आईपीएल 2023: कड़े मुक़ाबले में बैंगलोर ने राजस्थान को 7 रन से हराया

इमेज स्रोत, ANI
बेंगलुरु के चिन्नास्वामी स्टेडियम में हुए आईपीएल मुक़ाबले में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने राजस्थान रॉयल्स को 7 रन से हरा दिया है.
रविवार को हुए पहले मैच में दोनों ही टीमों की तरफ़ से कुछ शानदार पारियां देखने को मिली. साथ ही 4 खिलाड़ी रन आउट हुए.
टॉस जीतने के बाद राजस्थान ने बैंगलोर को पहले बल्लेबाज़ी के लिए बुलाया. इनिंग की पहली ही गेंद पर ट्रेंट बोल्ट ने विराट कोहली को पवेलियन भेज दिया.
तीन ओवर में बैंगलोर के दो विकेट गिर चुके थे. इसके बाद फ़ाफ़ डुप्लेसी और ग्लेन मैक्सवेल की शतकीय साझेदारी देखने को मिली. ये साझेदारी 66 गेंदों पर 127 रन की थी.
साझेदारी के टूटते ही एक के बाद एक विकेट गिरते गए और बैंगलोर ने राजस्थान को 190 रन का लक्ष्य दिया.
इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.
पोस्ट X समाप्त, 1
राजस्थान की भी ख़राब शुरुआत

इमेज स्रोत, ANI
जवाब में राजस्थान की शुरुआत भी ख़राब रही. मोहम्मद सिराज ने इनिंग की चौथी ही गेंद पर जॉस बटलर को बोल्ड कर दिया.
बटलर की जगह आए पडिक्कल और यशस्वी जायसवाल ने पारी को संभाला. दोनों के बीच 66 गेंदों पर 98 रन की साझेदारी हुई.
पडिक्कल ने 34 गेंदों पर 52 रन की पारी खेली. ये साझेदारी टूटने के बाद यशस्वी भी ज़्यादा देर तक पिच पर टिके नहीं रहे. उन्हें हर्षल पटेल ने विराट कोहली के हाथों कैच कराया.
यशस्वी ने 2 छक्के और 5 चौके के दम पर 37 गेंदों पर 47 रन बनाए. इन दोनों के ही आउट होने के बाद राजस्थान रॉयल्स के हाथ से मैच निकलता दिखा. अंतिम ओवर में रविचंद्रन अश्विन ने कुछ अच्छी बॉउंड्रीज लगाकर मैच में रोमांच लौटा दिया लेकिन वो भी हर्षल पटेल की गेंद पर कैच थमा बैठे.
राजस्थान की टीम 20 ओवर में 6 विकेट पर 182 रन ही बना सकी. बैंगलोर की तरफ़ से हर्षल पटेल ने सबसे ज़्यादा तीन विकेट लिए.
बोल्ट ने बैंगलोर को दिए शुरुआती झटके

इमेज स्रोत, ANI
इससे पहले रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर को ट्रेंट बोल्ट ने दो शुरुआती झटके दिए. ओपनिंग करने आए विराट कोहली को इनिंग की पहली ही गेंद पर ट्रेंट बोल्ट ने पवेलियन लौटा दिया.
कोहली की जगह आए शहबाज़ अहमद को ट्रेंट ने अपने दूसरे ओवर की पहली गेंद पर कैच करा दिया. इसी के साथ ट्रेंट बोल्ट मौजूदा टूर्नामेंट में पावरप्ले में सबसे ज़्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज़ बन गए.
डुप्लेसी-मैक्सवेल की ताबड़तोड़ साझेदारी
तीन ओवर में दो विकेट गिरने के बाद बैंगलोर की पारी को डुप्लेसी और मैक्सवेल ने संभाला. दोनों ही बल्लेबाज़ों ने धुआंधार बैटिंग करते हुए महज़ 66 गेंदों पर 127 रन की साझेदारी की.
डुप्लेसी 14वें ओवर में यशस्वी जायसवाल के शानदार थ्रो से रन आउट हुए. उन्होंने 8 चौके और 2 छक्के की मदद से 39 गेंदों में 62 रन की पारी खेली.
अगले ही ओवर में ग्लेन मैक्सवेल, आर अश्विन की गेंद पर जेसन होल्डर को कैच थमा बैठे. मैक्सवेल ने 6 चौके और 4 छक्के लगाकर 44 गेंदों पर 77 रन की पारी खेली.
आख़िरी के ओवरों में धीमी बल्लेबाज़ी
बीच के ओवरों में तेजी से रन बनाने के बाद आख़िरी के 5 ओवरों में बैंगलोर की बल्लेबाज़ी धीमी पड़ गई और दूसरी तरफ़ एक के बाद एक विकेट गिरते गए. इन पांच ओवरों में बैंगलोर की टीम 6 विकेट खोकर महज 41 रन ही बना सकी.
चहल ने लोमरोर को आठ रन के निजी स्कोर पर पवेलियन भेज दिया. इसी ओवर में प्रभुदेसाई भी रन आउट हो गए. इनिंग में ये दूसरा मौका था जब यशस्वी की बेहतरीन फिल्डिंग ने राजस्थान को विकेट दिलाया.
अंतिम ओवर और विकेट पर विकेट
संदीप शर्मा अंतिम ओवर लेकर आए. शुरुआत में ही वानिंदु हसरंगा रन आउट हो गए. इसके बाद दिनेश कार्तिक और फिर विजय कुमार आसान सा कैच थमा बैठे. बैंगलोर की इनिंग में कुल 3 बल्लेबाज़ रन आउट हुए.
इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.
पोस्ट X समाप्त, 2
राजस्थान के पास था जीत का मौका
इससे पहले राजस्थान रॉयल्स ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाज़ी का फ़ैसला किया था.
मैच के पहले प्वाइंट टेबल पर नंबर वन रही राजस्थान रॉयल्स के पास जीत का पूरा मौका था. पडिक्कल और यशस्वी जब तक पिच पर रहे, मैच का रुख राजस्थान की तरफ़ दिख रहा था. लेकिन ये साझेदारी टूटने के बाद कोई भी बल्लेबाज़ टीम को जीत तक नहीं पहुंचा सका.
पडिक्कल ने 34 गेंदों पर 52 रन की पारी खेली. यशस्वी ने 2 छक्के और 5 चौके के दम पर 37 गेंदों पर 47 रन बनाए.
कप्तान संजू सैमसन को हर्षल पटेल ने 22 रन के निजी स्कोर पर पवेलियन भेज दिया. 18वें ओवर में शिमरॉन हेटमायर रन आउट हो गए.
आख़िरी के ओवरों में ध्रुव जोएल ने 2 छक्के और 2 चौके लगाए. लेकिन टीम को जीत तक नहीं पहुंचा सके.
ये भी पढ़ें:
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)















