बीजेपी सांसद ने मंच पर पहलवान को जड़ा थप्पड़, वीडियो वायरल

नेताजी ने पहलवान को मारा थप्पड़

इमेज स्रोत, RAVI PRAKASH/BBC

    • Author, रवि प्रकाश
    • पदनाम, बीबीसी हिंदी के लिए, रांची से

भारतीय कुश्ती संघ के अध्यक्ष और उत्तर प्रदेश से बीजेपी सांसद बृजभूषण शरण सिंह ने राँची के खेलगाँव में आयोजित की गई अंडर-15 नेशनल कुश्ती चैंपियनशिप के दौरान एक रेसलर को मंच पर ही थप्पड़ मार दिया.

यह घटना बीते 15 दिसंबर की है. वे इस तीन दिवसीय चैंपियनशिप के उद्घाटन कार्यक्रम के मुख्य अतिथि थे. यह घटना इसी सार्वजनिक कार्यक्रम के दौरान हुई. तब स्टेडियम में कई लोग और खिलाड़ी मौजूद थे.

तीन दिन पहले हुई इस घटना का वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इसे कांग्रेस के कुछ नेताओं ने भी ट्वीट किया है.

युवा कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्रीनिवास बीवी भी इसका क्लिप ट्वीट करने वाले लोगों में शामिल हैं. उन्होंने लिखा है कि 'ये बीजेपी के सांसद हैं'. उनके इस ट्वीट को 2700 से भी अधिक बार रीट्वीट किया गया है.

छोड़िए X पोस्ट
X सामग्री की इजाज़त?

इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

चेतावनी: तीसरे पक्ष की सामग्री में विज्ञापन हो सकते हैं.

पोस्ट X समाप्त

इस संबंधित वीडियो क्लिप कुछ पत्रकारों और दूसरी पार्टी के नेताओं ने भी ट्वीट किए हैं. शनिवार सुबह से 13 सेकेंड का यह वीडियो सोशल मीडिया वायरल हो रहा है.

हालाँकि, सांसद बृजभूषण शरण सिंह ने इसपर कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है और न पीड़ित रेसलर की ही पहचान सार्वजनिक हो सकी है. लेकिन, कहा जा रहा है कि रेसलर भी उत्तर प्रदेश के ही रहने वाले थे.

नेताजी ने पहलवान को मारा थप्पड़

इमेज स्रोत, RAVI PRAKASH/BBC

इस घटना के चश्मदीद और झारखंड कुश्ती संघ के अध्यक्ष भोलानाथ सिंह ने बीबीसी से बातचीत में उस वीडियो की पुष्टि की है. उन्होंने कहा कि कुश्ती संघ के अध्यक्ष ने उस रेसलर को पहले समझाने की कोशिश की थी.

उन्होंने कहा, "उस वक्त अंडर- 15 की नेशनल चैंपियनशिप चल रही थी. उम्र अधिक होने के कारण उत्तर प्रदेश के उस रेसलर को डिस्क्वालिफाई कर दिया गया था. तब पहले तो उन्होंने नीचे ही लोगों से बहस की. उसके बाद वे मंच पर चले गए. उन्हें पहले समझाया भी गया था. फिर भी वे कुश्ती संघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष जी से बहस करने लगे."

वे बताते हैं, "इसी दौरान यह वाक़या हुआ, जिसका किसी ने तब विरोध नहीं किया. उस रेसलर ने भी नहीं. अब न जाने क्यों यह मामला मीडिया में आ गया है और कई पत्रकार मुझे फ़ोन कर रहे हैं. बेहतर होता कि इस बारे में आपलोग बृजभूषण शरण सिंह जी से ही पूछते."

नेताजी ने पहलवान को मारा थप्पड़

इमेज स्रोत, RAVI PRAKASH/BBC

क्यों हुई यह घटना

चैंपियनशिप में शामिल रहे एक रेसलर ने पहचान गोपनीय रखने की शर्त पर बीबीसी को बताया कि वह रेसलर यूपी से राँची आया था और खुद को प्रतियोगिता में शामिल होने देने का आग्रह कर रहा था.

चैंपियनशिप 15 साल से कम उम्र वालों के लिए थी. उनकी उम्र कुछ अधिक थी. इसलिए आयोजकों ने उन्हें प्रतियोगिता में शामिल होने की अनुमति नहीं दी.

इसके बाद वे इसकी शिकायत लेकर मंच पर चले गए. उनकी भारतीय कुश्ती संघ के अध्यक्ष से कुछ बहस हुई.

नेताजी ने पहलवान को मारा थप्पड़

इमेज स्रोत, RAVI PRAKASH/BBC

इसके बाद ब्रजभूषण शरण सिंह ने उन्हें मंच पर ही थप्पड़ मार दिया. तब वहाँ कई लोग मौजूद थे और सार्वजनिक कार्यक्रम चल रहा था.

इससे मौजूद लोग सकते में पड़ गए लेकिन कार्यक्रम उसके बाद भी जारी रहा.

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)