वर्ल्ड कपः टीम इंडिया की आँधी में उड़ा श्रीलंका, क्या यह तूफ़ान फ़ाइनल तक रहेगा?

#INDvsSL

इमेज स्रोत, Getty Images

    • Author, अभिजीत श्रीवास्तव
    • पदनाम, बीबीसी संवाददाता

लगता है मोहम्मद सिराज का ख़ौफ़ श्रीलंकाई टीम के जेहन से जा ही नहीं रहा है.

एशिया कप के फ़ाइनल में सिराज ने जो क़हर ढाया उसे बीते अभी केवल डेढ़ महीने ही हुए थे कि एक बार फिर वर्ल्ड कप के लीग मैच में मुंबई की विकेटों पर श्रीलंकाई बल्लेबाज़ फ़िर केवल 55 रनों पर ढेर हो गए.

वर्ल्ड कप में भारत के साथ इस मैच से ठीक एक दिन पहले श्रीलंकाई हेड कोच क्रिस सिल्वरवुड ने उम्मीद जताई थी कि उनकी टीम एशिया कप के फ़ाइनल में मिली हार से सबक लेकर मुक़ाबला करने की चाहत, भरपूर उत्साह के साथ भारतीय टीम को कड़ी चुनौती देने मैदान में उतरेगी.

लेकिन मैच में उनके गेंदबाज़ दिलशान मदुशंका को छोड़ कर किसी ने भी कुछ ख़ास नहीं किया और नतीजा वैसा ही रहा जैसा एशिया कप के फ़ाइनल में आया था.

हालांकि क्रिस सिल्वरवुड को भारतीय गेंदबाज़ी के पैनेपन का भी बखूबी पता है. उन्होंने भारतीय गेंदबाज़ों की जमकर प्रशंसा करते हुए कहा था, "ईमानदारी के कहूं तो दुनिया कि कोई भी टीम अपने पास इस जैसी गेंदबाज़ी आक्रमण चाहेगी."

कुछ दिन पहले ही बांग्लादेश के हेड कोच चंदिका हथुरुसिंघे ने भी कहा था कि "भारतीय टीम जिस तरह खेल रही है वो डरावना है."

क्रिकेट के इतिहास में भारतीय टीम के लिए ये शब्द शायद ही कभी इस्तेमाल किए गए हों.

हां, सत्तर-अस्सी के दशक की वेस्ट इंडीज़ टीम और अलग-अलग दौर की ऑस्ट्रेलियाई टीम ने भी ऐसा ही प्रदर्शन किया था जैसा इस वर्ल्ड कप में भारतीय टीम कर रही है.

छोड़िए X पोस्ट
X सामग्री की इजाज़त?

इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.

पोस्ट X समाप्त

शोएब अख़्तर

इमेज स्रोत, TWITTER/SHOAIB AKHTAR

इमेज कैप्शन, शोएब अख़्तर

पाकिस्तान तक भारत के जीत की चर्चा

छोड़कर पॉडकास्ट आगे बढ़ें
कहानी ज़िंदगी की

मशहूर हस्तियों की कहानी पूरी तसल्ली और इत्मीनान से इरफ़ान के साथ.

एपिसोड

समाप्त

भारत के इस प्रदर्शन पर पाकिस्तान के दिग्गज गेंदबाज़ शोएब अख़्तर ने कहा, "भारत अब निष्ठुर टीम हो गई है. अब आप अपने तेज़ गेंदबाज़ों के गुणगान करना शुरू करें क्योंकि आज वानखड़े स्टेडियम में हर गेंद पर शोर था. हर हिंदुस्तानी बहुत ख़ुश था और मैं शमी के लिए बहुत ख़ुश था क्योंकि वो लय में आ गए हैं. तीन मैचों में इतनी सारी विकेटें लीं. 14 वर्ल्ड कप मैचों में 45 विकेटें ले चुके हैं. सिराज खुल कर भाग रहे हैं."

बुमराह पर शोएब बोले, "बुमराह घातक हैं. शमी और सिराज को ये आरामदायक स्थिति बुमराह ने दी है. बुमराह ने अपनी गेंदबाज़ी की बदौलत इन दोनों को खुल कर खेलने का मौक़ा दिया है. बुमराह का स्किल सेट बहुत ग़जब का है."

वहीं वसीम अकरम ने कहा, शमी की 45 विकेट हो गई हैं. वो इतने सफल हैं क्योंकि आने के साथ ही सीम पर गेंदें डालते हैं. अच्छी तेज़ी के साथ गेंद अंदर और बाहर दोनों तरफ घुमाने में महारथ हासिल है. इनकी स्विंग बुमराह की तरह नहीं होती पर इनकी गेंद सीम होती है. इनकी गेंदों पर बल्लेबाज़ बैकफ़ुट पर चले जाते हैं.

ऑस्ट्रेलिया के पूर्व ऑलराउंडर शेन वाटसन ने इस मैच से ठीक पहले कहा था कि इस भारतीय टीम को देखकर उन्हें 2003 और 2007 की वर्ल्ड कप चैंपियन ऑस्ट्रेलियाई टीम की याद आती है.

हो भी क्यों नहीं, टीम इंडिया ने इस टूर्नामेंट में लगातार मिली सात जीत में ये दिखाया है कि उसके पास दुनिया के सबसे बेहतरीन फिनिशर विराट और रोहित, शुभमन, राहुल जैसे रन का अंबार लगाने वाले दमदार बल्लेबाज़ों के साथ स्ट्राइक बॉलर्स की एक फेहरिश्त मौजूद है.

सबसे मज़ेदार तो यह है कि अपनी बल्लेबाज़ों के लिए जानी जाने वाली भारतीय टीम के शीर्ष क्रम के सभी बैटर शानदार फ़ॉर्म में चल रहे हैं. तो चोट से लौटकर जसप्रीत बुमराह अपनी सबसे शानदार फ़ॉर्म में चल रहे हैं.

वो अपनी गेंदों को दोनों तरफ़ स्विंग कराने के उस्ताद हैं तो इस समय पूरे क्रिकेट जगत में उनकी तरह लगातार यॉर्कर डालने की महारथ किसी और में नहीं है. आलम ये है कि उनकी गेंदों पर विपक्षी टीम चार से भी कम औसत के रन बना पा रही है और वे फ़िलहाल भारत की ओर से इस टूर्नामेंट में सबसे अधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज़ भी हैं.

भारत बनाम श्रीलंका: मैच में क्या हुआ?

  • भारत ने पहले बल्लेबाज़ी करते हुए 357 रन बनाए
  • विराट (88 रन), शुभमन (92 रन) और श्रेयस (88 रन) की फ़िफ़्टी
  • बुमराह ने पहली ही गेंद पर विकेट लिया
  • सिराज ने सात गेंदों पर बग़ैर रन दिए तीन विकेट लिए
  • शमी ने पांच बल्लेबाज़ों को पवेलियन लौटाया
  • श्रीलंका के पांच बल्लेबाज़ शून्य पर आउट हुए
  • श्रीलंकाई टीम 55 रन पर ऑल आउट
  • भारत ने 302 रनों से श्रीलंका को हराया
  • वर्ल्ड कप 2023 में भारत की लगातार सातवीं जीत
शमी

इमेज स्रोत, Getty Images

मोहम्मद शमी ने रचा इतिहास

अगर शमी की बात करें तो वो इस वर्ल्ड कप जैसा प्रदर्शन कर रहे हैं वैसा शायद ही किसी और भारतीय गेंदबाज़ ने किया होगा.

केवल तीन मैचों में वे 5, 4 और 5 यानी कुल 14 विकेट ले चुके हैं और वर्ल्ड कप में खेल रही सभी टीमों के बीच इन दोनों गेंदबाज़ों की जबरदस्त चर्चा है.

ये वो ही गेंदबाज़ हैं जो इस वर्ल्ड कप के शुरुआती चार मैचों के दौरान बाहर रहते हुए एक मौक़े की तलाश कर रहे थे.

अगर हार्दिक पंड्या चोटिल न हुए होते तो शायद वे बेंच पर ही बैठे रहते. लेकिन जैसे ही उन्हें मौक़ा मिला तो उन्होंने वो प्रदर्शन किया कि अब टीम से उन्हें बाहर नहीं किया जा सकेगा.

पहले ही मैच में न्यूज़ीलैंड जैसी मजबूत टीम के ख़िलाफ़ पांच विकेट लिए तो दूसरे मैच में इंग्लैंड को चार बल्लेबाज़ों को पवेलियन लौटाया और अब एक बार फिर पांच विकेट झटक डाले.

मोहम्मद शमी, #INDvsSL

इमेज स्रोत, Getty Images

शमी ने वनडे मैचों में लगातार चार से अधिक विकेट लेने का रिकॉर्ड भी बनाया.

आलम ये है कि जिस गेंदबाज़ की केवल 11 दिन पहले टीम में जगह नहीं थी उनके विकेटों की संख्या अब 14 हो चुकी है और इस टूर्नामेंट में सर्वाधिक विकेट लेने के मामले में चौथे पायदान पर आ गए हैं.

जसप्रीत बुमराह 15 विकेट के साथ तीसरे, तो ज़ैम्पा, जानसेन और अफ़रीदी के 16 विकेट हैं. वहीं इस लिस्ट में टॉप पर 17 विकेटों के साथ फिलहाल श्रीलंकाई गेंदबाज़ दिलशान मधुशांके हैं.

वे जवागल श्रीनाथ और ज़हीर ख़ान के 44 विकेटों के रिकॉर्ड को तोड़ते हुए वर्ल्ड कप में सबसे सफल भारतीय गेंदबाज़ भी बन गए हैं. शमी ने अब तक 14 वर्ल्ड कप मैचों में 45 विकेटें चटकाई हैं.

मैच के बाद शमी ने कहा, "हम जो कड़ी मेहनत कर रहे हैं और जिस लय में चल रहे हैं उसकी वजह से आपको तूफ़ान देखने को मिल रहा है. जिस लय में हम सभी बॉलिंग कर रहे हैं उसे देख कर ये लगता है कि शायद ही कोई इसे इन्जॉय न करे. हम एक दूसरे के साथ यूनिट बना कर बॉलिंग कर रहे हैं. आपको उसका नतीजा देखने को मिल रहा है."

अपनी गेंदबाज़ी पर शमी ने कहा, "मैं अपना बेस्ट करने की कोशिश कर रहा हूं. कोशिश रहती है कि अच्छे लय में रहूं, बड़े टूर्नामेंट में अगर लय खो जाए तो वापस पाना मुश्किल होता है."

रोहित शर्मा, INDvsSL

इमेज स्रोत, Getty Images

कप्तान रोहित क्या बोले?

'प्लेयर ऑफ़ द मैच' भले ही मोहम्मद शमी हुए हों पर मैच के बाद कप्तान की सबसे अधिक तारीफ़ मोहम्मद सिराज को मिली.

रोहित के पास अपने गेंदबाज़ों के इस लाजवाब प्रदर्शन के लिए शब्द ही नहीं थे. वे बोले, "गेंदबाज़ों की क्या ही बात की जाए."

फिर उन्होंने कहा, "सिराज एक बेहतरीन गेंदबाज़ हैं और जब वो अपना काम करते हैं तो हमारे लिए काफ़ी आसानी होती है."

#INDvsSL, मोहम्मद सिराज

इमेज स्रोत, Getty Images

सिराज बनाम श्रीलंका

जब बात सिराज की आती है तो उनके प्रदर्शन को देखते हुए यह कहना ग़लत नहीं होगा कि श्रीलंका उनकी पसंदीदा टीम बनती जा रही है.

केवल डेढ़ महीने पहले ही उन्होंने अपनी फ़ुलर, लेंथ और एंग्ल्ड गेंदों का बेहतरीन हुनर दिखाते हुए एशिया कप के फ़ाइनल में छह विकेट लेकर श्रीलंका को घुटने टेकने पर मजूबर किया था.

प्रदर्शन के लिहाज से श्रीलंका उनकी पसंदीदा टीम रही है. उनके कुल विकेटों में से 19 यानी क़रीब 30 फ़ीसद श्रीलंकाई बल्लेबाज़ ही रहे हैं.

जब वो अपने रंग में होते हैं तो टॉप ऑर्डर के बल्लेबाज़ों के लिए बेहद घातक साबित होते हैं. इस मैच में भी सिराज ने केवल सात गेंदों के दौरान बग़ैर कोई विकेट लिए तीन टॉप ऑर्डर के बल्लेबाज़ों को आउट किया.

यही उनका रिकॉर्ड भी बताता है. सिराज ने अब तक 37 वनडे में 63 विकेटें ली हैं. इनमें उन्होंने ओपनर्स और वन डाउन के बल्लेबाज़ों को 36 बार (57%) आउट किया है.

श्रेयस अय्यर, #INDvsSL

इमेज स्रोत, Getty Images

श्रेयस अय्यर ने भी रंग जमाया

मैच में भारतीय टीम ने 357 रन बनाए तो विराट कोहली और शुभमन गिल के अलावा श्रेयस अय्यर का बल्ला भी चला.

अपने होमग्राउंड पर खेल रहे श्रेयस ने 56 गेंदों पर छह छक्के और तीन चौके की मदद से 82 रनों की पारी खेली.

उनकी बल्लेबाज़ी को देख कर एक पल के लिए भी नहीं लगा कि पिछले 6 मैचों में उनके बल्ले से केवल 134 रन ही निकले हैं.

कप्तान रोहित शर्मा ने भी मैच के बाद उनकी तारीफ़ की और कहा, "श्रेयस दिमाग़ी तौर पर काफ़ी मजबूत है और आज उसने दिखाया कि वो विपक्षी टीम के साथ क्या कर सकता है."

सेमीफाइनल में पहुंचने पर रोहित ने खुशी जताई और बोले "ये पहला लक्ष्य था."

भारतीय टीम सभी सात मैच जीत कर पॉइंट टेबल में टॉप पर पहुंच गई है और अगला मुक़ाबला दक्षिण अफ़्रीका के साथ है. जो एक तरह के इस टूर्नामेंट की नंबर एक टीम बनने का मुक़ाबला भी है.

एक टीवी कार्यक्रम के दौरान शोएब अख़्तर कहते हैं, "टीम इंडिया पहले बैटिंग करे या बॉलिंग कोई फ़र्क नहीं पड़ने वाला. अब कुदरत का निज़ाम ही उसे हरा सकता है, और कोई नहीं. अब बस एक टीम रह गई है दक्षिण अफ़्रीका की. आपने अगर अफ़्रीका को भी हरा दिया तो वर्ल्ड कप उसी दिन ख़त्म हो जाना चाहिए. इंडिया को देखकर नहीं लग रहा कि वर्ल्ड कप चल रहा है. वो अकेली टीम है जो खेल रही है."

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)