क्रिकेट के मैदान के वो विवाद जो 2023 में सुर्ख़ियों में रहे

- Author, संजय किशोर
- पदनाम, वरिष्ठ खेल पत्रकार, बीबीसी हिंदी के लिए
साल 2023 क्रिकेट के लिए कई मामलों में ख़ास रहा. पैट कमिंस के नेतृत्व में ऑस्ट्रेलिया छठी बार वनडे विश्व कप चैंपियन बना वहीं भारतीय टीम दमदार प्रदर्शन के बाद भी तीसरी बार ख़िताब नहीं जीत पाई.
हालांकि रोहित शर्मा की कप्तानी में टीम इंडिया एशिया कप जीतने में कामयाब रही. विराट कोहली और मोहम्मद शमी भारतीय क्रिकेट पर छाए रहे. उपलब्धियों के साथ-साथ क्रिकेट के मैदान पर कई सारे विवाद देखने को मिले.
एंजेलो मैथ्यूज़ का टाइमआउट होना सबसे ज़्यादा हैरान कर गया. विराट कोहली, नवीन-उल-हक़ और गौतम गंभीर के बीच नोंकझोंक के अलावा अंपायरों के कुछ फ़ैसलों पर सवाल उठे.
साल के आख़िर आते-आते रोहित शर्मा को मुंबई इंडियंस की कप्तानी से हटा दिया गया.
फिर तो सोशल मीडिया पर ट्रोलर्स और आलोचकों ने जमकर हंगामा किया. पेश है क्रिकेट के मैदान पर हुए साल के सात सबसे बड़े विवाद.
पिच बदलने का आरोप

इमेज स्रोत, REUTERS/Amit Dave
आईसीसी वनडे विश्व कप का सेमीफ़ाइनल मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला गया.
ब्रिटिश अख़बार डेली मेल ने आरोप लगाया कि भारत और न्यूज़ीलैंड के बीच सेमीफ़ाइनल मैच पहले पिच नंबर सात पर खेला जाना था लेकिन बाद में मैच पिच नंबर छह पर खेला गया जो स्पिनर के लिए मददगार मानी जाती थी.
मीडिया रिपोर्ट्स में बीसीसीआई पर दख़लंदाज़ी का कथित आरोप भी लगा. मज़े की बात है कि उस पिच पर भारतीय स्पिनर एक विकेट ही ले पाए. सबसे ज़्यादा सात विकेट मोहम्मद शमी को मिले.
विश्व कप का एक भी मैच मोहाली में नहीं कराए जाने पर भी विवाद हुआ. अहमदाबाद को ज़्यादा मैच मिलने को लेकर भी सुगबुगाहटों का दौर बना रहा.
कोहली और नवीन के बीच गर्मा-गर्मी

इमेज स्रोत, Gareth Copley/Getty Images
आईपीएल के दौरान लखनऊ सुपर जाइंट्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच एक मई को लखनऊ के इकाना स्टेडियम में टक्कर हुई.
मैच के बीच विराट कोहली और अफ़ग़ानिस्तान के तेज़ गेंदबाज़ नवीन-उल-हक़ के बीच तीखी नोंकझोंक हुई.
बाद में लखनऊ टीम के मेंटॉर गौतम गंभीर भी कोहली से भिड़ गए. नवीन ने सोशल मीडिया पर कोहली का मज़ाक़ उड़ाने की कोशिश की.
कोहली के फ़ैन और बिदक गए और नवीन को जमकर ट्रोल किया. नवीन जब भी किसी मैच में मैदान पर उतरते, दर्शक ‘कोहली-कोहली’ चिल्लाने लगते.
वर्ल्ड कप के दौरान भारत और अफ़ग़ानिस्तान की टक्कर हुई तो दोनों के बीच सुलह हो पाई.
इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.
पोस्ट X समाप्त
कोहली को शतक बनवाने में मदद
वर्ल्ड कप में बांग्लादेश के ख़िलाफ़ मैच में विराट कोहली 97 रन पर खेल रहे थे. भारत को जीत के लिए दो रन चाहिए थे जबकि कोहली अपने 48वें शतक से तीन रन दूर थे.
भारतीय पारी में 42वां ओवर डालने आए बांग्लादेश के स्पिनर नसीम अहमद ने पहली गेंद लोग स्टंप से बाहर डाली. साफ़ था कि बांग्लादेश की टीम कोहली के शतक पूरा नहीं करने देना चाहती थी. मगर विवाद की उससे भी बड़ी वजह बनी अंपायर रिचर्ड केटलबोर्ग का गेंद वाइड नहीं देना.
आलोचकों ने आरोप लगाया कि अंपायर चाहते थे कि कोहली शतक पूरा कर पाएं. विराट कोहली छक्के के साथ शतक बनाने में सफल रहे. अंपायर के फ़ैसले पर काफ़ी विवाद और चर्चा हुई.

इमेज स्रोत, REUTERS/Andrew Boyers
शमी का जश्न-ए-अंदाज़
मोहम्मद शमी विश्व कप में ज़बरदस्त फ़ॉर्म में थे. अपनी गेंदबाज़ी से तमाम बड़े बल्लेबाज़ों को परेशान कर रखा था. टूर्नामेंट के दौरान तीन बार पांच या पांच से ज़्यादा विकेट लिए और कुल मिलाकर सबसे ज़्यादा 24 विकेट अपने नाम किए.
श्रीलंका के ख़िलाफ़ पांच विकेट लेने के बाद शमी मैदान पर बैठ गए और ज़मीन को दोनों हाथों से छुआ. सोशल मीडिया पर ट्रोलर ने आरोप लगा कर बेवजह विवाद खड़ा करने की कोशिश की.
उनके अनुसार शमी जश्न का सजदा करने जा रहे थे लेकिन आलोचकों के कारण ठिठक गए. पाकिस्तान के विकेटकीपर-बल्लेबाज़ मोहम्मद रिज़वान ने शतक बनाने का जश्न मैदान पर नमाज़ पढ़ कर किया था.

इमेज स्रोत, Surjeet Yadav/Getty Images
मोहम्मद शमी ने इसी महीने एक टेलीविज़न कार्यक्रम के दौरान साफ़ किया, "मुझे भारतीय होने का गर्व है. भारतीय मुसलमान होने का फ़ख़्र है. अगर मैं सजदा करना चाहूंगा तो कोई भी नहीं रोक सकता."
"मैंने 5 विकेट लेने के बाद मैदान पर कभी सजदा नहीं किया. मैं इस बात से हैरान था कि श्रीलंका के ख़िलाफ़ सनसनीख़ेज़ गेंदबाज़ी के बाद मेरे प्रदर्शन के बारे में कैसी आधारहीन कहानियां बनाई गईं."
टाइमआउट दिए जाने वाले पहले खिलाड़ी मैथ्यूज़

इमेज स्रोत, REUTERS/Andrew Boyers
विश्व कप में दिल्ली में बांग्लादेश और श्रीलंका के बीच मुक़ाबले के दौरान एक अजीबोग़रीब घटना घटी.
एंजेलो मैथ्यूज़ बल्लेबाज़ी करने उतरे. क्रीज़ पर आने के बाद उन्होंने पाया कि उनके हेलमेट का पट्टा टूटा हुआ है.
मैथ्यूज़ ने दूसरा हेलमेट लाने के लिए पवेलियन की ओर इशारा किया. नियमों के अनुसार विकेट गिरने के दो मिनट के अंदर अगले बल्लेबाज़ को तैयार रहना पड़ता है. दो मिनट बीत जाने के बाद बांग्लादेश के कप्तान शाक़िब-अल हसन ने आउट की अपील कर दी. अंपायर ने उन्हें टाइमआउट करार दे दिया.
मैथ्यूज़ ने शाक़िब से फ़ैसला वापस लेने को कहा, लेकिन शाक़िब नहीं माने. मैच के बाद लंकाई और बांग्लादेशी खिलाड़ियों ने हाथ नहीं मिलाया.
एंजेलो मैथ्यूज़ अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में टाइम आउट होने वाले पहले खिलाड़ी बन गए.
कपिल देव को किया नज़रअंदाज़

इमेज स्रोत, Stu Forster/Getty Images
भारत को 1983 में पहला विश्व कप दिलाने वाले कप्तान कपिल देव ने आरोप लगाया कि विश्व कप फ़ाइनल के लिये उन्हें आमंत्रित नहीं किया.
कपिल ने कहा कि वह स्टेडियम नहीं गए क्योंकि बीसीसीआई ने उन्हें नहीं बुलाया था.
कपिल चाहते थे कि 1983 विश्व कप विजेता टीम के हर सदस्य को फ़ाइनल के लिए बुलाया जाए. यहां तक की 2007 और 2011 के वर्ल्ड चैंपियन कप्तान महेंद्र सिंह धोनी भी फ़ाइनल में नज़र नहीं आए.
जबकि बीसीसीआई सचिव जय शाह ने अमिताभ बच्चन, रजनीकांत और सचिन तेंदुलकर जैसी हस्तियों को ‘गोल्डन टिकट’ दिया था.
गोल्डन टिकट के ज़रिए किसी भी मैच को देखा जा सकता था वह भी वीआईपी बॉक्स में बैठकर. प्रशंसकों और कई आलोचकों ने बीसीसीआई पर कपिल देव को नज़रअंदाज़ करने के लिए सवाल उठाए.
रोहित गए, पांड्या आए

इमेज स्रोत, Alex Davidson-ICC/ICC via Getty Images
इंडियन प्रीमियर लीग के 2024 संस्करण के पहले मुंबई इंडियंस फ्रेंचाइजी ने हार्दिक पांड्या को गुजरात टाइटन्स से ट्रेड करा लिया.
पांड्या की कप्तानी में गुजरात 2022 में चैंपियन बना था जबकि इस साल उप-विजेता. मिनी ऑक्शन से पहले ट्रेडिंग विंडो के बंद हो जाने के बाद हार्दिक को ट्रेड करा कर मुंबई इंडियंस में शामिल कराया गया.
इसके कुछ दिन बाद रोहित शर्मा को हटा कर हार्दिक पांड्या को मुंबई इंडियंस की बागडोर सौंप दी गई जबकि 2013 में नेतृत्व संभालने के बाद से रोहित शर्मा ने रिकॉर्ड पांच बार मुंबई को चैंपियन बनाया है.
रोहित के प्रशंसकों ने सोशल मीडिया पर जमकर हंगामा हुआ. मुंबई की सड़कों पर टीम के झंडे और जर्सी भी जलाए गए.
रोहित शर्मा को हटाए जाने के एक घंटे के अंदर मुंबई इंडियंस के इंस्टाग्राम पेज पर चार लाख फ़ॉलोअर कम हो गए.
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)
















