IPL: कोहली की कप्तानी और सिराज का धमाल, बैंगलोर ने पंजाब को दी मात

इमेज स्रोत, ANI
आईपीएल 2023 में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और पंजाब किग्स बीच खेले जा रहे मुक़ाबले में बैंगलोर ने पंजाब को 24 रनों से हरा दिया है.
आईपीएल का यह 27वां मुक़ाबला मोहाली में खेला जा रहा था. इस मैच में सबसे दिलचस्प बात ये रही कि बैंगलोर की कप्तानी उसके पुराने कप्तान यानी विराट कोहली के हाथों में थी.
कप्तान विराट कोहली ने इस मैच में कप्तानी पारी भी खेली. बैंगलोर के कप्तान फ़ाफ़ डुप्लेसी की पसलियों में चोट के कारण आज कोहली को कप्तानी दी गई थी.
फ़ाफ़ डुप्लेसी ने इम्पैक्ट प्लेयर के तौर पर बल्लेबाज़ी की जबकि उनकी फ़ील्डिंग में जगह विशांक आए.
पंजाब किंग्स ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाज़ी का फ़ैसला किया था जिसके बाद बैंगलोर ने 4 विकेट खोकर 174 रन बनाए थे.
बैंगलोर की ओर से फ़ाफ़ डुप्लेसी ने 84 रनों और विराट कोहली ने 59 रनों की पारी खेली थी. वहीं बैंगलोर के गेंदबाज़ मोहम्मद सिराज ने 4 विकेट लिए. वो मैन ऑफ़ द मैच भी चुने गए.
पंजाब की ओर से हरप्रीत बरार ने दो विकेट लिए जबकि अर्शदीप सिंह और नाथ एलिस ने एक-एक विकेट लिया.

इमेज स्रोत, ANI
पंजाब की बेहद ख़राब शुरुआत
पंजाब किंग्स की टीम 175 रनों के लक्ष्य को पार करने के लिए जब क्रीज़ पर उतरी तो ऐसा समझा जा रहा था कि यह लक्ष्य बहुत बड़ा नहीं है.
लेकिन गेंदबाज़ मोहम्मद सिराज के उम्दा प्रदर्शन की बदौलत पंजाब की टीम छठवें ओवर तक 4 विकेट गंवा चुकी थी.
पहले ओवर में सिराज ने अथर्व टेड को चार रनों पर एलबीडबल्यू आउट किया था. वहीं चौथे ओवर में सिराज ने लियाम लिविंग्स्टोन को 2 रनों पर एलबीडबल्यू आउट किया.
छठवें ओवर में सिराज ने हरप्रीत सिंह को रन आउट किया.
पंजाब की पूरी टीम 18.2 ओवर में 150 रनों पर ऑल आउट हो गई.
पंजाब की ओर से सबसे अधिक 46 रन प्रभसिमरन सिंह ने बनाए. उनके अलावा जितेश शर्मा ने 41 रन बनाए.
बैंगलोर की ओर से मोहम्मद सिराज ने 4 विकेट लिए जबकि हसरंगा डी सिल्वा ने 2 विकेट लिए.
इस मैच के बाद ऑरेंज और पर्पल दोनों कैप अब बैंगलोर के पास जा चुकी हैं. इस आईपीएल में 343 रन बनाकर फ़ाफ़ डुप्लेसी ऑरेंज कैप के हक़दार बन गए हैं जबकि कुल 12 विकेट लेकर मोहम्मद सिराज के पास पर्पल कैप गई है.
ये भी पढ़ें..
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)
















