कुश्ती संघ की नई इकाई सस्पेंड: बृजभूषण बोले- 'कुश्ती से तोड़ चुका नाता', साक्षी मलिक ने क्या कहा

इमेज स्रोत, ANI
केंद्र सरकार की ओर से भारतीय कुश्ती संघ का निलंबन किए जाने के बाद इसको लेकर प्रतिक्रियाओं के आने का सिलसिला जारी है.
इस ख़बर के आने के बाद संघ के पूर्व प्रमुख और बीजेपी सांसद बृजभूषण शरण सिंह ने कहा कि अब उनका कुश्ती से कोई लेना-देना नहीं है.
वहीं इस पर ओलंपिक पदक विजेता साक्षी मलिक ने कहा है कि यह उनका (बृजभूषण सिंह) राजनीतिक एजेंडा है, उस पर उन्हें कुछ नहीं कहना है.
साक्षी ने कहा कि उनकी 'लड़ाई सरकार से नहीं बल्कि एक व्यक्ति से है.'
समाचार एजेंसी पीटीआई और एएनआई के अनुसार, अगले आदेश तक कुश्ती संघ का निलंबन प्रभावी रहेगा.
समाचार एजेंसी एएनआई ने लिखा है, "नवनिर्वाचित अध्यक्ष संजय सिंह के अंडर-15 और अंडर-18 ट्रायल गोंडा के नंदिनी नगर में आयोजित कराने की घोषणा करने के बाद केंद्रीय खेल मंत्रालय ने कुश्ती संघ की नव-निर्वाचित कार्यकारिणी को निलंबित कर दिया है."
अब तक मिली जानकरी के अनुसार, नए संघ के चुने जाने के बाद इसके लिए सभी फ़ैसलों को भी रद्द कर दिया गया है.
इस ख़बर के सामने आने के बाद संजय सिंह ने रविवार को मीडिया से कहा, "मैं यात्रा कर रहा था. पहले मैं चिट्ठी पढ़ूंगा. उसके बाद ही कोई टिप्पणी करूंगा."
सरकार के इस फ़ैसले के दो दिन पहले अपना पद्मश्री सम्मान सरकार को लौटाने वाले बजरंग पुनिया ने ख़ुशी जाहिर की है.
एक न्यूज़ चैनल से बातचीत में उन्होंने कहा, "जो भी ये फै़सला लिया गया है, ये बिलकुल ठीक फै़सला है. हमारी बहन बेटियों के साथ जो अत्याचार हुआ, जिन लोगों ने किया उन लोगों को फेडरेशन से हटाना चाहिए."
वहीं कुश्ती खिलाड़ी विनेश फोगाट ने एक निजी चैनल से बात करते हुए कहा, "ये अच्छी ख़बर है. हम चाहेंगे कि इस पद पर कोई महिला आनी चाहिए ताकि ये संदेश जाए कि महिलाएं आगे बढ़ें. जो भी हो कोई अच्छा आदमी आना चाहिए."
विनेश फोगाट ने अब से कुछ देर पहले साहिर लुधयानवी का एक शेर पोस्ट कर मंत्रालय के फ़ैसले का स्वागत किया है.
उन्होंने लिखा है, "बस इस बात का सबर है, ऊपर वाले को सब खबर है."

बृजभूषण और साक्षी क्या बोले
संघ के पूर्व प्रमुख और बीजेपी सांसद बृजभूषण शरण सिंह ने कहा कि अब उनका कुश्ती से कोई लेना-देना नहीं है.
न्यूज़ एजेंसी एएनआई के मुताबिक उन्होंने कहा, ''मैंने 12 साल तक कुश्ती के लिए काम किया. मैंने अच्छा काम किया या बुरा काम किया, इसका मूल्यांकन समय करेगा. मैं एक तरह से कुश्ती से संन्यास ले लिया है. कुश्ती से अपना नाता मैं तोड़ चुका हूं.''
उन्होंने कहा कि अब जो भी फैसला लेना है, सरकार से बात करना है या क़ानूनी प्रक्रिया का सहारा लेना है, इस पर फैसला फेडरेशन के चुने हुए लोग लेंगे.
उन्होंने कहा कि अब उनका कुश्ती से कोई लेना-देना नहीं है. बृजभूषण ने कहा, "लोकसभा का चुनाव आ रहा है. इसके अलावा भी मेरे पास कई और काम हैं. इसलिए अब जो भी कहना होगा, कोर्ट में जाना होगा या सरकार से बात करनी होगी, इसमें मेरा कोई लेना-देना नहीं है."
वहीं ओलंपिक पदक विजेता पहलवान साक्षी मलिक ने कहा है कि उनकी लड़ाई केवल एक व्यक्ति से है. उनका कहना है कि उनकी लड़ाई सरकार से न तो पहले थी और न आगे रहेगी.

इमेज स्रोत, ANI
संन्यास की घोषणा को वापस लिए जाने के सवाल पर उन्होंने कहा कि जो भी फैसला होगा, उससे वो मीडिया को अवगत करा देंगी.
साक्षी मलिक ने कहा, ''अभी भारतीय कुश्ती संघ के निलंबन को लेकर जो ख़बरें आई हैं, उसकी जानकारी मुझे मीडिया के जरिए ही मिली है. मुझे यह जानकारी नहीं है कि केवल संजय सिंह ही निलंबित किए गए हैं या पूरी फडरेशन ही निलंबित कर दी गई है. इसकी पुख्ता जानकारी मेरे पास नहीं है और न ही कुछ लिखित में आया है.''
उन्होंने कहा, ''वे पिछले दो दिन से परेशान हैं कि नंदिनी नगर में कंपटीशन करवाया जाएगा और लखनऊ में कैंप लगेगा. यह जानकर मैं लड़कियों के लिए दुखी और परेशान हूं. इस बात को लेकर मुझे कुछ लड़कियों ने फोन भी किया था. इस बात को लेकर मैं काफी परेशान हूं.''
बृजभूषण शरण सिंह के कुश्ती से संन्यास और लोकसभा चुनाव को लेकर दिए बयान के सवाल पर साक्षी मलिक ने कहा कि यह उनका राजनीतिक एजेंडा है, उस पर मुझे कुछ नहीं कहना है.
उन्होंने कहा कि उनकी लड़ाई न सरकार से है और न आगे रहेगी. उन्होंने कहा कि हमारी लड़ाई सिर्फ एक व्यक्ति से थी, हमारी लड़ाई महिलाओं के लिए थी. हमारी लड़ाई फेडरेशन में जो बेटियां थी और जो रेसलर थी, उनके लिए थी.
इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.
पोस्ट X समाप्त
कांग्रेस की प्रतिक्रिया
कांग्रेस नेता उदित राज ने एक टीवी चैनल से बात करते हुए खेल मंत्रालय के फ़ैसले का स्वागत किया. हालांकि उन्होंने कहा कि ये आंखों में धूल झोंकने के समान है.
उन्होंने कहा, "ये कैसे हो सकता है कि जिस पर आरोप है उन्हें गिरफ्तार तक नहीं किया गया है. साक्षी मलिक और बजरंग पुनिया के कारण सरकार पर दबाव बढ़ा है लेकिन उन्हें न्याय अब तक नहीं मिला है."
इससे पहले कांग्रेस ने साक्षी मलिक की एक तस्वीर पोस्ट कर मोदी सरकार के खेलो इंडिया अभियान पर तंज कसा.
पार्टी ने साक्षी के खेल से संन्यास लेने और मेडल गंगा में बहाने पहुंचे खिलाड़ियों की तस्वीरें साझा करते हुए लिखा, "पीएम मोदी का खेलो इंडिया, पीएम मोदी इनसे खेल रहे.''

इमेज स्रोत, ANI
साक्षी मलिक ने उठाया था गोंडा में कैम्प कराए जाने का मसला
इससे पहले शनिवार को साक्षी मलिक ने एक ट्वीट करके डब्ल्यूएफआई के एक फ़ैसले पर आपत्ति दर्ज की थी.
शनिवार की शाम उन्होंने सोशल मीडिया साइट ट्विटर पर लिखा था, "मैंने कुश्ती छोड़ दी है, पर कल रात से परेशान हूँ. वे जूनियर महिला पहलवान क्या करें जो मुझे फ़ोन करके बता रही हैं कि दीदी इस 28 तारीख़ से जूनियर नेशनल होने हैं और वो नए कुश्ती फेडरेशन ने नंदनी नगर, गोंडा में करवाने का फ़ैसला लिया है."
अपनी आपत्ति का कारण समझाते हुए उन्होंने लिखा था, "गोंडा बृजभूषण का इलाक़ा है. अब आप सोचिए कि जूनियर महिला पहलवान किस माहौल में कुश्ती लड़ने वहाँ जाएँगी. क्या इस देश में नंदनी नगर के अलावा कहीं पर भी नेशनल करवाने की जगह नहीं है क्या? समझ नहीं आ रहा कि क्या करूँ."

क्या है पूरा मामला?
गुरुवार 21 दिसंबर को भारतीय कुश्ती संघ के चुनावों का नतीजा आया, जिसमें संघ के पूर्व अध्यक्ष और बीजेपी नेता बृजभूषण शरण सिंह के करीबी संजय सिंह संघ के अध्यक्ष निर्वाचित हुए.
अध्यक्ष चुने जाने के बाद संजय सिंह ने चुनावों को लेकर राजनीति की तरफ इशारा करते हुए कहा, "जिनको कुश्ती करनी है वो कुश्ती कर रहे हैं, जो राजनीति करना चाहते हैं वे राजनीति करें..."
इसे लेकर पहलवानों ने आपत्ति जताई. नतीजे आने के बाद साक्षी मलिक ने प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान ही कुश्ती को अलविदा कहा.
साक्षी मलिक ने कहा, "प्रेसीडेंट बृजभूषण जैसा आदमी ही रहता है, जो उसका सहयोगी है, उसका बिजनेस पार्टनर है. वो अगर इस फेडरेशन में रहेगा तो मैं अपनी कुश्ती को त्यागती हूं. मैं आज के बाद आपको कभी भी वहां नहीं दिखूंगी."
साक्षी ने प्रेस कॉन्फ़्रेंस के दौरान अपने जूते टेबल पर छोड़ दिए थे, ये तस्वीरें सोशल मीडिया पर काफी शेयर की गईं.
उनके संवाददाता सम्मेलन में बजरंग पूनिया और विनेश फोगाट भी मौजूद थे.

इसके कुछ देर बाद खिलाड़ी बजरंग पूनिया ने पद्मश्री पुरस्कार लौटाने का एलान किया. उन्हें साल 2019 में पद्मश्री से नवाज़ा गया था.
उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स (पहले ट्विटर) पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नाम एक ख़त पोस्ट किया और लिखा कि "कुश्ती संघ के चुनाव में एक बार फिर बृजभूषण सिंह का कब्ज़ा हो गया है, जबकि गृहमंत्री ने आश्वासन दिया था कि वह बृजभूषण और उनके करीबियों को बाहर कर देंगे."
उन्होंने लिखा, "चुनाव के नतीजों के बाद बृज भूषण सिंह ने बयान दिया कि दबदबा है और दबदबा रहेगा. इससे दबाव में आकर एकमात्र ओलंपिक विजेता महिला पहलवान साक्षी ने संन्यास ले लिया."
डेफ़ ओलिम्पिक्स के गोल्ड मेडलिस्ट पहलवान वीरेंद्र सिंह ने भी महिला पहलवानों के समर्थन में उन्हें मिला पद्मश्री पुरस्कार लौटाने का ऐलान किया.
गूंगा पहलवान नाम से जाने जाने वाले वीरेंद्र सिंह ने कहा, "मैं भी अपनी बहन और देश की बेटी के लिए पद्मश्री लौटा दूँगा, माननीय प्रधानमंत्री जी, मुझे गर्व है आपकी बेटी और अपनी बहन साक्षी मलिक पर."

महिला पहलवानों का विरोध प्रदर्शन
इस पूरे मामले की शुरुआत तब हुई थी जब 18 जनवरी 2023 को विनेश फोगाट, साक्षी मलिक और बजरंग पुनिया समेत कई और पहलवान दिल्ली के जंतर-मंतर पहुंचे थे.
उन्होंने बृजभूषण शरण सिंह पर कई गंभीर लगाए.
ये विरोध प्रदर्शन कई हफ़्तों तक चलता रहा. जिसके बाद खेल मंत्रालय हरकत में आया.
मंत्रालय ने कुश्ती संघ से 72 घंटे के अंदर आरोपों पर जवाब देने के लिए नोटिस भेजा. इसके जवाब में संघ ने अपनी जवाबी चिट्ठी में पहलवानों के आरोपों को ख़ारिज किया और कहा कि उनके पास यौन उत्पीड़न का एक भी आरोप नहीं आया है.

खिलाड़ियों ने बृजभूषण सिंह के ख़िलाफ़ शिकायत दी लेकिन उनकी एफआईआर दर्ज नहीं की गई.
खिलाड़ियों के सुप्रीम कोर्ट जाने के बाद दिल्ली पुलिस ने इस मामले में बृजभूषण शरण सिंह के ख़िलाफ़ दो एफ़आईआर दर्ज कर ली है.
इस बीच मई के आख़िर में खिलाड़ी अपने मेडल हाथों में लिए गंगा में बहाने के लिए हर की पौड़ी पहुंचे. हालांकि किसान नेता नरेश टिकैत से बातचीत के बाद उन्होंने अपना ये फ़ैसला टाल दिया.
इसके बाद खिलाड़ी इस बात पर अड़ गए कि जब तक बृजभूषण इस्तीफ़ा नहीं दे देते और उनकी गिरफ़्तारी नहीं हो जाती उनका धरना जारी रहेगा.
अप्रैल में शुरू हुआ धरना क़रीब एक महीने चला जिस दौरान पहलवानों के मंच पर विपक्ष के कई नेता पहुंचे.
एक महीने बाद 28 मई को धरना दे रहे पहलवानों को जंतर-मंतर से जबरन हटाकर ये प्रदर्शन ख़त्म कर दिया गया.

इमेज स्रोत, Sanjeev Verma/Hindustan Times via Getty Images
विवाद में अनुराग ठाकुर की एंट्री
पहलवानों के समर्थन में कई किसान संगठन और खाप पंचायतें उतरीं और उन्होंने विरोध प्रदर्शन का ऐलान किया.
बाद में सात जून को पहलवानों ने खेल मंत्री अनुराग ठाकुर से मुलाक़ात की.
छह घंटे लंबी चली बातचीत के बाद अनुराग ठाकुर ने कहा कि बीजेपी सांसद और कुश्ती संघ के अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह के ख़िलाफ जारी जांच 15 जून तक पूरी कर ली जाएगी.
खिलाड़ियों की मांग थी कि मामले में 15 जून तक उनकी जांच पूरी कर चार्जशीट दाखिल करने की मांग थी. साथ ही एक मांग ये थी कि निवर्तमान अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह और उनसे जुड़े लोग चुनकर संघ में न आएं.
खिलाड़ियों की एक मांग ये भी थी कि किसी महिला को कुश्ती संघ का अध्यक्ष बनाया जाए.
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)
















