आईपीएलः आख़िरी ओवर में अर्जुन तेंदुलकर ने लिया विकेट, मुंबई इंडियंस को मिली जीत

इमेज स्रोत, ANI
मुंबई इंडियंस ने सनराइजर्स हैदराबाद को हराकर आईपीएल के इस सीज़न में तीसरी जीत हासिल की. मैच के आख़िरी ओवर में अर्जुन तेंदुलकर ने विकेट लिया और मुंबई इंडियंस की टीम को 14 रन से जीत मिली.
यह अर्जुन तेंदुलकर का आईपीएल में पहला विकेट है. यह अर्जुन तेंदुलकर का तीसरा ओवर था. उन्होंने मुंबई इंडियंस की गेंदबाज़ी की शुरुआत की और पहले दो ओवरों में 14 रन दिए.
हालांकि इसके बाद कप्तान रोहित शर्मा ने उन्हें मैच के आख़िरी ओवर में गेंदबाज़ के लिए ही बुलाया. इस ओवर में 20 रन बनने से रोकना था और अर्जुन ने अच्छी गेंदबाज़ी की और आख़िरी बल्लेबाज़ भुवनेश्वर कुमार को आउट किए.
इस जीत के बाद मुंबई इंडियंस की टीम पॉइंट टेबल में छठे पायदान पर पहुंच गई है. वहीं सनराइजर्स हैदराबाद की यह तीसरी हार थी और अब यह टीम अंक तालिका में 9वें स्थान पर लुढ़क गई है.
मैच में ऑलराउंड प्रदर्शन करने वाले कैमरन ग्रीन को 'प्लेयर ऑफ़ द मैच' चुना गया. ग्रीन ने बल्ले से 64 रन बनाए तो गेंद से हैदराबाद के कप्तान मार्करम का विकेट लिए.
मुंबई इंडियंस ने पहले खेलते हुए 192 रन बनाए वहीं सनराइजर्स हैदराबाद की टीम ने 178 रन बनाए और 14 रन से यह मैच हार गई.
सनराइजर्स हैदराबाद के विकेट लगातार गिरते रहे
मुंबई के 192 रनों के जवाब में सनराइजर्स हैदराबाद ने धीमी शुरुआत की और उसके विकेट भी लगातार गिरते रहे. मैच के दूसरे ओवर में पहला विकेट गिरा. ये बल्लेबाज़ थे इस आईपीएल के पहले शतकवीर हैरी ब्रूक. मैच के चौथे ओवर में राहुल त्रिपाठी भी आउट हो गए. दोनों विकेटें जेसन बेहरनडॉर्फ़ ने लीं.

इमेज स्रोत, @SunRisers
मयंक अग्रवाल ने सबसे अधिक रन बनाए
इसके बाद पिच पर कप्तान एडम मार्करम आए और उन्होंने मयंक अग्रवाल के साथ 46 रन की साझेदारी निभाई.
सनराइजर्स हैदराबाद ने 9वें और 10वें ओवर में लगातार दो विकेटें गंवाई. पहले कप्तान मार्करम (22 रन) आउट हुए और फिर अभिषेक शर्मा (1 रन).
इस मैच में मुंबई की तरफ से सबसे अधिक रन बनाने वाले कैमरन ग्रीन ने मार्करम को आउट किया तो चावला ने अभिषेक वर्मा को.
इसके बाद मयंक अग्रवाल और हेनरिक क्लासेन ने 55 रनों की अर्धशतकीय साझेदारी निभाई. लेकिन 14वें और 15वें ओवर में ये दोनों बल्लेबाज़ आउट हो गए.
हेनरिक क्लासेन को पीयूष चावला ने टिम डेविड के हाथों आउट कराया. क्लासेन केवल 16 गेंदों पर दो छक्के, चार चौकों की मदद से 36 रन बनाए.
वहीं मयंक को मेरिडिथ ने भी टिम डेविड के हाथों आउट कराया. दोनों ही कैच लॉन्ग ऑन पर पकड़े गए. मयंक ने आउट होने से पहले 48 रनों की पारी खेली.
मेरिडिथ ने 17वें ओवर में मार्को यान्सन को भी पवेलियन लौटा दिया. यान्सन ने 6 गेंदों पर 13 रन बनाए.
इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.
पोस्ट X समाप्त
आख़िरी दो ओवरों में क्या हुआ?
19वें ओवर में वाशिंगटन सुंदर को टिम डेविड के सीधे थ्रो पर रन आउट हो कर पवेलियन लौटना पड़ा. इसके साथ ही हैदराबाद का आठवां विकेट आउट हो गया.
जिस जेसन बेहरनडॉर्फ़ ने अपने शुरुआती तीन ओवरों में केवल 18 रन देकर दो विकेट लिए थे. उन्होंने 18वां ओवर डाला और इस ओवर में 19 रन दे डाले.
अंतिम दो ओवरों में जीत के लिए 24 रन की ज़रूरत थी. 19वें ओवर में कैमरन ग्रीन ने शानदार गेंदबाज़ी की और केवल चार रन बनने दिए.
आख़िरी ओवर में सनराइजर्स हैदराबाद को जीतने के लिए 20 रन चाहिए थे और गेंदबाज़ी करने आए अर्जुन तेंदुलकर.
अर्जुन ने इस ओवर में केवल 5 रन बनने दिए और सनराइजर्स हैदराबाद के भुवनेश्वर कुमार को आउट करते हुए मुंबई इंडियंस को जीत दिला दी.

इमेज स्रोत, Getty Images
मुंबई ने रखा 193 रन का लक्ष्य
इससे पहले आईपीएल के 25वें मैच में मुंबई इंडियंस ने सनराइजर्स हैदराबाद के सामने जीत के लिए 193 रन का लक्ष्य रखा.
मुंबई के लिए पहले रोहित शर्मा, ईशान किशन और फिर तिलक वर्मा और कैमरुन ग्रीन ने सबसे अधिक रन जुटाए.
हैदराबाद के राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम में खेले जा रहे इस मुक़ाबले में टॉस जीत कर सनराइजर्स हैदराबाद ने पहले गेंदबाज़ी का फ़ैसला किया.
मुंबई इंडियंस के कप्तान रोहित शर्मा और ईशान किशन ने तेज़ शुरुआत की. इन दोनों ने 10 से अधिक की औसत से रन बनाने शुरू किए लेकिन रोहित पांचवे ओवर की की चौथी गेंद पर वो नटराजन की गेंद को फ़्लिक करने की कोशिश में मिड ऑफ़ पर कैच दे बैठे.
रोहित शर्मा ने अपनी 28 रनों की अपनी पारी में 18 गेंदों का सामना किया और छह चौके लगाए. उनके बल्ले से 155.55 की औसत से रन बने. ईशान किशन के साथ उन्होंने पहले विकेट के लिए 41 रनों की साझेदारी निभाई.
जब तक रोहित शर्मा पिच पर थे मुंबई इंडियंस 10 रन प्रति ओवर की गति से रन बना रही थी. उनके आउट होते ही रन गति धीमी पड़ गई.

इमेज स्रोत, Getty Images
रोहित के आउट होने के बाद पिच पर आए कैमरुन ग्रीन. उन्होंने शुरुआती चार गेंदों पर केवल तीन रन बनाए. इससे मुंबई की रन गति में कुछ कमी आई और पावरप्ले के शुरुआती छह ओवरों में मुंबई इंडियंस ने एक विकेट पर 53 रन बनाए.
इसके बाद ईशान किशन ने अपने हाथ खोले और 10 ओवर के बाद मुंबई इंडियंस का स्कोर 80 रन पर पहुंच गया.
12वें ओवर में मार्को यान्सन ने मुंबई इंडियंस को डबल झटका दिया. इस ओवर में उन्होंने पहले ईशान किशन को आउट किया और फिर सूर्यकुमार यादव को पवेलियन भेजा.
जहां ईशान किशन ने 31 गेंदों पर 38 रन बनाए वहीं सूर्यकुमार यादव केवल 7 रन ही बना सके.
इसके बाद तिलक वर्मा और कैमरन ग्रीन ने अपने हाथ खोले. तिलक वर्मा ने 17 गेंदों पर 217 के स्ट्राइक रेट से 37 रन बनाए.

इमेज स्रोत, Getty Images
कैमरन ग्रीन ने अपना अर्धशतक 33 गेंदों पर पूरा किया और अंत तक आउट हुए बग़ैर 40 गेंदों पर 64 रन बनाए. उन ऑलराउंड प्रदर्शन के लिए कैमरन ग्रीन को 'प्लेयर ऑफ़ द मैच' चुना गया.
वहीं पारी की आख़िरी गेंद पर रन आउट होने वाले टिम डेविड ने 16 रनों का योगदान दिया. टिम डेविड ने फील्डिंग के दौरान पांच खिलाड़ियों को भी आउट करने में योगदान दिया.
मुंबई इंडियंस ने 20 ओवरों में पांच विकेट पर 192 का स्कोर खड़ा किया.
सनराइजर्स हैदराबाद की ओर से मार्को जान्सन ने दो विकेट लिए वहीं भुवनेश्वर कुमार और नटराजन को एक-एक विकेट मिले.
ये भी पढ़ें
- रिंकू आख़िरी ओवर में 5 छक्के लगाने के बाद क्या बोले, शाहरुख़ का ये संदेश
- आईपीएल के सुपर संडे में कई रिकॉर्ड बने, लेकिन चर्चा सबसे अधिक अर्जुन तेंदुलकर की रही
- रिंकू का फिर धमाका, राणा के साथ 10 छक्के लगाए लेकिन मैच हैरी ब्रूक उड़ा ले गए
- धोनी के लिए पर्पल कैप जीत चुके ये क्रिकेटर अब हार्दिक के लिए बने ट्रंप कार्ड
- धोनी के बल्ले से रोमांचक आख़िरी ओवर में छक्के भी लगे, फिर 200वें मैच में क्यों हार गए कैप्टन कूल?
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)


















