एशियन गेम्सः 16 साल के सौरभ चौधरी ने गोल्ड पर साधा निशाना

सौरभ चौधरी

इमेज स्रोत, AFP

जकार्ता एशियाई खेलों में भारत की झोली में एक और पदक आ गिरा है. निशानेबाज़ी की 10 मीटर एयर पिस्टल स्पर्धा में भारत के सौरभ चौधरी ने स्वर्ण पदक जीता है.

इस प्रतियोगिता में जापान के तोमोयूकी मतसूदा दूसरे स्थान पर रहे, जबकि भारत के ही अभिषेक वर्मा ने कांस्य जीता है.

भारत की खाते में अभी तक कुल सात मेडल आए हैं, जिसमें से तीन स्वर्ण, दो रजत और दो कांस्य पदक हैं.

छोड़िए X पोस्ट
X सामग्री की इजाज़त?

इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

चेतावनी: तीसरे पक्ष की सामग्री में विज्ञापन हो सकते हैं.

पोस्ट X समाप्त

जकार्ता एशियाई खेलों में निशानेबाज़ी में ये भारत का पहला स्वर्ण पदक है.

सौरभ चौधरी ने 240.7 अंकों के साथ गोल्ड जीता, जबकि जापानी निशानेबाज़ को 239.7 अंक मिले, अभिषेक को 219.3 अंकों के साथ कांसे से संतोष करना पड़ा.

सौरभ 16 साल के हैं. इससे पहले उन्होंने जर्मनी में हुए शूटिंग जूनियर वर्ल्ड कप में गोल्ड मेडल जीता था.

इन खेलों के दौरान उन्होंने वर्ल्ड रिकॉर्ड कायम किया था. इंटरनेशनल शूटिंग स्पोर्ट फेडरेशन के दौरान 10 मीटर एयर पिस्टल खेलों में उन्हें 243.7 अंक मिले थे.

एशियन गेम्स

इमेज स्रोत, NARENDRA MODI/TWIITTER

इससे पहले भारत की विनेश फोगाट ने इतिहास रचा. वो एशियन गेम्स में गोल्ड मेडल जीतने वाली भारत की पहली महिला पहलवान बन गई हैं .

विनेश ने सोमवार को 50 किलोग्राम वर्ग के फ़ाइनल मुकाबले में अपनी जापानी प्रतिद्वंद्वी यूकी इरीए को 6-2 से हराकर स्वर्ण पदक अपने नाम कर लिया.

इस शानदार जीत के बाद ट्विटर पर #VineshPhogat टॉप ट्रेंड करने लगा और उन्हें बधाई देने वालों का तांता लग गया.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और क्रिकेटर वीरेंद्र सहवाग ने भी ट्वीट कर उन्हें बधाई दी.

23 साल की विनेश हरियाणा से हैं और 'दंगल' वाले फोगाट परिवार से ताल्लुक रखती हैं.

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)