विनेश फोगाट से क्यों प्रेरित हो रहे हैं चीनी

इमेज स्रोत, Vinesh Phogat@Twitter
आमिर ख़ान की फ़िल्म 'दंगल' को रिलीज़ हुए दो साल का वक्त बीत चुका है लेकिन चीन को ये फ़िल्म अब भी याद है.
चीनी सोशल मीडिया वीबो में लाखों लोग इस बात की चर्चा कर रहे हैं कि कैसे 2016 में आई फ़िल्म दंगल विनेश फोगाट की जीत के साथ सच साबित हो गई है.
चीन के सरकारी टेलीविज़न सीसीटीवी में प्रासारित कार्यक्रम में इस बात पर ज़ोर दिया जा रहा है कि कैसे विनेश की कड़ी मेहनत और अपनी बहनों के लिए उनकी "कड़ी मेहनत और भरोसे" का उनकी जीत में "अहम योगदान" रहा.
23 साल की हरियाणा की विनेश ने सोमवार को 50 किलोग्राम वर्ग के फ़ाइनल मुकाबले में स्वर्ण पदक जीता. वो एशियन गेम्स में गोल्ड मेडल जीतने वाली भारत की पहली महिला पहलवान बन गई हैं .
सीसीटीवी ने सोमवार को एशियन गेम्स में विनेश की जीत का प्रसारण किया था. इस वीडियो को लाखों लोगों ने शेयर किया है. इसे अब तक 1.2 करोड़ से अधिक बार देखा जा चुका है.
चीन के कई लोगों ने वीबो पर अपने पोस्ट में लिखा है कि उन्होंने जब "फ़िल्म देखी तो वो रो पड़े".
लोगों ने विनेश फोगाट की जीत की तारीफ की और उन्हें प्ररणादायक बताया.

इमेज स्रोत, Vinesh Phogat@Twitter
एक व्यक्ति ने लिखा, "एक पितृसत्तात्मक समाज में इस तरह की सफलता तक पहुंच पाना बेहद मुश्किल है. इसके लिए उनकी तारीफ की जानी चाहिए." उनके इस पोस्ट को छह हज़ार लाइक्स मिले हैं.
एक अन्य व्यक्ति ने लिखा, "मुझे सच में ये उम्मीद है कि भारतीय महलाओं की महानता और उनके कारनामे देखें और अब उनके साथ भेदभाव ना करें."
कई लोगों ने चीनी और भारतीय महिला खिलाड़ियों के बीच फर्क के बारे में बात की और कहा कि सभी खिलाड़ी सम्मान की हकदार हैं.
कई लोग ऐसे भी हैं जिन्होंने अब तक 'दंगल' नहीं देखी और अब फ़िल्म देखने की योजना बना रहे हैं.


फोगाट परिवार से ताल्लुक रखती हैं विनेश
हरियाणा की विनेश फोगाट 23 साल की हैं और 'दंगल' वाले फोगाट परिवार से ताल्लुक रखती हैं. विनेश गीता फोगाट की बहन हैं.
गीता फोगाट उन पांच पहलवानों में से एक हैं जिन्होंने 2012 लंदन ओलंपिक में हिस्सा लिया था. टीम में वो भारत की एकमात्र महिला पहलवान थीं.
दो साल पहले रियो ओलंपिक में मिली हार को भुलाते हुए विनेश ने अपनी चीनी प्रतिद्वंद्वी यनान सुन को हराकर अपने विजयी अभियान की शुरुआत की.
यनान वही खिलाड़ी हैं जिनसे विनेश ओलंपिक में पैर में चोट लगने की वजह से हार गई थीं. लेकिन इस बार उन्होंने अपना हिसाब चुकता कर लिया.
इस बार विनेश ने यनान को 8-2 से हराकर सेमीफ़ाइनल में प्रवेश किया.

इमेज स्रोत, Getty Allsport
इसके बाद उन्होंने अपनी कोरियाई प्रतिद्वंद्वी हजुंगजू किम को तकनीकी श्रेष्ठता के आधार पर हरा दिया.
इससे पहले 2014 के एशियन गेम्स ने ब्रोन्ज़ मेडल जीता था. उन्होंने ग्लासगो और गोल्ड कोस्ट कॉमनवेल्थ गेम्स में भी लगातार सोना जीता था.
(बीबीसी मॉनिटरिंग दुनिया भर के टीवी, रेडियो, वेब और प्रिंट माध्यमों में प्रकाशित होने वाली ख़बरों पर रिपोर्टिंग और विश्लेषण करता है. आप बीबीसी मॉनिटरिंग की ख़बरें ट्विटर और फ़ेसबुक पर भी पढ़ सकते हैं.)
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)












