ईशान किशन का डबल धमाल क्या शिखर धवन का खेल ख़त्म कर देगा

इमेज स्रोत, ISHARA S. KODIKARA
बांग्लादेश के ख़िलाफ़ एक दिवसीय सिरीज़ भारत ने गँवा दी और इस सिरीज़ में भारत की ख़राब बैटिंग की ख़ूब चर्चा हुई.
कई टॉप बल्लेबाज़ नाकाम रहे और एक समय तो बांग्लादेश ने तीन मैचों की सिरीज़ में 2-0 से अजेय बढ़त हासिल कर ली थी.
ऐसा लग रहा था कि जिस तरह भारतीय टीम क्रिकेट खेल रही है, कहीं बांग्लादेश ये सिरीज़ क्लीन स्वीप न कर ले.
लेकिन ऐसा नहीं हुआ और इसके पीछे एक बड़ी वजह थी ईशान किशन की बल्लेबाज़ी.
ईशान किशन ने कप्तान रोहित शर्मा की ग़ैर मौजूदगी में सलामी बल्लेबाज़ की भूमिका निभाई और वनडे में दुनिया का सबसे तेज़ दोहरा शतक लगाने का रिकॉर्ड अपने नाम किया.
इसके साथ ही ईशान किशन भारत के उन खिलाड़ियों में शामिल हो गए, जिन्होंने वनडे में दोहरा शतक लगाया है.
ये खिलाड़ी हैं- सचिन तेंदुलकर, वीरेंदर सहवाग और रोहित शर्मा.
ईशान किशन ने सिर्फ़ 126 गेंद पर दोहरा शतक लगाकर क्रिस गेल के रिकॉर्ड को भी तोड़ दिया, जिनके नाम सबसे तेज़ दोहरा शतक लगाने का रिकॉर्ड था.
विराट कोहली ने भी लंबे समय बाद वनडे में शतक का सूखा ख़त्म किया. लेकिन चर्चा रही ईशान किशन की. भारत ने आख़िरी वनडे आसानी से जीत लिया.
चर्चाएँ तेज़

इमेज स्रोत, Ramsey Cardy
ईशान किशन की इन उपलब्धियों के बीच भारत की सलामी जोड़ी को लेकर भी चर्चा का बाज़ार गर्म है.
एशिया कप के समय से टीम चयन को लेकर आलोचनाओं का सामना कर रहे बीसीसीआई के सामने अब और चुनौती आ गई है.
माना जा रहा है कि ईशान किशन की बेहतरीन पारी के बाद सबसे ज़्यादा दबाव शिखर धवन पर है.
बांग्लादेश के ख़िलाफ़ शिखर धवन ने तीनों वनडे मैच खेला, लेकिन कुल 18 रन ही बना पाए.

क्रिकेट दिनेश कार्तिक ने शिखर धवन को लेकर बयान दिया और इससे ये चर्चा तेज़ हो गई है कि कहीं शिखर धवन का टीम के पत्ता न कट जाए.
क्रिकबज़ पर एक चर्चा के दौरान दिनेश कार्तिक ने ईशान किशन, शुभमन गिल जैसे खिलाड़ियों के मौजूदा फ़ॉर्म की चर्चा करते हुए यहाँ तक कह दिया कि ये शिखर धवन के बेहतरीन करियर का अंत भी हो सकता है.
दिनेश कार्तिक ने कहा- श्रीलंका सिरीज़ के लिए शिखर धवन कहाँ ठहरते हैं? ये देखना रोचक होगा कि इस परिस्थिति में ईशान किशन को कोई कैसे छोड़ सकता है. शुभमन गिल भी अच्छा कर रहे हैं. अगर रोहित शर्मा उपलब्ध हैं, तो किसी को तो टीम में जगह नहीं मिलेगी. हो सकता है कि ये शिखर धवन हों. ये एक बेहतरीन करियर का दुखद अंत हो सकता है.
अगले साल भारत में एक दिवसीय वर्ल्ड कप भी होना है. ये बीसीसीआई और नई चयन समिति के लिए बड़ा सिरदर्द हो सकता है कि वे किस ओपनर को टीम में जगह दें.
दिनेश कार्तिक ने कहा- अगर शुभमन गिल इस टीम का हिस्सा होते, तो शायद उनसे ही पारी की शुरुआत कराई जाती. जबकि ईशान भी मौक़ा लपकने के लिए तैयार हैं और इससे शिखर धवन की स्थिति थोड़ी मुश्किल हो सकती है.
शिखर का हालिया प्रदर्शन

इमेज स्रोत, Joe Allison
बांग्लादेश से पहले शिखर धवन ने न्यूज़ीलैंड के ख़िलाफ़ भी वनडे सिरीज़ में हिस्सा लिया था और टीम की कप्तानी भी की थी.
लेकिन इस सिरीज़ में भी वे कोई कमाल नहीं कर पाए थे. एक मैच में उन्होंने ज़रूर 72 रनों की पारी खेली थी. दो मैच बारिश के कारण पूरे नहीं हो पाए और उनकी कप्तानी में भारत ये सिरीज़ 1-0 से हार गया.
इसके अलावा टी-20 वर्ल्ड कप से पहले दक्षिण अफ़्रीका के ख़िलाफ़ वनडे सिरीज़ में भी शिखर धवन ने टीम की कप्तानी की थी. इस सिरीज़ में भी शिखर धवन ने तीन मैचों में कुल 25 रन बनाए.
वनडे के अलावा टी-20 और टेस्ट टीम से शिखर धवन दूर ही रहे हैं. शिखर धवन ने 2018 में इंग्लैंड के ख़िलाफ़ आख़िरी टेस्ट मैच खेला था. आख़िरी टी-20 मैच उन्होंने 2021 में श्रीलंका के ख़िलाफ़ खेला था.

अभी तक शिखर धवन ने भारत की ओर से 167 एक दिवसीय मैच खेले हैं और 17 शतकों की मदद से 6973 रन बनाए हैं.
भारत की ओर से उन्होंने 68 टी-20 मैच खेले हैं और 11 अर्धशतकों की मदद से 1759 रन बनाए हैं.
दूसरी ओर ईशान किशन एक उभरते हुए युवा क्रिकेटर हैं और आईपीएल में अपने प्रदर्शन से उन्होंने सबका ध्यान खींचा था.
अभी तक भारत की ओर से उन्होंने सिर्फ़ 10 वनडे मैच खेले हैं.
इन वनडे मैचों में बांग्लादेश के ख़िलाफ़ दोहरे शतक के अलावा ईशान किशन इस साल ही दक्षिण अफ़्रीका के ख़िलाफ़ 93 रनों की पारी भी खेल चुके हैं.
वनडे में अभी तक उन्होंने 477 रन बनाए हैं और उनकी औसत 53 है.
टी-20 की बात करें, तो ईशान ने अभी तक भारत के लिए 21 मैच खेले हैं और 456 रन भी बनाए हैं.
भविष्य पर फ़ैसला

इमेज स्रोत, IAN KINGTON
समाचार एजेंसी पीटीआई ने बीसीसीआई के सूत्रों के हवाले से बताया है कि नई चयन समिति के गठन के बाद शिखर धवन के भविष्य का फ़ैसला होगा.
ऑस्ट्रेलिया में हुए टी-20 वर्ल्ड कप के बाद बीसीसीआई ने चयन समिति को पूरी तरह भंग कर दिया था.
अभी नई चयन समिति का गठन नहीं हुआ है. भारतीय क्रिकेट टीम टी-20 वर्ल्ड कप के सेमी फ़ाइनल में इंग्लैंड से बुरी तरह हार गई थी.
माना जा रहा है कि शिखर धवन के लगातार गिरते प्रदर्शन और ईशान किशन की बल्लेबाज़ी को देखते हुए चयन समिति पर बड़ा दबाव होगा.
लेकिन इस मामले में टीम के कोच राहुल द्रविड़ और कप्तान रोहित शर्मा की राय की भी ज़्यादा अहमियत होगी.
वैसे भारतीय टीम के हाल के ख़राब प्रदर्शनों को देखते हुए कोच राहुल द्रविड़ भी आलोचना का सामना कर रहे हैं.
ये भी माना जा रहा है कि नई चयन समिति के लिए शिखर धवन के अनुभव को एकदम से नज़रअंदाज़ करना आसान नहीं होगा.

ये भी हो सकता है कि शिखर धवन को कुछ और एक दिवसीय मैचों में मौक़ा दिया जाए और चयन समिति इसकी समीक्षा करे.
भारत के लिए सबसे बड़ी चुनौती है कि 2023 के वनडे क्रिकेट वर्ल्ड कप के लिए टीम को अंतिम रूप देना.
पिछले एक साल में भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड की चयन समिति ने इतने प्रयोग किए हैं कि अब उस पर सवाल भी उठने लगे हैं.
सलामी बल्लेबाज़ी की बात करें, तो कभी शुभमन गिल, तो कभी केएल राहुल, तो कभी ऋषभ पंत तो कभी ईशान किशन- प्रबंधन ने इतने खिलाड़ियों को आज़माया है कि सवाल उठने स्वाभाविक हैं.
अच्छे प्रदर्शन के बावजूद शुभमन गिल को बांग्लादेश के ख़िलाफ़ सिरीज़ में क्यों ड्रॉप किया गया, इस पर भी सवाल उठे.
तो ये अब बहुत कुछ इस पर निर्भर करेगा कि नई चयन समिति और टीम प्रबंधन शिखर धवन के भविष्य पर क्या सोचता है. इतना तो तय है कि शिखर धवन को नज़रअंदाज़ करना भी आसान नहीं और न ही ये आसान है कि युवा खिलाड़ियों को मौक़ा न दिया जाए.
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)














