निकोलस पूरन के तूफ़ान से हार गया बेंगलौर

इमेज स्रोत, BCCI- Tata/IPL
लखनऊ सुपर जायंट्स ने चिन्नास्वामी स्टेडियम में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलौर को रोमांचक मुक़ाबले में एक विकेट से हरा दिया.
मैच के आख़िरी ओवर में लखनऊ के दो विकेट ज़रूर गिरा लेकिन आख़िर में टीम एक विकेट से मैच जीतने में कामायब रही.
लखनऊ की इस जीत के हीरो रहे निकोलस पूरन. पूरन ने लगभग अविश्वसनीय बल्लेबाज़ी करते हुए महज 19 गेंद पर 62 रन ठोक दिए. अपनी इस पारी में उन्होंने चार चौके और सात छक्के जमाए.
325 से ज़्यादा की स्ट्राइक रेट के साथ उन्होंने बेंगलौर के हाथों से जीत लगभग छीन ली. अपनी इस पारी के दौरान उन्होंने महज 15 गेंद पर अपनी हॉफ़ सेंचुरी पूरी की. यह इस सीज़न का सबसे तेज़ अर्धशतक है.
हालांकि वे टीम को जीत दिलाने तक क्रीज़ पर नहीं टिके लेकिन उनकी पारी की वजह से एक अविश्वसनीय जीत हासिल करने में कायमाब रही.
इंपैक्ट खिलाड़ी के तौर पर टीम में शामिल आयुष बडोनी ने नाज़ुक मौकों पर 24 गेंद पर 30 रन बनाकर टीम के लिए अहम योगदान दिया.
इससे पहले स्टोयनिस ने 30 गेंदों पर छह चौके और पांच छक्के लगाकर 65 रन बनाए.
बेंगलौर की पारी में क्या कुछ हुआ
इससे पहले विराट कोहली, फ़ैफ़ डूप्लेसि और ग्लेन मैक्सवेल की शानदार पारी की बदौलत रॉयल चैलेंजर्स बेंगलौर ने 20 ओवरों में दो विकेट पर 212 रन बनाए.
बेंगलौर की टीम की ओर से पहली बार इन तीनों बल्लेबाज़ों ने हॉफ़ सेंचुरी जमाई. पहले कोहली ने ताबड़तोड़ रन बटोरे लेकिन इसके बाद फ़ैफ़ डूप्लेसि ने एक छोर संभाले रखा.
उन्होंने 46 गेंदों पर नाबाद 79 रन बनाए. उन्होंने अपनी पारी में पांच चौके और पांच छक्के जमाए. इनमें एक छक्का 115 मीटर लंबा था जो चिन्नास्वामी स्टेडियम के पार चला गया.
एक समय डूप्लेसि 31 गेंदों पर 33 रन बनाकर खेल रहे थे, लेकिन इसके बाद उनका दूसरा ही रंग देखने को मिला. पारी की आख़िरी 15 गेंदों पर उन्होंने 46 रन बटोरे.
वहीं पारी की अंतिम गेंद से ठीक पहले आउट हुए मैक्सवेल ने 29 गेंदों पर तीन चौके और छह छक्के की मदद से 59 रन बनाए. इन दोनों के ताबड़तोड़ छक्कों की बदौलत बेंगलौर ने आख़िरी सात ओवरों में 108 रन बटोरे.

इमेज स्रोत, BCCI-Tata/IPL
लखनऊ सुपर जायंट्स के कप्तान लोकेश राहुल ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाज़ी का फ़ैसला लिया.
विराट कोहली और फ़ैफ़ डूप्लेसी ने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलौर को शानदार शुरुआत दी.
कोहली ने पहले तो अपनी नज़रें जमाईं और इस दौरान कमज़ोर गेंदों को बाउंड्री का रास्ता भी दिखाते रहे.
चाहे आवेश ख़ान की तेज़ी हो या क्रुणाल पांड्या की चकमा देने वाली स्पिन या फिर मार्क वुड की गेंदबाज़ी- इन सबकी गेंदों पर कोहली ने छक्के लगाए.
कोहली का नया कारनामा
कोहली ने 35 गेंदों पर 50 रन पूरे किए. वे आईपीएल इतिहास में अब तक की सभी प्रतिद्वंद्वी टीमों के ख़िलाफ़ हाफ सेंचुरी पूरी करने वाले पहले बल्लेबाज़ बन गए.
वे 2008 से ही बेंगलौर की टीम का हिस्सा हैं और आईपीएल में अब तक शामिल रही सभी टीम 13 टीमों के ख़िलाफ़ हाफ़ सेंचुरी पूरी करने वाले वे पहले बल्लेबाज़ हैं.

इमेज स्रोत, BCCI-Tata/IPL
लखनऊ की ओर से लोकेश राहुल ने अमित मिश्रा को 12वें ओवर में गेंद थमाई और उन्होंने तीसरी गेंद पर स्टोइनिस के हाथों कोहली को कैच आउट कराया.
विराट कोहली ने 44 गेंद पर चार चौके और चार छक्के की मदद से 61 रन बनाए.
ये भी पढ़ें: धोनी के छक्कों पर क्यों ट्रेंड करने लगे गौतम गंभीर?
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फॉलो कर सकते हैं.)













