अजिंक्य रहाणे पीली जर्सी में बने रन मशीन, प्रदर्शन पर धोनी की यह टिप्पणी

अजिंक्य रहाणे

इमेज स्रोत, ANI

    • Author, अभय कुमार सिंह
    • पदनाम, बीबीसी संवाददाता

नाम- अजिंक्य रहाणे, उम्र- 34 साल.

29 गेंदों पर 5 छक्के, 6 चौके के साथ 71 रन.

ये आंकड़े कोलकाता नाइट राइडर्स के ख़िलाफ़ चेन्नई सुपरकिंग्स की तरफ़ से खेलते हुए अजिंक्य रहाणे के हैं, जिन्हें आईपीएल-2023 के शुरुआती मुक़ाबले में प्लेइंग इलेवन में जगह तक नहीं मिली थी.

बेन स्टोक्स और मोइन अली के फिट नहीं होने की वजह से रहाणे चेन्नई सुपर किंग्स में प्लेइंग इलेवन का हिस्सा बने.

टीम इंडिया से वो पहले ही बाहर हैं. आईपीएल ऑक्शन में भी चेन्नई सुपर किंग्स के अलावा किसी भी टीम ने उन पर भरोसा नहीं जताया. ऐसे में अपनी बेस प्राइस 50 लाख रुपये में वो चेन्नई सुपर किंग्स का हिस्सा बने.

लेकिन अब जैसे-जैसे आईपीएल का ये सीज़न आगे बढ़ रहा है. पीली जर्सी पहने रहाणे का अलग ही फॉर्म नज़र आ रहा है.

अजिंक्य रहाणे

इमेज स्रोत, ANI

ईडन गार्डन में रहाणे की ताबड़तोड़ बल्लेबाज़ी

रविवार को ईडन गार्डन में हुए मैच में अजिंक्य रहाणे ने आतिशी पारी खेली और मैदान के हर कोने में बड़े-बड़े शॉट्स लगाते नज़र आए.

19वां ओवर वरुण चक्रवर्ती लेकर आए थे, इस ओवर में रहाणे ने दो छक्के और एक चौका जड़ दिया.

ऐसे ही एक शॉट्स को इंग्लैंड के पूर्व क्रिकेटर केविन पीटरसन ने अद्भुत करार दिया है. पीटरसन ख़ुद सबसे ताबड़तोड़ बल्लेबाज़ों में से एक रहे हैं.

विस्फ़ोटक बल्लेबाज़ रहे वीरेंद्र सहवाग और हरभजन सिंह ने भी रहाणे की तारीफ़ की है.

इस मैच में क़रीब 245 की स्ट्राइक रेट से 71 रन बनाने वाले रहाणे नाबाद रहे. उन्हें दूसरी छोर से शिवम दुबे और रविंद्र जडेजा का ख़ूब साथ मिला.

रहाणे की पूरी पारी के दौरान कुछ ऐसे क्लासिक शॉट्स भी देखने को मिले, जिसको खेल पाना अनुभव से ही आता है.

अजिंक्य रहाणे

इमेज स्रोत, Getty Images

अनुभवी रहाणे टीम इंडिया से हैं बाहर

अनुभव की बात करें तो रहाणे के पास क़रीब एक दशक का आईपीएल में खेलने का अनुभव है. शुरुआत में उन्हें मुंबई इंडियंस जैसी बड़ी टीम में जगह मिली.

इसके बाद पाँच साल रहाणे राजस्थान रॉयल्स में रहे. राजस्थान रॉयल्स पर पाबंदी लगने के बाद वह धोनी के साथ राइजिंग पुणे सुपरजायंट्स का हिस्सा रहे.

बाद में फिर वो राजस्थान रॉयल्स में लौटे. यहाँ वह टीम की कमान भी संभाल चुके हैं. इसके बाद कह सकते हैं कि आईपीएल में उनके बुरे दौर की शुरुआत हुई.

वह राजस्थान से दिल्ली में आए और फिर कोलकाता नाइट राइडर्स में भी खेल चुके हैं.

टेस्ट और वनडे में वो टीम इंडिया का अहम हिस्सा रहे हैं. बतौर उप-कप्तान भी वो टीम इंडिया के लिए खेल चुके हैं. हालांकि, अब वो नेशनल टीम से बाहर हैं.

हाल ही में क्रिकेटर्स के लिए जारी बीसीसीआई की वार्षिक क़रार सूची से भी रहाणे बाहर हैं. पहले वह बी कैटिगरी में आते थे, इस कैटिगरी में आने वाले खिलाड़ियों को सालाना पाँच करोड़ रुपये मिलते हैं.

अजिंक्य रहाणे

इमेज स्रोत, ANI

आईपीएल-2023 से बदलेगी क़िस्मत?

लेकिन आईपीएल-2023 में अजिंक्य रहाणे का '2.O' अवतार दिख रहा है. रविवार को तूफ़ानी पारी खेलने से पहले कमोबेश ऐसा 'तूफ़ान' वो मुंबई के ख़िलाफ़ भी ला चुके हैं.

आठ अप्रैल को हुए इस मुक़ाबले में चेन्नई सुपरकिंग्स को जीत के लिए 158 रन चाहिए थे. चेन्नई ने पहले ही ओवर में कॉनवे का विकेट गंवा दिया था. इसके बाद बल्लेबाज़ी करने आए रहाणे ने महज़ 19 गेंदों पर अर्धशतक पूरा किया.

तीन छक्के और 7 चौके के साथ रहाणे ने 27 गेंदों पर 71 रन की पारी खेली थी. इस पारी ने ही चेन्नई सुपर किंग्स की जीत की नींव रखी और रहाणे को शायद खोया हुआ आत्मविश्वास लौटाया.

आईपीएल-2023 में अजिंक्य रहाणे ने पाँच मैचों में 209 रन बनाए हैं. इसमें दो अर्धशतक शामिल हैं. रहाणे का स्ट्राइक रेट 199 का है. जो टूर्नामेंट के मौजूदा टॉप-20 बल्लेबाज़ों में सबसे ज़्यादा है.

पीली जर्सी यानी चेन्नई सुपर किंग्स में आख़िर ऐसा क्या है? कप्तान महेंद्र सिंह धोनी और उनकी टीम के बारे में ऐसा कहा जाता है कि वो अनुभवी खिलाड़ियों के प्रदर्शन को और निखरने का मौक़ा देते हैं, उन पर भरोसा जताते हैं.

रहाणे

इमेज स्रोत, Getty Images

माही भाई से सीखने का मौक़ा मिलता है- रहाणे

रविवार के मैच के बाद अजिंक्य रहाणे ने महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी के बारे में यही कहा.

रहाणे ने कहा, ''माही भाई के नेतृत्व में जब आप खेलते हैं तो आपको बहुत कुछ सीखने का मौक़ा मिलता है. एक खिलाड़ी के तौर पर आप हमेशा कोशिश करते हैं कि आप सुधार लाएं. मेरी तैयारी हमेशा से सही रही है. आज जो सीएसके ने मुझे मौक़ा दिया है, उसी की वजह से मैं ये दिखा पाया.''

रहाणे कहते हैं, ''आपकी टीम में जब महेंद्र सिंह धोनी हों तो वो सपोर्ट हमेशा देखने को मिलता है. मैदान और स्टेडियम पर भी ये चीज़ दिखती है. हम भाग्यशाली हैं कि हमें उनसे सीखने का मौक़ा मिल रहा है.''

महेंद्र सिंह धोनी

इमेज स्रोत, ANI

चेन्नई सुपर किंग्स की तरफ़ से आईपीएल में खेलने के मौक़े को वह टर्निंग पॉइंट बताते नज़र आए.

उन्होंने कहा, ''टर्निंग पॉइंट यह है कि यहाँ मुझे खेलने का मौक़ा मिल रहा है. दो साल पहले तो मुझे खेलने का मौक़ा नहीं मिल रहा था. अगर आप मैच नहीं खेलेंगे तो आप कैसे दिखा पाएंगे कि आपके पास कौन से शॉट्स हैं. यहाँ पर (सीएसके) मुझे खेलने का मौक़ा मिला. सीएसके ने जब मुझे चुना तो मैं बहुत ख़ुश था.''

वहीं मैच के बाद महेंद्र सिंह धोनी ने अजिंक्य रहाणे की परफॉर्मेंस पर कहा कि अपने हिसाब से खेलने देने और दबाव नहीं बनाने की रणनीति बल्लेबाज़ के प्रदर्शन में सुधार लाती है.

साथ ही उन्होंने परफॉर्मेंस के पीछे की वजह बेहतर बैटिंग ऑर्डर को भी बताया.

सिर्फ़ रहाणे ही नहीं 30 से ज़्यादा उम्र के कई ऐसे खिलाड़ी हैं, जिन्होंने समय-समय पर चेन्नई सुपर किंग्स के लिए अहम भूमिका निभाई है.

फाफ डु प्लेसी से लेकर अब रहाणे तक कई ऐसे नाम हैं, जो सीएसके में रहते हुए अपना प्रदर्शन सुधार पाए.

38 साल के फाफ डु प्लेसी अब आरसीबी के साथ हैं और रविवार को ही उन्होंने राजस्थान के ख़िलाफ़ 39 गेंदों 62 रनों की ताबड़तोड़ बल्लेबाज़ी की है.

चार बार आईपीएल जीत चुकी है चेन्नई की टीम

चेन्नई सुपर किंग्स की टीम की औसतन उम्र 32 है. खिलाड़ियों की उम्र को लेकर चेन्नई सुपर किंग्स और महेंद्र सिंह धोनी से लगातार सवाल होते आए हैं. इन्हीं सवालों के बीच चेन्नई ने अब तक चार बार आईपीएल की ट्रॉफी पर क़ब्ज़ा जमाया है, जो मुंबई इंडियंस के बाद सबसे ज़्यादा है.

साल 2021 में जब चेन्नई सुपर किंग्स ने ये ख़िताब़़ अपने नाम किया था, तो उस वक़्त भी उनसे अनुभवी खिलाड़ियों पर सवाल किया गया था. उस वक़्त भी धोनी ने कहा था कि इस प्रारूप में दस बीस मिनट का प्रदर्शन खेल को बदल देता है.

ये भी पढ़ें:

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)