत्यपाल मलिक और प्रियंका गांधी को बुलाने की क्या ज़रूरत है. ये खिलाड़ियों का धरना नहीं है. ये कुछ षड्यंत्रकारी लोग हैं. जो हमारी पार्टी को नुकसान पहुँचाना चाहते हैं, जिसके लिए मुझे मोहरा बना रहे हैं. हम बहाना हैं, निशाना कोई और है."
राजनीति करने के आरोपों पर पलटवार करते हुए पहलवान साक्षी मलिक ने कहा कि हम खिलाड़ी हैं और हम किसी राजनीतिक पार्टी का समर्थन नहीं करते हैं.
समाचार एजेंसी एएनआई से उन्होंने कहा, "यहां आकर जो भी हमारे धरने को भटकाने की कोशिश कर रहा है, उसका ज़िम्मेदार वो ख़ुद होगा हम नहीं होंगे."
धरना दे रहे खिलाड़ियों ने शनिवार दोपहर बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस की और तमाम आरोपों का सिलसिलेवार जवाब दिया.
जंतर-मंतर पर प्रेस कॉन्फ्रेंस में विनेश फोगाट ने कहा, "कोई भी खिलाड़ी देश से बड़ा नहीं है. देश के खिलाड़ियों का सम्मान भी जरूरी है और वो सम्मान की लड़ाई हम लड़ रहे हैं. वो हर तरह से हमें ब्रेक करने की कोशिश कर रहे हैं."
उन्होंने कहा, "मैं 2009 से खेल रही हूं आज तक सिर्फ़ चार नेशनल नहीं खेल पाई हूं, वो भी इंजरी की वजह से. आज तक बिना ट्रायल के कभी नहीं खेला. ऐसा कभी नहीं हुआ है कि मैंने हिंदुस्तान में पहले नहीं जीता और खेलने के लिए बाहर गई. बृजभूषण को बोलिए कि वो एक भी ऐसा मौका बता दें."
ओलंपिक पदक विजेता बजरंग पूनिया ने कहा, "कुछ लोग हमारे आंदोलन को एक अलग दिशा में ले जाने का प्रयास कर रहे हैं. हम यहां सिर्फ़ न्याय के लिए आए हैं. भारत की बेटियों की लड़ाई लड़ने के लिए आए हैं. राजनीति बाद में आती है. पहले बेटियों की इज्जत और सम्मान है. इस पर आप लोग राजनीति न करें तो अच्छा है. इस आंदोलन को राजनीति से न जोड़ें."

इमेज स्रोत, Congress
जंतर-मंतर पहुंचीं प्रियंका गांधी
कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने शनिवार सुबह पहलवानों से मुलाक़ात की और उन्हें अपना समर्थन दिया.
प्रियंका गांधी ने भारतीय कुश्ती महासंघ के अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह को हटाने की मांग करते हुए कहा है कि इनके पद पर रहते निष्पक्ष जांच नहीं हो सकती.
उन्होंने कहा, "जब देश की बेटियां मेडल जीतकर आती हैं, तो हम सभी गर्व करते हैं, लेकिन आज जब वही बेटियां न्याय के लिए सड़क पर बैठी हैं, तो कोई सुनने को तैयार नहीं. ऐसे में जरूरी है कि आरोपी को पद से हटाया जाए ताकि वो पद का दुरुपयोग कर खिलाड़ियों पर दबाव न बनाए."
उनके अनुसार, इन पहलवानों को अभी तक एफ़आईआर की कॉपी भी नहीं दी गई है, ऐसे में यह पता नहीं चल पा रहा है कि बृजभूषण शरण सिंह पर कौन-कौन सी धाराएं लगाई गई हैं.
उन्होंने कहा कि पुलिस को चाहिए कि वे पहलवानों को एफआईआर की कॉपी मुहैया कराएं.

प्रियंका गांधी ने पत्रकारों के एक सवाल के जवाब में गांधी ने कहा कि उन्हें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से कोई उम्मीद नहीं है.
गांधी ने कहा कि सब जानते हैं कि कमेटी से क्या होता है. असल में यह सब मामले को टालने के लिए किया जाता है.
उन्होंने कहा कि इस मामले का राजनीतिकरण नहीं होना चाहिए.
न सिर्फ प्रियंका गांधी बल्कि कई राजनीतिक दलों के नेता पहलवानों को साथ देने के लिए जंतर मंतर पहुंच रहे हैं.

इमेज स्रोत, ANI
शनिवार शाम को दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल भी पहलवानों से मिलने पहुंचे.
उन्होंने कहा कि ये खिलाड़ी अपने लिए लड़ाई नहीं कर रहे हैं. ये पूरे खेल जगत के लिए लड़ रहे हैं.
केजरीवाल ने कहा, "केंद्र सरकार से गुजारिश है कि इतने निर्दयी न बनो. इनका पानी रोक दिया. गद्दे रोक दिए. बिजली काट दी गई "
उन्होंने कहा कि दिल्ली सरकार से 'जो बन सकेगा, वो हम करेंगे.'
केजरीवाल ने आम लोगों से अपील की कि वो धरने पर बैठे पहलवानों का समर्थन करें.
उन्होंने कहा, "जो लोग भारत से प्यार करते हैं, उनसे मैं कहता हूं कि छुट्टी लेकर आओ." और इन्हें समर्थन दो.
इससे पहले जन अधिकार पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष पप्पू यादव, जम्मू-कश्मीर के पूर्व राज्यपाल सत्यपाल मलिक और कई खापों के मुखिया पहलवानों का साथ देने के लिए पहुंचे थे.

समर्थन में सामने आए बड़े सितारे
गुरुवार को पहलवान विनेश फोगाट ने इंडियन एक्सप्रेस से बात करते हुए कहा था कि वे कई दिनों से प्रदर्शन कर रहे हैं, लेकिन देश के क्रिकेटरों और दूसरे खिलाड़ियों ने चुप्पी साध रखी है.
उन्होंने कहा था, "पूरा देश क्रिकेट की पूजा करता है लेकिन एक भी क्रिकेटर ने कुछ नहीं बोला. हम यह नहीं कर रहे हैं कि आप हमारे पक्ष में बोलें, लेकिन कम से कम आकर ये तो कहना चाहिए कि न्याय हो. इससे मुझे बहुत दुख होता है. चाहे वह क्रिकेटर हों, बैडमिंटन खिलाड़ी हों, एथलेक्टिस हों या फिर मुक्केबाज."
'ब्लैक लाइव्स मैटर' आंदोलन का उदाहरण देते हुए विनेश फोगाट ने कहा, "ऐसा नहीं है कि हमारे देश में बड़े एथलीट नहीं हैं. अमेरिका में 'ब्लैक लाइव्स मैटर' आंदोलन के दौरान ऐसे क्रिकेटर हैं जिन्होंने अपना समर्थन दिखाया था. क्या हम इतने भी लायक नहीं हैं?"
विनेश फोगाट ने कहा, "जब हम कुछ जीतते हैं तो आप हमें बधाई देने के लिए आगे आते हैं. यहां तक कि क्रिकेटर भी ऐसा होने पर ट्वीट करते हैं. अभी क्या हो गया? क्या आप सिस्टम से इतना डरते हैं? या हो सकता है कि वहां भी कुछ गड़बड़ चल रहा हो?"
उनके इस इंटरव्यू के बाद कई बड़े खिलाड़ियों और बॉलीवुड सितारों ने पहलवानों के पक्ष में ट्वीट किए.
शुरुआत ओलंपियन अभिनव बिंद्रा और नीरज चोपड़ा ने की और उसके बाद सानिया मिर्जा, इरफान पठान, सोनू सूद, वीरेंद्र सहवाग, कपिल देव जैसे बड़े नामों ने भी उनका समर्थन किया.

इमेज स्रोत, Getty Images
क्या है पूरा मामला
18 जनवरी, 2023 को पहलवान विनेश फोगाट, साक्षी मलिक और बजरंग पुनिया ने दिल्ली के जंतर-मंतर पहुंचकर रेसलिंग फेडरेशन के अध्यक्ष बृज भूषण शरण सिंह पर कई गंभीर लगाए थे.
तब विनेश फोगाट ने रोते हुए कहा था कि बृजभूषण सिंह और कोच, नेशनल कैंप में महिला रेसलर्स का यौन उत्पीड़न करते हैं.
इसके बाद केंद्रीय खेल मंत्री अनुराग ठाकुर ने खिलाड़ियों के साथ मुलाक़ात की और 23 जनवरी को आरोपों की जांच करने के लिए पांच सदस्यीय निरीक्षण समिति बनाई.
दिग्गज मुक्केबाज एमसी मेरीकॉम को इस समिति का अध्यक्ष चुना गया था.
समिति को चार हफ्तों के अंदर जांच पूरी करने को कहा गया था. समिति ने रिपोर्ट सरकार को दे दी है लेकिन रिपोर्ट का सार्वजनिक नहीं किया गया है.
महिला पहलवानों का कहना है कि 21 अप्रैल को कनॉट प्लेस थाने में बृजभूषण सिंह के खिलाफ शिकायत करने गए थे लेकिन पुलिस ने एफआईआर दर्ज नहीं की.
23 अप्रैल को दूसरी बार ओलंपिक पदक विजेता पहलवान बजरंग पूनिया, साक्षी मलिक और विनेश फोगाट की अगुवाई में पहलवानों ने बृजभूषण शरण सिंह के ख़िलाफ़ मोर्चा खोल दिया.
28 अप्रैल को दिल्ली पुलिस ने बृजभूषण सिंह के खिलाफ दो एफआईआर दर्ज की. एक एफआईआर में उनके ख़िलाफ़ पॉक्सो क़ानून भी लगाया गया है.
29 अप्रैल, शनिवार को धरना प्रदर्शन का सातवां दिन है.
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)
















