आईपीएल में रहाणे का धमाकेदार अवतार, क्या वे फिर पहन पाएंगे टीम इंडिया की जर्सी?

रहाणे

इमेज स्रोत, ANI

    • Author, पराग फाटक
    • पदनाम, बीबीसी मराठी संवाददाता

आईपीएल के 16वें सीज़न के दो हफ़्ते बीत चुके हैं. इस बार कई खिलाड़ियों की ताबड़तोड़ बल्लेबाज़ी के बीच एक अनुभवी खिलाड़ी भी चर्चा में है.

एक ऐसा खिलाड़ी, जिन्होंने भारतीय टीम की कमान संभाली, जिनके नाम पर आईपीएल में शतक और ढेर सारे रन हैं. लेकिन इस सीज़न में उन्हें मौक़ा मिलेगा या नहीं, ये भी नहीं पता था. चोटिल हुए खिलाड़ियों की जगह उन्हें मौक़ा मिला और फिर हमें एक नया अजिंक्य रहाणे देखने को मिला.

बीते 22 दिसंबर को कोच्चि में हुई नीलामी में अजिंक्य रहाणे का नाम आया, तब सिर्फ़ चेन्नई सुपर किंग्स ने उनमें रुचि दिखाई. भारतीय टीम से बाहर हुए, आईपीएल में पिछले सीजन में कोलकाता के लिए ख़ास प्रदर्शन नहीं करने वाले रहाणे को मौक़ा देने के लिए बाक़ी टीमें उत्सुक नहीं थी.

इस कारण रहाणे बस अपनी बेस प्राइस 50 लाख रुपए पर चेन्नई सुपर किंग्स में शामिल हुए.

लेकिन जिस खिलाड़ी ने आईपीएल में किसी टीम की कमान संभाली हो, जो खिलाड़ी लगातार 10 साल से इस टूर्नामेंट में रन बना रहा हो, जिसके नाम इस टूर्नामेंट में शतक हो, उस खिलाड़ी में बेस प्राइस से आगे किसी टीम का रुचि न दिखाना, चौंकाने वाला था.

रहाणे

इमेज स्रोत, ANI

नहीं मिला बीसीसीआई का कॉन्ट्रैक्ट

हाल ही में 27 मार्च को बीसीसीआई ने खिलाड़ियों की वार्षिक करार सूची जारी की है.

खिलाड़ियों को उनके प्रदर्शन के आधार पर ए प्लस, ए, बी और सी श्रेणी में रखा जाता है. इस करार सूची में रवींद्र जडेजा, हार्दिक पंड्या, अक्षर पटेल, सूर्यकुमार यादव और शुभमन गिल को प्रमोशन मिला. केएल राहुल और शार्दुल ठाकुर को निचली श्रेणी में रखा गया. लेकिन सूची में अजिंक्य रहाणे को जगह नहीं मिल पाई.

अजिंक्य रहाणे पहले बी श्रेणी में थे. इस श्रेणी वाले खिलाड़ियों को सालाना पाँच करोड़ रुपए मिलते हैं. रहाणे भारत के वनडे और टी-20 टीम के लिए चयन समिति की रणनीति से बाहर हो चुके थे. टेस्ट टीम से भी उनका नाम हट गया था.

शायद इसी कारण उन्हें इस बार बीसीसीआई का कॉन्ट्रैक्ट नहीं मिल पाया. रहाणे के साथ तेज गेंदबाज़ ईशांत शर्मा को भी सूची में जगह नहीं मिल पाई.

पिछले दिनों गुजरात टाइटंस और लखनऊ सुपर जाएंट्स के ख़िलाफ़ चेन्नई सुपर किंग्स के मुक़ाबले में अजिंक्य रहाणे का नाम 11 खिलाड़ियों में नहीं था.

लेकिन मुंबई इंडियंस के ख़िलाफ़ बेन स्टोक्स पैर में चोट के कारण नहीं खेल पाए. मोइन अली भी फ़िट नही थे. इस मैच में रहाणे को अवसर मिला.

मैच में चेन्नई ने मुंबई को 157 रन पर रोक लिया. ये लक्ष्य बहुत बडा तो नही था, लेकिन चेन्नई ने पहले ही ओवर में कॉनवे का विकेट गँवा दिया. टीम में स्टोक्स नही थे. चोट के चलते धोनी बल्लेबाज़ी के लिए सबसे आख़िर में उतरते है. ऐसे में पॉवरप्ले ओवर्स का फ़ायदा उठाना आवश्यक था.

रहाणे

इमेज स्रोत, ANI

रहाणे ने दो रनों के साथ शुरुआत की. खब्बू गेंदबाज़ जेसन बेहरनड्रॉफ़ की गेंद पर छक्का जड़ा. युवा गेंदबाज अरशद ख़ान की गेंदबाज़ी पर तो रहाणे टूट ही पड़े. लेग साइड पर मिली गेंद पर छक्का लगाया. उछली हुए ऑफ़ स्टंप के बाहर गेंद पर चौका लगाया.

रहाणे यहीं नहीं रुके. मुंबई के जो भी गेंदबाज़ उनके सामने आए, रहाणे ने किसी को नहीं बख़्शा. रहाणे ने सिर्फ़ 19 गेदों में अर्धशतक पूरा किया. ये अजिंक्य रहाणे का नया रूप था. अजिंक्य रहाणे ने 27 गेंदो में 61 रनों की पारी खेली. उस पारी ने चेन्नई की जीत की नींव रखी. 2020 के बाद आईपीएल में उनका ये पहला अर्धशतक था.

मैच के बाद रहाणे ने कहा, "मैंने काफ़ी एन्जॉय किया. मोइन फ़िट नही थे और मुझे मौक़ा मिला. अच्छे स्ट्रोक लगाने की कोशिश थी. आईपीएल बडी टूर्नामेंट है. मौक़ा कभी भी मिल सकता है. मानसिक तौर पर खेलने के लिए तैयार रहना बेहद ज़रूरी है. कप्तान धोनी और कोच स्टीफ़ेन फ़्लेमिंग ने आज़ादी दी है. मेरी तैयारी अच्छी हो रही थी. वानखेड़े में खेलना मुझे पसंद है."

इसके साथ अजिंक्य रहाणे ने टीम इंडिया में भी वापसी के संकेत दिए. अगले मैच में राजस्थान के ख़िलाफ़ भी रहाणे ने वही फ़ॉर्म जारी रखा. उन्होंने 19 गेंदो में 31 रनों की पारी खेली.

बेंगलुरू के ख़िलाफ़ रितुराज गायकवाड़ जल्दी आउट हो गए थे. लेकिन अजिंक्य रहाणे ने आक्रामक रुख़ अपनाते हुए 20 गेंदो में 37 रनों की पारी खेली. कॉनवे-रहाणे की जोड़ी ने दूसरे विकेट के लिए 43 गेंदो में 74 रन जोड़े. बल्लेबाज़ी के साथ-साथ फ़ील्डिंग में भी रहाणे ने कमाल कर दिया.

अगर बल्लेबाज़ी की बात करें, तो तकनीक अजिंक्य रहाणे की ताक़त है. टी-20 क्रिकेट में बल्लेबाज़ रन बनाने के लिए कुछ भी करते हैं. कई बार तो अजीबोगरीब शॉट्स भी लगाए जाते हैं. लेकिन रहाणे क्लासिक और पारंपरिक शैली के लिए जाने जाते है. वो तेज़ी से रन ज़रूर बनाते है, लेकिन कोई अजीबोगरीब स्ट्रोक नही लगाते.

रहाणे की बल्लेबाज़ी देखना हमेशा से दर्शकों के लिए सुखद अनुभव रहा है. इस सीज़न मे उनके तेवर अलग दिख रहे है. वे बिना दबाव के खुल कर खेल रहे हैं.

रहाणे

इमेज स्रोत, ANI

क्या खेल पाएंगे डब्ल्यूटीसी फ़ाइनल?

वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप का फ़ाइनल 18 से 23 जून के बीच इंग्लैंड में ओवल में खेला जाएगा. पिछली बार जब भारत ने फ़ाइनल खेला था, तब न्यूज़ीलैंड के तेज़ गेंदबाज़ों के सामने भारतीय टीम ढेर हो गई थी.

भारत के तीन प्रमुख खिलाड़ी इस फ़ाइनल के लिए उपलब्ध नहीं हैं- मध्यक्रम में खेलने वाले श्रेयस अय्यर, आक्रामक बल्लेबाज़ और विकेटकीपर ऋषभ पंत और तेज़ गेंदबाज़ जसप्रीत बुमराह. शुभमन गिल, रोहित शर्मा, विराट कोहली, चेतेश्वर पुजारा टीम में होंगे. श्रेयस की जगह पर खेलने के लिए अजिंक्य रहाणे का नाम चर्चा में है.

इंग्लैंड में रहाणे के नाम लॉर्ड्स में शानदार शतक है. लेकिन करियर की बात करें, तो इंग्लंड में उनका प्रदर्शन साधारण ही रहा है. इंग्लंड में अजिंक्य रहाणे ने 15 टेस्ट में 26.03 की औसत से 729 रन बनाए हैं.

पाँचवें नंबर पर खेलने का अनुभव उनके पास है. इस नंबर पर 66 मैच में अजिंक्य रहाणे ने 3555 रन 37.03 की औसत से बनाए हैं. इनमें 8 शतक और 20 अर्धशतक शामिल हैं.

रहाणे

इमेज स्रोत, ANI

जीती थी ऑस्ट्रेलिया में टेस्ट सिरीज़

भारतीय टीम 2020-2021 में ऑस्ट्रेलिया के दौरे पर थी. एडिलेड में हुए पहले टेस्ट में भारतीय टीम 36 रनों पर ऑल आउट हो गई थी. उस ख़राब प्रदर्शन के कारण टीम की काफ़ी आलोचना हुई. उस टेस्ट के बाद कप्तान विराट कोहली पैटरनिटी लीव लेकर वापस लौटे. कोहली की ग़ैर-मौजूदगी में रहाणे ने टीम की बागडोर संभाली.

मेलबर्न टेस्ट में शानदार शतक लगाकर टीम के सामने मिसाल पेश की. चार मैचों की सिरीज़ भारतीय टीम ने 2-1 से जीती थी. वैसे उस सिरीज़ के हर मैच में खिलाड़ी चोटिल होते गए थे. अंतिम टेस्ट के लिए 11 फ़िट खिलाड़ियों का चयन मुश्किल दिखाई दे रहा था.

अनुभव की कमी भी थी. समीक्षक और ऑस्ट्रेलियाई मीडिया का दबाव था. लेकिन अजिंक्य रहाणे ने कमाल की दृढ़ता दिखाई. उनके नेतृत्व में टीम इंडिया ने वो कर दिखाया, जिसकी किसी ने उम्मीद भी नही की थी.

द हिंदू के वरिष्ठ खेल पत्रकार अमोल करहाडकर को अजिंक्य रहाणे की टेस्ट टीम में वापसी होना बैकवर्ड स्टेप लगता है.

वे कहते हैं, "अजिंक्य का टेस्ट में प्रदर्शन अच्छा नही था. लेकिन तब कप्तान विराट कोहली भी फ़ॉर्म से जूझ रहे थे. इसलिए अजिंक्य टीम में थे. श्रेयस अय्यर के न होने की वजह से पाँचवें नंबर का खिलाड़ी चाहिए, तो हनुमा विहारी उपलब्ध हैं. चेन्नई सुपर किंग्स के साथ पार्टनरशिप से अजिंक्य के आईपीएल करियर को संजीवनी मिल सकती है."

दूसरी तरफ़ इंडियन एक्स्प्रेस के वरिष्ठ खेल पत्रकार श्रीराम वीरा को लगता है कि अजिंक्य रहाणे डब्ल्यूटीसी फ़ाइनल खेल सकते हैं.

वे कहते हैं, "रहाणे क्लासिक प्लेयर है. फ़िट है. अच्छी फ़ॉर्म में हैं, तो वे फ़ाइनल खेल सकते हैं. अगर चयन समिति ने युवा खिलाड़ी को ही मौक़ा देने का फ़ैसला किया, तो वो निर्णय अजिंक्य रहाणे के लिए मुसीबत बन सकता है. बाक़ी वो खिलाड़ी जो उनकी जगह ले सके, अभी तक तैयार नहीं हुआ है."

रहाणे

इमेज स्रोत, ANI

रहाणे का आईपीएल सफ़र

अजिंक्य रहाणे का आईपीएल करियर उतार-चढ़ाव वाला रहा है. शुरुआती दौर में मुंबई इंडियंस जैसी बड़ी टीम में उन्हें जगह मिली. लेकिन उन्हें ज़्यादा मौक़े नहीं मिले. उसके बाद पाँच साल अजिंक्य रहाणे राजस्थान रॉयल्स की पहचान बने. यहीं पर वे राहुल द्रविड़ के शिष्य बने. इसी दौरान द्रविड जैसी भरोसेमंद बल्लेबाज़ी के लिए उनका नाम लोकप्रिय हुआ.

खेल के प्रति निष्ठा, टीम की ज़रूरत के हिसाब से खेलना, प्रतिस्पर्धी खिलाड़ी और टीम का सम्मान करना, द्रविड़ के ये गुण अजिंक्य रहाणे के व्यक्तित्व में दिखे. वो राजस्थान के प्रमुख बल्लेबाज़ बने. इस टीम के लिए उन्होंने ख़ूब रन बनाए. टी-20 क्रिकेट में भी उनकी महारत साबित हुई.

फ़िक्सिंग में दोषी पाए जाने के कारण राजस्थान पर दो साल की पाबंदी लगी. उस दौरान राइजिंग पुणे सुपरजायंट्स ने अजिंक्य रहाणे को अपनी टीम में शामिल किया. वहाँ महेंद्र सिंह धोनी उनके कप्तान थे. नई टीम के लिए भी अजिंक्य रहाणे ने ख़ूब रन बटोरे. पाबंदी का कार्यकाल पूरा होने के बाद वे राजस्थान टीम में लौटे.

उस दौरान वो राजस्थान रॉयल्स के कप्तान भी बने, लेकिन बल्ले के साथ प्रदर्शन में गिरावट आई. नई टीम बनाने की रणनीति राजस्थान ने अपनाई और अपने कप्तान को ही 'ट्रेड ऑफ़' कर दिया.

आसान शब्दों में ये बार्टर सिस्टम जैसा होता है. राजस्थान ने अजिंक्य रहाणे को दिल्ली कैपिटल्स को सौंपा. उनके बदले में राहुल तेवतिया और मयंक मार्कंडेय को अपनी टीम में शामिल किया. दिल्ली के लिए अजिंक्य रहाणे अधिकतर समय बेंच पर बैठे दिखे. दो सीज़न बाद दिल्ली की टीम ने उन्हें रिलीज़ कर दिया.

रहाणे

इमेज स्रोत, ANI

शाहरुख़ ख़ान और जूही चावला की कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम अजिंक्य का नया आशियाना बनी. लेकिन ये रिश्ता एक साल से आगे नही बढ पाया.

2023 सीज़न के पहले हुए नीलामी में चेन्नई सुपर किंग्स ने अजिंक्य रहाणे को अपनी टीम में शामिल किया. चेन्नई सुपर किंग्स की टीम 'डैडी आर्मी' नाम से परिचित है. इस टीम की औसतन उम्र 32 है. 34 वर्षीय अजिंक्य रहाणे इस स्कीम में बिल्कुल फ़िट बैठते हैं.

अब देखना है कि चेन्नई के साथ रहाणे की धमाकेदार पारी उन्हें भारतीय टीम तक दोबारा पहुँचा पाती है या नहीं.

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)