एशियन गेम्स: भारत की विनेश फोगाट ने कुश्ती में गोल्ड जीतकर रचा इतिहास

इमेज स्रोत, NARENDRA MODI/TWIITTER
भारत की विनेश फोगाट ने इतिहास रच दिया है. वो एशियन गेम्स में गोल्ड मेडल जीतने वाली भारत की पहली महिला पहलवान बन गई हैं .
विनेश ने सोमवार को 50 किलोग्राम वर्ग के फ़ाइनल मुकाबले में अपनी जापानी प्रतिद्वंद्वी यूकी इरीए को 6-2 से हराकर स्वर्ण पदक अपने नाम कर लिया.
इस शानदार जीत के बाद ट्विटर पर #VineshPhogat टॉप ट्रेंड करने लगा और उन्हें बधाई देने वालों का तांता लग गया.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और क्रिकेटर वीरेंद्र सहवाग ने भी ट्वीट कर उन्हें बधाई दी.
23 साल की विनेश हरियाणा से हैं और 'दंगल' वाले फोगाट परिवार से ताल्लुक रखती हैं.
दो साल पहले रियो ओलंपिक में मिली हार को भुलाते हुए विनेश ने अपनी चीनी प्रतिद्वंद्वी यनान सुन को हराकर अपने विजयी अभियान की शुरुआत की.

इमेज स्रोत, Vinesh phogat/Twitter
यनान वही खिलाड़ी हैं जिनसे विनेश ओलंपिक में पैर में चोट लगने की वजह से हार गई थीं. लेकिन इस बार उन्होंने अपना हिसाब चुकता कर लिया.
इस बार विनेश ने यनान को 8-2 से हराकर सेमीफ़ाइनल में प्रवेश किया.
इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.
पोस्ट X समाप्त
इसके बाद उन्होंने अपनी कोरियाई प्रतिद्वंद्वी हजुंगजू किम को तकनीकी श्रेष्ठता के आधार पर हरा दिया.
इससे पहले 2014 के एशियन गेम्स ने ब्रोन्ज़ मेडल जीता था. उन्होंने ग्लासगो और गोल्ड कोस्ट कॉमनवेल्थ गेम्स में भी लगातार सोना जीता था.

इमेज स्रोत, NARENDRA MODI/TWITTER
इंडोनेशिया में चल रहे एशियन गेम्स में दूसरे दिन का खेल ख़त्म होने तक भारत ने भारत ने दो गोल्ड और दो सिल्वर मेडल जीत लिया.
इसके साथ ही भारत के खाते में दो गोल्ड, दो सिल्वर और एक ब्रॉन्ज़ मेडल आ चुका है.
भारत को पहला गोल्ड हरियाणा के ही बजरंग पूनिया 65 किलोग्राम वर्ग फ़्री स्टाइल कुश्ती में दिलाया था.
ये भी पढ़ें: : केरल बाढ़: मध्य प्रदेश के विष्णु ने कायम की मिसाल
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)












