रोहित शर्मा की जगह हार्दिक पंड्या को मुंबई इंडियंस की कप्तानी, क्या कह रहे हैं लोग?

इमेज स्रोत, Getty Images
मुंबई इंडियंस ने दुबई में मिनी ऑक्शन से पहले हैरान करते हुए गुजरात टाइटंस के पूर्व कप्तान हार्दिक पंड्या को आईपीएल 2024 के लिए अपना कप्तान बना दिया है.
लेकिन इसके बाद रोहित शर्मा के फैन्स ने इस फैसले की जम कर आलोचना शुरू कर दी.
रोहित को कप्तानी से हटाए जाने के बाद मुंबई इंडियंस के इंस्टाग्राम अकाउंट को लाखों लोगों ने अनफॉलो कर दिया है.
टीम के रोहित के कप्तान रहते हुए मुंबई इंडियंस के इंस्टाग्राम पर एक करोड़ 40 लाख से ज्यादा फॉलोअर्स थे. लेकिन अब टीम के सिर्फ एक करोड़ 28 लाख फॉलोअर्स रह गए हैं
फैन्स ने मुंबई इंडियंस के पूर्व कप्तान रोहित का समर्थन किया है और टीम का बॉयकॉट करने की मुहिम चलाई है.
रोहित को कप्तानी से हटाने की खबर के बाद से ही रोहित शर्मा और मुंबई इंडियंस सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर चर्चा में हैं.
इसके साथ आईपीएल 2024, कप्तानी, हिटमैन, शेम ऑन एमआई और अंबानी जैसे शब्द भी एक्स पर शुक्रवार रात से ट्रेंड कर रहे हैं.
फैन्स अलग-अलग पोस्ट पर कमेंट्स के जरिए भी अपना गुस्सा जाहिर कर रहे हैं.
महेंद्र सिंह धोनी की चेन्नई सुपर किंग्स के फॉलोअर्स की संख्या पहले से ही काफी ज्यादा थी, लेकिन मुंबई के इस बड़े कदम के बाद चेन्नई सुपर किंग्स की टीम इंस्टाग्राम पर सबसे ज्यादा फॉलोअर्स वाली आईपीएल टीम बन गई.
इंस्टाग्राम पर चेन्नई सुपर किंग्स के फॉलोअर्स की संख्या अब बढ़कर सबसे ज्यादा एक करोड़ तीस लाख से ज्यादा हो गई है. वहीं, मुंबई इंडियंस के फॉलोअर्स की संख्या घटकर एक करोड़ 28 लाख रह गई है.
रोहित को छोड़ पंड्या को क्यों बनाया कप्तान

इमेज स्रोत, Getty Images
रोहित शर्मा की बजाय हार्दिक पंड्या को कप्तान बनाने के समर्थन में भी लोग तर्क दे रहे हैं.
विश्लेषकों ने पंड्या को कप्तान बनाए जाने को सही ठहराते हुए कहा है कि रोहित शर्मा 36 साल के हैं जबकि हार्दिक 30 के.
उनका कहना है कि रोहित ने वर्ल्ड कप में शानदार प्रदर्शन किया था. लेकिन गुजरात टाइटंस को हार्दिक पंड्या बहुत कम समय पर ऊंचाइयों पर ले गए.
उनकी कप्तानी में गुजरात टाइटंस ने आईपीएल भी जीता. पिछले सीजन में वो गुजरात टाइटंस को फाइनल तक ले गए थे.
विश्लेषकों का कहना है कि इसमें कोई शक नहीं है कि रोहित शर्मा करिश्माई कप्तान हैं. उन्होंने मुंबई इंडियंस को पांच बार चैंपियन बनवाया है.
लेकिन आईपीएल के पिछले कुछ सीजन में उनका बल्ला नहीं चला है. दूसरी ओर पंड्या के नेतृत्व में गुजरात टाइटंस एक जुझारू टीम के तौर पर उभरी थी.
हार्दिक पंड्या मुंबई इंडियंस के पांचवें रेग्युलर कप्तान होंगे. उनसे पहले रोहित शर्मा, रिकी पोंटिंग, हरभजन सिंह और सचिन तेंदुलकर टीम की कप्तानी कर चुके हैं.
भारतीय टी20 टीम के कप्तान सूर्य कुमार यादव ने शनिवार सुबह अपने सोशल मीडिया हैंडल पर 'टूटे दिल' वाली इमोजी शेयर की है. इसे लेकर कयासों का सिलसिला शुरू हो गया है.
हार्दिक पंड्या की कामयाबी

इमेज स्रोत, GETTY IMAGES
पंड्या ने पहले ही सीजन में गुजरात टाइटंस को चैंपियन बनाया था. गुजरात की टीम 2022 के सीजन में चैंपियन बनी और 2023 में रनर अप रही .
गुजरात टाइटंस ने पंड्या के जाने के बाद शुभमन गिल को कप्तान बनाया है.
फिलहाल मुंबई इंडियंस ने रोहित शर्मा की भूमिका साफ नहीं किया है. लेकिन कुछ दिनों पहले मुंबई इंडियंस ने पंड्या को गुजरात टाइटंस के साथ 15 करोड़ रुपए में ट्रेड किया था.
इसके बाद से ही ये कयास लगाया जा रहा था कि पंड्या को मुंबई इंडियंस का कप्तान बनाया जाएगा.
मुंबई इंडियंस ने शुक्रवार को कहा था कि पंड्या मुंबई इंडियंस के कप्तान के रूप में कमान संभालने के लिए तैयार हैं. वो सबसे लंबे समय तक सेवा देने वाले और सबसे सफल कप्तान रोहित शर्मा की जगह लेंगे.
सूर्य कुमार यादव ने क्या दी प्रतिक्रिया?

इमेज स्रोत, DANIEL POCKETT-ICC/ICC VIA GETTY IMAGES
भारतीय टी20 टीम के कप्तान सूर्य कुमार यादव ने अब से थोड़ी देर पहले अपने सोशल मीडिया हैंडल पर 'टूटे दिल' वाली इमोजी शेयर की है.
इसे लेकर कयासों का सिलसिला शुरू हो गया है.
सूर्य कुमार यादव ने इंस्टाग्राम के साथ एक्स के हैंडल से भी ये इमोजी शेयर की.
इस पर एक यूजर हर्षित 2.0 ने लिखा कि उनका दिल उनके कप्तान रोहित शर्मा के लिए टूटा है. माना जा रहा है कि सूर्य कुमार यादव ने रोहित शर्मा का समर्थन किया है.
सूर्यकुमार यादव की इस प्रतिक्रिया पर भी लोगों ने अपनी प्रतिक्रिया दी है.
सूर्य कुमार यादव की प्रतिक्रिया पर फैन्स ने क्या कहा
आदित्य वर्मा ने पोस्ट में लिखा कि सूर्य कुमार यादव, रोहित शर्मा के प्रति निष्ठावान हैं.

इमेज स्रोत, x
ऋत्विक सक्सेना ने पोस्ट में लिखा कि हार्दिक को मुंबई इंडियन का कप्तान बनाए जाने से वे दुखी हैं.
वहीं हशलर नाम के यूज़र ने लिखा कि मुंबई इंडियन में सब कुछ ठीक नहीं चल रहा.
एक और यूजर अरविंद कालिरवाना ने ट्वीट में लिखा कि हम कप्तान रोहित शर्मा को वापस लाना चाहते हैं.
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)












