भारत बनाम बांग्लादेश: आख़िरी दो ओवरों में चमका रोहित का बल्ला, अंतिम गेंद तक गया मैच

इमेज स्रोत, ANI

दूसरा वनडे मैच: भारत बनाम बांग्लादेश, मीरपुर
- बांग्लादेश - 271/6, मेहदी मिराज़ - 100 (नाबाद), महमूदुल्लाह - 77
- भारत - 266/9, श्रेयस अय्यर - 82, अक्षर पटेल - 56
- मैन ऑफ़ द मैच - मेहदी मिराज़
पूरा स्कोरकार्ड पढ़ने के लिए यहाँ क्लिक करें

अंतिम गेंद तक तक खिंचे एक बेहद रोमांचक वन डे मैच में भारत बांग्लादेश से पांच रन से हार गया. तीन मैचों की श्रृंखला के पहले दो मैच जीतकर बांग्लादेश ने सिरीज़ अपने नाम कर ली है.
बांग्लादेश ने पहले बैटिंग करते हुए सात विकेट खोकर 271 रन बनाए. बांग्लादेश के लिए एक बार फिर पिछले मैच के हीरो मेहदी मिराज़ चमके और नॉट आउट रहते हुए सेंचुरी ठोंकी. उनका बख़ूबी साथ दिया महमूदुल्लाह ने. उन्होंने 77 रन बनाए.
मैच का सारा रोमांच आखिरी दो ओवरों में सिमट कर रह गया.
इसी मैच घायल हो चुके रोहित शर्मा काफ़ी देर से बैटिंग करने आए. चोट के कारण वे असहज तो दिखे लेकिन जल्द ही उन्होंने अपने ख़ास अंदाज़ में खेलना शुरू किया और लगभग हारे हुए मैच में जान फूंक दी.
रोहित शर्मा ने चौके-छक्के लगा कर जीत के लिए जी तोड़ कोशिश की लेकिन बांग्लादेश के गेंदबाजों ने उन्हें विजयी रन बनाने से रोक ही लिया.

इमेज स्रोत, Getty Images
इससे पहले श्रेयस अय्यर और अक्षर पटेल ने अपनी हाफ सेंचुरी पूरी कर भारत की स्थिति मजबूत कर दी थी. अय्यर को 82 रन पर मेहदी हसन मिर्जा ने आउट किया. अक्षर पटेल ने 56 रन बनाए.
लेकिन इन दोनों खिलाड़ियों के आउट होने के बाद भारत की पारी भटक सी गई थी. इसके बाद मैच पर बांग्लादेश की पकड़ मजबूत होती गई. भारत की बल्लेबाज़ी की शुरुआत भी ठीक नहीं रही थी. विराट कोहली और शिखर धवन ओपनिंग करने उतरे पर कुछ ख़ास नहीं कर पाए. इसके बाद वॉशिंगटन सुंदर और केएल राहुल भी जमकर नहीं खेल पाए.
आख़िरी दो ओवर का रोमांच
भारत को आख़िर के दो ओवरों यानी 12 गेंदों पर 40 रन की ज़रूरत थी. देखने में ये एक असंभव का काम लग रहा था.
लेकिन घायल होने के बावजूद रोहित शर्मा ने हार नहीं मानी. उनके साथ मोहम्मद सिराज क्रीज़ पर थे. और सिराज ने मुस्तिफ़िज़ुर के 47वें ओवर में एक भी रन नहीं बनाया था.
दरअसल 48वें ओवर की शुरूआत में भारत को 40 रन चाहिए थे लेकिन सिराज एक भी रन नहीं बना पाए.
49 वें ओवर में हुआ कमाल

इमेज स्रोत, Getty Images
48.1: ओवर की पहली गेंद पर रोहित शर्मा ने महमूदुल्लाह के गेंद पर छक्का जड़ा और मैच में हलचल पैदा कर दी.
48.2: अगली गेंद वाइड गई और बल्लेबाज़ों ने दौड़कर भी दो रन ले लिए.
48.2: वाइड की वजह से दूसरी गेंद दोबारा डाली गई. रोहित ने इस गेंद शॉर्ट फ़ाइन लेग की तरफ खेला. गेंद हवा में गई. वहाँ इबादत मौजूद थे लेकिन उन्होंने कैच ड्रॉप कर दिया. तक तक बल्लेबाज़ों ने दौड़कर दो रन ले लिए थे.
48.3: इस बार महमूदुल्लाह ने शॉर्ट गेंद की और रोहित ने अपने लिए जगह बनाते हुए सीमारेखा से ऊपर छह रन के लिए भेज दिया.
48.4: ओवर की चौथी गेंद को रोहित ने लॉन्ग ऑन की तरफ़ खेला और दो रन लिए.
48.5: पांचवी गेंद पर इनामुल ने रोहित शर्मा का कैच छोड़ दिया. इसी दौरान दोनों खिलाड़ियों ने सिंगल लिया और स्ट्राइक सिराज के पास चली गई.
48.6 इस गेंद पर सिराज क्लीन बोल्ड हो गए.
और फिर आया आख़िरी ओवर

इमेज स्रोत, Getty Images
अब मैच के आख़िरी ओवर में भारत को जीत के लिए 20 रन चाहिए थे. यानी तमाम दिक्कतों के बावजूद भारत ने पिछले ओवर में 20 रन बना लिए थे.
49.1 आख़िरी ओवर करने उतरे मुस्ताफ़िज़ुर की पहली गेंद पर रोहित शर्मा कोई रन नहीं बना पाए. अब पांच गेंदों पर 20 रन चाहिए थे.
49.2 इस गेंद पर रोहित ने चौका जड़ दिया. लेकिन अब भी जीते के लिए सोलह रन की ज़रूरत थी.
49.3 आख़िरी ओवर की तीसरी गेंद पर रोहित ने एक और चौका लगा दिया. अब बांग्लादेश की दर्शक और टीम दोनों नर्वस दिख रहे थे. तीन गेंदों में 12 रन नामुमकिन तो बिल्कुल नहीं था.
49.4 लेकिन इस गेंद पर रोहित शर्मा कोई रन नहीं बना पाए.
49.5 मैच भी रोमांच लौटा और रोहित शर्मा ने छक्का मार दिया. अब मैच की आख़िरी गेंद पर बस छह रन चाहिए थे और रोहित शर्मा क्रीज़ पर थे.
49.6 लेकिन मुस्तिफ़िजु़र ने एक ज़बरदस्त यॉर्कर डालते हुए रोहित शर्मा को लाजवाब कर दिया. इस गेंद पर कोई रन नहीं बना और भारत पांच रनों से हार गया.
जब रोहित का बल्ला चल रहा था तो मीरपुर का स्टेडियम काफ़ी शांत हो गया था. जिस मैच पर बांग्लादेश की मज़बूत पकड़ थी वो कई बार आख़िरी के ओवरों में हाथ से निकलते दिखा.
लेकिन आख़िर में जीत बांग्लादेश की हुई और श्रृंखला भी उन्हीं के नाम रही.
रोहित शर्मा को चोट
इस मैच में रोहित शर्मा ने चाहे जीत के लिए कितने भी प्रयास किए हों लेकिन वो अपना अगला मैच शायद ही खेल पाएं.
बांग्लादेश की पारी के दौरान रोहित शर्मा सेंकड स्लिप पर खड़े थे. रोहित ने मोहम्मद सिराज की गेंद पर एनामुल हक़ का कैच पकड़ने की कोशिश की लेकिन वे पकड़ नहीं पाए.
गेंद उनके बांए हाथ के अंगूठे और तर्जनी में लगी और ख़ून निकलने लगा. भारतीय कप्तान को टीम के फिज़ियो मैदान से बाहर ले गए.
उन्हें ढाका के अस्पताल में ले जाया गया. शुरुआती इलाज में उन्हें कई टांके लगाए गए और दवा भी दी गई.
अगले वनडे मैच ही नहीं बल्कि बांग्लादेश के ख़िलाफ़ 14 दिसंबर से होने वाले पहले टेस्ट मैच में खेलेंगे या नहीं ये पक्का नहीं है.
ये भी पढ़ें:
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)














