IPL: पांच बार की चैंपियन मुंबई इंडियंस की 'चमक' क्यों फीकी पड़ती जा रही है?

इमेज स्रोत, Getty Images
- Author, प्रियंका झा
- पदनाम, बीबीसी संवाददाता
सबसे ज़्यादा बार आईपीएल की ट्रॉफ़ी जीतने वाली मुंबई इंडियंस का ख़राब दौर इस सीज़न में भी जारी है.
पिछले सीज़न की अंकतालिका में आख़िरी पायदान पर रहने वाली मुंबई इंडियंस इस सीज़न में भी शुरुआती दोनों मैच हारी.
हालांकि, इसके बाद उन्होंने लगातार तीन मैचों में जीत दर्ज की है. लेकिन बीते दो मैच गंवाकर एक बार फिर मुंबई इंडियंस मुश्किलों में घिर गई है.
आईपीएल 2023 का आधार सफ़र तय हो चुका है और मुंबई इंडियंस अभी सात में से चार मैच हारकर सातवें नंबर पर है.
मंगलवार को अहमदाबाद में डिफ़ेंडिंग चैंपियन गुजरात के ख़िलाफ़ हुए मुक़ाबले में भी मुंबई के गेंदबाज़ों ने दोनों हाथों से रन लुटाए तो वहीं बल्लेबाज़ों के बल्ले से पर्याप्त रन नहीं निकले.
नतीजा ये हुआ कि मुंबई इंडियंस को 55 रनों के बड़े अंतर से हार मिली.
टॉस हारकर गुजरात टाइटंस ने पहले बल्लेबाज़ी की और 207 रनों का बड़ा स्कोर खड़ा किया. जवाब में मुंबई इंडियंस सिर्फ़ 152 रन ही बना सकी.
इस सीज़न में भी नहीं सुधरा मुंबई का हाल
आईपीएल के इस सीज़न में मुंबई इंडियंस ने आरसीबी और चेन्नई के ख़िलाफ़ खेले गए अपने शुरुआती दोनों मुक़ाबले गंवा दिए.
हालांकि, इसके बाद वापसी करते हुए टीम ने दिल्ली कैपिटल्स, कोलकाता नाइट राइडर्स और सनराइज़र्स हैदराबाद को हराकर जीत की हैट्रिक भी लगाई.
मगर पहले पंजाब किंग्स और आज गुजरात के ख़िलाफ़ मुक़ाबला हारने के बाद मुंबई के लिए खतरे की घंटी बजती दिख रही है.
इस सीज़न में मुंबई को तेज़ गेंदबाज़ जसप्रीत बुमराह का साथ भी नहीं मिल सका है. बुमराह बैक इंजरी की वजह से लगातार ब्रेक पर चल रहे हैं.
गेंदबाज़ों ने किया निराश

इमेज स्रोत, Getty Images
मुंबई इंडियंस की आख़िरी दो हारों में एक समानता है.
गुजरात टाइटंस और उससे पहले पंजाब के साथ हुए मुक़ाबले में मुंबई के कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाज़ी चुनी.
हालांकि, गेंदबाज़ों ने मुंबई को निराश किया और जमकर रन लुटाए.
मुंबई की फ्लॉप गेंदबाज़ी पर पंजाब किंग्स ने जहाँ 214 रन बनाए थे तो वहीं गुजरात टाइटंस ने भी 207 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया.
मैच के बाद कप्तान रोहित शर्मा ने भी हार के बाद कमज़ोर गेंदबाज़ी का ज़िक्र किया.
गुजरात ने 12 ओवर में सिर्फ़ 99 रन बनाए थे, लेकिन इसके बाद रनों का तूफ़ान आया.
मुंबई इंडियंस के गेंदबाज़ों ने आख़िरी के सात ओवरों में 104 रन दिए और टीम के बल्लेबाज़ मैदान पर आते ही इस बड़े स्कोर के दबाव में दिखे.
गुजरात के ख़िलाफ़ तेज़ गेंदबाज़ कैमरन ग्रीन ने महज़ दो ओवर में 40 रन लुटाए तो वहीं रिले मेरिडिथ ने भी चार ओवर में 49 रन दिए.
पीयूष चावला और अर्जुन तेंदुलकर थोड़े किफ़ायती ज़रूर रहे लेकिन जेसन बेहरेनडॉर्फ और कार्तिकेय सिंह जैसे बाकी के गेंदबाज़ों ने भी जमकर रन लुटाए.
ये पहली बार नहीं था. मुंबई इंडियंस के गेंदबाज़ों ने पंजाब के साथ हुए पिछले मैच में भी आख़िरी के सात ओवर में 100 से अधिक रन दिए थे.
बल्लेबाज़ी में कहां कमी

इमेज स्रोत, Getty Images
टीम इंडिया के लिए ओपनिंग करने वाले रोहित शर्मा अपनी मुंबई इंडियंस की ओर से भी सलामी बल्लेबाज़ी करते हैं. उनके जोड़ीदार हैं ईशान किशन.
आईपीएल के इस सीज़न में जब-जब इस सलामी जोड़ी के बल्ले से रन निकले तब मैच में मुंबई इंडियंस की पकड़ भी रही.
गुजरात टाइटंस के ख़िलाफ़ कप्तान रोहित शर्मा दो रन पर आउट हो गए. दूसरे छोर पर ईशान किशन भी रन बनाने के लिए संघर्ष करते रहे और 13 रन बनाकर चलते बने.
हालांकि, पंजाब के ख़िलाफ़ रोहित शर्मा ने 44 बहुमूल्य रन बनाए थे.
लेकिन पंजाब के साथ हुए पिछले मैच में उनका बल्ला चला था और उन्होंने 44 रन जोड़े थे लेकिन ईशान किशन महज़ एक रन बनाकर लौट गए थे.
इससे पहले के मुक़ाबलों को देखें तो ईशान किशन ने हैदराबाद के ख़िलाफ़ 38, केकेआर के ख़िलाफ़ 58 और दिल्ली के ख़िलाफ़ 31 रन बनाए. इन तीनों मैच में मुंबई जीती. वहीं, चेन्नई के ख़िलाफ़ ईशान ने 32 और रोहित शर्मा ने 31 रन बनाए थे. हालांकि, ये मैच मुंबई ने गंवा दिया था.
पहले मुक़ाबले में आरसीबी के ख़िलाफ़ रोहित शर्मा एक रन और ईशान किशन 10 रन के स्कोर पर लौट गए थे.
वहीं, मध्यक्रम बल्लेबाज़ी में निरंतरता का अभाव है.
कैमरन ग्रीन ने पंजाब के ख़िलाफ़ 67 और और गुजरात के ख़िलाफ़ 33 रन ज़रूर बनाए लेकिन ये टीम को जीत तक ले जाने में नाकाफ़ी थे. हैदराबाद के ख़िलाफ़ कैमरन ने 64 रन बनाए थे.
वहीं, सूर्यकुमार यादव ने पंजाब के ख़िलाफ़ मैच में हाथ खोला लेकिन उससे पहले के मुक़ाबलों में उनका फॉर्म चिंता का सबब बना रहा. गुजरात के ख़िलाफ़ भी उन्होंने कुछ अच्छे शॉट्स खेलकर 23 रन जोड़े लेकिन तब तक मैच लगभग मुंबई के हाथ से निकल चुका था.
सबसे खराब प्रदर्शन 2022 में
टीम के लिए आईपीएल के अब तक के इतिहास में बीते साल सबसे खराब गुज़रा और वो सबसे फिसड्डी टीम साबित हुई थी.
प्वाइंट टेबल में मुंबई इंडियंस दसवें नंबर पर रही. मुंबई को 2022 में खेले 14 ग्रुप मैचों में से 10 में हार का सामना करना पड़ा था.
इससे पहले मुंबई का सबसे बुरा हाल 2009 में हुआ था. तब मुंबई आठ टीमों में सातवें पायदान पर रही थी.
मुंबई का सफ़र इस आईपीएल सीज़न में अब तक उतार-चढ़ाव भरा रहा है. बेशक, बीते दो मैच जीतने से मुंबई इंडियंस बेहतर स्थिति में नज़र आती.
अपने ढुलमुल प्रदर्शन से मुंबई इंडियंस की टीम 'चैंपियन' वाली चमक खोती दिख रही है लेकिन अब टूर्नामेंट का आधा सफ़र ही बचा है और रोहित की पलटन के पास गलतियां करने का समय नहीं है.
ये भी पढ़ें:
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)















