आईपीएल 2023 : पहाड़ जैसे स्कोर के सामने कोलकाता पस्त, चेन्नई की 49 रन से जीत

इमेज स्रोत, ANI
कोलकाता के ईडन गार्डन में हुए आईपीएल मुक़ाबले में चेन्नई सुपर किंग्स ने कोलकाता नाइट राइडर्स को 49 रन से हरा दिया है.
अजिंक्य रहाणे की तूफ़ानी पारी, शिवम दुबे और डेवन कॉनवे के अर्धशतक के दम पर महेंद्र सिंह धोनी की टीम ने कोलकाता को 236 रन का लक्ष्य दिया था.
ये आईपीएल-2023 का अधिकतम स्कोर है.
जवाब में कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम 20 ओवर में 8 विकेट के नुकसान पर 186 रन ही बना सकी.
कोलकाता की तरफ़ से जेसन रॉय और रिंकू सिंह डटे नज़र आए लेकिन जीत नहीं दिला सके.
जेसन रॉय ने 26 गेंदों पर ताबड़तोड़ 61 रन बनाए. रॉय जब पूरी लय में बल्लेबाज़ी कर रहे थे तो मैच में रोमांच लौटा था. वो मैदान के चारों तरफ चौके-छक्के जड़ रहे थे.
उन्होंने अपनी 61 रन की पारी में 5 छक्के और 5 चौके लगाए. लेकिन महेश तीक्षणा ने रॉय को बोल्ड कर वापस भेज दिया.
रिंकू सिंह ने 4 छक्के, 3 चौके की मदद से 33 गेंद पर 53 रन बनाए. रिंकू नाबाद रहे.

सस्ते में आउट हुए ओपनर
पहाड़ जैसे स्कोर का पीछा करते हुए कोलकाता के ओपनर दो ओवर के भीतर ही पवेलियन लौट गए.
पहले ही ओवर में आकाश सिंह ने सुनील नरेन को बोल्ड कर दिया. अगले ओवर में नारायण जगदीशन, तुषार देशपांडे की गेंद पर जडेजा को कैच थमा बैठे.
पावरप्ले तक कोलकाता महज़ 38 रन ही बना सकी. वेंकटेश अय्यर 20 रन और कप्तान नीतीश राणा 27 रन बनाकर आउट हो गए.
अजिंक्य रहाणे की तूफ़ानी पारी
चेन्नई की तरफ़ से अजिंक्य रहाणे ने एक बार फिर तूफ़ानी पारी खेली है. रहाणे ने महज़ 29 गेंदों में 5 छक्के और 6 चौके लगाकर 71 रन बनाए और नाबाद रहे.
अजिंक्य रहाणे 'प्लेयर ऑफ द मैच' रहे.
इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.
पोस्ट X समाप्त
इसके अलावा शिवम दुबे और डेवन कॉनवे ने भी अर्धशतक लगाया.
रहाणे, दुबे और कॉनवे ने मिलकर कोलकाता के किसी भी गेंदबाज़ को नहीं छोड़ा.
शिवम दुबे ने 5 छक्के और 2 चौके के साथ सिर्फ़ 21 गेंदों पर 50 रन की पारी खेली. वहीं कॉनवे ने 40 गेंदों पर 56 रन की पारी खेली.
चेन्नई की फिर से शानदार ओपनिंग
इससे पहले ओपनर ऋतुराज गायकवाड़ और डेवन कॉनवे ने एक बार फिर चेन्नई को अच्छी शुरुआत दी. दोनों ने 45 गेदों पर 73 रन की साझेदारी की.
सुयश शर्मा की बेहतरीन गेंद पर गायकवाड़ बोल्ड हुए. उन्होंने 20 गेंदों पर 35 रन की पारी खेली.
11वें ओवर में वरुण चक्रवर्ती के पास डेवन कॉनवे का विकेट लेने का मौक़ा था लेकिन गेंद तेज़ी से आई और चक्रवर्ती चूक गए.
56 रन के निजी स्कोर पर चक्रवर्ती ने ही कॉनवे को पवेलियन भेजा. इसी के साथ मौजूदा आईपीएल में उन्होंने एक के बाद 4 अर्धशतक लगाए हैं.
ओपनर्स के आउट होने के बाद तेज़ी से रन बनाने की ज़िम्मेदारी अजिंक्य रहाणे और शिवम दूबे ने संभाली और इस ज़िम्मेदारी को बख़ूबी संभाला.
शिवम दुबे के आउट होने के बाद रविंद्र जडेजा आए और उन्होंने 8 गेंद पर 18 रन की पारी खेली. अंतिम ओवर की तीन गेंद खेलने धोनी आए और वो दो रन बनाकर नॉट आउट रहे.
इससे पहले ओपनर ऋतुराज गायकवाड़ और डेवन कॉनवे ने एक बार फिर चेन्नई को अच्छी शुरुआत दी. दोनों ने 45 गेदों पर 73 रन की साझेदारी की.
कोलकाता ने 7 गेंदबाज़ों को इस्तेमाल किया

इमेज स्रोत, ANI
कोलकाता की तरफ़ से कुलवंत खेजरोलिया ने दो विकेट, वरुण चक्रवर्ती और सुयश ने एक-एक विकेट हासिल किए.
कोई भी गेंदबाज़ कुछ ख़ास प्रभाव छोड़ता नहीं नज़र आया.आंद्रे रसल ने एक ओवर में 17 रन दिया. वरुण चक्रवर्ती ने 4 ओवर में 49 रन दिए और एक विकेट हासिल किया.
सुयश शर्मा इन 7 गेंदबाज़ों में थोड़े किफ़ायती नज़र आए. उन्होंने 4 ओवर में 29 रन देकर एक विकेट हासिल किया.
कोलकाता ने किया था गेंदबाजी का फ़ैसला
इससे पहले कोलकाता नाइट राइडर्स ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाज़ी का फ़ैसला किया.

इमेज स्रोत, ANI
प्वाइंट टेबल पर 7 मैचों में से 5 जीतकर महेंद्र सिंह धोनी की सीएसके अब पहले स्थान पर है. कोलकाता 7 मैचों में 5 हार चुकी है.
आख़िरी के चारों मैच में कोलकाता को हार मिली है.
ये भी पढ़ें:
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)
















