टीम इंडिया क्या वर्ल्ड क्रिकेट की नई चोकर बन गई है?

इमेज स्रोत, Getty Images
- Author, नवीन नेगी
- पदनाम, बीबीसी संवाददाता
भारतीय क्रिकेट टीम का तीसरी बार वर्ल्ड कप जीतने का ख़्वाब, ख़्वाब ही रह गया.
पूरे टूर्नामेंट में शेर-दिल अंदाज़ में खेलने वाली टीम इंडिया रविवार को ऑस्ट्रेलिया के सामने बेबस सी नज़र आई.
ऑस्ट्रेलिया ने लगभग एकतरफ़ा अंदाज़ में फ़ाइनल मुक़ाबला अपने नाम करते हुए वर्ल्ड कप ट्रॉफी को छठी बार जीत लिया.
मैच के बाद रोहित शर्मा, विराट कोहली, मोहम्मद शमी समेत सभी इंडियन प्लेयर्स मायूस चेहरों के साथ सीढ़ियां चढ़ते हुए ड्रेसिंग रूम में लौट रहे थे.
फैंस का टूटा दिल

इमेज स्रोत, Getty Images
वहीं स्टेडियम को नीला समंदर बना देने वाले भारतीय फैंस भी अपने टूटे दिलों के साथ घरों को लौट रहे थे.
लेकिन ऐसा पहली बार नहीं हुआ, जब टीम इंडिया और उसके फैंस का दिल इस तरह टूटा हो.
सेमीफ़ाइनल या फ़ाइनल मैच में हारना जैसे इस टीम की एक बुरी आदत सी बन गई है.
कहा जा रहा है कि ये टीम बड़े टूर्नामेंट के नॉकआउट मैच का दबाव नहीं झेल पाती.
और इसीलिए इस टीम इंडिया को वर्ल्ड क्रिकेट की नई 'चोकर' कहा जा रहा है.
कौन कहलाता है चोकर

इमेज स्रोत, Getty Images
चोकर- मतलब वो टीम जो अहम मौक़े पर चोक कर जाती है. यानी दबाव में बिखर जाती है और हाथ आए मौक़ों को गँवा देती है.
आँकड़ों के लिहाज़ से बीते 10 सालों में टीम इंडिया को 9 बार सेमीफ़ाइनल या फ़ाइनल में इसी तरह चोक करते हुए हार मिली है.
भारत ने अपनी आख़िरी आईसीसी ट्रॉफी साल 2013 में जीती थी. तब महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी में टीम इंडिया ने चैंपियन ट्रॉफी अपने हाथों में थामी थी.
लेकिन वो आख़िरी मौक़ा था जब आईसीसी की कोई ट्रॉफी भारतीय टीम के कैबिनेट तक पहुँची.
अहम मुक़ाबलों में कब कब हारी टीम इंडिया

इमेज स्रोत, Getty Images
1- इसके बाद साल 2014 में टी20 वर्ल्ड कप खेला गया. भारतीय टीम को यहाँ जीत का प्रबल दावेदार माना जा रहा था.
टीम इंडिया शानदार खेलते हुए फ़ाइनल तक भी पहुँची. लेकिन यहाँ वो श्रीलंका से छह विकेट से हार गई. तब टीम की धीमी बैटिंग को इसका ज़िम्मेदार माना गया था. युवराज सिंह 21 गेंदों पर 11 रन बना सके थे. टीम पूरे 20 ओवर में 130 रन ही बना पाई थी. इसे श्रीलंका की टीम ने 13 गेंदे बाकी रहते बहुत आसानी से चेज़ कर लिया था.
2- इसके एक साल बाद आया 2015 का वनडे वर्ल्ड कप. यहां भी टीम इंडिया ने शुरुआत से ही ग़ज़ब की रफ़्तार पकड़ी. लीग स्टेज के मैच जीतते हुए भारतीय टीम सेमीफ़ाइनल में पहुँची.
सेमीफ़ाइनल में उसका सामना ऑस्ट्रेलिया से हुआ और एक बार फिर वही कहानी दोहराई गई.
पहले खेलते हुए जहाँ ऑस्ट्रेलिया ने 328 रन बनाए. इसके जवाब में टीम इंडिया 233 रनों पर ही ढेर हो गई और ख़ाली हाथ वापस लौटी.
3-एक साल बाद 2016 में टी20 वर्ल्ड कप खेला गया. माना जा रहा था कि यहां टीम इंडिया चैंपियन बन जाएगी क्योंकि ये टूर्नामेंट भारत में ही खेला जा रहा था.
भारतीय टीम सेमीफ़ाइनल तक पहुँची, जहाँ उसके सामने वेस्ट इंडीज़ की टीम थी. भारत ने पहले खेलते हुए शानदार 192 रन बनाए. जीत के लक्ष्य का पीछा कर रही वेस्ट इंडीज के शुरुआती विकेट भी जल्दी ही गिर गए, लेकिन फिर सिमंस और रसेल टिक गए. दोनों ने दो गेंदे बाकी रहते ही अपनी टीम को जीत दिला दी.

इमेज स्रोत, Getty Images
4-इसके बाद टीम इंडिया के कप्तान बदल गए. साल 2017 में महेंद्र सिंह धोनी की जगह टीम इंडिया की कमान विराट कोहली ने संभाली. चैंपियंस ट्रॉफी खेलने गई भारतीय टीम ने एक बार फिर धमाकेदार तरीक़े से सभी लीग मैच खेले फ़ाइनल तक पहुँची. वहाँ उसका सामना पाकिस्तान से होना था.
इस मैच से पहले भारत कभी भी आईसीसी टूर्नामेंट में पाकिस्तान से नहीं हारा था. लग रहा था कि यहां तो टीम इंडिया ट्रॉफी लेकर ही घर आएगी.
लेकिन फाइनल मुक़ाबले में भारत और ट्रॉफी के बीच आ गए फ़ख़र जमान. उनके शानदार शतक की बदौलत पाकिस्तान ने 358 रन का स्कोर खड़ा किया. लेकिन भारत की पूरी टीम 158 रन बनाकर आउट हो गई.
5. साल 2019 के वनडे वर्ल्ड कप में भी भारतीय टीम सेमीफाइनल में पहुंची. वहां वह न्यूजीलैंड से हार गई. उस सेमीफाइनल में महेंद्र सिंह धोनी का रन आउट सालों तक इंडियन फैंस के ज़हन में टीस की तरह चुभता रहा. वो इस मैच के बाद भारतीय टीम के लिए दोबारा खेलने नहीं आए.
वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फ़ाइनल में भी मिली हार
6. भारतीय टीम के चोक करने का सिलसिला सफ़ेद कपड़ों में भी जारी रहा. पहली बार वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप शुरू हुई. यह दो साल तक खेले जाने वाला टेस्ट के बाद टॉप की दो टीमों के बीच एक फ़ाइनल मैच के रूप में तय हुई.
साल 2021 में पहले डब्लूटीसी के फाइनल में भारत और न्यूजीलैंड पहुंचे. लेकिन फाइनल में टीम इंडिया के हारने का सिलसिला यहां भी जारी रहा. न्यूजीलैंड इस मैच को आठ विकेट से जीत लिया.
7. इसके अगले साल 2022 में टी20 वर्ल्ड कप खेला गया. भारतीय टीम दोबारा इसके सेमीफाइनल तक पहुंची. लेकिन यहां रास्ते का रोड़ा बन गया इंग्लैंड. उसने एकतरफा मैच में भारत को 10 विकेट से हरा दिया.

इमेज स्रोत, X/@BCCI
8. भारतीय टीम के चोक करने का सिलसिला 2023 में भी जारी रहा. एक बार फिर लगातार टेस्ट में अच्छा खेलते हुए टीम इंडिया WTC के फाइनल में पहुंची. लेकिन आख़िरी पड़ाव में वो ऑस्ट्रेलिया से 209 से हार गई.
9. इस साल वनडे वर्ल्ड कप में भारतीय टीम का सेमीफाइनल तक का सफर शानदार रहा. इससे करोड़ों भारतीयों को लगा कि अब ये सिलसिला टूटेगा. अपने देश और अपने मैदान पर अपने दर्शकों के बीच भारत विश्व चैंपियन बन जाएगा. लेकिन एक बार फिर फाइनल में ऑस्ट्रेलिया के आगे टीम इंडिया चोक कर गई. इस फाइनल में उसे छह विकेट से हार का सामना करना पड़ा.
किन टीमों पर लगा यह ठप्पा

इमेज स्रोत, Getty Images
भारत से पहले यह तमगा साउथ अफ्रीका के साथ था. साउथ अफ्रीका की टीम पूरे टूर्नामेंट में शानदार खेलती है, लेकिन वह कभी भी वनडे वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल से आगे नहीं बढ़ पाई है.
न्यूजीलैंड को भी अक्सर चोक करने वाली टीम माना जाता है. वो भी लगातार टॉप-4 में पहुंचती है, लेकिन खिताब जीतने से चूक जाती है.
हालांकि न्यूजीलैंड ने भारत के खिलाफ WTC फाइनल जीत लिया था. इसके बाद से ही कहा जाने लगा था कि उन्होंने चोकर के इस तमगे को अपने गले से उतारकर भारत के गले में डाल दिया है.
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)













