पाकिस्तान पर जीत के बाद केशव महाराज और उनका हिंदू होना क्यों चर्चा में

केशव महाराज

इमेज स्रोत, Matthew Lewis-ICC/ICC via Getty Images

शुक्रवार को हुए विश्व कप के 26वें मुकाबले में दक्षिण अफ़्रीका ने पाकिस्तान को 16 गेंद शेष रहते 47.2 ओवरों में एक विकेट से हरा दिया.

पाकिस्तान ने पहले बल्लेबाज़ी करते हुए कुल 270 रन बनाए थे. वहीं इस स्कोर का पीछा कर रही दक्षिण अफ़्रीका ने नौ विकेट खोकर अपना लक्ष्य हासिल किया.

शुक्रवार को चेन्नई में हो रहा ये मुक़ाबला मैच के आख़िरी गेंद तक रोमांचक रहा. दक्षिण अफ़्रीका के बल्लेबाज़ एडन मारक्राम ने तीन छक्कों और सात चौकों की मदद से सर्वाधिक 93 गेंदों पर 91 रन बनाए.

केशव महाराज और तबरेज़ शम्सी आख़िर तक नाबाद रहे. लेकिन मैच ख़त्म हुआ तो चर्चा में छाए केशव महाराज, उनका बल्ला और उनकी तस्वीरें.

केशव महाराज

इमेज स्रोत, Matthew Lewis-ICC/ICC via Getty Images

जीत का चौका

जिस वक्त दक्षिण अफ़्रीका को जीत के लिए केवल 11 रनों की ज़रूरत थी हारिस रउफ़ ने अपनी ही गेंद पर एनडिगी का कैच लपककर मैच पर पाकिस्तान का शिकंजा कस दिया.

ऐसा लगा कि दक्षिण अफ़्रीका के हाथों से जीत फिसल चुकी है, लेकिन केशव महाराज और तबरेज़ शम्सी की साझेदारी काम आई.

दोनों की साझेदारी केवल 11 रनों की थी लेकिन केशव महराज ने चौका जड़कर मैच को ख़त्म किया और दक्षिण अफ़्रीका को रोमांचक जीत दिलाई.

दक्षिण अफ़्रीका से हार के बाद टूर्नामेंट के सेमीफ़ाइनल में पाकिस्तान का पहुंचना लगभग असंभव हो गया है.

दिलचस्प है कि पिछले 24 सालों में दक्षिण अफ़्रीका की टीम, विश्व कप के किसी भी फॉर्मेट में पाकिस्तान को नहीं हरा पाई थी. 2015 और 2019 के वनडे विश्व कप में भी पाकिस्तान ने दक्षिण अफ़्रीका को हराया था.

इसके बाद से ही केशव महाराज सोशल मीडिया पर ट्रेंड कर रहे हैं.

क्या कह रहे हैं लोग

केशव महाराज का पूरा नाम केशव आत्मानंद महाराज है, वो बायें हाथ के स्पिन गेंदबाज़ हैं.

2016 में पहली बार फर्स्ट क्लास क्रिकेट खेलने वाले केशव महाराज ने 2018 में श्रीलंका के ख़िलाफ़ कोलंबो में हुए टेस्ट में 9 विकेट चटकाए थे. हालांकि उनकी टीम ये मैच जीत नहीं सकी थी.

जाने-माने बॉलीवुड कलाकार आयुष्मान खुराना ने लिखा, "केशव महाराज का परिवार उत्तर प्रदेश के सुल्तानपुर से है."

केशव महाराज, आयुष्मान खुराना

तीन सप्ताह पहले केशव महाराज ने केरल में मौजूद श्री पद्मनाभस्वामी के मंदिर के सामने ली गई अपनी एक तस्वीर सोशल मीडिया पर पोस्ट की थी. शुक्रवार के मैच के बाद से उनकी ये तस्वीर सोशल मीडिया पर खूब शेयर की जा रही है.

उनके बारे में चर्चा है कि वो हनुमान के भक्त हैं. अपने सोशल मीडिया प्रोफ़ाइल में केशव महाराज ने 'जय श्री राम और जय श्री हनुमान' लिखा है.

उनकी कई पोस्ट में संस्कृत में श्लोक के साथ 'जय श्री हनुमान' लिखा देखा जा सकता है. उन्होंने सोशल मीडिया पर खुद लिखा है कि वो ईश्वर पर भरोसा करते हैं.

छोड़िए Instagram पोस्ट
Instagram सामग्री की इजाज़त?

इस लेख में Instagram से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले Instagram cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.

पोस्ट Instagram समाप्त

इसके अलावा 2016 में उन्होंने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर राम की तस्वीर शेयर करते हुए लिखा था, "जो राम नाम नहीं गाते, वो जीते जी मर जाते हैं. जो राम नाम गाते हैं, वो परम धाम पाते हैं."

उनका ये पोस्ट भी लोग सोशल मीडिया पर शेयर कर रहे हैं. लोग लिख रहे हैं कि दक्षिण अफ़्रीका में रहते हुए भी केशव महाराज अपने हिंदू धर्म का पालन कर रहे हैं.

 केशव महाराज

एक बात और जिसकी जमकर चर्चा हो रही है वो है उनका बल्ला, जिस पर ऊँ (ओम्) लिखा दिखता है. उनके सोशल मीडिया पोस्ट में कुछ तस्वीरों में उनके बल्ले पर ऊँ लिखा दिखता है.

द जयपुर डायलॉग्स नाम के एक हैंडल ने लिखा, "ऊँ लिखे अपने बल्ले से केशव महराज विश्व कप में पाकिस्तान को हराते हुए."

सैफरन क्वीन नाम के एक हैंडल ने उनके बल्ले की एक तस्वीर शेयर की है.

मिस्टर सिन्हा लिखते हैं, "केशव महाराज के बल्ले पर ऊँ लिखा है, कोई आश्चर्य नहीं कि पाकिस्तान उन्हें पवेलियन न भेज सकी."

शशांक शेखर झा ने लिखा, "विश्व कप के मैच में एक हिंदू केशव महाराज ने पाकिस्तान की इस्लामिक टीम को हरा दिया."

केशव महाराज
छोड़कर पॉडकास्ट आगे बढ़ें
कहानी ज़िंदगी की

मशहूर हस्तियों की कहानी पूरी तसल्ली और इत्मीनान से इरफ़ान के साथ.

एपिसोड

समाप्त

जाने-माने क्रिकेटर और भारतीय क्रिकेट टीम के सदस्य रहे मोहम्मद कैफ़ ने लिखा, "विश्व कप में मैच आपको असाधारण बल्लेबाज़ नहीं बल्कि असाधारण खिलाड़ी ही जिताते हैं. क्या बेहतरीन फिनिशर हैं, केशव महाराज की जय हो."

ध्रुव त्रिपाठी ने डीएमके और तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एमके स्टालिन पर तंज़ कसते हुए लिखा, "आज एक हिंदू, केशव महाराज ने पाकिस्तान को हरा दिया. एमके स्टालिन और उनके बेटे आज उदास होंगे."

बीते दिनों एमके स्टालिन के बेटे उदयनिधि स्टालिन ने चेन्नई में एक सभा में शिरकत करते हुए सनातन धर्म को लेकर कहा था, "पहली चीज़ यही है कि हमें इसका विरोध नहीं करना है बल्कि इसका उन्मूलन करना है. सनातन, समानता और सामाजिक न्याय के ख़िलाफ़ है. हम उसका विरोध नहीं कर सकते. हमें मच्छर, डेंगू बुखार, मलेरिया, कोरोना वायरस इत्यादि का विरोध नहीं करना चाहिए."

उनकी इस टिप्पणी की सोशल मीडिया और बजेपी समेत कई हलकों में जमकर आलोचना की गई, उनसे माफी की भी मांग की गई. हालांकि उनके पिता ने इस मामले में उनका समर्थन करते हुए कहा कि मोदी सरकार मूल मुद्दों से जनता का ध्यान भटकाना चाहती है.

केशव महाराज

प्रणव प्रताप सिंह ने लिखा, "शुक्रवार को पाकिस्तान का मैच रखने के लिए जय शाह का शुक्रिया और अपनी भूमिका निभाने के लिए केशव महराज का धन्यवाद."

"मारक्राम, मिलर या फिर शम्सी की भूमिका से इनकार नहीं है, लेकिन केशव महाराज किसी कारण से महाराज हैं. क्या भारत और दक्षिण अफ़्रीका के बीच फ़ाइनल का मुक़ाबला होने वाला है?"

वहीं पाकिस्तान के जानमाने गेंदबाज़ शोएब अख़्तर ने एक वीडियो पोस्ट कर कहा, "देर आए दुरुस्त आए."

उन्होंने कहा कि "मैच देख कर आप दुखी होंगे, मैं भी दुखी हूं. मुझे समझ आ रहा है कि हार क्या होती है. लेकिन आप इस बात पर सहमत होंगे कि पाकिस्तान ने बेहतरीन खेल खेला. टीम के फास्ट बॉलर, स्पिनर्स सभी ने बेहतरीन प्रदर्शन किया, पूरी कोशिश की, लेकिन ये दुख की बात है कि हम जीत नहीं सके."

छोड़िए X पोस्ट
X सामग्री की इजाज़त?

इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.

पोस्ट X समाप्त

आसीसी क्रिकेट वर्ड कप अंक तालिका में 10 अंक के साथ दक्षिण अफ़्रीका शीर्ष पर है.

दूसरे स्थान पर 10 अंक के साथ भारत है. पाकिस्तान की टीम चार अंक के साथ छठे स्थान पर है.

पाकिस्तान टीम, पांच मैचों में से सिर्फ़ दो मैच ही जीत पाई है. पाकिस्तान को अपने पिछले मुकाबले में अफ़ग़ानिस्तान के ख़िलाफ़ भी हार का सामना करना पड़ा था.

इस वक्त पाकिस्तान प्वाइंट्स टेबल में चार अंकों के साथ छठे नंबर पर है. वहीं दक्षिण अफ़्रीका पांच में चार मैच जीतकर दूसरे पायदान पर है. ऐसे में अगर पाकिस्तान को सेमीफाइनल में पहुंचना है तो उसे अपने बाकी के सभी मैच जीतने होंगे.

वीडियो कैप्शन, अफ़ग़ानिस्तान की जीत के बाद पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटरों का गुस्सा फूटा
वीडियो कैप्शन, एशियन गेम्स में भारत को जैवलिन थ्रो में पहली बार गोल्ड जीताने वाली अन्नू रानी की कहानी

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)