IPL: दिल्ली कैपिटल्स ने पहली जीत की दर्ज, कोलकाता नाइट राइडर्स को 4 विकेट से हराया

इमेज स्रोत, ANI
आईपीएल 2023 के मुक़ाबले में दिल्ली कैपिटल्स ने कोलकाता नाइट राइडर्स को 4 विकेट से हरा दिया है.
दिल्ली कैपिटल्स इस समय पॉइंट्स टेबल में सबसे नीचे चल रही है और उसने अब तक जो पांच मैच खेले थे उसमें सबमें उसे हार मिली थी लेकिन छठा मैच उसके लिए भाग्यशाली रहा. या यह कहें बारिश और टॉस जीतना उसके लिए काफ़ी भाग्यशाली रहा. लेकिन इस मैच में भी वो काफ़ी संघर्ष करती नज़र आई.
दिल्ली कैपिटल्स की ओर से सबसे अधिक 57 रन कप्तान डेविड वॉर्नर ने बनाए. उनके बाद मनीष पांडे ने 21 रन और अक्षर पटेल ने 19 रनों की पारी खेली.
कोलकाता की ओर से वरुण चक्रवर्ती, अनुकूल रॉय और नीतीश राणा ने 2-2 विकेट लिए.

इमेज स्रोत, ANI
बारिश से प्रभावित मैच में दिल्ली ने टॉस जीता
इससे पहले आईपीएल 2023 के 28वें मुक़ाबले में कोलकाता नाइट राइडर्स ने दिल्ली कैपिटल्स के आगे जीत के लिए 128 रनों का लक्ष्य रखा था.
दिल्ली कैपिटल्स ने टॉस जीतकर कोलकाता को पहले बल्लेबाज़ी के लिए बुलाया था जिसके जवाब में कोलकाता की टीम 20वें ओवर की अंतिम गेंद पर 127 रनों पर ऑल आउट हो गई थी.
दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेले जा रहे मैच में बारिश के कारण एक घंटे की देरी हुई.
कोलकाता की शुरुआत अच्छी नहीं रही. इस आईपीएल सीज़न में डेब्यू कर रहे लिट्टन दास दूसरे ओवर में ही 4 रन बनाकर आउट हो गए.
मुकेश कुमार ने ललित यादव के हाथों लिट्टन दास को आउट कराया.
वहीं चौथे ओवर में वेंकटेश अय्यर को शून्य रन पर एनरिक नॉर्ख़िये ने कैच आउट कराया.
छठवें ओवर में कोलकाता को फिर झटका लगा जब इशांत शर्मा ने अपना पहला विकेट झटका. उन्होंने 4 रनों के स्कोर पर कप्तान नीतीश राणा को कैच आउट कराया. इसी के साथ ही टीम के तीन बल्लेबाज़ पवेलियन लौट गए थे.
नौवें ओवर में स्पिनर अक्षर पटेल ने मंदीप सिंह को 12 रन के स्कोर पर क्लीन बोल्ड किया.

इमेज स्रोत, ANI
रिंकू सिंह भी नहीं कर पाए कमाल
लगातार गिरते विकेटों के बीच उम्मीद जगाई जा रही थी कि रिंकू सिंह के क्रीज़ पर उतरने के बाद रनों की गति में तेज़ी आएगी लेकिन 11वें ओवर में अक्षर पटेल ने रिंकू को 6 रनों के स्कोर पर कैच आउट कराया.
उस समय तक टीम का स्कोर 5 विकेट के नुक़सान पर 64 रन था.
12वें ओवर में कोलकाता को छठा झटका लगा जब सुनील नारायण को इशांत शर्मा ने 4 रनों पर कैच आउट कराया.
13वें ओवर तक कोलकाता की टीम जूझती नज़र आई. उस वक़्त उसका स्कोर 6 विकेट के नुक़सान पर 77 रन था.
माना जा रहा था कि टीम की नैया सलामी बल्लेबाज़ जेसन रॉय पार लगाएंगे लेकिन 15वें ओवर में कुलदीप यादव ने 43 रन के निजी स्कोर पर उन्हें चलता किया.

इमेज स्रोत, ANI
कुलदीप यादव ने अगली ही गेंद पर अनुकूल रॉय को शून्य पर एलबीडबल्यू आउट किया. 16वें ओवर में नॉर्खिये ने उमेश यादव को 3 रनों के स्कोर पर कैच आउट कराया.
उस समय तक टीम का कुल स्कोर 9 विकेट पर कुल 96 रन था. लेकिन इसके बाद आंद्रे रसल और वरुण चक्रवर्ती क्रीज़ पर जम गए. अंतिम ओवर में आंद्रे रसल ने लगातार तीन छक्के जमाकर टीम के स्कोर में तेज़ी ला दी. उन्होंने नाबाद 38 रन बनाए लेकिन अंतिम ओवर की अंतिम गेंद पर वरुण चक्रवर्ती रन आउट हो गए.
दिल्ली की ओर से इशांत शर्मा, एनरिक नॉर्खे, अक्षर पटेल और कुलदीप यादव ने 2-2 विकेट लिए जबकि मुकेश कुमार ने एक विकेट लिया.
ये भी पढ़ें...
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)














